रविवार, 13 अक्तूबर 2019

पराली के धुए ने घोटा एनसीआर का गला

नई दिल्ली। उत्तर और पश्चिमी भारत के कई इलाकों में पराली जलाई जा रही है। इसकी ताजा तस्वीरें NASA ने जारी की है। पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ रहा है। नासा द्वारा जारी की गई तस्वीरों में फायर मैप के जरिए दिखाया गया है कि कैसे उत्तर-पश्चिमी भारत और बार्डर से सटे पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा है।


वहीं दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) की बात करें तो मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में यह 192, मंदिर मार्ग पर 186, पूसा में 192, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 224, पटपड़गंज में 199, सत्यवती कॉलेज में 284, PGDAV कॉलेज में 245, सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 197, आर के पुरम में 195 और दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग, वजीरपुर में AQI 255 है।


इसके अलावा आनंद विहार में AQI 278, झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में 262, पंजाबी बाग में 198, वसुंधरा, गाजियाबाद में 465 और नोएडा सेक्टर 62 में AQI 316 है। AQI लेवल 200 तक खराब, 200 से 300 के बीच बहुत खराब और 300 से 500 के बीच खतरनाक माना जाता है।


1100 रुपए में लिखा जाएगा बैनामा

भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार दिवाली से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ  की सरकार ने महिलाओं को प्रॉपर्टी में हिस्सेदार बनाने पर 'तोहफा' देने का निर्णय लिया है। इसके तहत महिलाओं को जायदाद में हिस्सेदार बनाने पर पुरुषों को रजिस्ट्री में रियायत मिलेगी। यानी अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने में घर की महिलाओं को पार्टनर बनाते हैं तो रजिस्ट्री कराने में आपको सिर्फ 1100 रुपये देने होंगे। प्रदेश सरकार अचल संपत्ति के सह स्वामित्व विलेख के खर्च में संशोधन करने वाली है।


होगा बड़ा फायदा


दिवाली से पहले कमलनाथ सरकार के महिलाओं के हित में बड़ा फैसला लेने से प्रदेश की बड़ी आबादी को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। सरकार की मंशा है कि परिवार के पुरुष सदस्य अगर अपनी पत्नी, बेटी या बहू को अचल संपत्ति में हिस्सेदार बनाते हैं तो उन्हें रजिस्ट्री में फायदा दिया जाएगा। महिला के नाम पर रजिस्ट्री महज 1100 रुपए में होगी। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले यह वचन दिया था, जिसे वह अब पूरा करने जा रही है। अचल संपत्ति खरीदने पर अब तक रजिस्ट्री का खर्चा लोगों पर भारी पड़ता रहा है। लेकिन अब महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने से ना सिर्फ परिवार को फायदा होगा, बल्कि महिलाएं भी सशक्त औऱ मजबूत हो सकेंगी।


अभी होता है बड़ा खर्च


प्रदेश में अभी तक किसी भी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने पर सरकारी कीमत की 5.3 फीसदी राशि खर्च होती है। लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद इस राशि को भी शून्य किया जा रहा है। सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि इस फैसले को लेकर मंत्रिमंडल में भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ की जानी चाहिए। फैसले से महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि इससे घर के बाहर भी उनकी बात को तवज्जो दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को 50 प्रतिशत तक अधिकार देने की तैयारी में है। रोजगार, व्यापार और ठेकेदारी में उन्हें आगे लाने की नीति पर काम किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए बहुत उदार नीतियां लाकर उन्हें और मजबूत बनाया जाएगा।
 


सरकार: प्रसव के लिए जेवर गिरवी

कानपुर। कानपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर में सिजेरियन प्रसव के लिए गर्भवती से 5 हजार रुपये की वसूली का मामला सामने आया है। पैसा न होने पर गर्भवती को कान से सोने के टॉप्स उतार कर गिरवी रखना पड़ गया। मामला सामने आने के बाद कानपुर के सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज दीक्षित को छानबीन के निर्देश दिए हैं।


दरअसल, गौरन निवादा की रहने वाली रश्मि को दो दिन पूर्व प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उन्हें शिवराजपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। रश्मि की मां कलावती के अनुसार, स्टाफ नर्स और दूसरे कर्मचारियों ने कहा कि इंतजार करो, सामान्य डिलीवरी हो जाएगी। उनका आरोप है कि शनिवार को अचानक अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि 15 मिनट के अंदर सीजेरियन करना होगा, नहीं तो जच्चा-बच्चा दोनों की जान को खतरा है।


