शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

गांधी परिवार की सुरक्षा कम करने की तैयारी

नई दिल्ली। गांधी परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है! मोदी सरकार गांधी पविवार की सुरक्षा कम करने की तैयारी कर रही है! सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि गांधी परिवार से SPG सुरक्षा घेरा हटाया जाने वाला है! अब नई व्यवस्था में एसपीजी की की जगह Z+ सुरक्षा दी जाएगी! कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक साजिश करार दिया है! कांग्रेस का कहना है कि इस फैसले के पीछे आरएसएस की मंशा काम कर रही है!


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई है! अब उन्हें एसपीजी की जगह सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा जी जाएगी! सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया! इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा से भी एसपीजी कवर हटाकर सीआरपीएफ की जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी!


गृहमंत्रालय क सूत्रों ने बताया कि एसपीजी ने अपनी रिपोर्ट में गांधी परिवार के 30 विदेशी दौरे का हवाला दिया! एसपीजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बिना उनकी सुरक्षा लिए वे देश से बाहर चले गए! इस दौरान उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई!


देश में सबसे ऊंचे स्तर की सुरक्षा है जो वर्तमान प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को दी जाती है! SPG देश के सबसे जांबाज सिपाही कहे जाते हैं! विशेष सुरक्षा दल 2 जून, 1988 में भारत की संसद के एक अधिनियम द्वारा बनाया गया था! इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है! यह केंद्र का विशेष सुरक्षाबलों में से एक है! इन जवानों का चयन पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स (BSF, CISF, ITBP, CRPF) से किया जाता है! यह बल गृह मंत्रालय के अधीन है! SPG देश की सबसे पेशेवर एवं आधुनिकतम सुरक्षा बलों में से एक है! ये जवान एक फुली ऑटोमेटिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं! कमांडोज के पास ग्लोक 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है! कमांडो अपनी सेफ्टी के लिए एक लाइट वेट बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहनते हैं! SPG के जवान अपने आंखों पर एक विशेष चश्मा पहने रहते थे! इससे उनकी आखों को हमले से बचाया जाता है साथ ही वह किसी भी प्रकार का डिस्ट्रैक्शन नहीं होने देता हैं! आखिर में बता दें कि SPG एक हमलावर फोर्स नहीं बल्कि रक्षात्मक फोर्स है!


फ्लाइट के इंजन में लगी आग,एमरजैंसी लैंडिंग

रायपुर! एक बड़ी खबर रायपुर एयरपोर्ट से आ रही है। भुवनेश्वर से मुंबई जा रही एक फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी है। खबर है कि फ्लाइट की बांये इंजन में आग लग गयी थी, जिसके बाद फ्यूल इमरजेंसी की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर उसे लैंड कराया गया। फ्लाइट एयर इंडिया की बतायी जा रही है, जिसका नंबर 670 है।


जानकारी के मुताबिक फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंजन में खराबी आ गयी थी, कुछ देर बाद उसमें आग लगने की भी सूचना आयी, जिसके बाद रायपुर ATC को संपर्क में लिया गया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गयी। रायपुर एटीसी से इजाजत मिलने के बाद तत्काल फ्लाइट को लैंड कराया गया।


फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। इधर रायपुर एयरपोर्ट पर अगले दो घंटे के लिए आवाजाही रोक दी गयी है। कुछ फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि कुछ को डिले किया गया है।


'लखनऊ-मेल में'आग, यात्री कोच से कूदे

हरदोई! यूपी में हरदोई के पास लखनऊ से नई दिल्ली आ रही लखनऊ मेल के एसी कोच में आग लग गई! आग एसी कोच के निचले हिस्से में लगी! आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई! बोगी में सवार यात्री बोगी को छोड़कर नीचे जल्दबाजी में उतरने लगे! पूरी बोगी और स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी!


घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका और काबू पाया! ट्रेन करीब सवा घंटे खड़ी रहने के बाद आगे रवाना हुई! हरदोई रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से दिल्ली जा रही लखनऊ मेल के एसी B5 कोच के नीचे से धुआं निकलने लगा! जब लोगों ने नीचे झांक कर देखा तो नीचे ट्रेन का हॉट एक्सल जल रहा था! इसके बाद पूरे स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई! सवार यात्री अफरातफरी में कोच को खाली करने लगे!


