शनिवार, 14 सितंबर 2019

5 किमी परिक्रमा कर योगी ने दर्शन किए

चित्रकूट। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह चित्रकूट में कामतानाथ लक्ष्मण पहाड़ी में बने रोप-वे का उद्घघाटन किया। मुख्यमंत्री ने कामदगिरि पर्वत की 5 किमी पैदल परिक्रमा लगाने के बाद बरहा हनुमान जी के दर्शन किये।कामदगिरि पर्वत की 5 किमी पैदल यात्रा कर योगी ने किए बरहा हनुमान जी के दर्शन।


मुख्यमंत्री ने खोही ग्राम पंचायत भवन में एक छोटी जनसभा को भी सम्बोधित किया व लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करने के बाद कर्वी के लिए प्रस्थान किया। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय कर्वी चित्रकूट का भी निरीक्षण किया और मरीजों का हाल जाना। योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जगदगुरु रामभद्राचार्य से भेंट करके जगदगुरु के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। जगदगुरु व मुख्यमंत्री के बीच करीब 20 मिनट तक बंद कमरे में एकांत में वार्ता हुई। मुख्यमंत्री ने जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के लिए राशि भी उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंत्री महेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री नंद गोपाल “नंदी” व चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय भी मुख्यमंत्री के साथ रहे मौजूद।


हिंदी ने उर्दू और अंग्रेजी को पछाड़ा

हिंदी भाषा की सहजता,सरलता के कारण इसकी लोकप्रियता दर परत दर बढ़ती जा रही है। भारत की कुल आबादी हिंदी को भली-भांति समझती है। कुछ राज्य अल्प हिंदी भाषी होने के कारण हिंदी के विशेष महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं। हालांकि उन लोगों तक पहुंच बनाई गई है।  हिंदी के प्रयोग के कारण देश के सभी नागरिक हिंदी भाषा से भली-भांति परिचित है। इसी वजह से यह दुनिया की सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा बनती जा रही है। भाषा के विकास की बात की जाए तो हिंदी एक विकसित भाषा है।  जो सरलता के साथ-साथ अति सामान्य और साधारण भी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा के प्रति आकर्षित अनुपात इसकी पुष्टि करता है। देश में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आज स्कूल-कॉलेज के साथ विभिन्न शासकीय संस्थाओं में हिन्दी से जुड़े अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस देश में अंग्रेजों की गुलामी के दिनों से लेकर मुगल शासन के दौरान देश के कामकाज की मुख्य भाषा उर्दू के स्थान पर आजादी के बाद कैसे हिन्दी ने अपना स्थान बनाया। अपने प्रभुत्व को स्थापित करते हुए हिंदी भाषा ने उर्दू और अंग्रेजी भाषा को पछाड़ा है।


देश को आजादी मिलने के साथ हिन्दी और अंग्रेजी दोनों को ही नए राष्ट्र की भाषा चुना गया था, लेकिन 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपि के साथ हिन्दी को राजभाषा के तौर पर स्वीकार करते हुए इस दिन को हिन्दी दिवस मनाने का फैसला लिया। हालांकि, इस फैसले पर जाकर 1953 में अमल हो पाया।


 


इंदौर को मिली मेट्रो रेल की सौगात

इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर पहुंचेंगे। सीएम कमलनाथ आज यहां मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार एमआर-10 टोल नाके के पास कुमेड़ी में इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास मुख्यमंत्री कमलनाथ आजसुबह 10.30 बजे करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम होगा। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह विशेष अतिथि रहेंगे।


इंदौर जिले के प्रभारी और गृहमंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, महापौर मालिनी गौड़, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कुमेड़ी में खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट 11 पुजारियों के साथ मेट्रो के शिलान्यास को लेकर पूजा संपन्न कराएंगे।


