गुरुवार, 8 अगस्त 2019

पाकिस्तानी झंडा:राजद्रोह का मामला दर्ज

पाकिस्तानी झंडे के साथ फेसबुक पर फोटो लगाने से मचा बवाल फोटो लगाने वाला युवक गिरफ्तार


गाजियाबाद । गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के डीएलएफ अंकुर विहार में हेयर सैलून चलाने वाले एक युवक ने मंगलवार को अपनी फेसबुक आईडी  पर पाकिस्तान के झंडे के साथ अपना फोटो लगा दिया। जिसके बाद उसकी यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। इस मामले में लोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के झंडे के साथ फोटो लगाने वाले युवक मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक मोहसीन मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के नेक गांव का रहने वाला है। यह दिल्ली के करावल नगर में अपनी बुआ के घर रहता है और दिल्ली से सटे लोनी के डीएलएफ में माइकल हेयर सैलून नाम से दुकान चलाता है। पूछताछ में युवक ने बताया इसने पाकिस्तान के फ्रेम के साथ फोटो इसलिए डाल दी क्योंकि यह इसे अच्छी लगी थी।युवक के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...