घटना की सूचना लगते ही रेलवे की टेक्निकल टीम अग्निशमन यंत्रों के साथ मौके पर पहुंच गई और कोच के नीचे लगी आग को काबू में कर लिया! करीब 11 बजकर 43 मिनट पर पहुंची लखनऊ मेल को बाद में ट्रेन के टेक्निकल मुआयने के बाद करीब सवा घंटे बाद 1 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया! हालांकि इस अफरातफरी में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन लखनऊ मेल जैसी वीवीआईपी ट्रेन में आग लगने की घटना से यात्री परेशान जरूर नजर आए!


वायु-प्रदूषण को लेकर निकाली जागरूकता रैली

मसूरी गाजियाबाद में वायु प्रदूषण को लेकर जागरूकता रैलीl
गाजियाबाद,मसूरी! पर्यावरण बचानेऔर वायु प्रदूषण रोकने के लिए सलामत एजुकेशन एकेडमी छात्रों के द्वारा एक बहुत बड़ी रैली निकाली गईl जिसमें सैकड़ों की तादाद में बच्चों के साथ साथ अध्यापक अध्यापिकाओ और अभिभावकों ने हिस्सा लिया। यह रैली गांव के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए बस स्टैंड पर जाकर समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चे बच्चियां अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे जिन पर पर्यावरण बचाने के रास्ते लिखे हुए थे। 


पूरी रैली के दौरान गांव के मुख्य मार्ग पर बच्चों की रैली गुजरते समय रैली में शामिल बच्चों के ऊपर फूलों की वर्षा भी किए जाने के समाचार है।। रैली समापन के अवसर पर प्रधान पति शकील अहमद ने क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद अदा करते हुए कहां की आप लोगों ने पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत बच्चों द्वारा निकाली गई रैली का जिस प्रकार उत्साहवर्धन और स्वागत किया है उसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं धन्यवाद देता हूं। और उम्मीद करता हूं कि आप बच्चों के इस प्रयास उत्साह को बढ़ाने के लिए अपने अपने स्तर पर पर्यावरण बचाने के लिए जद्दोजहद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका दायित्व है हम सबको इसमें सहभागिता निभाने के साथ-साथ इस प्रकार के सभी प्रयासों की सराहना करनी चाहिए।


उसे बढ़ावा देने के लिए अपने से जितना भी बन सके उतना सहयोग अवश्य करना चाहिए। क्योंकि अगर हमने इस दिशा में जरा भी लापरवाही बढ़ती तो इसके गंभीर नतीजे हमें भुगतने होंगे। इस अवसर पर मसूरी के ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ स्थानीय जनता भी मौजूद थी। पर्यावरण बचाओ के लिए निकाली गई  रैली जनता में चर्चा का विषय है।


रोटी के लिए खुद को किया आग के हवाले

आधी रोटी के लिए 12 साल की मासूम बच्ची ने अपने आप को किया आग के हवाले
शाहजहांपुर ! आधी रोटी के लिए 12 साल की मासूम बच्ची ने अपने आप को किया आग के हवाल ! इक्कसवीं शदी में अभी भी भारत बना गरीबी व भुखमरी का सबब एक मासूम बच्ची ने भूखमरी के चलते खुद पर केरोसिन डालकर किया आग के हवाले ग्रामीणों ने आग बुझाकर एम्बुलेंस से भेजाl 


जिला अस्पताल जहाँ गरीबी के चलते नही हो पाया इलाज 70 प्रतिशत जली मासूम घर पर कर रही मौत का इंतजार नही ले रहा कोई सुध! भूंख की तड़प एक भूँखा ही जाने भूंख की दर्द नही हुई बर्दाश्त तो आधी रोटी के लिए छात्रा ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया ऐसी जिंदगी जीने से मौत को ग़ल लगा लेना सायद बेहतर समझाl