चार साल में पूरा होगा काम


इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण की लागत लगभग 7500 करोड़ रुपए है। यह प्रोजेक्ट एयरपोर्ट से शुरू होकर सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 ब्रिज कुमेड़ी, चंद्रगुप्त चौराहा, सुखलिया, विजय नगर, रेडिसन चौराहा, रिंग रोड, बंगाली चौराहा, पलासिया, हाई कोर्ट, रीगल तिराहा, कोठारी मार्केट, राजवाड़ा होते हुए बड़ा गणपति, कालानी नगर और वापस एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।इस तरह लगभग 31.5 किलोमीटर का यह रूट एक रिंग बनाएगा। इसमें 29 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिसमें छह स्टेशन अंडरग्राउंड हैं। इस रूट का काम लगभग चार साल में पूरा होगा। इसमें गांधी नगर से इंदौर रेलवे स्टेशन के एलिवेटेड सेक्शन का कार्य 31 दिसंबर 2022 तक पूरा होगा, जबकि रेलवे स्टेशन से गांधी नगर तक अंडरग्राउंड सेक्शन का कार्य 31 जुलाई 2023 तक पूरा होगा। डिपो लाइन का कार्य 28 फरवरी 2023 तक और सिस्टम लाइन का कार्य 31 अगस्त 2023 तक पूरा होगा।


राजस्व विभाग में पटवारी पद के लिए भर्ती

शिमला। हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने पटवारी के पद पर भर्ती के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्व विभाग मोहाल और सेटलमेंट डिपोर्टमेंट में पटवारियों के पदों के लिए एक संयुक्त स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित करेगा। राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन 30 सितंबर 2019 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से भरे जाएंगे।


यह उन उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ा अवसर है जो जिले में पटवारी बनना चाहते हैं। राजस्व विभाग विभिन्न प्रभागों में 1195 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है। 1195 रिक्तियों में से 933 पद मोहाल साइड के लिए हैं, 262 सेटलमेंट साइड के लिए हैं और 17 पात्र कांगड़ा और शिमला के सेटलमेंट विभाग के हैं।


दुनिया में दो तरह के दुष्‍ट लोग: राधेश्याम

लखनऊ। हिन्दू जन सेवा समिति के सदस्य सतीश भगत द्वारा श्री शीतला माता मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन अयोध्या से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राधेश्याम शास्त्री ने श्रोताओं से विचार व्यक्त करते कहा कि एक वो जो दूसरों को सताते हैं और एक वो जो अपने को सताते हैं।पहले तरह के दुष्ट उतने खतरनाक नहीं हैं।क्योंकि दूसरा कम से कम अपनी रक्षा तो कर सकता है।दूसरे प्रकार के दुष्ट बहुत खतरनाक हैं,जो अपने को सताते हैं।वहां कोई रक्षा करने वाला भी नहीं है।अब अगर आप अपने ही शरीर में कांटे चुभाओ,तो कौन रक्षा करेगा? खुद को ही भूखा मारो,कौन रक्षा करेगा?अंग काट डालो,आंखें फोड़ लो,कान फोड़ दो,कौन रक्षा करेगा?सड़ाओ अपने को, कौन रक्षा करेगा?लेकिन ये दूसरे तरह के दुष्ट बड़े तपस्वी हो जाते हैं।इनके जीवन में सिवाय मूढ़ता के कुछ भी नहीं होता।तुम कोई लंपट न देखोगे इनके जीवन में प्रतिभा की।उनकी आंखों में तुम्हें कोई ज्योति न मिलेगी। दुष्टता तुम उनकी आंखों में पाओगे,महापाप,घृणित भाव,हिंसा,मूढ़ता और खतरनाक हैं।वे किसी भी वक्त झगड़े के लिए तैयार है, हठी व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।उसमें से नौ प्रतिशत तुम पाओगे कि राजसी हैं,जो मान—प्रतिष्ठा के लिए कर रहे हैं।कभी भूल से तुम्हें वह एक आदमी मिलेगा,जो सात्विक है।जो उपवास कुछ पाने के लिए नहीं कर रहा है,जिसका उपवास आनंद है।जिसका उपवास परमात्मा के निकट होने की सिर्फ एक दशा है।सात्विक व्यक्ति उपवास करता है।उपवास का अर्थ है,उसके पास होना,आत्मा के पास होना या परमात्मा के पास होना।शब्द का भी वही अर्थ है।उसका भूखे मरने से कोई लेना—देना नहीं है सीधा।लेकिन जब सात्विक व्यक्ति उसके निकट होता है,तो शरीर को भूल जाता है। कुछ घड़ियों के लिए न भूख लगती है,न प्यास लगती है।भीतर ऐसी धुन बजने लगती है।जैसे तुम भी कभी—कभी नृत्य देखने बैठे हो,कोई सुंदर नर्तक नाच रहा है;या कोई गीत गा रहा है,और गीत ऐसा प्यारा है कि धुन बंध गई,तारी लग गई,तो तीन घंटे तुम्हें न भूख लगती है,न प्यास लगती है।तुम सब भूल ही जाते हो।जब संगीत बंद होता है,अचानक तुम्हें पता चलता है कि पेट में तो हाहाकार मचा है,भूख लगी है, कंठ सूख रहा है।इतनी देर तक पता क्यों न चला!ध्यान लीन था।सात्विक व्यक्ति का उपवास ऐसा है कि उसका ध्यान इतना भीतर परमात्मा में लीन होता है कि वह भूल ही जाता है,प्यास लगी है,भूख लगी है।जब लौटता है अपने ध्यान से,तब भूख और प्यास का पता चलता है।इसलिए उसका नाम उपवास है,परमात्मा के निकट वास।


