गुरुवार, 8 अगस्त 2019

36 घंटे में कातिल गिरफ्तार:लखनऊ

लखनऊ। रिश्तों को तार-तार कर चाची का क़त्ल करने वाला भतीजा गिरफ्तार कर लिया गया है,हुसैनगंज में मंगलवार को चाची को मौत के घाट उतारने के बाद चचेरे भाभी को भी ताबड़तोड़ वारकर लहुलुहान किया था। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर आरोपी हिमांशु की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम को सफलता मिल गई है। सीओ हज़रतगंज अभय कुमार मिश्र के नेतृत्व में साइबर सेल के सबइंस्पेक्टर राहुल राठौर ने कांस्टेबल शरीफ और अखिलेश के साथ आरोपी को 36 घन्टें में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा दिया है। जिससे अपराधियों में भय बना हुआ है।


हिमांशु त्रिपाठी


सीओ ने की जनता से अपील:शामली

नितिन चौहान


शामली-कैराना। आगामी त्योहार ईद उलअज़ाह (बकरीद) 15 अगस्त ,श्रावण सोमवार और रक्षाबंधन को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक नगर पालिका व बिजली विभाग को दिए दिशा निर्देश। पानी बिजली तथा सफाई के रहेंगे पुख्ता इंतजाम। सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने कहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी संभ्रांत लोगों से अपील की गई है कि भाईचारा बनाकर त्योहारों का आनंद ले । बुद्धवार को कैराना कोतवाली पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने की। बैठक में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए गणमान्य लोगों ने भाग लिया तथा अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। लोगों की समस्या को लेकर सीओ कैराना ने नागरिकों के विचार साझा किये। तथा त्योहारो को शांति पूरवक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुर्बानी खुले में या सार्वजनिक स्थानों पर न करें और कुर्बानी के जानवरों के बचे अवशेष रोड पर या गली में ना फैंके। वही उन्होंने कहा कि नगर में विभिन्न स्थानों पर गढ्ढे बनाने का काम जल्द शुरू किया जा रहा है। उन गढ्ढडों का लाभ उठाएंगे तो गंदगी नहीं फैले गी। इस अवसर पर सी ओ कैराना राजेश कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर राम भवन सिंह, एसआई अजय कसाना, एसआई सुरेन्द्र सिंह तथा नगर के सभासद शगुन मित्तल, सभासद राशिद कुरेशी, डाक्टर सत्यपाल कश्यप, डाक्टर परवेज बांकर आदि गणमान्य लोग मोजूद रहे। वहीं बैठक में बिजली विभाग तथा नगर पालिका परिषद् कैराना से कोई भी अधिकारी व कर्मचारियों के ने आने से चर्चा का विषय बना रहा। सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि त्योहार को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जायेंगे। जो बैठक में शामिल होने के लिए आये हैं में उनसे कहना चाहता हूं कि वह किसी भी तरह की घटना परेशानी को लेकर तुरंत सम्पर्क करें तथा पुलिस का सहयोग करें।


जल-शक्ति अभियान का प्रचार-प्रसार

गौतमबुध नगर । प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में सफल बनाने के लिए पंचायत राज विभाग की बड़ी कार्रवाई। गांव गांव में एलईडी वैन के माध्यम से कराया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार। गिरते हुए भूजल स्तर को बचाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को जनपद में जन आंदोलन का रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी वैन के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जनसामान्य को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जोड़कर जन आंदोलन के रूप में प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को संचालित किया जा सके। इस क्रम में पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में जेवर ब्लाक के अंतर्गत महाबलीपुर ग्राम पंचायत में एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीणों में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया। जहां पर उन्हें पानी के दुरुपयोग को रोकने, बरसात के पानी का संचयन करने तथा खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में नारे को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया ताकि गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


कब्जे वाले भूमि,जताया जा सकता है हक

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक बेहद अहम फैसला दिया है। उसने व्यवस्था दी है कि कब्जाधारी व्यक्ति (एडवर्स पजेसर) उस जमीन या संपत्ति का अधिकार लेने का दावा कर सकता है जो 12 वर्ष या उससे अधिक समय से बिना किसी व्यवधान के उसके कब्जे में है। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा है कि इतना ही नहीं अगर ऐसे व्यक्ति को इस जमीन से बेदखल किया जा रहा है तो वह उसकी ऐसे रक्षा कर सकता है जैसे वह उसका मूल स्वामी हो।