सोने का कुंडल रखकर सूदखोर ने दिए रुपये


डॉक्‍टरों ने तत्‍काल पांच हजार रुपए की व्‍यवस्‍था करने को कहा. कलावती ने बताया, 'मेरे पास पैसे नहीं थे। मैंने कहा कि मुझे कहीं और से रुपयों का इंतजाम करना होगा। इस पर अस्‍पताल के कर्मचारियों ने तुरंत इंतजाम करने को कहा। उन्‍होंने कहा कि जो गहने पहने हो, उसे गिरवी रख दो। बेटी ने कुंडल पहन रखे थे। कर्मचारी ने साहूकार को अस्‍पताल में ही बुलवा लिया। साहूकार ने कुंडल निकलवा लिए और 5 हजार रुपए देकर चला गया। रुपए देने के बाद बेटी का सीजेरियन किया गया।


सीएमओ ने दिए जांच के निर्देश


सरकार अस्‍पताल में इस तरह का मामला उजागर होने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमा जागा। कानपुर के सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज दीक्षित को जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएमओ के मुताबिक, अगर महिला कुंडल गिरवी कराने वाले कर्मचारी की पहचान कर लेती है, उसे पूरी कीमत देनी होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की पड़ताल एसीएमओ डॉ. एके सिंह अलग से करेंगे। वहीं, केंद्र अधीक्षक ने अधिकारियों को बताया कि सफाईकर्मी ने 200 रुपये मांगे थे, जो वापस करा दिए गए हैं।
 


टोनिका सिटी की जमीन पर कब्जा

यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों की मिलीभगत से ट्रोनिका सिटी की जमीन पर भूमाफिया कौशर अली ने किया कब्जा 


गाजियाबाद,लोनी। यूपीएसआईडीसी के आफिस से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर भूमाफिया कौशर अली ने यूपीएसआईडीसी की तकरीबन दो हजार मीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। भूमाफिया कौशर अली के साथ यूपीएसआईडीसी ट्रोनिका सिटी आफिस के अधिकारी भी मिले हुए है वरना आफिस के इतने करीब जमीन पर कब्जा  कैसे हुआ?
इस विषय पर युवा शक्ति एनजीओ के उपाध्यक्ष अरशद अली ने बताया कि उपरोक्त जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए युवा शक्ति एनजीओ लगातार प्रयास कर रही है। मगर ट्रोनिका सिटी आफिस के कर्मचारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है। लगातार दो महीने से अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है व शिकायत भी की है। मगर अधिकारियों ने आज तक जमीन पर जा कर भी नही देखा। इससे प्रतीत होता है कि यूपीएसआईडीसी के अधिकारी और भूमाफिया कौशर अली मिले हुए है।
अज़ीम


