गुरुवार, 8 अगस्त 2019

एसएसपी ने निकाला समाधान:बकरीद

मुरादाबाद । बर्तन बज़ार में शाही मस्जिद में इस बार ईद की नमाज़ पढ़ने आने वाले मुस्लिम भाइयों से गुज़ारिश है।इस बार सावन का आख़री सोमवार वाले दिन ही ईद उल ज़ुहा की नमाज़ है।


सोमवार में हिन्दू भाई बहन अपने मज़हब के मुताबिक़ अपने धार्मिक स्थलों में जाकर जल चढ़ायेंगे।इस लियें इस बार पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर शाही मस्जिद में ईद की नमाज़ पढ़ने आने वाले भाई अपनी-अपनी दो पहिया गाड़िया भट्टी स्ट्रीट में पार्क करें, इस बार अगर मौसम साफ़ रहा तो आधी सड़क पर ही नमाज़ी ज़्यादा होने की शक़्ल में नमाज़ अदा करेंगे, आधी सड़क पर हिन्दू भाई बहन अपने कांवड़ की गाड़ियों के साथ आसानी से गुज़रेंगें।हिंदु भाइयों से भी गुज़ारिश है कि वो बस नमाज़ के कुछ वक़्त के दौरान अपने DJ मस्जिद के आगे से बंद कर के निकाल लें।दोनों पक्षों ने बहुत प्यार से इस इस मसले का हल निकाल लिया है। एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम सिटी सहित सभी पुलिस प्रशसन के अधिकारी बर्तन बज़ार में मौजूद थे, कावड़ पक्ष की तरफ़ से संजय कट्टा सहित काफ़ी लोग मौजूद थे, तो मुस्लिम पक्ष से सलीम बाबरी, रईस खां, शुएब हसन पाशा, सलीम बाबरी सहित काफ़ी लोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...