मंगलवार, 14 जनवरी 2020

टकराए बाइक सवार, 1 की मौत, 1 गंभीर

सूरजपुर। बाइक सवार 2 युवक प्रतापपुर से मंगलवार की देर शाम घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते मे गन्ना लोड खड़े ट्रैक्टर में पीछे से दोनों जा टकराए। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, यहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूरजपुर प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम धरमपुर निवासी छक्केलाल गोंड़ पिता बबन 25 वर्ष व अर्जुन गोंड़ पिता शिवप्रसाद 28 वर्ष मंगलवार की दोपहर बाइक क्रमांक सीजी 15 डी-1284 पर सवार होकर प्रतापपुर किसी काम से गए थे। काम खत्म कर शाम करीब 7 बजे दोनों घर लौट रहे थे। वे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित धरमपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास पहुंचे ही थे कि अंधेरे में सडक़ पर खड़ा गन्ना लोड ट्रैक्टर नहीं दिखा और वे उससे जा टकराए। हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी और वे सडक़ पर गिर गए। हादसे में छक्केलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने छक्केलाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


अयोध्या के साधु-संतों ने किया स्वागत

अयोध्या। घाघरा नदी का नाम सरयू करने पर अयोध्या के संतों ने किया, स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया, आभार दी बधाई बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे, इकबाल अंसारी ने कहां योगी ने  एक बार फिर अयोध्या की, गरिमा लौटाई है। जगतगुरु स्वामी दिनेशाचार्य का बयान सीएम योगी ने अयोध्या की गौरव बढ़ाया, अब पूरे भारतवर्ष में घाघरा नदी जानी जाएगी सारयू के नाम से, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा का बयान, सरयू नदी पौराणिक नदी वेदो पुराणों में भी जानी जाती है। घाघरा अब पूरे भारत में जानी जायेगी सरयू के नाम से अयोध्या के संतों की पुरानी मांग हुई पूरी।


दीपक कुमार


बिना सुरक्षा कैंपस चल कर दिखाएं मोदी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दी है कि प्रधानमंत्री  बिना अपनी सुरक्षा के किसी विश्वविद्यालय में जाकर दिखाएं और वहां पर भाषण दें। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी बोल रहे थे। राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अर्थव्यवस्था कैसे पटरी पर आएगी इसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी को देना चाहिए। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि युवाओं की समस्या का समाधान करने के बजाय नरेंद्र मोदी राष्ट्र को विचलित करने और लोगों को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। युवाओं की आवाज वैध है, इसे दबाया नहीं जाना चाहिए, सरकार को इसे सुनना चाहिए।


अनियंत्रित बाइक की आग में झुलसा चालक

कोरबा। बीती रात ईमलीडुग्गू गौमाता चौक के समीप एक बाइक चालक से वाहन अनियंत्रित होकर झाडिय़ों में घुस गई। दुर्घटना के बाद बाइक में आग लग गई। जिसकी चपेट में आ जाने से चालक झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। बताया जाता है कि बिलासपुर जिला अंतर्गत मस्तूरी निवासी विजय रात्रे कल रात्रि 8 बजे अपने गांव लौट रहा था। इमलीडुग्गू से कुछ दूरी पर एकाएक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। एसईसीएल मानिकपुर खदान की ओर जाने वाले रास्ते की झाडिय़ों में वाहन जा घुसी इसके बाद बाइक में आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने डॉयल 112 को इसकी सूचना दी। घायल विजय रात्रे को बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। हालांकि वाहन में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।


सनाउल्ला की हत्या के विरोध मे प्रदर्शन

इलाहाबाद। अधिवक्ता सनाउल्ला कि हत्या के विरोध में हाई कोर्ट अम्बेडकर प्रतिमा के निकट अधिवक्ता बंधुओं का धरना प्रदर्शन शुरू। इस मौके पर जमील आज़मी , आर यू रिंकु रेनू,पूर्व पदाधिकारी रितेश श्रीवास्तव ,परवेज़ इक़बाल अंसारी,मोहम्मद हारिस, श्याम मोहन यादव, जनार्दन यादव ,रवि शकर कन्नोजिया, सैफ उल्लाह खां, मोहम्मद नज़ीर, मोहम्मद वासिक,अविनाश मंडी त्रिपाठी, पण्डित दीपक शुक्ल।


