शनिवार, 11 जनवरी 2020

1 सालः हादसे में 156 लोगों की जान गई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इस जिले में यमराज बनकर दौड़ रहे वाहन, 5 साल में 707 लोगों के खून से लाल हुईं सडक़ें, 1016 घायल
 वर्ष 2019 में ही इस जिले में 156 लोगों की सडक़ हादसे में हो चुकी है मौत, घायलों की संख्या 268, आए दिन हो रहे सडक़ हादसे के कारण घरों में पसर रहा मातम।

छत्तीसगढ़ के इस जिले में यमराज बनकर दौड़ रहे वाहन, 5 साल में 707 लोगों के खून से लाल हुईं सडक़ें, 1016 घायल

रामानुजगंज। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सडक़ें आए दिन किसी के खून से लाल हो रहीं हैं, दरअसल यहां कि सडक़ों के नाम इतनी दुर्घटनाएं हैं कि इन पर चलना खतरे से खाली नहीं। क्लिंकर, गिट्टी और बाक्साइट लोड भारी वाहनों सहित तेज रफ्तार चार पहिया वाहन सडक़ों पर मौत बन कर दौड़ रहे हैं, लेकिन इन पर नियंत्रण लगा पाने वाला कोई नहीं है। बीते 5 सालों में 707 मौतें इन्हीं सडक़ों के नाम है, वहीं 1016 लोग घायल हो चुके हैं। इन घायलों में कइयों की मौत भी हो चुकी है। वहीं जिले में वर्ष 2019 में सडक़ दुर्घटना में 156 लोगों की मौत हुई, वहीं 268 लोग घायल हुए। गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में सडक़ों की स्थिति अत्यंत दयनीय होने एवं तेज रफ्तार के साथ ओवरलोड वाहन, यातायात के नियमों का पालन नहीं किए जाने से अधिकांश सडक़ दुर्घटनाएं होती हैं। 2018 में मृतकों की संख्या 187 थी, घायलों की संख्या 233 थी, 2019 में यह आंकड़ा घटा मृतकों की संख्या 156 रही परंतु घायलों की संख्या में वृद्धि हुई। 2019 में घायल 268 हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...