सोमवार, 12 अगस्त 2019

'कश्मीर-कन्याकुमारी' ईद की नमाज अदा

नई दिल्ली I पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोगों को कई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। ईद के मौके पर वहां भी खुशी और जश्न का महौल देखा जा रहा है। स्थानीय मस्जिदों में लोगों ने ईद-उलज-अजहा की नमाज अदा की।


कश्मीर में बकरीद को देखते सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं। छुट्टी के दिन घाटी में बैंक और करीब 3,557 राशन की दुकानें खुली रहेंगी।केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली की कश्मीरी गेट स्थित पुंजा शरीफ दरगाह पर ईद-उल-अजहा (बकरीद)  की नमाज अदा की।


ईद और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र बढ़ाई गई सुरक्षा


अनुच्छेद 370 में किए गए हालिया बदलाव के बाद से ही जम्मू और कश्मीर में धारा 144 लागू है। मोबाइल फोन-इंटरनेट की सुविधा बंद है। इस बीच ईद से पहले लोगों को छूट दी गई है, बाजार में भी हलचल दिखी थी और लोग खरीदारी के लिए बाहर निकले थे। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि किसी तरह की स्थिति से निपटा जा सके।आम लोगों को त्योहार के दिनों में किसी तरह की दुविधा ना हो, इसलिए छुट्टी में भी बैंक खुले रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही साथ 3500 से अधिक राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अभी भी घाटी में ही हैं और हर तरह से नज़र बनाए हुए है।


बेटे के हत्यारे पिता को उम्रकैद

वलसाड। उमरगांव तहसील के तंबू गांव में घर बनाने के विवाद में बेटे की हत्या करने वाले पिता को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान डीजीपी अनिल त्रिपाठी की दलीलों को मान्य रखते हुए एडिशनल सेशंस जज एमआर शाह ने उम्र कैद की सजा सुनाई। 


बेटा अपना घर बनाना चाहता था
जानकारी के अनुसार उमरगांव के नजदीक तुंब गांव के ढीमसा काकरिया में रहने वाला मोहम्मद वाहिद मोहम्मद सलीम सल्तानी सउदी अरब की अलकरियान कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। उसके पिता मोहम्मद सलीम लाडकिया घड़ी की दुकान चलाते थे। मोहम्मद सलीम लाडकिया को 6 बेटे और 3 बेटियां हैं। जिसमें खुर्शीद सबसे बड़ा था। खुर्शीद ने 20 साल सउदी अरब में नौकरी करने के बाद अपना घर बनाया था। मोहम्मद वाहिद ने पुराने घर की जगह नया घर बनाने का विरोध कर रहा था। इसके बावजूद बेटा घर बनाने की जिद पर अड़ा था। इसी बात को लेकर पिता ने कोइता से बेटे की हत्या कर दी थी। वाकया 9 दिसंबर 2014 का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में केस चलने के बाद सेशंस कोर्ट ने आरोपी को उम्र कैद और 5000 रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। 


सुबह की नमाज अदा कर कुरान पढ़ रहा था 
9 दिसंबर 2014 को परिवार के सभी सदस्य घर में गए। खुर्शीद और उसके छोटे भाई मोहम्मद वाहिद ने नमाज पढ़ी। पिता पलंग पर बैठा था। खुर्शीद नमाज अदा करने के बाद कुरान पढ़ रहा था, तभी पिता ने कोइता से हमला कर दिया। खुर्शीद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


महावीर और बबीता फोगाट भाजपा से जुडेंगे

चढींगढ । लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में महावीर फोगाट और उनकी बेटी बबीता फोगाट भी शामिल होने जा रही हैं। दोनों दिल्ली के हरियाणा भवन में दोपहर 12 बजे जजपा का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होंगे। बता दें महावीर फोगाट दादरी के गांव बलाली के रहने वाले हैं।बता दें कि इससे पहले महावीर फोगाट ने दुष्‍यंत चौटाला का हाथ थामा था और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हो गए थे। उनको जेजेपी के खेल विंग का प्रधान बनाया गया था। जेजेपी के लिए यह अहम कामयाबी मानी जा रही थी।कयास लगाये जा रहे है कि बीजेपी पिता पुत्री में से किसी एक को बाढड़ा या दादरी से हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।बता दें हाल ही में बबीता ने सीएम खट्टर के बयान पर भी ट्वीट किया था जिसपर खूब बवाल मचा था। बबीता ने ट्वीट कर लिखा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जिससे हमारी बहन बेटियों के बारे में गलत बोला गया हो मेरी मीडिया से प्रार्थना है कि उनके बयान को गलत तरीके से जनता के सामने पेश ना करें।


कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे रूस

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन दिनों रूस की यात्रा पर है। मुख्यमंत्री 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक इस यात्रा पर रहेंगे। रूस की यात्रा का मकसद औद्योगिक एवं व्यापारिक संभावनाएं तलाशने का हैं। केंद्रीय रेलवे, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल व्लादिवोस्तोक पहुंच गया है। प्रतिनिधिमंडल में गोवा, गुजरात, यूपी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में अनेक उद्यमी और कंपनियों के प्रतिनिधि भी हैं। सीएम मनोहर लाल तेल, गैस और रेअर अर्थ सेक्टर का नेतृत्व करेंगे।


पाक ने सीमा पर लड़ाकू विमान किए तैनात

नई दिल्ली ! जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद को हटाए जाने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव जारी है।  इस बीच पाकिस्तान नाकाप हरकते से बाज नही आ रहा है! पाकिस्तानी वायुसेना लद्दाख सीमा के पास अपने लड़ाकू विमान तैनात कर रही है। यह पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सीमा के पास पाकिस्तानी स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किए जा रहे हैं। इस पर भारत की लगातार नजर बनी हुई है।सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया, 'पाकिस्तान वायुसेना के तीन सी-130 परिवहन विमानो शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख सीमा के पास पाकिस्तान के स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किए गए हैं। इस ख़बर के सामने आने के बाद संबंधित भारतीय एजेंसियां ​​सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानियों की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रही हैं।'सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी बेस पहुंचाए जा रहे उपकरण, लड़ाकू विमानों की मदद के लिए सहायक उपकरण हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बात की ज्यादा संभावना है कि पाकिस्तान लद्दाख सीमा से सटे स्कर्दू हवाई अड्डे पर अपने जेएएफ-17(JF-17) विमान तैनात करने वाला है।


पाकिस्तानी गतिविधि पर खास नजर
भारतीय वायुसेना और थलसेना के साथ भारतीय खुफिया एजेंसियां ​​पाकिस्तानी वायु सेना की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रही हैं, क्योंकि वे पाकिस्तानी इलाके की लगभग पूरी लंबाई और चौड़ाई देख सकते हैं।


सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी वायुसेना और आर्मी का एक युद्धाभ्यास कराने की योजना बना रही है और इस युद्धाभ्यास के दौरान वो अपने लड़ाकू विमानों को फॉरवर्ड बेस पर शिफ्ट भी कर सकती है। ऐसे में यह पाकिस्तानी साजिश की ओर इशारा कर रहा है!पाकिस्तानी एयरफोर्स लंबे समय से अमेरिकी C-130 परिवहन विमान के एक पुराने मॉडल का इस्तेमाल कर रही है।पाकिस्तान के एक सैन्य शासक जनरल जिया उल हक की मौत भी सी-130 विमान हादसे में हुई थी, जब उनका सी-130 विमान अगस्त 1988 में बम विस्फोट की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।


स्कर्दू पाकिस्तान वायु सेना का एक फॉरवर्ड बेस है और इसका उपयोग वह भारत के साथ सीमा पर अपनी सेना के अभियानों का समर्थन करने के लिए करता है। दरअसल, पाकिस्तान जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले से एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है।


मंदिर में भगदड़ 1 की मौत कई घायल

पटना! बिहार के अशोकधाम मंदिर में अचनाक भगदड़ मचने लगी इस  दौरान हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है! हालांकि, श्रद्धालु के मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है!
सावन के अंतिम सोमवार को लेकर थी भीड़
दरअसल, अशोकधाम मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी! इस दौरान यहां मेला भी लगता है! बताया जा रहा है कि इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है!श्रावणी मेले में भीड़ होने के बाद भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे और न ही वहां मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी! भगदड़ मचते ही लोग इधर-उधर भागने लगे! इस दौरान कई लोग नीचे भी गिर गए! मौके पर मौजूद लोगों ने लोगों को संभालने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक वहां भगदड़ की स्थिति बनी रही!


स्थिति नियंत्रण में
हादसे के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया! ताजा जानकारी मिलने तक मंदिर परिसर में स्थिति नियंत्रण में थी! सावन के अंतिम सोमवारी होने के कारण बिहार के सभी शिव मंदिरों में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है! अशोक धाम मंदिर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान नहीं हो सकी है!


