शनिवार, 11 जनवरी 2020

एशा गुप्ता खुद बनाती है रोज अपना खाना

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री एशा गुप्ता ने कहा कि वह प्रतिदिन अपना खाना खुद बनाती हैं। जन्नत 2 की अभिनेत्री ने यह खुलासा के साथ बाचतीच में किया। उन्होंने हाल ही में देवरस के अनुभवात्मक मंच द डोजर्स क्लब के दूसरे चरण के लिए शेफ विक्की रत्नी के साथ कोलैबोरेट किया है। शहर के सबसे लोकप्रिय रेस्तरां में पॉप अप की अपनी सीरीज के साथ द डोजर्स क्लब ग्रहकों को एक अनूठा भोजन और हाइबॉल अनुभव प्रदान करता है।
यह पूछे जाने पर कि आप कितनी बड़ी फूडी हैं? एशा ने कहा, हां मैं फूडी (खाने की शौकीन) हूं। मैं शाकाहारी हूं, लेकिन इसलिए शायद विक्की द्वारा तैयार किया गए खाने में कई शाकाहारी विकल्प मौजूद होते हैं।
अपने पसंदीदा भोजन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, घर का बना हुआ उत्तर-भारतीय खाना। उन्होंने कहा कि उनका पसंदीदा रेस्तरां दिल्ली के कुतुब स्थित ओलिव और मुंबई का याचुचा है। एशा ने कहा, मुझे ताजा खाना खाना पसंद है, इसलिए मैं अपना खान रोज खुद बनाती हूं। इसके अलावा मैं कम नमक खाती हूं पर मुझे तीखा पसंद है।


अजय की 100वीं फिल्म तानाजी की गई पसंद

मुंबई। अजय जेवगन अपनी फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म अजय देवगन की बॉलिवुड में 100वीं फिल्म है, इसलिए भी यह उनके करियर की बेहद खास फिल्म कही जा रही है। यह फिल्म उन्होंने सबसे पहले स्कूल के बच्चों को दिखाई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर भी किया है।
मेकर्स के साथ मिलकर अजय ने बच्चों के लिए यह स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। फिल्म देखने के बाद स्कूली बच्चों ने अजय से ऑटोग्राफ भी लिए और उनके साथ ढेर सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाई। बता दें कि तान्हाजी एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म है, जो मराठा साम्राज्य की शूरवीरता को भव्य अंदाज में दर्शाने में कामयाब रही है। इस कहानी में जांबाजी, रोमांस, थ्रिल, विश्वासघात जैसे सारे एलिमेंट्स हैं और उस पर सोने पर सुहागा कहलाने वाला 3 डी इफेक्ट्स जो पूरी फिल्म को शुरू से अंत तक देखने लायक बनाता है। कहानी इतिहास के उस पन्ने की है, जहां औरंगजेब (ल्यूक केनी) पूरे हिंदुस्तान पर मुगलिया परचम को लहराने की रणनीति बना रहा है और दक्खन (दक्षिण) शिवाजी महाराज(शरद केलकर) अपने स्वराज्य को लेकर ली गई कसम के प्रति कटिबद्ध है। इतिहास में यह युद्ध (4 फरवरी 1670) को सिंहगढ़ का युद्ध के नाम से दर्ज है।


1 सालः हादसे में 156 लोगों की जान गई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इस जिले में यमराज बनकर दौड़ रहे वाहन, 5 साल में 707 लोगों के खून से लाल हुईं सडक़ें, 1016 घायल
 वर्ष 2019 में ही इस जिले में 156 लोगों की सडक़ हादसे में हो चुकी है मौत, घायलों की संख्या 268, आए दिन हो रहे सडक़ हादसे के कारण घरों में पसर रहा मातम।

छत्तीसगढ़ के इस जिले में यमराज बनकर दौड़ रहे वाहन, 5 साल में 707 लोगों के खून से लाल हुईं सडक़ें, 1016 घायल

रामानुजगंज। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सडक़ें आए दिन किसी के खून से लाल हो रहीं हैं, दरअसल यहां कि सडक़ों के नाम इतनी दुर्घटनाएं हैं कि इन पर चलना खतरे से खाली नहीं। क्लिंकर, गिट्टी और बाक्साइट लोड भारी वाहनों सहित तेज रफ्तार चार पहिया वाहन सडक़ों पर मौत बन कर दौड़ रहे हैं, लेकिन इन पर नियंत्रण लगा पाने वाला कोई नहीं है। बीते 5 सालों में 707 मौतें इन्हीं सडक़ों के नाम है, वहीं 1016 लोग घायल हो चुके हैं। इन घायलों में कइयों की मौत भी हो चुकी है। वहीं जिले में वर्ष 2019 में सडक़ दुर्घटना में 156 लोगों की मौत हुई, वहीं 268 लोग घायल हुए। गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में सडक़ों की स्थिति अत्यंत दयनीय होने एवं तेज रफ्तार के साथ ओवरलोड वाहन, यातायात के नियमों का पालन नहीं किए जाने से अधिकांश सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं। 2018 में मृतकों की संख्या 187 थी, घायलों की संख्या 233 थी, 2019 में यह आंकड़ा घटा मृतकों की संख्या 156 रही परंतु घायलों की संख्या में वृद्धि हुई। 2019 में घायल 268 हुए।