बृजेश केसरवानी


सीएए के खिलाफ ठंड में तीसरे दिन प्रदर्शन

स्लग, NRC और CAA के खिलाफ मंसूर अली पार्क में प्रदर्शन का तीसरा दिन ,  ठंड के बावजूद महिलाओं के साथ बच्चो भी हुए शामिल


इलाहाबाद। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पिछले दो दिनों से प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में बैठी मुस्लिम महिलाओं की इच्छा शक्ति को ठंड भी नही डिगा सकी है । इस बीच CAA और NRC की मुखल्फ़त में आंदोलन कर रही मुस्लिम महिलाओं को सभी वर्गों और कई संगठनों का समर्थन मिलने के बाद अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठी महिलाओं को न सिर्फ ऊर्जा मिली है बल्कि कड़कड़ाती ठंड के बावजूद NRC और CAA के विरोध को बल भी मिला है । मंसूर अली पार्क में जुटने वाली भीड़ का बस एक ही सवाल है कि मुल्क में भाईचारे के साथ रहने वाले का सरकार क्यो वर्गीकरण करना चाहती है । पिछले दो दिनों से केंद्र सरकार द्वारा लाये गए NRC और CAA जैसे काले कानूनों का विरोध कर रही महिलाओ की हौसला अफजाई के लिए महिलाओं के परिजनों ने भी मंसूर अली पार्क में डेरा डाल रखा है , वही तमाम मासूम भी तिरंगा लेकर अपनी माँ की गोद मे सिमट कर सिर्फ और सिर्फ यह पूछ रहे है कि भाई से भाई को बांटने की साजिश सरकार आखिर किस लिए कर रही है । इस दौरान कुछ कामकाजी महिलाओं ने धरना स्थल से ही अपने काम तो निपटाए लेकिन मौके से हटी नही । इसबीच सारी रात बस एक ही बात होती रही कि सरकार काले कानूनों को वापस ले क्यो इस कानून के जरिये देश के संवैधानिक ढांचे को तोड़ने की एक सोची समझी साजिश की जा रही है इसलिए जब तक यह काले कानून वापस नही लिए जाते तब तक महिलाओं का धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।


बृजेश केसरवानी


गांव में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जांजगीर चांपा। मितानिन प्रशिक्षक सुमन ज्योलहे ने गीत के माध्यम से महिलाओं का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई हुई तो वहीं छह से नौ माह के बच्चों का अन्नप्रासन किया गया। साथ ही महिलाओं के बीच कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, कबड्डी सहित विभिन्न स्पर्धाएं हुई। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने स्वच्छता के संबंध में अपना विचार व्यक्त किया। मितानिन प्रशिक्षक सुमन ज्योल्हे व मितानिन जमुनाबाई जायसवाल ने कार्यक्रम का आयोजन किया। अंत में ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


अवैध कारोबार ने किया ग्रामीणों का जीना दूभर

बिलासपुर। स्थित ग्राम पंचायत पीपर तराई में चल रहा अवैध मुर्गी दाना बनाने का कारोबार।कोटा से लगे हुए ग्राम पंचायत पीपर तराई स्थित मुर्गी दाना बनाने का गोरखधंधा जोरों पर है बता दें यहाँ कोटा  में स्थित वेलकम डिस्लरी शराब फैक्ट्री से वेटेज बदबूदार मैटेरियल को लाकर मजदूरों से सुखवाया जाता है जिसके बाद केमिकल मिक्स करके पैकिंग कर मार्केट में बेची जा रही है, जिसके बाद भी इस पर संबंधित अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही जानकारी के मुताबिक ये जो अवैध मुर्गी दाना बनाने का कार्य बिना परमिशन, के पर्यावरण को प्रदूषित करने का काम विगत कई वर्षों से चलते आ रहा है,जिसके बाद भी अधिकारियों के नजर में नहीं दिखा, जब इसकी जानकारी लेने मीडिया द्वारा वहाँ के सुपरवाइजर से चाही तो उसका कहना था ग्राम पंचायत से इसका अनुमति मिला है, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, क्या मुर्गी दाना फैक्ट्री के लिए क्या ग्राम पंचायत अनुमति दे सकता है,वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रि लंबे समय से चल रही है जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया था।