जस्टिस अरुण मिश्रा, एसए नजीर और एमआर शाह की पीठ ने यह व्यवस्था देते हुए पूर्व में इस संबंध में शीर्ष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ के फैसले को सही कानून नहीं माना और उसे निरस्त कर दिया। लेकिन उन्होंने इस बारे में विभिन्न उच्च न्यायालय और शीर्ष अदालत की पीठ के अलग-अलग दिए गए फैसलों को देखते हुए इस मुद्दे को अंतिम रूप से निर्णित करने के लिए बड़ी बेंच (संविधान पीठ) को रेफर कर दिया।इससे पूर्व 2014 में उच्चतम न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने फैसला दिया था कि एडवर्स कब्जाधारी व्यक्ति जमीन का अधिकार नहीं ले सकता है। साथ ही कहा था कि अगर मालिक जमीन मांग रहा है तो उसे यह वापस करनी होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने इस फैसले में यह भी कहा था कि सरकार एडवर्स पजेशन के कानून की समीक्षा करे और इसे समाप्त करने पर विचार करे।जस्टिस मिश्रा की पीठ ने हालांकि कहा कि लिमिटेशन एक्ट, 1963 की धारा 65 में यह कहीं नहीं कहा गया है कि एडवर्स कब्जाधारी व्यक्ति अपनी भूमि को बचाने के लिए मुकदमा दायर नहीं कर सकता है। ऐसा व्यक्ति कब्जा बचाने के लिए मुकदमा दायर कर सकता है और एडवर्स कब्जे की भूमि का अधिकार घोषित करने का दावा भी कर सकता है।कोर्ट ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब बनाम ग्राम पंचायतश्रीथला(2014), उत्तराखंड बनाम मंदिर श्रीलक्षमी सिद्ध महाराज (2017)और धर्मपाल बनाम पंजाब वक्फ बोर्ड (2018) में दिए गए फैसलों को निरस्त कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ये फैसले सही कानून का प्रतिपादन नहीं करते।


खातीगुडा बांध के दो द्वार खोले गए

आशुतोष तिवारी


जगदलपुर। इंद्रावती नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से ओडिशा स्थित खातीगुड़ा बांध के सात में से दो गेट खोले गए हैं। तीन घंटे के भीतर यह पानी छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा, इससे बस्तर के हालात और बिगड़ने के आसार हैं।कोटपाड़ के तहसीलदार दलाई ने बताया कि कैचमेंट एरिया में भारी बारिश की वजह से इंद्रावदी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसका असर ओडिशा के नौबरंगपुर जिला स्थित खातीगुड़ा बांध पर भी पड़ा है, जिसके सात गेट में से दो गेट को खोलना पड़ा है।बांध से निकलने वाला पानी करीबन तीन घंटे में छत्तीसगढ़ पहुंचेगा। पहले से ही बारिश की वजह से बस्तर संभाग में अस्त-व्यस्त जनजीवन और प्रभावित होगा। स्थिति को देखते हुए प्रशासन अपने स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है।


रसायनिक जल-जमाव से फसल बर्बाद

गाजियाबाद । मोदीनगर गांव सीकरी खुर्द निवासी कालू सिंह उपजिलाधिकारी डीके सिंह से मिले। किसान ने बताया की मेरे खेत के पास से सरकारी नाला निकल रहा है। नाले में मोदी डिशटलरी फैक्टरी का कैमिकलयुक्त पानी निकलता है। अधिक बारिश के कारण नाला कई जगह से गिर चुका है। जिस कारण कैमिशलयुक्त पानी खेत में आ गया। जिस कारण खेत में खड़ी 35 बीघा ईख की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। किसान ने चेतावनी दी है कि यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह धरना देने को मजबूर हो जाएगा। उपजिलाधिकारी डीके सिंह ने जांच के आदेश दिए है। उन्होने कहा कि जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में उमेश मोदी गु्रप के लाईजिंग आफिसर आशीष गुप्ता ने आरोपों को निराधार बताया है।


किया वृक्षारोपण, बांटी मिठाईयां:370

कश्मीर से 370 हटाए जाने की खुशी में हुआ वृक्षारोपण, खूब बटी मिठाई


वाल्मीकी समाज के लिए बेहद खुशी का दिन, सभी को मिलेगा आरक्षण का लाभ-बृजलाल।
लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35A हटाए जाने से जहां पूरे देश में खुशी की लहर है, वहीं निगमों, आयोगों व सरकारी कर्मचारियों में भी हर्षोल्लास देखा गया। कर्माचारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल के गोमतीनगर विस्तार स्थित आवास पर सुरक्षा में तैनात जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा सेक्टर-4 में बृजलाल के नेतृत्व में लोगों ने वृक्षारोपण किया। पूर्व डीजीपी बृजलाल ने इस अवसर पर कहा कि यह यादगार के तौर पर याद रहेगा और हम लोगों को एहसास दिलाता रहेगा कि हमने उस पावन अवसर पर पौधे लगाए जिस दिन अनुच्छेद 35-A  व 370 हटाई गई।