रविदास मंदिर:15 को मनेगा काला दिवस

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नई दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री गुरु रविदास जी का प्राचीन मंदिर तोड़ने का मामला पंजाब में एक बड़ा मुद्दा बन गया है। इसको लेकर जालंधर, कपूरथला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, फिरोजपुर आदि जिलों में दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुए।अब गुरु रविदास जयंती समारोह समिति ने 13 अगस्त को पंजाब बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाने की अपील की है।
खबर के मुताबिक, संगठन द्वारा राज्य बंद के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से दखल देने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात कर उस जगह को फिर से मंदिर के लिए आवंटित करने की बात कही है। कैप्टन सिंह ने समुदाय को वित्तीय व कानूनी मदद करने का भरोसा भी दिलाया है ताकि इस मामले को आगे ले जाने में कोई परेशानी न हो और उसी जगह पर फिर से मंदिर बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने बनाई पांच सदस्यीय कमेटी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। यह कमेटी समुदाय के राजनीतिक और धार्मिक प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी और इस मुद्दे का हल निकालने का प्रयास करेगी। इस कमेटी में चौधरी संतोख सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, राज कुमार चब्बेवाल, अरुणा चौधरी और सुशील कुमार रिंकू शामिल हैं। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं के साथ बैठक भी की है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के नेता इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। कहा जाता है कि सिकंदर लोदी के शासन काल में श्री गुरु रविदास जी 1509 में इस स्थल पर आए थे। इसी पवित्र जगह पर बने मंदिर को सुप्रीम कोर्ट ने तोड़ने का आदेश दिया है।


अनुपम की आत्मकथा पहुंची न्यूयॉर्क

मुंबई । अपने कॅरियर में करीब 500 फिल्में कर चुके 'पद्म भूषण' से सम्मानित अभिनेता अनुपम खेर की आत्मकथा भारत से निकल कर न्यूयॉर्क पहुंच गई। खेर के मित्र और जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर, उनकी पत्नी नीतू कपूर और एनबीसी के कार्यक्रम 'न्यू एम्सटर्डम' के साथी कलाकारों ने उनकी आत्मकथा का विमोचन किया। खेर की आत्मकथा में उनकी नाकामियों, उन्हें नकारे जाने से लेकर अपने जीवन से मिले सबक का जिक्र है।


खेर की आत्मकथा 'लेसंस लाइफ टॉट मी, अननोविंगली' का न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास में आयोजित विशेष कार्यक्रम में विमोचन हुआ, जिसमें जाने माने अभिनेता के करीबी मित्रों और सहयोगियों ने हिस्सा लिया। किताब के विमोचन के दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए खेर ने कहा कि मेरे जीवन में जो कुछ भी गलत हुआ, जो कुछ सही हुआ, यह आत्मकथा उसी का सार है। उन्होंने अपने जीवन की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसने उनके कॅरियर को आकार दिया। खेर ने कहा कि यह आत्मकथा बेहद रोचक है क्योंकि इसमें उनकी सफलताओं के बारे में बात नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि मेरे लिये सफलता बड़ी नीरस रही है, यह बिल्कुल एक आयामी होती है। नाकामी के कई आयाम होते हैं, यह बहुत अद्भुत चीज है। आज मैं जो कुछ भी हूं वह अपनी नाकामियों की वजह से ही हूं। ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में करीब एक साल से कैंसर का इलाज करा रहे हैं और खेर की किताब के विमोचन के दौरान इलाज के बाद पहली बार वह सार्वजनिक तौर पर नजर आये। पहले से बेहतर और स्वस्थ नजर आ रहे कपूर ने दर्शकों को बताया कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। पत्नी नीतू कपूर के साथ आये ऋषि कपूर ने कहा कि हालांकि वह खेर से कुछ साल बड़े हैं लेकिन उन दोनों ने साथ में जो पहली फिल्म की थी वह यश चोपड़ा निर्देशित 1988 में आयी 'विजय' थी, जिसमें खेर ने कपूर के दादा की भूमिका निभायी थी। कपूर ने कहा कि कल को अभिनेता बनने के इच्छुक युवाओं के लिये यह एक अच्छी किताब है। खेर ने भी किताब के विमोचन के लिये कपूर का आभार जताया। विमोचन के दौरान 'न्यू एम्सटर्डम' के कलाकारों रेयान एगोल्ड, जेनेट मोंटगोमरी और डियर्डरे फ्रीएल तथा स्टार शेफ विकास खन्ना भी उपस्थित थे। खेर की किताब भारत में पांच अगस्त को जारी की गयी और अमेरिका में यह 15 अक्टूबर को जारी की जायेगी। भारतीय महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती ने कहा कि अपने पूरे जीवन और कॅरियर में खेर ने खास अंदाज में लोगों के दिलों को छुआ है।


शराब कारोबारी के यहां 26 लाख की चोरी

शराब कारोबारी के घर में 26 लाख की चोरी


कानपुर । कानपुर दक्षिण गुजैनी में रविवार शाम बेटे की जन्मदिन मनाने गए शराब कारोबारी के घर में घुसे चोरों ने ताला तोड़कर नगदी जेवर समेत 26 लाख का माल पार कर दिया देर रात पार्टी मना कर जब वह घर लौटे तो  अलमारी व लॉकर के टूटे ताले देखकर घटना की जानकारी हुई