कुत्तों के झुंड ने चीतल को घेरा, किया शिकार

कोरबा । कटघोरा वनमंडल के पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रंगोले के हथखोजा जंगल में एक मादा चीतल पानी की तलाश में विचरण करते हुए ग्राम की समीप पहुंच गई। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने चीतल को दौड़ाकर घेर लिया। चीतल अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए कीचड़ के दलदल में फंस गई। कुत्तों का झुंड चीतल पर टूट पड़ा। इस बीच आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। किसी तरह ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया। इससे पहले की वन विभाग का अमला पहुंचता इससे पहले ही चीतल ने दम तोड़ दिया।
पानी की तलाश में विचरण करते हुए चीतल बीते दिनों रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया था। उसे भी कुत्तों ने घेर लिया और भागते हुए फेसिंग तार में फंस गया, जिससे चीतल घायल हो गया। उपचार के दौरान चीतल की मौत हो गई थी। वन विभाग के डिपो में चीतल का दाह संस्कार किया गया। हथखोजा घने जंगल व आसपास क्षेत्र के खोद्रा जंगल में बड़े पैमाने पर चीतल, सूअर, हिरण, मोर, बेजुबान वन्य प्राणियों का बसेरा है। इस क्षेत्र में पशु-पक्षी चारा पानी की तलाश में विचरण करते रहते हैं। इस दौरान बेजुबान वन्य प्राणी भारी वाहनों आदि की चपेट में आ जाते हैं या फिर कुत्तों का शिकार हो जाते हैं। वन विभाग महज खानापूर्ति कर रही है।


युवक ने वकील पर किया हमला, किया घायल

मनोज सिंह ठाकुर


रायपुर। रायपुर कोर्ट परिसर में एक युवक ने वकील पर हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में नोटरी कराने आए लोचन यादव, निवासी बोरियाखुर्द ने नोटरी कराने के दौरान वकील आदित्य तिवारी के साथ विवाद कर उनके पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। चोट लगने के चलते वकील आदित्य तिवारी की आंख के उपर गहरा चोट आया है। वहीं कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने युवक को हमला करता देख पकड़ लिया व घटना की सूचना पुलिस को देने पर उसे सिविल लाईन थाने में लाकर बंद कर दिया गया है।


तबले की थाप मे थिरके कत्थक कलाकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में कत्थक के नर्तकों और नृत्यांगनाओं ने अपनी कलात्मकता और शानदार प्रस्तुति से सबकों सम्मोहित किया। अपनी विशिष्ट भाव-भांगिमाओं और मुद्राओं से कत्थक के कलाकर न सिर्फ हर प्रस्तुति में जान डालते रहे, पैरों में बंधी घुंघरू की आवाज और तबले की थाप में पूरे सुर, ताल व लय के साथ वे नृत्य करते नजर आए। कत्थक नृत्य में शिव तांडव, काल भैरवी, गणेश वंदना, सूर्य नमस्कार सहित अन्य विधाओं की प्रस्तुति देखने को मिली। पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम के मुख्य मंच में आयोजित कत्थक नृत्य प्रतियोगिता में कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने दर्षकों को भी थिरकने का मजबूर सा किया। 
छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव अंतर्गत कत्थक नृत्य प्रतियोगिता में जिलों के कलाकारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा 15 से 40 साल तक के वर्ग में तेजराम को प्रथम स्थान,.को द्वितीय रानी सिंह एवं तृतीय स्थान शिवांश कुर्म एवं जान्हवी खरे को मिला। 40 साल से अधिक उम्र के वर्ग में बंटी खत्री को प्रथम,े द्वितीय किरण साहू एवं रजन वर्मा को तृतीय स्थान मिला।


