शनिवार, 3 अगस्त 2019

डीएम-एसएसपी ने समाधान दिवस का किया निरीक्षण

गौंडा ! जिले के सभी थानों में समाधान दिवस आयोजित किया गया। स्वयं जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल व नवागत एसपी आर0के0 नैयर ने औचक रूप से थाना परसपुर पहुंचकर समाधान दिवस की हकीकत परखी और फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया।


जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराएं। अकारण कोई भी फरियादी थाने या कचहरी के चक्कर न लगाए। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों को बेहद गम्भीरता से लें और राजस्व विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुदकमा दर्ज कराकर सरकारी सम्पत्ति को खाली कराएं। भूमि विवाद के मामलों में उन्होने निर्देश दिए कि पुलिस व राजस्व टीम संयुक्त रूप से मौका मुआइना करके दोनों पक्षों का पक्ष सुनते हुए सही निर्णय लेकर मामला निस्तारित कराएं। एसपी ने एसओ को निर्देश दिए कि थाने में फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनें और उन्हें सम्मान दें। एसओ से महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी ली और महिला हेल्प डेस्क को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने के निर्देश एसओ परसपुर को दिए है। एसपी ने थाने में ही समाधान दिवस रजिस्टर, थाना दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर जरूरी निर्देश दिए। वहीं नगर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह व सीओ सिटी ने संयुक्त रूप से कोतवाली नगर में फरियादियों की शिकायतें सुनीं।


थाना दिवस में शिकायतें सुनने के बाद डीएम व एसपी ने राजस्व लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमाीनों से अवैध कब्जे हटवाए जाएं। बार-बार अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाए। उन्होने राजस्व लेखपालों को भी आगाह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सरकारी जमीन जैसे चकमार्ग, खलिहान, तालाब, ग्राम समाज की भूमि, खाद गड्ढे, पशुुचर भूमि आदि पर कब्जे न रहने पावें, अन्यथा शिकायत सही पाए जाने पर ऐसे लेखपालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी. इस दौरान सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, थानाध्यक्ष परसपुर बृजानन्द सिंह, राजस्व निरीक्षकगण अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...