शनिवार, 3 अगस्त 2019

संदिग्ध,तीन पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी करते तीन संदिग्‍ध हिसार में गिरफ्तार, मोबाइल में मिली वीडियो क्लिप से बवाल



हिसार। हिसार छावनी में सेना की जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। इनके मोबाइल फोन से छावनी के अंदर की वीडियो मिली है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली के मसाबी निवासी 22 वर्षीय खालिद, मुजफ्फरनगर के शेरपुर गांव निवासी 28 वर्षीय महताब और 34 वर्षीय रागिब के रूप में हुई है।


छावनी में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए ठेकेदार की तरफ से बाहर से मजदूर भेजे जा रहे हैं। पकड़े गए तीनों संदिग्ध भी ठेकेदार के जरिए मजदूरी करने छावनी में घुसे थे। शक होने पर करीब एक सप्ताह से जांच एजेंसियां इन पर बारीकी से नजर रख रही थीं। शक के आधार पर 1 अगस्त को तीनों को पकड़ लिया। इनके मोबाइल फोन में कैंट की वीडियो क्लिप बनाई गई है। वाट्सएप से जुलाई के शुरुआत में पाकिस्तान भी फोन किया गया था।


उधर, मुजफ्फरनगर संवाददाता के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी रागिब व मेहताब कुछ दिन पूर्व हिसार में मिलिट्री इंजीनियर सर्विस द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में ठेकेदारी के लिए रवाना हुए थे। परिजनों के मुताबिक मेहताब प्लांट का ठेकेदार है जबकि रागिब खैराद के काम में दक्ष है। गांव शेरपुर की प्रधान के पति हाशिम ने बताया कि गांव में दोनों युवकों का चाल-चलन बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों में संपर्क कर दोनों को कानूनी सहायता दिलाने का निर्णय लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...