 डीबीएस कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष व शराब और लोहा कारोबारी विष्णु गोपाल गुप्ता  गुजैनी ई ब्लॉक   मैं रहते हैं  रविवार को उनके बेटे आयांश का जन्मदिन था जिसके चलते वह रात करीब 8:00 बजे पत्नी शिखा वह दोनों बेटों के संग पार्टी मनाने बाहर गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर छत के रास्ते से घर में घुसे चोरों ने ताले तोड़कर अलमारी वाला  लॉकर तोड़कर लाखों  का नगदी जेवरात व अन्य कीमती सामान पार कर दिया वह घर लौटे तो जैसे ही ऊपर पहुंचे तो घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था इसी पर पूरे परिवार के होश उड़ गए उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर  इंस्पेक्टर संजीव मिश्रा फॉरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कारोबारी से पूछताछ की विष्णु गोपाल गुप्ता ने बताया कि चोर 20 लाख के  जेवरात  6 . 20  लाख की नगदी  समेत करीब 26 लाख का माल पार कर ले गए पीड़ित कारोबारी ने चोरी की तहरीर दी है इस पर इंस्पेक्टर ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर  कार्यवाही की जा रही है मौके से चोर का स्वीट  ब्रो लिखा हुआ एक ब्रेसलेट भी मिला है


आकाश श्रीवास्तव संवाददाता


भारत में चमेली की 100 किस्में

चमेली (Jasmine) का फूल झाड़ी या बेल जाति से संबंधित है, इसकी लगभग २०० प्रजाति पाई जती हैं। "चमेली" नाम पारसी शब्द "यासमीन" से बना है, जिसका मतलब "प्रभु की देन" है।[कृपया उद्धरण जोड़ें]


चमेली, जैस्मिनम (Jasminum) प्रजाति के ओलिएसिई (Oleaceae) कुल का फूल है। भारत से यह पौधा अरब के मूर लोगों द्वारा उत्तर अफ्रीका, स्पेन और फ्रांस पहुँचा। इस प्रजाति की लगभग 40 जातियाँ और 100 किस्में भारत में अपने नैसर्गिक रूप में उपलब्ध हैं। यह भारत में प्रमुख रूप से पाया जाता है।जिनमें से निम्नलिखित प्रमुख और आर्थिक महत्व की हैं:


1. जैस्मिनम ऑफिसनेल लिन्न., उपभेद ग्रैंडिफ्लोरम (लिन्न.) कोबस्की जै. ग्रैंडिफ्लारम लिन्न. (J. officinale Linn. forma grandiflorum (Linn.) अर्थात् चमेली।


2. जै. औरिकुलेटम वाहल (J. auriculatum Vahl) अर्थात् जूही।


3. जै. संबक (लिन्न.) ऐट. (J. sambac (Linn.) ॠत्द्य.) अर्थात् मोगरा, वनमल्लिका।


4. जै. अरबोरेसेंस रोक्स ब.उ जै. रॉक्सबर्घियानम वाल्ल. (J. Arborescens Roxb. syn. J. roxburghianum Wall.) अर्थात् बेला।


हिमालय का दक्षिणावर्ती प्रदेश चमेली का मूल स्थान है। इस पौधे के लिये गरम तथा समशीतोष्ण दोनों प्रकार की जलवायु उपयुक्त है। सूखे स्थानों पर भी ये पौधे जीवित रह सकते हैं। भारत में इसकी खेती तीन हजार मीटर की ऊँचाई तक ही होती है। यूरोप के शीतल देशों में भी यह उगाई जा सकती है। इसके लिये भुरभुरी दुमट मिट्टी सर्वोत्तम है, किंतु इसे काली चिकनी मिटृटी में भी लगा सकते हैं। इसे लिए गोबर पत्ती की कंपोस्ट खाद सर्वोत्तम पाई गई है। पौधों को क्यारियों में 1.25 मीटर से 2.5 मीटर के अंतर पर लगाना चाहिए। पुरानी जड़ों की रोपाई के बाद से एक महीने तक पौधों की देखभाल करते रहना चाहिए। सिंचाई के समय मरे पौधों के स्थान पर नए पौधों को लगा देना चाहिए। समय-समय पर पौधों की छँटाई लाभकर सिद्ध हुई है। पौधे रोपने के दूसरे वर्ष से फूल लगन लगते हैं। इस पौधे की बीमारियों में फफूँदी सबसे अधिक हानिकारक है।


आजकल चमेली के फूलों से सौगंधिक सार तत्व निकालकर बेचे जाते हैं। आर्थिक दृष्टि से इसका व्यवसाय विकसित किया जा सकता है।


