गुरुवार, 8 अगस्त 2019

ड्रग्स-हेरोइन के साथ 2 अफगानी गिरफ्तार

रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार


नई दिल्ली । नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अफगानी नागरिको को गिरफ्तार करके दिल्ली में अवैध ड्रग हेरोइन की सप्लाई करने वाले ड्रग तस्करो के गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों से बरामद आधा किलो से अधिक ड्रग हेरोइन की इंटरनेशनल मार्किट में इसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये। ड्रग के तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए। दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में नशे के कारोबार में शामिल 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।DCP, क्राइम, डॉ.जॉय टिर्की एवं, ACP, आर.के.ओझा नारकॉटिक्स सेल की देख रेख में टीम का गठन किया गया। इंस्पेक्टर राम मनोहर,के नेर्तत्व में पुलिस टीम ने पुश्ता रोड गीता कॉलोनी बस स्टैंड से मस्जिदी फिरोज़ व जबीउल्लाह रहीमी नाम के दो आरोपी अफ़ग़ानी नागरिकों को क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा, इन आरोपियों के पास से आधा किलो से अधिक ड्रग हेरोइन बरामद किया है। जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्किट में लगभग 80-90 लाख रुपये है। ड्रग्स हेरोइन की गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम में SI, विशन को मिली थी जिसपर पुलिस टीम के सदस्य SI,राकेश दुहन, हेडकॉन्स्टेबल संजय, हेडकॉन्स्टेबल रमेश के साथ दोनो आरोपियों को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया, क्राइम ब्रांच में दोनो अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।तफ्तीश में हेडकॉन्स्टेबल अशोक, कॉन्स्टेबल सुखबीर व अन्य स्टाफ को शामिल किया गया। क्राइम ब्रांच (नारकोटिक्स) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में यह जानकारी मिली कि दोनो आरोपी अफ़ग़ानिस्तान के नागरिक हैं। जबीउल्लाह पिछले काफी समय से दिल्ली, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, चंडीगढ़ में च्यवनप्राश, हींग व आयुर्वेदिक दवाएं बेचने का काम करता है। आरोपी मस्जिदी फिरोज़ पांच साल की आयु में अपने माता पिता के साथ दिल्ली आया था और पिछले कई साल से दिल्ली, लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में अपने परिवार सहित रहे रहा था। और च्यवनप्राश, हींग इत्यादि बेचने का ही काम करता है।गलत संगत में पड़ने के कारण वह नशे का आदि। हो चुका था। आरोपी जबीउल्लाह अफ़ग़ानिस्तान से चोरी छिपे हेरोईन को अपने सामान के साथ लेकर आता था और अलग अलग नशे के आदी  व्यक्तियों को बेचता था और 2 साल पहले फिरोज़ के संपर्क में आया था। जबीउल्लाह हेरोईन नशे के लिए फिरोज़ को भी दिया करता था।  22 जुलाई को जबीउल्लाह अफ़ग़ानिस्तान से दिल्ली आया था और हल्द्वानी चला गया। पुनः एक अगस्त को दिल्ली आया और मस्जिदी फिरोज़ की मदद से ड्रग्स मादक पदार्थ बेचने की कोशिश कर रहा था। जब दोनों आरोपी पुश्ता रोड गीता कॉलोनी बस स्टैंड के पास नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ गए। पुलिस इन दोनों आरोपियों से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है और जांच जारी है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...