मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

दुष्कर्म:बच्चों की गलती अपराध न समझे

यूपी:दलित किशोरी से दुष्कर्म; थानेदार बोले- बच्चों से गलतियां हो जाती हैं, इसे अपराध न मानें


बलिया। मनियर थाना इलाके में दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची तो थानाध्यक्ष ने केस दर्ज नहीं किया। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने पीड़िता सेकहा- "बच्चों से छोटी-मोटी गलतियां हो जाती हैं। कानून की निगाह में ये जुर्म है, लेकिन इन्हें किसी अपराध के रूप में न देखा जाए। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।" एसपी ने मामले का संज्ञान लेकर केस दर्ज करवाया है। साथ ही बेतुका बयान देने वाले थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


मनियर थाना इलाके केनाबालिग लड़के ने एक किशोरी को लंबे समय तक शादी का झांसा देकरदुष्कर्म किया। बाद में लड़की ने उससे मिलना-जुलना बंद कर दिया तो लड़का नाराज हो गया। पांच दिन पहले किशोरी शौच के लिए खेत जा रही थी,तभी आरोपी ने मौका पाकर उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म किया। पीड़िता रोते हुए घर पहुंची और मांको घटना की जानकारीदी। पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।आरोप है किमां आरोपी के परिजनसे शिकायत करने घर गई तो उसके साथ बदसलूकी की गई।जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। इसके बादपीड़िता औरउसकी मां को थानेदार सुभाष चंद्र यादव ने 5 दिनों तक दौड़ाया।लेकिन केस दर्ज नहीं किया।


इंस्पेक्टर बोले- दोनों के बीच प्रेम संबंध थे:-इंस्पेक्टर यादव ने बताया किदोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों नाबालिग हैं। इनसे छोटी-मोटी गलतियां होती हैं। इन्हें किसी अपराध के रूप में न देखा जाए। उन्होंने कोई अपराध ही नहीं किया है।एसपी देवेंद्र नाथ ने विवादित बयान देने पर मनियर थाने के इंस्पेक्टर सुभाष चंद यादव को थाने से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही एएसपी संजय कुमार को जांच सौंपी है।


भौतिकी में तीन को नोबेल पुरस्कार

जर्मन। फिजिक्स क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है। इस साल फिजिक्स के लिए नोबेल पुरस्कार तीन लोगों को दिया गया है। जेम्स पीबल्स को भौतिक ब्रह्माण्ड विज्ञान में सैद्धांतिक खोज के लिए और मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज को संयुक्त रूप से एक्सोप्लैनेट की खोज के लिए दिया गया है।


दिल्ली में सिलेंडर फटा मां बेटे की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के करावल नगर इलाके में मंगलवार को सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक छोटे एलपीजी सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी। इस दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे की चपेट में तीन लोग आ गए, जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान रामश्री (62) और उसकी बेटी हेमलता (38) के रूप में हुई है। हादसे में घायल राजेश को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार हादसा करावल नगर के न्यू सभापुर स्थित धन-धन सतगुरु आश्रम में हुआ। यहां कुछ लोग बड़े सिलेंडर से छोटे एलपीजी सिलेंडर में गैस डाल रहे थे। इस दौरान अचानक रिसाव के बाद सिलेंडर में आग लग गई और वहां रखे 2 छोटे सिलेंडर फट गए। पास में ही मौजूद हेमलता राम श्री और राजेश इसकी चपेट में आ गए।
घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद पीसीआर की मदद से तीनों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने हेमलता और रामश्री मृत घोषित कर दिया गया। जबकि राजेश का अस्पताल में उपचार जारी है।दछ


महिला से छेड़छाड़ रेप की कोशिश

आकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद। मुरादगर थानाक्षेत्र के गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अपने चार माह के बच्चे के साथ घर में अकेली थी, परिवार के लोग काम पर गये हुये थे। आरोप है कि महिला को घर में अकेली पाकर, पड़ोसी युवक घर में घुस आया, आरोपी ने महिला से छेड़छाड़ कर रेप की कोशिश की। विरोध कर महिला ने शोर मचा दिया, ग्रामीण और परिजनों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गये। कुछ समय बाद आरोपी अपने परिजनों के साथ आया और पीडि़ता के घर आकर मारपीट शुरू कर दी, इतना नहीं आरोपियों ने पथराव भी किया। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गये। मारपीट पथराव में पीडि़त महिला, उसकी सास, तीन ननद और चार माह का बच्चा घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि मामला नाली में कूडा डालने को लेकर मारपीट से जुड़ा है, शिकायत पर जांच की जा रही है।


