शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

दो हजार करोड़ लागत की नहर बह गई

पानी छोड़ते ही 2 हजार करोड़ की लागत से बनी नहर बही, अफसरों ने चूहों को जिम्मेदार ठहराया


गिरिडीह। झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर में बनी बहुप्रतीक्षित कोनार नहर परियोजना के उद्घाटन के 13 घंटे बाद ही बह गई। घटिया निर्माण के कारण बगोदर में नहर की बांध टूट गई। आला अफसरों का तर्क है कि चूहों के बिल खोदने से बांध कमजोर हो गई थी। इस परियोजना से हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो में सिंचाई की दिक्कतों को दूर करने का लक्ष्य है। इसमें करीब 2176 करोड़ रुपए की लागत आई। नहर का 100 फीट हिस्सा टूटने के बाद छह गांवों की 100 एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई। कई इलाकों में पानी भर गया। रघुवर दास सरकार में जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है।जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बांध बहने की जो प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है, उससे यही लग रहा है कि चूहों ने मिट्‌टी के बांध में कई बिल खोद दिए थे, जिससे बांध कमजोर हाे गया। जब नहर में पानी छोड़ा गया तो बिलों में पानी भरने से यह बह गया।


370 के बाद, श्रीनगर जाएंगे सेना प्रमुख

श्रीनगर। सेना प्रमुख बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद आज पहली बार श्रीनगर पहुंचेंगे। इस दौरान सेना प्रमुख कश्मीर घाटी में भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। यहां सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है या नहीं, यह भी समीक्षा करेंगे।


हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और केंद्र सरकार ने कहा था कि राज्य में हालात सामान्य हैं। यहां जनजीवन फिर से पटरी पर लौटा है। राज्यपाल ने कहा था कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से अब तक कोई जनहानि नहीं हुई। हर एक कश्मीरी की जान हमारे लिए अहम है। हम नहीं चाहते यहां एक भी व्यक्ति अपनी जान गंवाए। राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बांदीपोरा, संबल और गांदरबल क्षेत्र का दौरा किया था। यहां उन्होंने स्थानीय पुलिस और सेना के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को संसद में प्रस्ताव पास कर अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया था। सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी।


जीरो पॉइंट पर होगी 'भारत-पाक' वार्ता

तनाव के बीच जीरो प्वाइंट पर आज होगी भारत-पाक वार्ता


नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण हैं। एक तरफ जहां पाकिस्तान लगातार भारत को धमकी दे रहा है तो दूसरी तरफ भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पर दबाव बनाने में सफल हो रहा है।


इन तमाम घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान ने गजनवी बलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जोकि 290 किलोमीटर रकी गति से मार करने में सक्षम है। इसके अलावा पाकिस्तान भारत के लिए अपने एयरस्पेस बंद करने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान के इन तमाम फैसलों से भारत-पाक के बीच तनाव में इजाफा हुआ है।इन सब के बीच पाकिस्तान ने इस बात की पुष्टि की है कि वह शुक्रवार को करतारपुर कोरिडोर को खोलने को लेकर भारत से तकनीकी मुलाकात करने जा रहा है। सिख श्रद्धालुओं को वीजा देने की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो सकती है। जिससे कि नवंबर माह में ननकाना साहब में गुरु नानक के 550वीं जन्मदिवस के मौके पर श्रद्धालु यहां पहुंच सके। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से इस बात की भी पुष्टि की गई है कि वह कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस दे सकता है।


पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद जिस तरह से पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है, उसका भारत ने पुरजोर विरोध किया है। भारत की ओर से पाक के बयान की आलोचना करते हुए कहा गया है कि हम भारत के आंतरिक मामले में पाकिस्तान के गैरजिम्मेदाराना बयान की निंदा करते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि हम पाकिस्तान के नेतृत्व द्वारा भारत के आंतरिक मामले पर दिए गए गैरजिम्मेदाराना बयान की कड़ी निंदा करते हैं।


कुपोषण के खिलाफ मुख्यमंत्री का अभियान

महराजगंज। जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जनपद के बच्चों को कुपोषण से बचाने एवं जनपद के हर गांव में लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के सख्त निर्देश दिया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत 0-5 वर्ष व 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चो पौष्टिक आहार की व्यवस्था की जाए। जिससे उन्हे कुपोषण से बचाया जा सके। इसको जनपद प्रत्येक गांव में लोगो के बीच जाकर जागरूक करने की जरूरत है। जागरूकता से ही इस गम्भीर बीमारी से बचाव है। इसमें सभी अधिकारी बैठकर उसका दिशा-निर्देश बनाकर लोगो को जागरूक करने की योजना बनाएं। उन्होने सख्त चेतावनी दिया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, सीडीओ पवन अग्रवाल, सीएमओ क्षमाशंकर पांडेय ,पीडी, डीडीओ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