मिल्कीपुर में खिचड़ी भोज के साथ, कंबल वितरण

मिल्कीपुर। अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के मोहली गांव स्थित संत बाबा भीखादास की तपोस्थली में प्रधान अमित सिंह द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन व सह खिचड़ी भोज में मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने सैकड़ो गरीबों ,असहायों को कम्बल वितरित किया।
कार्यक्रम में काव्य पाठ करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने पढ़ा कि मै अपने गीत गजलों तुझे पैगाम करता हूँ , उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूँ .. हवा का काम है चलना दीये का काम है जलना वो अपना काम करता है मैं अपना काम करता हूँ......।अरुण द्विवेदी अरूण ने पढ़ा जयचंदो ने फिर बेंच दिया ईमान , हाय रे जल रहा हिन्दुस्तान । श्रीकृष्ण द्विवेदी अज्ञान ने पढ़ा जन्मभूमि स्वर्ग सेेेे महान है अवश्य, किन्तु राष्ट्र भाषा का प्रथम स्थान होना चाहिए, एक ही समान संविधान होना चाहिए...। गुरु प्रसाद त्रिपाठी घनश्याम ने पढ़ा शीत की रीति पुरातन है....। सदानन्द दूबे वक्त ने व्यंग्य पढ़ते हुए 370 हटाउब गलत है ,उजड़े का फिर से बसाउब गलत है.....। अल्हड़ गोड़वी , भवानी प्रसाद तिवारी ,आदि कवियों नेभी कविता पाठ किया। ओज , श्रृंगार , वीर, हास्य , व्यंग्य की कविताओं को सुनकर लोग आंनदित हो उठें। कवि सम्मेलन का संचालन अल्हड़ गोड़वी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कर्म नहीं है। मुझे गरीबों की सेवा करने में जो आनंद की अनुभूति होती है वह और किसी कार्य में नहीं होती ।
कार्यक्रम में भाजपा नेता अभय सिंह, विधायक निजी सचिव महेश ओझा, कुमारगंज मंडल अध्यक्ष बंसीधर शर्मा, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बब्लू, अजीत मौर्य , प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी सिंह , प्रधान राजेश सिंह , रन बहादुर सिंह , सुशील शुक्ला , देवेन्द्र तिवारी, योगेन्द्र प्रताप सिंह , ज्ञानधर दुबे मदन, सर्वेश सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


मनीष श्रीवास्तव


इन 3 राशि वालों के लिए खराब साल होगा 2020

नई दिल्ली। नए साल का आगमन हो गया है और इस साल को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणियां की जा रही है। इस साल 6 ग्रहण लगेंगे और कई ग्रहों के गोचर होंगे। जिसका लोगों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव पड़ेंगे। साल 2020 जहां कुछ राशियों के लिए लकी रहेगा तो वहीं कुछ राशि वाले जातकों के लिए साल 2020 चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। ऐसे राशि वाले जातकों का किस्मत कनेक्शन साथ नहीं देगा। इन्हें नए साल में सावधान रहने की जरुरत है।


कर्क राशि


ज्योतिष्य के अनुसार कर्क राशि वाले जातकों के लिए चुनौतिपूर्ण साबित हो सकता है। इस साल बिजनेस के मामले में आपके कई सारे दुश्मन बन सकते हैं। कर्क राशि वालों को इस साल बहुत सतर्क रहना होगा, साल के शुरू से ही दुशमन आपकी काम पर नजरें लगा कर बैठे रहेंगे, इसलिए आपको सावधान रहने की जरुरत है। किसी पर भी भरोषा न करें।लेकिन आप पूरी हिम्मत के साथ सारी परेशानियों का सामना करेंगे।