दो शातिर बदमाश तमंचे सहित गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचे मारुति कार बरामद की है lथाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से एक कार में कुछ बदमाश घूम रहे हैंl पुलिस ने ने चुंगी नंबर 3 पर श्मशान के पास बदमाशों की घेराबंदी कर धर दबोचाl थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम फरमान पुत्र युसूफ निवासी ईदगाह कॉलोनी, नसीबुद्दीन पुत्र जुम्मा निवासी ईदगाह कॉलोनी मुरादनगर बताया है। तलाशी के दौरान उनके पास से दो तमंचे कारतूस व कार बरामद की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर हैं। चोरी लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देते थे ।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


महिला ने खुद को लगाई आग,मौत

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद। मोदीनगर थानाक्षेत्र में सीकरी कलां की निकट एक कैलाश बिहार क्लोनी की रहने वाली महिला ने आज खुद आग लगाकर की आत्महत्या। महिला की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही हैं। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डाक्टरों ने महिला को मर्तक घोषित कर दिया। इस घटना को देख क्लोनी वासियों में मचा हडंकप इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची । मोदीनगर थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया की आस.पास व परिजनों का कहना हैं। किसी कारण महिला मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।


दुर्गा विसर्जन के दौरान चार की मौत

देवास। खजुरिया कनका की तलैया में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ है। देवास। खजुरिया कनका की तलैया में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ है।


इस पूरे घटनाक्रम प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है । भोपाल के खटलापुर हादसे के बाद भी प्रशासन ने विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के कोई इंतजान महीं किए हैं,जिसकी वजह से ये गंभीर हादसा हो गया।


परिवार के चार सदस्यों की लाश मिली

झालावाड़। जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के ढाबलाखींची गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में एक कमरे में एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं। मृतकों में एक महिला और उसके तीन बच्चे शामिल हैं। महिला का पति रात से ही घर से लापता बताया जा रहा है। पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच में जुटी है. सुनेल थाना पुलिस के अनुसार इलाके के ढाबला खींची गांव मे एक घर में महिला व तीन बच्चों के शव मिले हैं। मृत बच्चों में दो लड़कियां हैं जबकि एक लड़का है।


सभी बच्चे किशोरवय के लगते हैं. मृतकों में महिला जाहिदा, दो लड़कियां मुस्कान व अल्फिया व लड़का अल्फेज शामिल हैं। दो मृतकों के मुंह से झाग निकले पाए गए। दो मृतकों के गले पर रस्सी से गला घोंटने के निशान मिले हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या से जुड़ा मामला मान कर जांच कर रही है। पूरे मामले में शक की सुई घर के मुखिया व महिला के पति की ओर घूम रही है, जो सोमवार की रात से लापता बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर सुनेल थाना पुलिस व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। झालावाड़ से पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी व फारेंसिक टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। अब पुलिस गहनता से सारे मामले की जांच में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी वारदात के पीछे की वजह क्या थी?


2 महीने बाद, शीर्ष नेताओं से मुलाकात

श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रमुख राजनीतिक दल नैशनल कॉन्‍फ्रेंस के 15 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल को आर्टिकल 370 और 35A को समाप्‍त किए जाने के करीब दो महीने बाद पहली बार अपने शीर्ष नेताओं फारूक अब्‍दुल्‍ला और उमर अब्‍दुल्‍ला से मुलाकात की अनुमति दी गई। यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब एनसी ने आर्टिकल 370 को खत्‍म किए जाने के मुद्दे पर चुप्‍पी साध रखी है। उधर, पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात एनसी की एक सोची-समझी रणनीति का एक हिस्‍सा है।


नसी के सूत्रों ने कहा कि यह इस बात का संकेत हो सकता है कि एनसी आर्टिकल 370 पर केंद्र के प्रति अपने रुख में नरमी ला रही है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी आर्टिकल 370 की बजाय अब जम्‍मू-कश्‍मीर को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने के लिए दबाव डालने पर फोकस करेगी। प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के दौरान यह बेहद महत्‍वपूर्ण रहा कि एनसी के सदस्‍यों ने राज्‍य को मिले विशेष दर्जे को समाप्‍त किए जाने पर कोई बात नहीं की। एनसी के नेताओं का फोकस अपनी दो मांगों पर रहा। इसमें सभी फारूक और उमर समेत सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई और कश्‍मीर में जारी प्रतिबंधों को खत्‍म करना।