ऋषभ पंत ने उर्वशी को किया ब्लॉक

मुंबई। बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता काफी पुराना रहा है। ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट और बॉलीवुड एक साथ जुड़कर सुनने को मिल रहे हैं लेकिन इस बार मामला जरा अलग है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को ब्लॉक कर दिया है।अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय के मुताबिक पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड अभिनेत्री लगातार उर्वशी रौतेला को कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रही थीं। जिसके बाद क्रिकेटर ने उन्हें ब्लॉक करने का फैसला कर दिया।  बताया जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को फोन कॉल और व्हाट्सएप से ब्लॉक कर दिया है। उर्वशी के पीआर मैनेजर ने खबर की पुष्टि की हैं। बता दें कि कुछ वक्त पहले तक ऐसी खबरें सुनने को मिल रही थी किं उर्वशी और ऋषभ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन नए साल के खास मौके पर विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें  साझा कर सारी खबरों को अफवाह करार दे दिया।


एक्टिंग के दौरान शाहिद कपूर हुए जख्मी

नई दिल्ली। अभिनेता शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' के एक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान यहां घायल हो गए। सूत्र ने बताया, शाहिद एक दम सही तरीके से खेल रहे थे और शॉट से पहले रिहर्सल भी किया था, लेकिन अचानक से आई गेंद उनके निचले होंठ पर जा लगी, जिससे वहां से खून निकलने लगा! उन्हें तुरंत इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। सूत्र ने बताया, "घाव को बंद करने के लिए डॉक्टरों को उनके होंठ पर टांके लगाने पड़े। इन सब की वजह से उनका निचला होंठ काफी सूज गया है, जिस कारण फिल्म की शूटिंग वह दोबारा तभी शुरू कर पाएंगे, जब उनके घाव ठीक हो जाएंगे। घाव को ठीक करने के लिए शाहिद अपनी तरह से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, ताकि वह चार से पांच दिनों में शूटिंग पुन: शुरू कर सकें।" फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी कर रहे हैं।


छपाक देखने सीएम पहुंचे श्याम टाकीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी में छपाक मूवी देखने श्याम टाकीज पहुंचे है। जेएनयू के आंदोलन में फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पहुंचने के बाद से यह फ़िल्म ज्यादा चर्चा में आई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने फ़िल्म छपाक को टैक्स फ्री किया है। भूपेश बघेल पूर्व में ही कह चुके थे कि वे यह मूवी जरूर देखेंगे। आज ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी और राजधानी रायपुर की श्याम टाकीज में वे दोपहर 3 बजे का शो देखने पहुंचे।


दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

कोरबा। कोरबा में एक दर्दनाक सड़क दुघर्टना हुआ है। दुघर्टना में 2 बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति दो बच्चों को लेकर कटघोरा की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रही टैंकर ने बाइक को ठोकेर मार दी। बाइक सवार परदेशी बिरहोर अपने पड़ोस के दो बच्चों को अपने साथ लेकर घुमने निकला था। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। बताया जा रहा है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों अस्पताल पहुंचते ही तीनों की मौत हो गई।


रायपुर : राज्य स्तरीय कुकिंग स्पर्धा में प्रथम स्थान रहा बीजापुर


रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कुकिंग स्पर्धा में बीजापुर जिले के महिला स्व सहायता समूह का भोजन सबसे स्वादिस्ट रहा। स्पर्धा में बीजापुर ने पहला स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों के साथ ही बच्चों ने भी भोजन को चखकर बताया। बीजापुर जिले के महिला स्व-सहायता समूह को प्रथम स्थान हासिल होने पर विजेताओं को 07 हजार रूपये एवं स्मृति चिन्ह पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले महिला स्व-सहायता समहों के लिए कुकिंग स्पर्धा आयोजित की गई थी। स्पर्धा ब्लाक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर हुई। जिसमें 07 जनवरी एवं 08 जनवरी 2020 को जे. आर. दानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला कालीबाड़ी चौक रायपुर में आयोजित स्पर्धा में राज्य के 26 जिलों के 52 स्व-सहायता समूहों ने हिस्सा लिया।


यहां पढ़ें : स्कूल के सामने छात्र ने बनाई टिक-टॉक वीडियो, कहा तूने मेरी जिंदगी खराब कर दी!


प्रतियोगिता दो चरणों में हुई जिसमें प्रथम चरण में सभी प्रतिभागियों को अपनी पसंद का व्यंजन बनाना था इसमें खास बात यह रही कि इसमें प्राथमिक स्कूल के 10 बच्चों के लिए भोजन बनाया गया था इसमें लागत उतनी ही लगाई थी जितनी मध्यान्ह भोजन योजना के तहत राज्य शासन से उपलब्ध कराई जाती है। प्रथम चरण में 52 टीमों में से 16 टीमों को द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 16 टीमों के मध्य पुनः प्रतियोगिता हुई। जिसमें सभी प्रतिभागियों को एक ही व्यंजन बनाने का टॉस्क दिया गया था जिसमंें बीजापुर जिले के महिला स्व सहायता समूह द्वारा सबसे स्वादिष्ट एवं गुणवत्तायुक्त बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया।


मसूरी: खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

मसूरी: खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत  पंकज कपूर  मसूरी। देहरादून जिले के मसूरी में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार खा...