तुला राशि



तुला राशि वालों को इस साल कई तरह की भावनात्मक कठिनाइयों से गुजरना पड़ सकता है। प्यार और भावनाओं से भरा ये साल आपका कई तरीके से इम्तेहान लेगा। साल के मध्य में आपको पूरी हिम्मत से काम लेना होगा। किसी भी तरह के दबाव से आपको संभल कर निकलना होता हैं।



मेष राशि


जब बृहस्पति, मकर राशि में प्रवेश करता है तो यह मेष राशि के लिए दुर्भाग्य लाता है। इस साल भी सेम कंडिशन बन रहा है। इसलिए इस साल मेष राशि वाले जातकों का भाग्य उनका साथ नहीं देगा। इस साल मेष राशि वाले लोग जो भी काम करेंगे, उसमें उन्हें सफलता आसानी से नहीं मिलेगी. निराशा भी हाथ लग सकती है। इस साल आपको बहुत धैर्य रखने की जरूरत है।


फिरोजपुर बॉर्डर क्षेत्र में घुसा पाक ड्रोन

पंजाब में घुसा पाकिस्‍तानी ड्रोन, मचा तहलका, BSF के जवानों ने मार गिराने के लिए की फायरिंग
पंजाब के फिरोजपुर बार्डर क्षेत्र में घुसा पाकिस्‍तानी ड्रोन


नई दिल्ली। बीती रात पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाक बॉर्डर क्षेत्र में भारत की सीमा में दाखिल होते एक पाकिस्‍तानी ड्रोन दिखाई दिया|जैसे ही बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की नजर पाकिस्‍तानी ड्रोन पर पड़ी तो जवानों ने उस पर फायरिंग झोकनी शुरू कर दी लेकिन ड्रोन जवानों की फायरिंग की चपेट में नहीं आया और बचकर वापस अपने क्षेत्र पाकिस्तान निकल गया|बतादे कि, इससे पहले भी फिरोजपुर के बार्डर क्षेत्र सहित पंजाब के कई सीमा क्षेत्रों में पाकिस्‍तानी ड्रोन दिखाई दे चुके हैं।इन ड्रोनों के जरिये पाकिस्तान से पंजाब में हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जाने की बात सामने आती रही है| फिलहाल बीती रात फिर से पंजाब की सीमा में पाकिस्‍तानी ड्रोन दिखने के बाद बीएसएफ के साथ साथ पंजाब पुलिस अलर्ट पर है| सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।बीएसएफ के जवानों सहित पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का मुआयना किया जा रहा है|


एनसीआर लागू नहीं होने देंगे, कैबिनेट मंत्री

प्रयागराज। प्रयाग राज में लगे माघ मेले में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा भी संगम में स्नान करने पहुंचे हैं। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने साफ़ कहा की उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में nrc और caa लागू होने नहीं होने देगी। इसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा की caa के खिलाफ भी छत्तीसगढ़ में लगातार आंदोलन हो रहे हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारी योजनाओ पर भी सवाल उठाया और कहा की जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब लगा था की देश को कोई दमदार प्रधानमंत्री मिला है ,लेकिन सारे वादे झूठे निकले। जनता परेशांन है। बीजेपी की सरकार सिर्फ प्रॉपोगंडा छोड़कर एक दूसरे से लड़ाने का काम कर रही है जनता को अपने झांसे से गुमराह कर रही है। जबकि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए देश तरक्की कर रहा था और देश की आर्थिक स्थिति भी मज़बूत थी। छत्तीसगढ़ के उद्धोग मंत्री ने कहा कि वे प्रयागराज के कारोबारियों को छत्तीसगढ़ आने का न्योता देने आए हैं। वहाँ आकर कारोबार करें। सरकार हर मदद करेगी। होटल कान्हा श्याम में मंत्री ने शहर के कारोबारियों से मुलाकात भी की। मंगलवार को गंगा स्नान कर वे लौट जाएंगे।


पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद, भंडारे का आयोजन

चित्रकूट। भगवान श्री राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में धूमधाम से मनाया गया कामदगिरि प्रमुख द्वार के गोलोकवासी महंत सिंहस्थ भूषण श्रीश्री 1008 प्रेम पुजारी दास महाराज का 110 वां जन्मोत्सव। मनोकामनाओ के पूरक भगवान श्री कामता नाथ के अभिषेक और पूजन के बाद कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में निकाली गई भव्य शोभायात्रा। महंत जगदगुरु स्वामी रामस्वरूपाचार्य महाराज एवं व्यवस्थापक संत मदन गोपाल दास महाराज के नेतृत्व में हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ साधू-संतो, शिष्यों द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा। पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद हुआ विशाल भंडारे का आयोजन। देश भर से आए हजारों शिष्यों ने की कार्यक्रम में शिरकत।


रावत को फिर मिल सकती है 'बड़ी जिम्मेदारी'

कैलाश जोशी


देहरादून। प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार के साथ-साथ भारत की केन्द्र सरकार भी प्रचंड बहुमत के अधीन चल रही है। वहीं उत्तराखण्ड में प्रचंड बहुमत के बीच जहां कांग्रेस पार्टी संगठन की हिलाहवाली के चलते हाशिए पर पहुंच चुकी है। वहीं बात करें अगर उत्तराखण्ड के दिग्गज नेता हरीश रावत की तो 70 से उपर की उम्र में भी पूरे दमखम के साथ अपने राजनितिक विरोधियों पर हर तरह से भारी पड रहे है। वर्तमान स्थिति को अगर देखा जाए तो संगठन से कई उपर हरीश रावत का जलवा जनता के बीच सर चढकर बोल रहा है। एक ओर इस वक्त हरीश रावत जहां असम की कमान संभाले हुए है। वहीं उत्तराखण्ड में इस वक्त मंकर संक्राति व हिन्दू नववर्ष का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत इस वक्त बढ-चढ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। हरीश रावत इस समय पंद्रह दिन के प्रवास पर उत्तराखण्ड के पहाड़ी अंचल में मंकर संक्राति जनता के बीच मना रहे है। देखा जाए तो हरीश रावत का लोहा जिस तरह उत्तराखण्ड में ही नही बाहरी राज्यों में भी माना जाता है।


लखनऊः दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या

दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या, एक को चाकू से गोदा तो दूसरे को मारी गोली, जंगल में मिले……
उत्तर-प्रदेश
दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या, एक को चाकू से गोदा तो दूसरे को मारी गोली, जंगल में मिले……
 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार सुबह दो सगे भाइयों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों भाई सोमवार शाम से लापता थे। आज सुबह दोनों के शव किरतपुर थानाक्षेत्र के जंगल में पड़े मिले।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एकसाथ दो हत्यों से लोगों में दहशत फैल गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के  अनुसार किरतपुर थानाक्षेत्र के बांखरपुर ग्राम निवासी दो सगे भाई शिवम( 22 वर्ष )आशीष (18 वर्ष ) पुत्र देवेंद्र सिंह सोमवार शाम से लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों को काफी तलाश किया लेकिन वे नहीं मिले। आज सुबह दोनों भाइयों के शव नजदीक के ही गांव गंगावाला के जंगल में पड़े हुए मिले। जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई है जबकि दूसरे को गोली मारी गई है। हत्या को किसने और क्यों अंजाम दिया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। दो जवान बेटों की मौत पर घर में मातम पसरा है। हालांकि पुलिस जल्द ही हत्या के खुलासे की बात कही।