भारत-पाकिस्तान अधिराज्य स्थापना

भारत का विभाजन माउंटबेटन योजना के आधार पर निर्मित भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम १९४७ के आधार पर किया गया। इस अधिनियम में काहा गया कि 15 अगस्त 1947 को भारत व पाकिस्तान अधिराज्य नामक दो स्वायत्त्योपनिवेश बना दिए जाएंगें और उनको ब्रिटिश सरकार सत्ता सौंप देगी। स्वतंत्रता के साथ ही 14 अगस्त को पाकिस्तान अधिराज्य (बाद में इस्लामी जम्हूरिया ए पाकिस्तान) और 15 अगस्त को भारतीय संघ (बाद में भारत गणराज्य) की संस्थापना की गई। इस घटनाक्रम में मुख्यतः ब्रिटिश भारत के बंगाल प्रांत को पूर्वी पाकिस्तान और भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में बाँट दिया गया और इसी तरह ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत को पश्चिमी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और भारत के पंजाब राज्य में बाँट दिया गया। इसी दौरान ब्रिटिश भारत में से सीलोन (अब श्रीलंका) और बर्मा (अब म्यांमार) को भी अलग किया गया, लेकिन इसे भारत के विभाजन में नहीं शामिल किया जाता है। इसी तरह 1971 में पाकिस्तान के विभाजन और बांग्लादेश की स्थापना को भी इस घटनाक्रम में नहीं गिना जाता है। (नेपाल और भूटान इस दौरान भी स्वतंत्र राज्य थे और इस बंटवारे से प्रभावित नहीं हुए।)


15 अगस्त 1947 की आधी रात को भारत और पाकिस्तान कानूनी तौर पर दो स्वतंत्र राष्ट्र बने। लेकिन पाकिस्तान की सत्ता परिवर्तन की रस्में 14 अगस्त को कराची में की गईं ताकि आखिरी ब्रिटिश वाइसराॅय लुइस माउंटबैटन, करांची और नई दिल्ली दोनों जगह की रस्मों में हिस्सा ले सके। इसलिए पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त और भारत में 15 अगस्त को मनाया जाता है।


भारत के विभाजन से करोड़ों लोग प्रभावित हुए। विभाजन के दौरान हुई हिंसा में करीब 5 लाख लोग मारे गए और करीब 1.45 करोड़ शरणार्थियों ने अपना घर-बार छोड़कर बहुमत संप्रदाय वाले देश में शरण ली।


विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का आविर्भाव

विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का आविर्भाव 
सूत जी कहते हैं, मुनिवर। अब मैं काशी के विश्वेश्वर नामक ज्योतिर्लिंग का महत्व बताऊंगा। जो महापातको का भी नाश करने वाला है। तुम लोग सुनो इस भूतल पर जो भी वस्तु दृष्टिगोचर होती है। वह सच्चिदानंद स्वरूप निर्विकार एवं सनातन ब्रह्म स्वरूप है। अपने अद्वैत भाव में ही रमने वाले उन परमात्मा में कभी एक से दो हो जाने की इच्छा जाग्रत हुई ।फिर वही परमात्मा सगुण रूप में प्रकट हो शिव कहलाए। पुरुष और स्त्री दो रूपों में प्रकट हो गए। उनमें जो पुरुष था उसका शिव नाम हुआ और जो स्त्री हुई उसे शक्ति कहते हैं। उन चिदानंद स्वरूप शिव और शक्ति ने स्वयं अदृश्य रहकर स्वभाव से ही दो चेतना प्रकृति और पुरुष की सृष्टि की। मुनिवर, उन दोनों माता-पिताओं को उस समय आमने-सामने देखकर वे दोनों प्रकृति और पुरुष महान शंका में पड़ गए। उस समय निर्गुण परमात्मा से आकाशवाणी हुई। तुम दोनों को तपस्या करनी चाहिए। फिर तुमसे परम उत्तम सृष्टि का विस्तार हुआ। वह प्रकृति और पुरुष बोले प्रभु शिव तपस्या के लिए तो कोई स्थान है ही नहीं फिर हम दोनों इस समय कहां स्थित होकर आपकी आज्ञा अनुसार तप करें। तब निर्गुण शिव ने तेज के साथ भूत पांच कोष लंबे चौड़े शुभ एवं सुंदर नगर का निर्माण किया। जो उनका अपना ही समरूप था। वह सभी आवश्यक उपकरणों से युक्त उस नगर का निर्माण करके उन्होंने उसे उन दोनों के लिए भेजा। वह नगर आकाश में पुरुष के समीप आकर स्थित हो गया। तब पुरुष श्री हरि ने उस नगर में स्थित हो सृष्टि की कामना से शिव का ध्यान करते हुए बहुत वर्षों तक तप किया। उस समय परिश्रम के कारण उनके शरीर से स्वच्छ जल की अनेक धाराएं प्रकट हुई ।जिनसे सारा आकाश व्याप्त हो गया। वहां दूसरा कुछ भी नहीं दिखाई देता था। उसे देखकर भगवान विष्णु मन ही मन बोले कि यह कैसी अद्भुत वस्तु दिखाई देती है? उस समय इस आश्चर्य को देखकर उन्होंने अपना सिर हिलाया। जिससे उन प्रभु के सामने ही उनके एक कान से मणि गिर गई। जहां वह मणि गिरी जहां वह स्थान मणिकर्णिका नामक महान तीर्थ हो गया ।जब पूर्व मे जल राशि में वह सारी पंचकोशी डूबने और बहने लगी। तब निर्गुण शिव ने शीघ्र ही उसे अपने त्रिशूल के द्वारा धारण कर लिया। फिर विष्णु अपनी पत्नी प्रकृति के साथ वही सोए। तब उनकी नाभि से कमल प्रकट हुआ। उस कमल से ब्रह्मा उत्पन्न हुए ।उनकी उत्पत्ति में भी शंकर का आदेश ही कारण था। उन्होंने शिव की आज्ञा पाकर अद्भुत सृष्टि आरंभ की ।ब्रह्मा जी ने ब्रह्मांड में 14 भवन बनाए। ब्रह्मांड का विस्तार महर्षियो ने 50 करोड़ योजन का बताया है। फिर भगवान शिव ने यह सोचा कि ब्रह्मांड के भीतर कर्म पास से बंधे हुए प्राणी मुझे कैसे प्राप्त कर सकेंगे ।यह सोचकर उन्होंने मुक्त दायिनी पंचकोशी को इस जगत में छोड़ दिया ।यह पंचकोशी काशी लोग में कल्याण बंधन का नाश करने वाली, ज्ञानदात्री तथा मोक्ष को प्रकाशित करने वाली मानी गई है ।मुझे परम प्रिय है यहां स्वयं परमात्मने अविमुक्त लिंग की स्थापना की है। अतः मेरे अंशभूत हरी तुम्हें कभी इस क्षेत्र का त्याग नहीं करना चाहिए। ऐसा कहकर भगवान् काशीपुरी को स्वयं अपने त्रिशूल से उतारकर मृत्युलोक के जगत में छोड़ दिया। ब्रह्मा जी का 1 दिन पूरा होने पर जब सारे जगत का प्रलय हो जाता है। तब भी निश्चय ही इस काशीपुरी का नाश नहीं होता है। उस समय भगवान शिव के त्रिशूल पर धारण कर लेते हैं और जब द्वारा की जाती है। तब एक भूतल पर स्थापित कर देते हैं। काशी में अभी मुक्तेश्वर लिंग सदा विराजमान रहता है। वह महापातक पुरुषों को भी मोक्ष प्रदान करने वाला है। मुनीश्वर अन्य मोक्ष दायक धामों में आधी मुक्ति प्राप्त होती है। केवल इस काशी में ही जीवो को सायुज्य नामक सर्वोत्तम मुक्ति सुलभ होती है। जिनकी कहीं भी गति नहीं उनके लिए वाराणसी पूरी ही गति है। महा पुण्य पंचकोशी करोड़ों हत्याओं का विनाश करने वाली है। यहां समस्त अमरगण भी मन की इच्छा करते हैं। फिर दूसरों की तो बात ही क्या है। यह शंकर की क्रिया नगरी काशी सदा भोग और मोक्ष प्रदान करने वाली है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
2019-8-9 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-10(साल-01)
2.मगंलवार,13अगस्‍त 2019
3.शक-1941,श्रावन शुक्‍लपक्ष त्र्‍योदशी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:47,सूर्यास्त 7:07
5.न्‍यूनतम तापमान 29 डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


रविवार, 11 अगस्त 2019

कूटनीति के तहत बढ़ रही है बसपा

लखनऊ । मायावती ने अपनी पार्टी के संगठन में अचानक कई बदलाव कर दिए हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है और वहीं लोकसभा में पार्टी के नेता दानिश अली को हटा कर उनके स्थान पर श्याम सिंह यादव को नियुक्त किया है। रितेश पाण्डेय को लोकसभा में उप नेता बनाया गया है जबकि गिरीश चन्द्र जाटव पार्टी के ''मुख्य सचेतक'' बने रहेंगे। बसपा के इस फेरबदल में एक चौंकाने वाला फैसला किया गया है। दानिश अली जो अब तक लोकसभा में पार्टी के नेता थे उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। यही नहीं उन्हें कोई भी नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च 2019 में जनता दल (एस) के महासचिव दानिश अली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए थे। पार्टी के इस कदम के बाद दानिश अली के भविष्य को लेकर कई तरह के अटकलें लगने लगी हैं। कहा जा रहा है कि मायावती ने अपने इस कदम से दानिश अली को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। हालांकि मायावती ने ऐसा क्यों किया, इस पर कोई कुछ भी खुलकर नहीं कह पा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का बसपा ने समर्थन किया था। पर दानिश अली पार्टी से अलग राय रख रहे थे। यह भी कहा जा रहा है कि लोकसभा में वोटिंग के दौरान दानिश अली ने वॉकआउट किया था। पार्टी को यह बात नागवार गुजरी। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि कर्नाटक के एक मात्र बसपा विधायक को दानिश अली साथ नहीं रख पाए और बहुमत परिक्षण के दौरान वह अनुपस्थित रहा जिससे भाजपा को मदद मिली। दानिश अली कर्नाटक की राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं।


