शनिवार, 3 अगस्त 2019

अपराधियों के प्रति सक्‍त बुलंदशहर पुलिस

बुलन्दशहर ! थाना डिबाई पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की एक मोटर साईकिल, 02 मोबाईल फोन एवं अवैध अस्लहा बरामद! विगत रात्रि में थाना डिबाई पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धर्मपुर रोड़ से 03 अभियुक्तो को चोरी की एक मोटर साईकिल, 02 मोबाईल फोन एवं अवैध अस्लहा सहित गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-1- लवकुश पुत्र राकेश निवासी मौ0 मारवाड़ी कस्बा व थाना डिबाई बुलन्दशहर।2- बन्टी पुत्र बनी सिंह निवासी बांदौर थाना डिबाई बुलन्दशहर।3- लाला उर्फ प्रेमचन्द पुत्र हरिसिंह निवासी नंगला किड्डा थाना डिबाई बुलन्दशहर।बरामदगी का विवरण-1- चोरी की एक डिस्कवर मोटर साईकिल बिना नम्बर2- चोरी के 02 मोबाईल फोन3- 01 तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व 01 चाकू !अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा मकानों,दुकानों से मोबाईल आदि सामान चोरी करने की घटनाएं की जाती है। अभियुक्तो द्वारा बरामद मोटर साईकिल को कुछ दिन पूर्व नोएडा से चोरी करना बताया तथा मोबाईलो को थाना डिबाई क्षेत्र से चोरी किया गया है जिसके संबंध मे थाना डिबाई पर अभियोग पंजीकृत है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


ताज नहीं! वाह! ताज बोलिए:आगरा

आगरा ! जल्द ही सात बड़े शहरों से सीधी उड़ान मिलने वाली है। ये संभव हुआ है सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के कारण, जिन्होंने शुक्रवार देर रात तक चली संसद की कार्रवाई के दौरान लोकसभा के पटल पर आगरा की एयर कनेक्टिविटी का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। सांसद बघेल ने पर्यटन की दृष्टि से बेहद ही संपन्न आगरा से अन्तर्राज्जीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का होना बेहद ही जरूरी बताया। सांसद के संबोधन के बाद केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने आगरा को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से सात शहरों से जोड़ने की घोषणा संसद में ही कर दी।


मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में रखी बात


संसद में कई बार आगरा को विभिन्न शहरों और देशों से जोड़ने का मुद्दा उठा चुके आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को जब शुक्रवार को “बिल फॉर प्रेसीडेंट इन पासिंग डे एयरपोर्ट इकॉनिमिकल रेगूलेटरी एक्ट” के पक्ष में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सिटी ऑफ ताज के दिनों-दिन गिरते पर्यटन व्यवसाय को उड़ान देने के लिए आगरा को विभिन्न शहरों और देशों से एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ने की मांग केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में सदन के पटल पर रखी। आगरा के सांसद ने एयर कनेक्टिविटी के मामले में आगरा को दुनिया का सबसे बदनसीब शहर बताया। उन्होंने कहा कि आगरा के लिए 1972 में दिल्ली से वाया आगरा खजुराहो, बनारस और नेपाल के लिए उड़ान थी, पिछले 47 सालों में यमुना और गंगा से काफी पानी बह चुका है, लेकिन आगरा एयर कनेक्टिविटी जस की तस है।


प्रदेश सरकार मुहैया करा चुकी है 55 एकड़ जमीन


आगरा के सांसद प्रो. बघेल ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कोई भी व्यक्ति भारत आता है, तो वह ताजमहल को देखने जरुर आता है उसके बाद वह अन्य शहरों में भी जाता है, इसलिए आगरा के लिए विभिन्न शहरों से नियमित उड़ान जरुरी है। सांसद ने लोकसभा में कहा कि आगरा की जो मांग है वह अपेक्षित भी है, आगरा के लोग प्रतीक्षारत भी हैं इस मामले में आगरा के लोग आक्रोशित भी हैं सांसद ने कहा कि आगरा के 10 हजार से अधिक बच्चे कोटा और 10 हजार से अधिक बच्चे बैंगलोर में अध्ययन के लिए जाते हैं, इसलिए नियमित उड़ान की जरुरत है। सांसद ने कहा कि विश्व की किसी भी देश की राजधानी और देश के हर प्रदेश की राजधानी से नियमित उड़ान का स्कोप आगरा से है। सांसद ने टोका-टाकी के बीच अपनी मांग पुरजोर तरीके से रखी। सांसद ने लोकसभा में आगरा के खेरिया एयरपोर्ट का एरिया और वहां एयरफोर्स के प्रतिबंध से संसद को अवगत कराते हुए कहा कि सिविल टर्मिनल में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन सिविल हवाई अड्डा के एयरफोर्स क्षेत्र में होने के कारण आम आदमी की पहुंच से बाहर है, जिसके लिए एक सीधा रास्ता अर्जुन नगर एयरफोर्स गेट से सिविल टर्मिनल तक एक डेडीकेटेड रोड बनाया जाए जिससे आम आदमी वहां पहुंच सके। सांसद ने संसद को जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने सिविल टर्मिनल के निर्माण के लिए 55 एकड़ जमीन मुहैया करायी है, जिसकी 80 फीसदी बाउण्ड्री भी बनायी जा चुकी है।