चार शातिर चोर-लुटेरे किए गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर। नोएडा पुलिस द्वारा 04 शातिर वाहन चोर,मोबाइल लूटेरे गिरफ्तार व 06 मोबाइल लूट,वाहन चोरी की घटनाओ का अनावरण किया।
विगत कुछ समय से जनपद में आवासीय सैक्टर एंव व्यवसायिक क्षेत्र में घटित हो रही वाहन चोरी व मोबाइल लूट की घटनाओ को चुनौती के रुप लेते हुए। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर वाहन चोर/मोबाइल लूटेरो को गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तारी का घटनाक्रम
मुखबिर की सूचना पर एफएनजी रोड ग्लोबल हास्पिटल के सामने चैकिंग के दौरान टीपीनगर सेक्टर 65 चौराहे की ओर से आने वाली एक मोटर साइकिल व एक स्कूटी को चेक करने का प्रयास किया गया तो दोनो वाहनो पर सवार व्यक्ति अपने-अपने वाहनो को पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। तभी पुलिस वालो ने एक बारगी दबिश देकर घेर कर आवश्क बल प्रयोग कर मोटर साइकिल व स्कूटी सवार 04  व्यक्तियों को पकड लिया । 
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण 
1.अमन गुप्ता पुत्र नत्थू लाल गुप्ता निवासी खेडा नवादा लाल झण्डे की कोठी के सामने ताना कोतवाली जिला बदांयू हाल पता प्रधान मार्केट सेक्टर 121 अजनारा सोसायटी के पाछे थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
2.चांद बाबू पुत्र हसमत अली निवासी म0न0 168 गली नं0 13  रतिया मार्ग संगम विहार दिल्ली
3.विकास पुत्र राजकुमार निवासी म0न0 KI/18  426 रतिया मार्ग संगम विहार दिल्ली
4.मोनू पुत्र राजकुमार निवासी गांव गुठावली थाना कोतवली नगर जनद बुलन्दशहर हाल निवासी उन्नति विहार डूब क्षेत्र पर्थला सेक्टर 123 थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरणः-
• मोटर साईकिल स्पलेन्डर एनएक्सजी रजि0 नम्बर UP 16 AF 4893 रंग काला इंजन नं. HA12EFB9K00875 चेचिस नं. MBLHA12EKB9K00898  सम्बन्धित मु0अ0सं0 1209/19 धारा 379 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• स्कूटी MESTRO जिस पर बिना नम्बर इंजन नम्बर JF32AADGE03408 चेचिस नम्बर MBLJF32ABDGE03407 सम्बन्धित मु0अ0सं0 1209/19 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• एमआई रंग नीला जिसका सम्बन्धित मु0अ0सं0 1337/19 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर 24 नोएडा 
• वीवो मोबाईल रंग नीला सम्बन्धित  मु0अ0सं0 552/19 धारा 392 भादवि थाना सैक्टर 58 नोएडा
• मोबाईल ASUS रंग काला सम्बन्धित मु0अ0सं0 1211/19 धारा 392 भादवि थाना फेस 3 नोएडा
• 14 अदद मोबाइल (1.आईटेल कीपैड रंग काला 2- मोबाईल रंग सफेद REACHOPULEMT जिसका 3.मोबाईल INTEX रंग काला 4.सैमसंग एन्ड्रायज रंग सिल्वर जिसका 5. मोबाईल INTEX रंग काला 6.मोबाईल INTEX ग्रे कलर 7. जियो ब्लैक कलर कीपैड 8.जियो ब्लैक कलर 9.DTC कीपैड रंग काला 10. मोबाईल MTECH रंग काला व 11. मोबाईल FORME कीपैड रंग लाल 12.एमआई रंग नीला 13. वीवो रंग नीला 14.मोबाइल ASUS रंग काला)
• एक अदद तमंचा 12 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर बनाम अमन गुप्ता
• तीन अदद नाजायज चाकू बरामद
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो पूछने पर बताया कि उनकी गैंग में 04 व्यक्ति शामिल है अमन गुप्ता,चांद बाबू 3. विकास 4. मोनू जो दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में कम्पनी एंव सेक्टरो के बाहर वाहन चोरी करने के लिये रेकी कर वाहन चोरी करने के लिये उक्त स्थानो को चिन्हित करते है तथा जब लोग कम्पनी में काम करते है तभी यह लोग मौका देखकर वाहनो को चोरी कर लेते है तथा उन चोरी के वाहनो से आने जाने वाले लोगो से मोबाइल लूट करते है तथा जब जनता या पुलिस से अपने आप को घिरा देखते है तो वाहन को वही छोडकर भाग जाते है एंव सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये चेहरे पर कपडा बांध लेते है व उन चोरी के वाहनो एंव लूट के मोबाइलो को आने जाने वाले व्यक्तियो को ओने पौने दामो में बेचकर अपना खर्चा चलाते है । 
दौराने गिरफ्तारी पंजीकृत अभियोगो का विवरणः-
• मु0अ0सं0 1218/19 धारा 411/414 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु0अ0सं0 1219/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1220/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट  थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1221/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट  थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
अनावरित घटनाओ का विवरणः-
• मु0अ0स0 425/19 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु0अ0स0 1337/19 धारा 392 भादवि  थाना सेक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0स0 552/19 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1207/19 धारा 379 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1209/19 धारा 379 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु0अ0सं0 1211/19 धारा 392 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
अमन गुप्ता का आपराधिक इतिहास 
• मु0अ0सं0 373/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद
• मु0अ0सं0 1406/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद
• मु0अ0सं0 39/17 धारा 392/411 भादवि  थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद
• मु0अ0सं0 2051/16 धारा 395 भादवि  थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद
• मु0अ0सं0 47/17 धारा 414 भादवि थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद
• मु0अ0सं0 20/17 धारा 392 भादवि थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद
• मु0अ0सं0 1126/19 धारा 392/411 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु0अ0सं0 1127/19 धारा 380/411 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु0अ0सं0 1131/19 धारा 411/414/34/482 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1337/19 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1207/19 धारा 379 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1209/19 धारा 379 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1218/19 धारा 411/414 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु0अ0सं0 1219/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 