इसके बाद इंदिरा भवन स्थित आयोग के कार्यालय पहुंचकर बृजलाल ने वहां आए आगुंतकों, अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच भी मिष्ठान वितरण किया गया। बृजलाल ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर का विकास होगा तथा भारत के सभी कानून वहां लागू होंगे तथा समाज के गरीब वर्ग को नौकरियां मिलेंगी।
उन्होने कहा कि 60 के दशक में पंजाब से कश्मीर गए हजारों वाल्मीकी समाज के लोगों के लिए ये सबसे प्रसन्नता का दिन है क्योंकि वे दशकों बाद भी केवल सफाई कर्मी बने हुए हैं। उनके बच्चों को सफाई के अलावा कोई काम नहीं मिलता चाहें वे कितनी ही उच्च शिक्षा क्यों न ग्रहण कर लें, उन्हे आज तक उनके अधिकारों से वंचित रखा गया।अब वहां देश के सभी कानून लागू होने से समाज के गरीब तबके खासकर अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।
बृजलाल आगे कहते हैं कि अब बाहर से व्यापारी वहां जाकर निवेश करेंगे जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा तथा अब बच्चे आतंकवादियों के बहकावे में आकर पत्थरबाजी नहीं करेंगे और मुख्य धारा में शामिल होकर रोजी रोजगार करेंगे।


पाकिस्तानी झंडा:राजद्रोह का मामला दर्ज

पाकिस्तानी झंडे के साथ फेसबुक पर फोटो लगाने से मचा बवाल फोटो लगाने वाला युवक गिरफ्तार


गाजियाबाद । गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के डीएलएफ अंकुर विहार में हेयर सैलून चलाने वाले एक युवक ने मंगलवार को अपनी फेसबुक आईडी  पर पाकिस्तान के झंडे के साथ अपना फोटो लगा दिया। जिसके बाद उसकी यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। इस मामले में लोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के झंडे के साथ फोटो लगाने वाले युवक मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक मोहसीन मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के नेक गांव का रहने वाला है। यह दिल्ली के करावल नगर में अपनी बुआ के घर रहता है और दिल्ली से सटे लोनी के डीएलएफ में माइकल हेयर सैलून नाम से दुकान चलाता है। पूछताछ में युवक ने बताया इसने पाकिस्तान के फ्रेम के साथ फोटो इसलिए डाल दी क्योंकि यह इसे अच्छी लगी थी।युवक के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


ड्रग्स-हेरोइन के साथ 2 अफगानी गिरफ्तार

रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली । नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अफगानी नागरिको को गिरफ्तार करके दिल्ली में अवैध ड्रग हेरोइन की सप्लाई करने वाले ड्रग तस्करो के गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों से बरामद आधा किलो से अधिक ड्रग हेरोइन की इंटरनेशनल मार्किट में इसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये। ड्रग के तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए। दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में नशे के कारोबार में शामिल 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।DCP, क्राइम, डॉ.जॉय टिर्की एवं, ACP, आर.के.ओझा नारकॉटिक्स सेल की देख रेख में टीम का गठन किया गया। इंस्पेक्टर राम मनोहर,के नेर्तत्व में पुलिस टीम ने पुश्ता रोड गीता कॉलोनी बस स्टैंड से मस्जिदी फिरोज़ व जबीउल्लाह रहीमी नाम के दो आरोपी अफ़ग़ानी नागरिकों को क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा, इन आरोपियों के पास से आधा किलो से अधिक ड्रग हेरोइन बरामद किया है। जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्किट में लगभग 80-90 लाख रुपये है। ड्रग्स हेरोइन की गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम में SI, विशन को मिली थी जिसपर पुलिस टीम के सदस्य SI,राकेश दुहन, हेडकॉन्स्टेबल संजय, हेडकॉन्स्टेबल रमेश के साथ दोनो आरोपियों को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया, क्राइम ब्रांच में दोनो अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।तफ्तीश में हेडकॉन्स्टेबल अशोक, कॉन्स्टेबल सुखबीर व अन्य स्टाफ को शामिल किया गया। क्राइम ब्रांच (नारकोटिक्स) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में यह जानकारी मिली कि दोनो आरोपी अफ़ग़ानिस्तान के नागरिक हैं। जबीउल्लाह पिछले काफी समय से दिल्ली, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, चंडीगढ़ में च्यवनप्राश, हींग व आयुर्वेदिक दवाएं बेचने का काम करता है। आरोपी मस्जिदी फिरोज़ पांच साल की आयु में अपने माता पिता के साथ दिल्ली आया था और पिछले कई साल से दिल्ली, लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में अपने परिवार सहित रहे रहा था। और च्यवनप्राश, हींग इत्यादि बेचने का ही काम करता है।गलत संगत में पड़ने के कारण वह नशे का आदि। हो चुका था। आरोपी जबीउल्लाह अफ़ग़ानिस्तान से चोरी छिपे हेरोईन को अपने सामान के साथ लेकर आता था और अलग अलग नशे के आदी  व्यक्तियों को बेचता था और 2 साल पहले फिरोज़ के संपर्क में आया था। जबीउल्लाह हेरोईन नशे के लिए फिरोज़ को भी दिया करता था।  22 जुलाई को जबीउल्लाह अफ़ग़ानिस्तान से दिल्ली आया था और हल्द्वानी चला गया। पुनः एक अगस्त को दिल्ली आया और मस्जिदी फिरोज़ की मदद से ड्रग्स मादक पदार्थ बेचने की कोशिश कर रहा था। जब दोनों आरोपी पुश्ता रोड गीता कॉलोनी बस स्टैंड के पास नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ गए। पुलिस इन दोनों आरोपियों से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है और जांच जारी है ।