मां ने बेटी संग दी आत्मदाह की धमकी

महिला ने दी न्याय न मिलने पर बेटी संग आत्मदाह की धमकी 


जालौन ! उरई कोतबाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दौलतपुरा निबासी श्रीमती अशोका देवी पत्नी मिथलेश कुमार मीडिया से बात करते हुए बताया की गाँव में बगल के घर से शालिनी पुत्री शिवबालक को उरई निबासी सूरज भगा ले गया है! जिसकी कम्प्लेंट पुलिश में शिवबालक ने की कम्प्लेंट में पुत्री के पिता शिवबालक ने मेरा नाम और मेरी पुत्री पूजा का नाम पुरानी दुश्मनी के कारण लिखाया है! अशोका देवी ने बताया की मेरा और मेरी पुत्री पूजा का इस केश से कोई मतलब नही है फिर भी पुलिश मेरे घर आकर गाली गलौज कर रही है! और परेशान कर रही है । साथ ही  शिवबालक मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहां है।अशोका देवी ने बताया की मैने इसकी कम्प्लेंट महिला आयोग दिल्‍ली मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस अधीक्षक जालौन जिलाधिकारी जालौन को डाक द्वारा भेज दी है और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही अशोका देवी ने न्याय न मिलने पर अपनी बेटी पूजा के संग न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की बात कही है और इसका जिम्मेदार पुलिश प्रशाशन और सरकार को बताया है!


डीएम-एसएसपी ने समाधान दिवस का किया निरीक्षण

गौंडा ! जिले के सभी थानों में समाधान दिवस आयोजित किया गया। स्वयं जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल व नवागत एसपी आर0के0 नैयर ने औचक रूप से थाना परसपुर पहुंचकर समाधान दिवस की हकीकत परखी और फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया।


जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराएं। अकारण कोई भी फरियादी थाने या कचहरी के चक्कर न लगाए। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों को बेहद गम्भीरता से लें और राजस्व विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुदकमा दर्ज कराकर सरकारी सम्पत्ति को खाली कराएं। भूमि विवाद के मामलों में उन्होने निर्देश दिए कि पुलिस व राजस्व टीम संयुक्त रूप से मौका मुआइना करके दोनों पक्षों का पक्ष सुनते हुए सही निर्णय लेकर मामला निस्तारित कराएं। एसपी ने एसओ को निर्देश दिए कि थाने में फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनें और उन्हें सम्मान दें। एसओ से महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी ली और महिला हेल्प डेस्क को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने के निर्देश एसओ परसपुर को दिए है। एसपी ने थाने में ही समाधान दिवस रजिस्टर, थाना दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर जरूरी निर्देश दिए। वहीं नगर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह व सीओ सिटी ने संयुक्त रूप से कोतवाली नगर में फरियादियों की शिकायतें सुनीं।


थाना दिवस में शिकायतें सुनने के बाद डीएम व एसपी ने राजस्व लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमाीनों से अवैध कब्जे हटवाए जाएं। बार-बार अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाए। उन्होने राजस्व लेखपालों को भी आगाह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सरकारी जमीन जैसे चकमार्ग, खलिहान, तालाब, ग्राम समाज की भूमि, खाद गड्ढे, पशुुचर भूमि आदि पर कब्जे न रहने पावें, अन्यथा शिकायत सही पाए जाने पर ऐसे लेखपालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी. इस दौरान सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, थानाध्यक्ष परसपुर बृजानन्द सिंह, राजस्व निरीक्षकगण अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे।


ठाणे में भारी बारिश ,एक की हुई मौत

ठाणे ! मुंबई और आसपास के उपनगरों में शनिवार को भारी बारिश जारी रही, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर जनजीवन प्रभावित हुआ! रेल पटरियों पर जल-जमाव ने उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ हद तक प्रभावित कर दिया! लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट पीछे चल रही है!हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ!एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रातभर भारी बारिश होती रही! इसके कारण कुछ स्थानों पर जल-जमाव हो गया है! इससे कई इलाकों, विशेषकर मलाड, अंधेरी और दहिसर के कुछ हिस्सों में यातायात का प्रवाह प्रभावित हुआ है!


मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा कि भारी बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेनें सावधानीपूर्वक चल रही हैं! मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, 'हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन सामान्य है! भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है!विभाग ने कहा कि पश्चिमी तट के पास मौसम की स्थिति खराब रहेगी!वहीं ठाणे में शनिवार को भारी बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी! बारिश के कारण जिले के कुछ हिस्सों में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात होने से जनजीवन प्रभावित है!अधिकारियों ने बताया कि मुम्ब्रा में एक बेकरी की छत ढह जाने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति घायल हो गया!सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा निकटवर्ती पालघर जिले में भी लगातार बारिश होने के कारण अधिकारियों ने शनिवार को सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी है और परामर्श जारी कर लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है!अधिकारियों ने बताया कि ठाणे में रातभर भारी बारिश होने से सड़कों, नालों और यहां तक कि आवासीय इलाकों में घरों में पानी भर गया है! कुछ इलाकों में पानी के तेज बहाव में वाहन भी बह गये!ठाणे महानगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया, 'ठाणे में धर्मवीर नगर के रहने वाले 18 वर्षीय संतोष गोले अपने घर के रेफ्रीजेरेटर का प्लग निकालने के दौरान करंट की चपेट में आ गया. उसे ठाणे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'


बेकरी की छत ढह गईअधिकारियों ने बताया कि अन्य घटना में जेनी कॉलोनी के मुम्ब्रा पुलिस थाना के पास स्थित एक बेकरी की छत ढह जाने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति घायल हो गया! व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है!अधिकारियों ने बताया कि सूर्या बांध के फाटक खोल दिये गये हैं ताकि अत्यधिक पानी को छोड़ा जा सके!पालघर के जिलाधिकारी कैलाश शिंदे ने कहा कि मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिसे देखते हुए लोगों को परामर्श जारी किया गया है कि वे घरों के अंदर ही रहें और बेहद आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें! लोगों को जलजमाव वाली सड़कों, पुलों और नदियों के पास नहीं जाने की चेतावनी दी गयी है!उन्होंने बताया कि जिले में सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी गयी है और नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि आपात की स्थिति में वे शिंदे के जिला मुख्यालय में आपदा नियंत्रण कक्ष के संपर्क करें!


संदिग्ध,तीन पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी करते तीन संदिग्‍ध हिसार में गिरफ्तार, मोबाइल में मिली वीडियो क्लिप से बवाल



हिसार। हिसार छावनी में सेना की जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। इनके मोबाइल फोन से छावनी के अंदर की वीडियो मिली है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली के मसाबी निवासी 22 वर्षीय खालिद, मुजफ्फरनगर के शेरपुर गांव निवासी 28 वर्षीय महताब और 34 वर्षीय रागिब के रूप में हुई है।


छावनी में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए ठेकेदार की तरफ से बाहर से मजदूर भेजे जा रहे हैं। पकड़े गए तीनों संदिग्ध भी ठेकेदार के जरिए मजदूरी करने छावनी में घुसे थे। शक होने पर करीब एक सप्ताह से जांच एजेंसियां इन पर बारीकी से नजर रख रही थीं। शक के आधार पर 1 अगस्त को तीनों को पकड़ लिया। इनके मोबाइल फोन में कैंट की वीडियो क्लिप बनाई गई है। वाट्सएप से जुलाई के शुरुआत में पाकिस्तान भी फोन किया गया था।


उधर, मुजफ्फरनगर संवाददाता के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी रागिब व मेहताब कुछ दिन पूर्व हिसार में मिलिट्री इंजीनियर सर्विस द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में ठेकेदारी के लिए रवाना हुए थे। परिजनों के मुताबिक मेहताब प्लांट का ठेकेदार है जबकि रागिब खैराद के काम में दक्ष है। गांव शेरपुर की प्रधान के पति हाशिम ने बताया कि गांव में दोनों युवकों का चाल-चलन बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों में संपर्क कर दोनों को कानूनी सहायता दिलाने का निर्णय लिया है।


चार घंटे तक शिवलिंग से लिपटा रहा नाग

बलरामपुर,राजपुर ! सावन के महीने में भगवान भोले की भक्ति ऐसी होती है कि हर कोई इनकी ओर खींचा चला आता है। भक्त जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इस महीने में कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है जो लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होता है।


कभी भगवान भोले का नंदी बैल दूध व पानी पीता है तो कभी शिवलिंग में सांप लिपट जाता है। ऐसा ही नजारा शनिवार को ग्राम परसापानी थित विंदेश्वर देवस्थल में देखने को मिला। यहां फन फैलाए एक सांप शिवलिंग से करीब 4 घंटे तक लिपटा, इसे देखने दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे।शिवलिंग पर फन फैलाए लिपटा था सांप, सावन में ये नजारा देख उमड़ी भोलेनाथ के भक्तों की भीड़


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर-कुसमी मार्ग पर ग्राम परसापानी विंदेश्वर देव स्थल शिव शक्ति पीठ धाजापाठ में शनिवार को शिवलिंग पर फन फैलाए एक सांप लिपटा  था। यहां पहुंचने वाले लोगों ने जब ये नजारा देखा तो जय-जयकार करने लगे।


देखते ही देखते यहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। यह खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई और वहां लोगों का तांता लगा रहा। करीब 4 घंटे तक सांप शिवलिंग पर लिपटा रहा।तीन साल से कांवरिए चढ़ा रहे जल !गौरतलब है कि तीन वर्ष से शंकरगढ़ महान नदी छठ घाट से कांवरियों द्वारा जल उठाकर परसापानी शिव शक्ति देव स्थल में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जा रहा है।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...