दरिंदा बाप, बेटी से करता रहा दुष्कर्म

कोरिया। जिले के खड़गंवा थाना इलाके में इंसानियत के साथ खून के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता पर अपनी ही बेटी से लगातार दो सालो तक द्वारा-धमकाकर बलपूर्वक शारीरिक शोषण का आरोप लगा है। इस पूरी घटना की जानकारी पीड़ित बेटी ने अपने मां को दी थी तब जाकर माँ ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही आरोपी बलात्कारी बाप को धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक खड़गंवा इलाके की एक महिला ने इस बात की शिकायत की थी कि उसका पति उनकी बेटी की आबरू लूटता है। यह पूरी बात उसे उसकी बेटी ने बताई थी। इतना ही नहीं बेटी का आरोप यह भी है कि पिता उसके साथ मारपीट भी करता है। पूरे मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस के कानों तक पहुंची जिला एसपी और एएसपी के निर्देशन पर तत्काल पुलिस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल बलात्कार का आरोपी पिता पुलिस के कब्जे में है। वही पीड़ित बेटी को सीडब्ल्यूसी करने की तैयारी की जा रही है।


राजेश उपाध्याय


4 दिन बैंक बंद,समय से निपटाए काम

नई दिल्ली। बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएनबी समेत देश के कई बड़े बैंकों के विलय का ऐलान किया था। सरकार के इस फैसले के विरोध में बैंकिंग सेक्टर के अलग-अलग ट्रेड यूनियन हड़ताल पर जाने वाले हैं। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण इस महीने लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे।


दरअसल, बैंकिंग सेक्‍टर के चार ट्रेड यूनियन संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल बुलाई है। यानी 26 और 27 सितंबर को आम लोगों के बैंकिंग से जुड़े कामकाज प्रभावित होंगे।
इसके बाद 28 सितंबर को महीने का चौथा सप्ताह और 29 सितंबर रविवार है। इस तरह लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि समय रहते 25 सितंबर तक बैंकिंग से जुड़े काम निपटा लें। इसके 4 दिन के इंतजार के बाद 30 सितंबर को बैंक से जुड़े काम हो सकेंगे।