दिव्यांग उपकरण मापन शिविर का आयोजन

संवाददाता-अभय कुमार मिश्रा


सीतापुर ! समग्र शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा के अंतर्गत, ब्लॉक संसाधन केंद्र लहरपुर में दिव्यांग बच्चों हेतु निशुल्क उपकरण मापन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग एक दर्जन विकास खंडों के 194 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 182 बच्चों को उपकरण हेतु उपयुक्त पाया गया 12 बच्चों को अनुपयुक्त पाया गया।शिविर में उपकरण बनाने वाली संस्था एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांग बच्चों के उपकरणों का मापन किया गया। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक प्रमोद कुमार गुप्ता ने शिविर में उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, दिव्यांगता को अभिशाप समझना सबसे बड़ा पाप है, क्योंकि मनुष्य में यादि किसी कारण से दिव्यांगता हो गई है तो ईश्वर उस मनुष्य में दूसरी विशेषताएं प्रदान कर देता है, आज देखने में आ रहा है कि दिव्यांग बहुत से क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, बल्कि देश का नाम रोशन कर रहे हैं, आवश्यकता है उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान देने की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने कहा कि, दिव्यांग जनों के हेतु बहुत ही कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए अभिभावकों को संवेदनशील रहना चाहिए क्योंकि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की शिक्षा की भी व्यवस्था है। इस अवसर पर विशेष शिक्षक अनुपम कुमार शुक्ला ने सहायक उपकरणों की देखभाल और रखरखाव के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। विशेष शिक्षक दिलीप बाजपेई व अनिता मिश्रा ने निर्देशन और परामर्श की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षक अनवर अली, समाजसेवी हाजी सोहराब अली, जेड़ आर रहमानी, फुरकान अली, प्रमोद कुमार वर्मा, संदीप कुमार, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद असद सिद्दीकी आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। शिविर में एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ श्रीकांत सिंह, अनमोल आनंद, गोविंद कुमार ने परीक्षण और मापन किया। इस मौके पर जनपद के 1 दर्जन से अधिक विकास खंडों के दिव्यांग छात्रों ने भाग लिया।