एनसी का केंद्र सरकार के प्रति रुख नरम
बता दें कि राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक द्वारा एनसी के सदस्‍यों को अपने नेताओं से मिलने की अनुमति देना राज्‍य में राजनीतिक गतिविधि को बहाल करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। मुलाकात के बाद लोकसभा सांसद हसनैन मसूदी ने कहा कि फारूक और उमर अब्‍दुल्‍ला से बहुत 'अच्‍छे माहौल' में मुलाकात हुई। एक राजनीतिक विश्‍लेषक ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि एनसी नेताओं के बयान, फारूक अब्‍दुल्‍ला का विक्‍ट्री साइन बनाना, इस बात का स्‍पष्‍ट संकेत है कि एनसी का केंद्र सरकार के प्रति रुख नरम हो रहा है।


आर्टिकल 370 पर पीडीपी का कड़ा रुख बरकरार
इस बीच राज्‍य में सामान्‍य स्थिति बहाल करने के लिए जहां एनसी का फोकस बदल गया है, वहीं पीडीपी ने आर्टिकल 370 और 35A को खत्‍म किए जाने पर अपना कड़ा रुख बरकरार रखा है। पीडीपी सूत्रों ने बताया कि इसी वजह से पार्टी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती और पीडीपी के नेताओं के बीच सोमवार को प्रस्‍तावित मुलाकात रद्द हो गई। पीडीपी ने रविवार को ऐलान किया था कि पार्टी के महासचिव वेद महाजन के नेतृत्‍व में एक प्रतिनिधिमंडल महबूबा से मुलाकात करेगा।


हालांकि बाद में यह बैठक रद्द कर दी गई। सोमवार को पीडीपी के सदस्‍य फिरदौस ताक ने कहा कि पार्टी के अंदर मतभेद के कारण इस बैठक को रद्द किया गया है। यह फैसला किया गया है कि 'आम सहमति बनने तक' महबूबा से मुलाकात नहीं की जाए। फिरदौस का यह स्‍पष्‍टीकरण ऐसे समय पर आया है जब पार्टी के महासचिव सुरिंदर चौधरी ने कहा था कि पीडीपी 'नैशनल कॉन्‍फ्रेस' की बी टीम नहीं है जो उसके पद चिन्‍हों पर चले।


राज्य में बीडीसी के चुनाव 24 अक्टूबर को
बता दें कि एनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राज्य में कोई भी राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने के लिए अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद से हिरासत में लिए गए और नजरबंद किए गए सभी लोगों की बिना शर्त रिहाई की मांग रखी है। एनसी के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने शिष्टमंडल से कहा कि राज्य के लोगों ने विशेष दर्जा समाप्त किए जाने और राज्य को दो हिस्से में बांटे जाने पर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जता दिया है और पार्टी इन भावनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकती है। राज्य में प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव 24 अक्टूबर को होने हैं और एनसी ने कहा है कि अगर उसके नेताओं को हिरासत में रखा जाता है तो वह इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएगी।


कमीशन खोरी के चलते निर्माण में बाधा

कमीशनखोरी के चलते खालापार के नाला निर्माण में आइ बाधा
मुजफ्फरनगर। लंबे समय के बाद वार्ड 49 में चल रहे नाला निर्माण को लेकर मंगलवार को कमीशनखोरी के चलते एक बार फिर काम रुकने की कगार पर आ चुका है। खालापार के एक चर्चित सभासद ने ठेकेदार को खुली धमकी दी है कि अगर उसको कमीशन नही दी गए तो काम होने नही दिया जाएगा। नाला निर्माण को लेकर गलियों की  पुलिया भी तोड़ी जा चुकी है जिसकी वजह से मोहल्ले वासियों को काफी दिक्कतें आ रही है ।ऐसे में चर्चित सभासद द्वारा काम रुकवानी की धमकी के बाद , समस्त मोहल्ले के लोगो ने कमीशनखोर सभासद के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि वह इसकी शिकायत नगरपालिका, सिटी मजिस्ट्रेट, व डीएम से करने से भी पीछे नही रहेंगे,क्यों कि जो सभासद ठेकेदार से कमीशन मांग रहा है वो उस वार्ड का ही नही है।और मौजूदा सभासद सरफराज न भी साफ कहा है कि वह कभी भी कमीशनखोरी के काम मे विश्वाश नही रखते है।जो भी लोग सरकारी काम मे बाधा डाले उसकी शिकायत सीधा मुख्यमंत्री पोर्टल व डीएम से करे।नाला निर्माण के काम मे उनकी तरफ से कोई व्यवधान नही है।