बता दें कि सरकार के विलय के फैसले के लागू होने के बाद 4 नए बैंक अस्तित्‍व में आ जाएंगे। मतलब यह कि 6 बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय जाएगा। पहला विलय पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक का होगा। बीते 5 सितंबर को पीएनबी के निदेशक मंडल ने विलय को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे भी दी है।इसी तरह दूसरे विलय के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक एक हो जाएंगे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने भी इस विलय को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक शामिल होगा। जबकि चौथे विलय की बात करें तो इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक शामिल होगा। इस विलय के बाद देश में 12 PSBs बैंक रह जाएंगे। इससे पहले साल 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे।


ट्रक पर ₹6,53,100 का जुर्माना लगाया

संबलपुर। मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम पास होने के बाद यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नए अधिनियम के मुताबिक तगड़ा जुर्माना लगाया जा रहा है। इसी बीच ओडिशा के संबलपुर में अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा गया है। यहां एक ट्रक मालिक को 6,53,100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले दिल्ली में सबसे बड़ा चालान कटा था। देश में 1 सितंबर 2019 से लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत देश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी-भरकम चालान काटा जा रहा है। इसी बीच अब ओडिशा के संबलपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक ट्रक के मालिक को 6,53,100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 7 ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अब तक के इस सबसे बड़े चालान की रसीद ओडिशा परिवहन विभाग ने ट्रक मालिक को सौंपी है।


खबरों के अनुसार, ट्रक मालिक पिछले 5 साल से टैक्स नहीं भर रहा था, साथ ही लगातार ट्रैफिक के कई नियमों का उल्लघंन भी किए जा रहा था। यही कारण है कि परिवहन विभाग ने जनरल ऑफेंस, हवा और ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन, इंश्योरेंस समेत कई ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के तहत कुल मिलाकर 6 लाख 53 हजार 100 रुपए का जुर्माना लगाया है। इससे पहले सबसे बड़ा चालान दिल्ली में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण एक ट्रक मालिक पर 2 लाख 5 सौ रुपए का काटा गया था। वहीं ओडिशा में ही 10 सितंबर को भी एक ट्रक ड्राइवर पर 86500 रुपए का जुर्माना लगाया गया था, लेकिन ट्रक ड्राइवर के कुछ दस्तावेज पेश करने के बाद इसे 70 हजार रुपए पर तय कर दिया गया था।


हरियाणा सरकार की कर्मचारियों को सौगात

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले कर्मचारियों पर मेहरबान है। राज्य सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों व लैब सहायकों के अनुबंधन को 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया है। हालांकि कंप्यूटर शिक्षक शिक्षा विभाग में समायोजित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अनुबंध बढ़ाकर इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।


हरियाणा सरकार ने हड़ताल की अवधि के दौरान लीव ऑफ काइंड ड्यू का फार्मूला लागू करते हुए सभी कर्मचारियों की उत्पीड़न व दमन की कार्रवाई को भी खत्म करने का फैसला लिया है। परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता के साथ हुई बातचीत में सभी तरह की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई वापस लेने पर सहमति बनी है। हालांकि कर्मचारी चाहते हैं कि परिवहन विभाग में लागू किराये पर बसें लेने संबंधी किलोमीटर स्कीम को रद किया जाए, लेकिन राज्य सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई है। परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ हुई बातचीत में तालमेल कमेटी के नेता इंद्र सिंह बधाना, दलबीर किरमारा, वीरेंद्र सिंह धनखड़, अनूप सहरावत, सरबत सिंह पूनिया, पहल सिंह तंवर, आजाद सिंह गिल व विजय अहलावत ने भागीदारी की। परिवहन विभाग की ओर से महानिदेशक वीरेंद्र सिंह दहिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. कर्मचारी नेताओं ने टीसी गुप्ता के सामने तीन दर्जन के आसपास मांगों का एजेंडा पेश किया, जिसमें से कुछ मांगों पर सहमति बन गई।