चांद बाबू का आपराधिक इतिहास 
• मु0अ0सं0 493/17 धारा 379/411 भादवि थाना ओखला दिल्ली 
• मु0अ0सं0 1337/19 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1211/19 धारा 392/411 भादवि थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1218/19 धारा 411/414 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु0अ0सं0 1220/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट  थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 


मोनू का आपराधिक इतिहास 
• मु0अ0सं0  1385/17 धारा 411/414 भादवि   थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद 
• मु0अ0सं0  552/19 धारा 392/411 भादवि   थाना सैक्टर 58 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0  425/19 धारा 379/411 भादवि   थाना सैक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0  1211/19 धारा 392/411 भादवि  थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1207/19 धारा 379/411 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु0अ0सं0 1209/19 धारा 379/411 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1218/19 धारा 411/414 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर


विकास का आपराधिक इतिहास 
• मु0अ0सं0 761/16 धारा 379/411 भादवि थाना सरोजनीनगर  दिल्ली 
• मु0अ0सं0   425/19 धारा 379/411 भादवि   थाना सैक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
• मु0अ0सं0 1209/19 धारा 379/411 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु0अ0सं0 1218/19 धारा 411/414 भादवि थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु0अ0सं0 1221/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट  थाना फेस -3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 


गिरफ्तार करने वाली टीम
• उ.नि. श्री मान सिंह
• उ.नि. श्री वरूण पंवार 
• उ.नि. श्री सुमित कुमार
• है0का0 724 राजेश 
• है0का0 942 ब्रजपाल
• है0का0 584 कमलेश मिश्रा 
• का0 2354 अनिल
• का0 2633 खेवेन्द्र
• का0 2365 रवि सहरावत
• का0 49 आशीष 
• का0 163 विकास,थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर


मस्जिद मे आतंकी हमला 16 की मौत

ओगाडुआगो। पश्चिम अफ्रीका के देश बुर्कीना फासो की एक मस्जिद पर हमला हुआ है। सुरक्षा सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने मस्जिद पर हमला किया। यह जानकारी सुरक्षा सूत्रों ने शनिवार को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएफपी के रिपोर्ट के अनुसार, बन्दूकधारी विद्रोहियों ने शुक्रवार शाम को सालमोसी में बड़ी मस्जिद पर हमला कर दिया। मस्जिद में घुसते ही बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि 13 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने बाद में दम तोड़ दिया।


मैच जीत सीरीज पर कब्जा जमाया

भारत ने पारी और 137 रन से जीता पुणे टेस्ट, सीरीज पर जमाया कब्जा


पुणे। टीम इंडिया ने रविवार को दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी 137 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम 326 रन की लीड को पार नहीं कर सकी और चौथे दिन के आखिरी सत्र में 189 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा।


चौथे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी, लेकिन दिन के पहले ही ओवर में इशांत शर्मा ने मार्करम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। दक्षिण अफ्रीका के विकेट लगातार गिरते रहे, सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया।


इशांत के बाद उमेश यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। छठें ओवर की चौथी गेंद पर उमेश यादव ने ब्रायन को पवेलियन भेजा। उमेश की गेंद पर साहा ने शानदार ड्राइव लगाकर कैच लपका। ब्रायन आठ रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए। आर अश्विन ने फाफ डुप्लेसी को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। अश्विन ने इस सीरीज में उन्हें तीसरी बार आउट किया। 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर एल्गर अश्विन की गेंद पर मिड ऑफ की ओर खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उमेश यादव ने भागते हुए कैच लपक डीन एल्गर की पारी का अंत किया। वह 72 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डीकॉक (5) को बोल्ड कर दिया। 43वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर बावुमा एलबीडब्ल्यू होने से बचे, लेकिन अगली ही गेंद पर वह स्लिप में अजिंक्य रहाणे को कैच थमा बैठ।


पहली पारी की ही तरह वर्नोन फिलेंडर और केशव महाराज क्रीज पर जम गए थे। दोनों बल्लेबाजों ने भारत के जीत के इंतजार को बढ़ाया, लेकिन और भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया है। दोनों के बीच 110 गेंदों में 51 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक चार विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए। उमेश यादव को तीन, मोहम्मद शमी को दो तो रवींद्र जडेजा की झोली में एक विकेट आया।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...