प्रत्यक्ष,स्पष्ट होंगे ग्राम पंचायत चुनाव

यूपी की जिला व क्षेत्र पंचायतों के चुनाव सीधे जनता से करवाने को केन्द्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव
लखनऊ। प्रदेश के पंचायतराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने संकेत दिया है कि प्रदेश सरकार जल्द ही केन्द्र सरकार को पंचायतीराज एक्ट में बदलाव के लिए प्रस्ताव भेजेगी। यह प्रस्ताव जिला व क्षेत्र पंचायतों के चुनाव सीधे जनता से करवाने के लिए भेजा जाएगा। प्रदेश में अभी जिला व क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव अप्रत्यक्ष तौर पर होते हैं।श्री चौधरी ने बुधवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बतौर कैबिनेट मंत्री अपना कार्यभार संभाला। अभी तक श्री चौधरी पंचायतीराज विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार थे। बीती 22 अगस्त को हुए मंत्रिमण्डल विस्तार में उन्हें तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया और पंचायतीराज विभाग ही उनके पास रहने दिया गया।एक बातचीत में श्री चौधरी ने कहा कि मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि यह चुनाव भी ग्राम पंचायतों की ही तरह प्रत्यक्ष तरीके से करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 75 प्रतिशत जनता गांवों में रहती है और पंचायती राज विभाग सीधे इस 75 प्रतिशत ग्रामीण जनता से जुड़ा हुआ है। प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में केन्द्रीय वित्त आयोग से बड़ी धनराशि ग्राम सभाओं को दी गई है।


कारागार कॉलोनी में हेड वार्डन पर फायरिंग

बस्ती। जिला कारागार कॉलोनी में बुधवार रात जेल के हेड वार्डन पर फायरिंग की गई वारदात को स्कूटी सवार बदमाशों ने अंजाम दिया जेल गेट पुलिस चौकी इंचार्ज की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अंकित पांडे उसकी रिश्तेदार सुधा पांडे अतुल पांडे व 4 अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। जेल प्रशासन के अनुसार बैरक नंबर 4 में बंद अंकित पांडे के कुछ बंदियों से मारपीट हो गई थी। हेड वार्डन ओम प्रकाश मिश्रा ने जेल प्रशासन को इसकी रिपोर्ट भेज दी थी। इस आधार पर 25 जुलाई को अंकित को बैरक नंबर 9 में शिफ्ट कर दिया गया था।अंकित तभी से जेल प्रशासन पर दबाव बना रहा था कि उसकी बैरक में कुछ करीबियों को भी भेजा जाए। ताकि उसकी खुशामद हो सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसी बात को लेकर अंकित के इशारे पर हेड वर्णन पर फायरिंग की गई सीओ सदर आलोक सिंह का कहना है मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जेलर सतीश चंद त्रिपाठी ने बताया अंकित पर विष्णुदत्त ओझा हत्याकांड व दर्जनभर लूट छिनैती के अपराध दर्ज हैं।


तौफीक खान


प्रेमी जोड़े की पिटाई, पुलिस पर हमला

महाराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम भारत खंड पकडी में बीती रात प्रेम प्रसंग के मामले में युवकों ने जहां प्रेमी प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी वहीं मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस पर भी हमला बोल दिया, पुलिस पर हमले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस पहुंची, पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल भी पहुंचे और किसी तरह स्थिति को सामान्य किया, इस मामले में जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में लग गई है, वहीं पुलिस ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।
     घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम भारत खंड पकडी निवासी मारकंडे कसौधन पुत्र वीरेंद्र कसौधन जो गांव में घूमकर अंडे बेचने का कार्य करता है, गांव की एक लड़की से अवैध संबंध हो गया, इस अवैध संबंध की जानकारी गांव के कुछ लड़कों को भी लग गई और वह पकड़ने की फिराक में थे, की बीती रात मारकंडे कसौधन अपनी प्रेमिका के घर में घुस गया, इधर पहले से घात लगाए लड़कों ने घर में घुसने की जानकारी मिलने के बाद लड़की के घर को घेर लिया और कमरे से निकालकर प्रेमी व प्रेमिका की जमकर धुनाई कर डाली, स्थिति काफी विस्फोटक थी, इसी दौरान किसी ने स्थिति को विस्फोटक देख डायल हंड्रेड कंट्रोल को फोन करके सूचना दी, सूचना मिलते ही पीआरबी 2585 मौके पर पहुंची, लेकिन डायल 100 पुलिस के पहुंचते ही उग्र लोगों ने पुलिस को घेर लिया औऱ हमला बोल दिया, इसकी जानकारी मिलते ही कोठीभार, घुघली व निचलौल पुलिस के साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थितियों को सामान्य किया, यह घटना रात लगभग 2 बजे की बतायी जा रही है और डायल 100 कंट्रोल को रात 3 बजे जानकारी मिली। 
     घटना के बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगो को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में लग गयी है, गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और सुरक्षा की दृष्टि से चिउटहा पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद थे।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...