गृह मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का सर्वेक्षण किया

दिल्ली । गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित बेलगावी व महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर का हवाई सर्वेक्षण किया।


कर्नाटक सरकार ने शनिवार को 17 जिलों में 80 तालुकों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया। बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है तथा हजारों लोग बेघर हो गए हैं। यह आदेश बड़ी संख्या में जान-माल के नुकसान, मवेशियों के मारे जाने और फसलों के नुकसान का आकलन करने के बाद जारी किया गया। बेलगावी, बागलकोट, रायचुर, कलबुर्गी, यादगिर, विजयपुरा, गडग, हावेरी, धारवाड़, शिवमोगा, चिकमंगलुर, कोडागु, दक्षिण कन्नड़ उडुपी, उत्तर कन्नड़ और मैसुरु राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में शामिल हैं।महाराष्ट्र में अब तक दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। बारिश की वजह से राज्य में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। कोल्हापुर, सतारा, और अकोला में जल प्रलय जैसे हालात बन गए हैं। कोल्हापुर में पंचगंगा नदी में आए उफान के बाद हालात बेकाबू हैं। 50 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ में फंसे हैं। वहीं राहत और बचाव कार्य भी युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, नौसेना, कोस्टगार्ड समेत नागरिक प्रशासन बाढ़पीड़ितों की मदद में जुटा है। नौसेना की 14 टीमें कोल्हापुर के शिरोली गांव में आज सुबह से राहत और बचाव का काम कर रही है।



सेरेना-राफेल का टेनिस मे धमाल जारी

मॉन्ट्रियल। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और राफेल नडाल ने यहां जारी रोजर्स कप में अपने-अपने वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। अमेरिका की विलियम्स ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में एक सेट से पिछडऩे के बाद दमदार वापसी करते हुए चेक गणराज्य की मारी बाउजोकोवा को 1-6, 6-3, 6-3 से पराजित किया। विलियम्स ने अपने करियर में पांचवीं बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई है। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता फाइनल में अब बिआन्का एंड्रेस्कू से भिड़ेगी।


विलियम्स केवल एक बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारी हैं। उन्हें 2000 में मार्टिना हिंगिस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग में नडाल ने 51वीं बार किसी एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई। नडाल के प्रतिद्वंद्वी फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल में नाम वापस ले लिया और स्पेनिश खिलाड़ी को वॉकओवर मिला। फाइनल में नडाल का सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में केरन खाचानोवा को 6-1, 7-6 (6) से मात दी।


विराट कोहली ने जडा शानदार शतक

गुयाना । भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 37.1 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 191 रन बनाए हैं श्रेयस अय्यर (42 रन) और विराट कोहली (100 रन) क्रीज पर हैं।विराट कोहली का 42वां वनडे शतकटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ दिया।विराट कोहली ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 42वां शतक ठोक दिया।यह मौजूदा वनडे सीरीज में कोहली का पहला शतक है. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने अपना शतक 112 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया।


बोली और भाषाओं को सुरक्षित करें सरकार

नई दिल्ली। आदिवासी समाज के भाषाएं-बोलियां पिछले कई वर्षों में कई कारणों से विलुप्त हो गई और कुछ इसकी कगार में है। इनके लुप्त होने से समाज की अमूल्य ज्ञान, परम्पराएं, संस्कृति भी समाप्त हो जाती है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि ऐसी बोलियों-भाषाओं को संरक्षित करें। यह बात छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल डे ऑफ द वर्ल्ड इंडिजनस पीपुल्स (विश्व आदिवासी दिवस) की रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।उन्होंने आदिवासी समाज की कुछ बोलियों और भाषाओं के संरक्षण पर जोर दिया।


उइके ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी है, वह मेरा ही नहीं पूरे जनजातीय समाज का सम्मान है, इनके लिए मैं उन्हें पूरे समाज की तरफ से धन्यवाद देती हूं।


राज्यपाल ने कहा कि भाषा सभ्यता और संस्कृति की पोषक होती है. भाषा उस समाज की सभ्यता और संस्कृति का परिचय देती है। इस समय पूरे विश्व में लोक भाषा और लोक बोलियों पर संकट गहराया है। यह स्थिति हमारे देश की जनजातियों की बोलियों और भाषाओं में इसका प्रभाव अधिक है। उन्होंने कहा कि किसी भी भाषा की मौत सिर्फ एक भाषा की ही मृत्यु नहीं होती, बल्कि उसके साथ की ही उस भाषा का ज्ञान-भंडार, इतिहास, संस्कृति समाप्त हो जाती है. खासतौर पर आदिवासी समाज में अनेक संस्कृति और परम्पराओं के साथ जड़ी-बूटियों की और उनके औषधीय उपयोग की जानकारी होती है। भाषा के विलुप्त होने से यह भी गुम हो जाती है। हर भाषा में पर्यावरण से जुड़ा एक ज्ञान जुड़ा होता है। जब एक भाषा चली जाती है तो उसे बोलने वाले पूरे समूह का ज्ञान लुप्त हो जाता है।