डीएम से की शिकायत:-खलापर के मोहल्ला वासियों ने कमीशन खोरी के चलते जब ठेकेदार दीपक से बात की तो ठेकेदार ने कहा कि या तो मुझ से काम अच्छा करा लो,या कमीशन दिला लो। इस बात से नाराज़ लोगो ने सीधा डीएम सेल्वा कुमारी को इस मामले से अवगत कराया । डीएम ने मामला संज्ञान लेते ही कार्यवाही का आस्वासन दिया।और कहा कि जो लोग ठेकेदार से रिश्वत मांग रहे है अगर उन्होंने काम मे व्यवधान डाला तो ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।


हरीश के नेत्रहीन पिता ने की आत्महत्या

अलवर। राजस्थान में पहलू खान मॉब लिंचिंग केस को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले तीन दिन से मामले में फिर से अपील की बात कर रहे हैं, लेकिन अब अलवर के ही एक और मॉब लिंचिंग केस पर बवाल शुरू हो गया है। दलित युवक हरीश जाटव की मॉब लिंचिंग में मौत के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने और कथित रूप से केस वापस लेने के धमकियों के बाद गुरुवार को मृतक के नेत्रहीन पिता रत्तीराम जाटव ने सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं और शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जल्द करवाई जा रही है।
इस मॉब लिंचिंग केस में पुलिस की कथित लापरवाही और मजबूर पिता की आत्महत्या की खबर आने के बाद शुक्रवार को आक्रोशित दलित समाज के लोग टपूकड़ा में इकट्‌ठा हो रहे हैं। बीजेपी और बसपा नेता भी टपूकड़ा पहुंच रहे हैं। दलित समाज के आक्रोश को देखते हुए कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।


राज्यस्तरीय खादी ग्राम उद्योग आयोजन

बनारस। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर दिनांक 4से 25 अक्टूबर तक खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा तेलियाबाग स्थित कार्यालय परिसर में राज्यस्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन राज मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल के कर कमलों द्वारा आज संपन्न हुआ। राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर किया गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माला पहनाया गया। तत्पश्चात माननीय राज मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आई खादी संस्थाओं व ग्रामोद्योग इकाइयों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न उत्पादों जैसे सूती रेशमी ऊनी वस्त्रों से निमित्त मोदी जैकेट शाल स्वेटर लोई कंबल रजाई इत्यादि तथा ग्राम उद्योगी सामानों जैसे राजस्थानी भुजिया नमकीन कानपुर के चर्म निर्मित उत्पाद अगरबत्ती साबुन तेल हर्बल उत्पाद व आयुर्वेदिक उत्पादों के अतिरिक्त आवाला से बने हुए उत्पाद को देखकर प्रसन्नता व्यक्ति की तथा उन्होंने प्रतिवर्ष खादी और ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी हेतु धन्यवाद दिया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ माननीय राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल एके गर्ग निदेशक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम मैं बोलते हुए मुख्य अतिथि रविंद्र जायसवाल ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी पर अपनी पसन्यता व्यक्त की तथा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। राज मंत्री ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए बताया कि आयोग के कार्यक्रमों द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार एवं गरीब लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। राज मंत्री ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्पादों पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इन उत्पादों को प्रदर्शनी के माध्यम से अच्छा बाजार मिलेगा। जिससे छोटे व मझोले उद्योगों को प्रोत्साहन लाभ के अतिरिक्त गार के अवसर उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन केपी मिश्रा निदेशक द्वारा किया गया उद्घाटन के अवसर पर डीके सिंह, एके सिंह ओपी सिंह आदि उपस्थित थे।


रिपोर्ट-राजेंद्र प्रसाद जायसवाल


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...