गोकशी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजेश गुप्ता


पीलीभीत । पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को गौकशी की रोकथाम के लिए दिए गए सख्त निर्देश के अनुपालन में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर योगेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में संबंधित थानों में पुलिस के द्वारा गौकशी करने वालों की धर पकड़ अभियान चलाए जा रहे हैं। कोतवाली जहानाबाद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दलेलगंज में एक घर में कुछ व्यक्तियों के द्वारा प्रतिबंधित पशुओं का वध किया जा रहा है । अगर समय रहते पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है। मुखबीर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा बताए गए बकारउद्दीन पुत्र फखरुद्दीन निवासी ग्राम दलेलगंज के घर पर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा घर में जाते ही कुछ लोग मौका देख कर भाग रहे थे लेकिन बहादुरी का परिचय देते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
उक्त प्रकरण पर प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर घर पर दबिश दी गई । दबिश के दौरान प्रतिबंधित पशु के वध को इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण तथा दो प्रतिबंधित पशु बैल (सांड) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा बकारउद्दीन पुत्र फखरुद्दीन, विशालउद्दीन पुत्र फखरुद्दीन, नूम पुत्र सईद कुरैशी उर्फ अब्दुल सईद,
कामिल पुत्र मुन्ने ठेकेदार उर्फ सगीर अहमद, सलीम पुत्र छोटे कुरैशी, रईस मियां पुत्र सईद कुरैशी उर्फ अब्दुल सईद निवासी गण ग्राम दलेलगंज के खिलाफ प्रतिबंधित पशु क्रूरता अधिनियम 3/8CSACTव11 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है तथा फरार आरोपियों को जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह ने मीडिया के माध्यम से आरोपियों को चेतावनी देते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र में किसी भी प्रकार से गौकशी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि अपने आसपास हो रही किसी भी अपराधिक घटना की जानकारी उनके सीयूजी नंबर 9454404097 पर तत्काल दें । जिस पर पुलिस द्वारा समय रहते कार्रवाई की जा सके।


पाकिस्तान में नहीं है जामा मस्जिदः एचसी

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने दरियागंज हिंसा में आरोपित भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रदर्शन के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मंगलवार को सख्त लहजे में कहा – ‘जामा मस्जिद कोई पाकिस्तान में नहीं है, जहां पर प्रदर्शन नहीं हो सकता है।’  कोर्ट ने यह भी कहा- ‘आप इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं कि जैसे जामा मस्जिद पाकिस्तान में है।’


कोर्ट ने यह भी कहा कि धरना में गलत क्या है? विरोध करने में क्या गलत है? धरना देना सबका संवैधानिक अधिकार है। धरने के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई। इसी के साथ हाई कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा- ‘ कौन कहता है कि आप विरोध नहीं कर सकते? क्या आपने संविधान पढ़ा है?’


सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि लोग कहीं भी शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन पर कहा कि जामा मस्जिद पाकिस्तान में नहीं है, जहां पर प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। साथ ही कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन तो पाकिस्तान में भी होते हैं। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर यह टिप्पणी चंद्रशेखर की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान की।


कोर्ट ने यह भी कहा कि धरना में गलत क्या है? विरोध करने में क्या गलत है? धरना देना सबका संवैधानिक अधिकार है। धरने के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई। इसी के साथ हाई कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा- ‘ कौन कहता है कि आप विरोध नहीं कर सकते? क्या आपने संविधान पढ़ा है?’


यहां पर बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में 20 दिसंबर को उत्तर पूर्वी के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी थी। इसके अलावा, पुलिसवालों पर पथराव भी हुआ था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था,जिसमें कुछ नाबालिग भी थे। वहीं, पिछले सप्ताह 9 जनवरी को 15 आरोपितों को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दे दी थी।


शिवाजी से पीएम की तुलना, महाराष्ट्र में बवाल

नई दिल्ली। भाजपा नेता ने अपने आका को खुश करने के लिए पीएम की तुलना महान मराठा क्षत्रप वीर शिवाजी से कर दी। उनकी ये हरकत महाराष्ट्र के नेताओं को सख्त नागवार गुजरी। भाजपा नेता जय भगवान गोयल ने एक किताब लिखी है। जिसका नाम है आधुनिक शिवाजी- नरेंद्र मोदी। मोदी की तुलना शिवाजी महाराज से करना महाराष्ट्र के नेताओं को बिल्कुल रास नहीं आया। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने भाजपा और जय भगवान गोयल को निशाने पर ले लिया। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना करके कथित रुप से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा के नेता जय भगवान गोयल के खिलाफ नागपुर के थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।उधर शिवसेना ने भी भाजपा की इस मामले में जमकर आलोचना की।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...