13 तारीख को उंबा जाएगी प्रियंका

 नई दिल्ली(यूए)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 13 अगस्त को एक बार फिर से सोनभद्र के उम्भा गांव जाएंगी। यूपी के सोनभद्र में स्थित उम्भा गांव में जमीन विवाद में इस गांव में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी। प्रियंका इस नरसंहार में मारे गए आदिवासी परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगी। प्रियंका के साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी शामिल रहेंगे। बता दें कि प्रियंका गांधी ने इस नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों को कांग्रेस पार्टी की ओर से 10-10 लाख रुपए की मदद मुहैया कराई थी। प्रियंका गांधी इन आदिवासियों को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर भी बैठी थीं। कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोनभद्र जिले में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में मारे गए पीडि़तों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये के चेक दिए थे। बता दें कि सोनभद्र जिले के उंभा गांव में 17 जुलाई को एक जमीन विवाद को लेकर ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों ने लोगों के एक समूह पर गोलियों की बौछार कर दी थी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने 20 जुलाई को पीडि़तों से मुलाकात के बाद हर परिवार को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। उन्हें प्रशासन ने पीडि़त परिवारों से मिलने के लिए जाने से रोक दिया गया था और मिर्जापुर में एक गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया था।


पेट से निकली 452 लोहे की वस्तुएं

अहमदाबाद। गुजरात के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स उस समय अचंभित रह गये, जब मानसिक रोगी एक युवक की जांच की गई तो उसके पेट में कई वस्तुएं नजर आई और जब ऑपरेशन किया गया तो पेट के अंदर 452 वस्तुएं निकली, जिसमें लोहे की कील, नट, बोल्ट, नेलकटर यहां तक कि बिजली के प्लग भी थे।यह सामग्री युवक पिछले एक साल से निगल रहा था। अहमदाबाद के जिला अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक 28 वर्षीय इस युवक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों ने दूरबीन डालकर देखा तो मालूम हुआ उसकी श्वास नली में पिन फंस हुआ है।डॉक्टरों ने पिन तो बाहर निकाल लिया, लेकिन पेट का एक्स-रे करने का भी निर्णय लिया गया है। जब एक्स-रे किया गया तो डॉक्टर आश्चर्य चकित हो गए। युवक के पेट में लोहे की एक-दो नहीं बल्कि कई वस्तुएं नजर आई। सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके कील, बाइक का प्लग, नेलकटर, बोल्ट, पिन, सहित 452 वस्तुएं निकालीं है।


स्वतंत्रता दिवस पर आंतकवादी हमला:अलर्ट

नई दिल्ली । खुफिया एजेंसियों ने देश में आतंकी हमले की चेतावनी दी है। सूत्रों के मुताबिक आईबी ने 15 अगस्त से पहले आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर लश्कर और जैश के आतंकी बड़े हमले की साजिश में जुटे हैं।


सूत्रों के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए अफगानिस्तान के नागरिकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक दूसरे इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक आतंकी संगठन ISIS के भारत मे मौजूद समर्थकों के जरिये बड़े पैमाने पर हमले की साजिश रच रहा है।सूत्रों के मुताबिक बकरीद की नमाज के दौरान हमले हो सकते हैं साथ ही 15 अगस्त से पहले आतंकियों के निशाने पर बड़े सरकारी प्रतिष्ठान हैं। इसके के अलावा ट्रांसपोर्ट नेटवर्क जैसे रेलवे, बस, मेट्रो और एयरपोर्ट भी आतंकियों के निशाने पर है।जम्मू और कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद पीओके में करीब दर्जन भर आतंकी शिविर सक्रिय हो गए हैं। IANS के मुताबिक, इस्लामाबाद ने पीओके और जम्मू-कश्मीर से लगती सीमा पर दर्जन भर आतंकी शिविर सक्रिय कर दिए हैं।जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से आतंकी शिविरों में पिछले हफ्ते काफी ज्यादा गतिविधियां देखी गई थीं। शीर्ष खुफिया सूत्रों ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे पीओके क्षेत्र के कोटली, रावलकोट, बाघ और मुजफ्फराबाद में आतंकी शिविर प्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तानी सेना के सहयोग से दोबारा सक्रिय हो गए हैं जिसे देखते हुए भारतीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दो दिन पहले संसद के संयुक्त सत्र में बयान दिया था कि भारत में अब अगर पुलवामा जैसा हमला होता है तो इसके लिए इस्लामाबाद जिम्मेदार नहीं होगा।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...