आपको बताते चले  कि ताजा मामला राजधनी लखनऊ से सटे हुए महज 80 किलोमीटर दूर स्थिति जनपद सीतापुर ब्लाक सकरन के मजलिसपुर गांव का हैl जहाँ एक राकेश नाम का व्यक्ति रहता हैl जिसके 3 बच्चे है एक सबसे छोटा है 2 स्कूल गए हुए थे पिता किसी के खेत मे काम करने गया था 12 साल की मासूम बच्ची अपने स्कूल से लौटने के बाद घर पहुची जहा उसे अपने ही घर में एक रोटी ही मिली  जिसमे एक छोटा भाई भी था l


बड़ी बहन का कहना था कि एक रोटी को आधी आधी दोनों खा लेते हैं लेकिन भाई ने पूरी एक रोटी खा लिया जब बहन को अपनी भूख बर्दास्त नही हुई तो मासूम ने अपने आप को घर मे रखा केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दियाl करती भी क्या घर मे एक भी अन्न का दाना नही था परिवार गरीबी के हालातों से जूझ रहा है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई लाभ नही मिला है! आग से जल जाने के बाद मासूम को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया गया लेकिन बच्ची लगभग 70 प्रतिसत जल चुकी थीl तो सरकारी डाक्टर ने कुछ दवा बाहर से लाने को कहा लेकिन इस गरीब के पास एक भी पैसा नही था पीड़ित पिता को भी कई दिन से खाना नही मिला था  यही से मन नही भरा था कि घर मे भी दो बच्चे भूख से तड़प रहे थे l


जिसके बाद गरीब परिवार ने अपनी 70 फीसदी जली बेटी को बिना किसी को बताए ही लेकर घर वापस चला गया और गांव में पड़ोसियों से मांग कर बच्चों को  एक रोटी का जुगाड़ कियाl लेकिन अपनी बेटी को गरीबी के चलते अपने घर मे ही मरने के लिए छोड़ दिया है! राकेश पीड़ित पिता बताई कहानी यहीं खत्म नही हुई, अभी तक कई दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद या इलाज नही मिल सका है l


अब पूरा परिवार भुखमरी की कागार पर खड़ा है 70 फीसदी जली मासूम बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है लेकिन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है अब देखना है कि इस गरीब का परिवार किस तरह चलेगा या एक गरीब पिता अपनी मासूम को अपनी आँखों के सामने मरते देखेंगा या प्रशासन की नींद खुलेगीl जो उसे भी एक रोटी मिलेगी वही पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है लेकिन इनकी फरियाद सुनने वाला कोई नही हैl


आदर्श श्रीवास्तव


अयोध्या मसले पर की सद्भावना मीटिंग

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! गरिमा गार्डन स्थित अपने कार्यालय पर अपने क्षेत्र के हिंदू-मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा अयोध्या के फैसले को लेकर समाज में आपसी भाईचारा,व अमन शान्ति सदभाव बनाये रखने की अपील की गई ! सभी समाज के लोगों ने अपने अपने विचार रखे ! और समाज का माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की ! और माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करने का संकल्प लिया !समाज के सैकड़ों जिम्मेदार लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ! इस मौके पर हाजी इस्लाम, इक़बाल सैफी, नूर मोहम्मद, सिराज अहमद, इदरीश,जमालुद्दीन कुरैशी, रहीश कुरैशी, आकिल,  नईमुद्दीन, राजकुमार चौ, बाबू यादव, कुलदीप, नीरज गौतम,धीरज,उमेश चौधरी, राजीव चौधरी, विक्रांत,प्रददुम, सियाराम सिंह, सुक्रमपाल सैन, सौरव त्यागी, सागर जांगिड़ आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे!
तेजपाल सिंह राणा
       


गोरक्षा महासंघ के बैनर तले राष्ट्रपति को ज्ञापन

नई दिल्ली! अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के बैनर तले एक ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय के नाम सोफा जिसमें 7 नवंबर 1966 को दिल्ली में गोवध बंदी की मांग को लेकर गौ भक्तों एवं साधु-संतों पर अत्याचार हुआ था! उसी सबंध में राष्ट्रपति  के नाम ज्ञापन सौंपा! जंतर मंतर जंतर मंतर दिल्ली पर अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी योग द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया! जिसके मुख्य अतिथि कलीम भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ मनीषा बापना, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग मेहताब खान, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रशासनिक आबिद हुसैन, मेरठ मंडल अध्यक्ष आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे!


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...