नेशनल हाईवे दलदल,गड्ढों में हुआ तबदील

पाली नगर से गुजरी एनएच सड़क पूरी तरह दलदल व गड्ढों में तब्दील,गिरते पड़ते हांपते सम्हलते गुजर रहे लोग


कोरबा-पाली। पाली नगर से होकर गुजरी एनएच मुख्यमार्ग इन दिनों किसी आफत से कम नहीं है।राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद इस सड़क की जो दयनीय स्थिति वर्तमान में है वह हैरान कर देने वाली है।पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही होने की वजह से बरसात का पानी जाम होने के कारण एक बड़े हिस्से से सड़क धूलकर निकल गई जिसके कारण बड़े बड़े गड्ढे उभर कर सामने आ गए जिसमे मुरुम मिट्टी डालकर भरने का काम किया गया लेकिन यह उपाय कारगर साबित नही हो पाने से गिट्टी बोल्डर डालकर मार्ग बहाल करने का प्रयास किया गया।किन्तु वह भी विफल रहा इस दौरान लगातार छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही से मुख्यमार्ग का बंटाधार हो गया।वर्तमान में सड़क पर निर्मित गड्ढों में भरे पानी व दलदल की वजह से गहराई का एहसास नहीं हो पाने के कारण दोपहिया सवार लोग उसमें गिरकर चोटिल हो रहे है।पूर्व में भी अनेको बार नगर से गुजरी उक्त मार्ग का मरम्मत कराया गया लेकिन पता नहीं किस बुद्धिमान अधिकारी के दिमाग से कोलतार की सड़क का मरम्मत कार्य कराया गया कि बारिश दर बारिश के दौरान सड़क के हालात लगातार बिगड़ते ही चले गए और बड़े बड़े गड्ढों के साथ यहां कीचड़ व दलदल पैदा हो गया।जिसमें लगातार आने-जाने वाले वाहन फंस रहे हैं।और थोड़ी-थोड़ी देर में लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।नगर के भीतर से गुजरी सड़क से चौबीसों घंटे बड़े-बड़ेट्रक,हाईवा,ट्रेलर,कैप्सूल से लेकर बस ऑटो कार और दोपहिया वाहनों में लोग आवाजाही करते हैं।फिलहाल तो पैदल चलना तक दूभर हो चुका है।और कीचड़ में सभी वाहनों के फंसने से हर दस मिनट में जाम के हालात भी पैदा हो रहे है।फिर भी किसी तरह ले दे कर गड्ढों व कीचड़ के साम्राज्य से गिरते पड़ते हांपते सम्हलते लोग यहां से निकलने के लिए जहद्दोजद करते नजर आ रहे है।नगर से होकर गुजरी यह सड़क अब किसी पिछड़े गांव की सड़क को भी मात देती नजर आ रही है।जिसके सुधार की दिशा में ना जाने कब से कार्य प्रारंभ किये जाएंगे?


मछली मारने गए दो को हाथियों ने मारा

कोरबा। जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व और कटघोरा और मंडल में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहा है और जमकर जनधन की हानि पहुंचा रहा है। 
बताया जाता है कि बीती रात को बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले दो ग्रामीण देर रात को मछली मारने बांगो डुबान क्षेत्र में गए हुए थे जहां उनका सामना हाथियों से हो गया और हाथियों ने दोनों ग्रामीणों को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया है।सुबह जैसे ही दो ग्रामीणों की मौत की खबर सामने आई वन विभाग व पुलिस में हड़कंप मच गया। विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जाता है कि एतमानगर रेंज में दो दर्जन हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, जिसके द्वारा लगातार क्षेत्र में उत्पात मचाते हुए किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम इन हाथियों को जंगल में नाकाम साबित हो रही है। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। बताया जाता है कि एक साथ दो की मौत के बाद क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश है और वन विभाग की कामों को लेकर नाराज हैं।


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...