तीन राष्ट्रभक्त विभूतियों का सम्मान

संवाददाता -अभय कुमार मिश्रा


सीतापुर। राज्य सभा के बाद लोकसभा से भी धारा 370 को हटाने का संकल्प पारित होने के बाद आज सीतापुर नगर में तीन विभूतियों का सम्मान किया गया, पूर्व विधायक भरत त्रिपाठी द्वारा पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र, उमाकान्त मिश्रा, संतोष पाण्डेय का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान व अभिनंदन किया गया। बताते चले कि धारा 370 के विरोध में तत्कालीन भाजपा के वरिष्ठ राष्टीय नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में एकता यात्रा निकाली गई थी जिसके अन्तर्गत 26 जनवरी 1992 को मुरली मनोहर जोशी द्वारा श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर यात्रा का समापन करना था, तब उस यात्रा में शामिल होने के लिए सीतापुर जिले से भी एक बस में सवार होकर लोग गए थे, वैसे तो सीतापुर से उस यात्रा में भाग लेने वाले अन्य भी कई लोग थे लेकिन सीतापुर नगर से मात्र 5 लोग ही उस बस में सवार होकर जम्मू पहुँचे थे जिनमें जनार्दन प्रसाद मिश्र , उमाकान्त मिश्र , प्रकाश नाथ मेहरोत्रा, श्याम जीत जायसवाल एवं सन्तोष पाण्डेय सीतापुर नगर से थे। सीतापुर नगर के भाजपा व विचार परिवार के लिए ये दुर्भाग्य की बात है कि आज धारा 370 के हटने की खुशी देखने व सुनने के लिए इन पांच नामों में श्यामजीत व प्रकाश मेहरोत्रा अब दिवंगत हो चुके हैं काश वे अगर जीवित होते तो वे भी ये शुभ दिन जरूर देखते!और गर्व महसूस करते खैर आज वे दोनों भले ही हमारे बीच मे नहीं हैं लेकिन स्वर्ग में उनकी आत्मा जरूर प्रसन्न हुई होगी। सीतापुर नगर के ये तीन राष्ट्रभक्त आज धारा 370 के हटने बाद गर्व की अनुभूति कर रहें हैं सरकार के इस ऐतिहासिक कदम का एक ओर सभी स्वागत कर रहे हैं,तो दूसरी ओर पूर्व विधायक भरत त्रिपाठी ने इन तीनो का अभिनंदन व सम्मानित किया। बातचीत में श्री जनार्दन मिश्र धारा 370 को हटाने के पल को ऐतिहासिक व अपने जीवन का सुखद दिन बताते है वे कहते है कि ये मुद्दा मेरे लिए राममन्दिर से भी बड़ा है मोदी और अमित शाह ने वो करके दिखा दिया जिसका लोग 50 साल से इंतजार कर रहे थे। एकता यात्रा में शामिल होने गए उमाकान्त मिश्र पुराने क्षणों को याद कर बताते हैं कि हम 5 लोग सीतापुर से एक बस में सवार होकर जम्मू गए थे जिसका 400 रुपया एक यात्री का शुल्क भी निर्धारित था वे कहते है कि जब हम लोगों की बस लुधियाना बार्डर क्रॉस कर रही थी तब हम लोगों की बस के आगे मुरादाबाद जिले की एक बस चल रही थी उस पर आतंक वादियों ने गोलियां बरसा दी थी जिसमें 1 कार्यकर्ता की मौत व दो गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, पार्टी इस धारा को हटाने के लिए काफी लम्बे समय से संघर्ष कर रही थी आज मोदी जी ने ये शुभ दिन देश के सामने दिया है जिसका मुझे भी बहुत गर्व है। फिलहाल ये तीनों विचारनिष्ठ अपने आप को भाजपा से जुड़े होने को लेकर बहुत ही गौरवान्वित महूसस कर रहें है।


एसएसपी ने निकाला समाधान:बकरीद

मुरादाबाद । बर्तन बज़ार में शाही मस्जिद में इस बार ईद की नमाज़ पढ़ने आने वाले मुस्लिम भाइयों से गुज़ारिश है।इस बार सावन का आख़री सोमवार वाले दिन ही ईद उल ज़ुहा की नमाज़ है।


सोमवार में हिन्दू भाई बहन अपने मज़हब के मुताबिक़ अपने धार्मिक स्थलों में जाकर जल चढ़ायेंगे।इस लियें इस बार पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर शाही मस्जिद में ईद की नमाज़ पढ़ने आने वाले भाई अपनी-अपनी दो पहिया गाड़िया भट्टी स्ट्रीट में पार्क करें, इस बार अगर मौसम साफ़ रहा तो आधी सड़क पर ही नमाज़ी ज़्यादा होने की शक़्ल में नमाज़ अदा करेंगे, आधी सड़क पर हिन्दू भाई बहन अपने कांवड़ की गाड़ियों के साथ आसानी से गुज़रेंगें।हिंदु भाइयों से भी गुज़ारिश है कि वो बस नमाज़ के कुछ वक़्त के दौरान अपने DJ मस्जिद के आगे से बंद कर के निकाल लें।दोनों पक्षों ने बहुत प्यार से इस इस मसले का हल निकाल लिया है। एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम सिटी सहित सभी पुलिस प्रशसन के अधिकारी बर्तन बज़ार में मौजूद थे, कावड़ पक्ष की तरफ़ से संजय कट्टा सहित काफ़ी लोग मौजूद थे, तो मुस्लिम पक्ष से सलीम बाबरी, रईस खां, शुएब हसन पाशा, सलीम बाबरी सहित काफ़ी लोग मौजूद थे।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...