बुधवार, 24 जुलाई 2019

भाकियू:अवैध कामों के खिलाफ रहेगी

पुरकाजी में बाबर की अवैध सम्पत्तियों पर और कांटो व कबाड़ी के काम मे लाखों की GST चोरी पर जल्दी होगी बड़ी कार्यवाही


बागपत ! पुरकाजी में भाकियू की एक अहम मीटिंग भाकियू के पूर्व नगर अध्यक्ष रियासत खलीफा के आवास पर हुई किसानों ने खेतो में लाईन नीची होने से फसलें जलने और ट्यूबवेल कनेक्शन पर लाइट ना देने का मुद्दा उठाया रियासत खलीफा ने कहा कि बाबर कबाड़ी जैसे लोग समाज पर कलंक है! इन्होंने गोयल पेट्रोल पंप से आगे मस्जिद की करोड़ो रुपयों की ज़मीन अवैध तरीके से कब्ज़ा रखी है! जिसके दस्तावेज निकलवाये गए हैं! भूमाफियाओं की तरह ज़मीन कब्जाई गयी है कबाड़ी के कामो ओर कांटो में लाखों रुपयों की हर महीने GST चोरी की जा रही है किसी ओर के नाम की GST पर अवैध कारोबार किया जा रहा है !इस सम्बंध में GST के बड़े अधिकारियों से वार्ता की गई है! कावड़ बाद बहुत जल्दी छापेमारी की कार्यवाही होने की उम्मीद है जावेद पिलरवे द्वारा किये गए बैंक घोटालों की भी जानकारी ली गयी है !सुबह सुबह जंगलों के रास्ते काँटे निकाले जा रहे हैं! सब अवैध कामो की जल्दी ही वीडियो सार्वजनिक होने की उम्मीद है! खलीफा ने कहा कि ऐसे घटिया काम करने वालो से कौम का नाम बदनाम होता है ! भाकियू अवैध कामो का पुरजोर विरोध करेगी!


पतंजलि के सभी उत्पादन किए सीज

रामदेव को लगा बड़ा झटका
पतंजलि के सभी नूडल्स पर खाड़ी देशों में तत्काल प्रभाव से रोक


नई दिल्ली ! खाड़ी देश कतर में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के सभी उत्पादों पर लगी रोक । कतर में पतंजलि का लाइसेंस भी तुरंत प्रभाव से हुआ रद्द । पतंजलि के सभी स्टोर सरकार की निगरानी में सील किये गए । अन्य सभी खुदरा दुकानों पर रखे पतंजलि के सामान को स्वयं दुकानदार द्वारा तीन दिन में नष्ट करने का आदेश । करीब करीब सभी उत्पादों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तय मानकों से कहीं अधिक मात्रा में अत्यंत खतरनाक स्तर के रसायन पाए गए । जबकि बाबा हमेशा यह दावा करते हैं कि उनके उत्पाद मिलावट रहित व एकदम शुद्ध हैं । भारत में बाबा मिडिया व सरकार से मिलीभगत करके स्वदेशी के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करके अपना व्यापार खूब चमका रहे हैं! लेकिन कतर जैसे विकसित और समृद्ध देश में बाबा की दाल नहीं गली।


राजस्थान सरकार स्थिरता से भटकी

जयपुर। कर्नाटक में कांग्रेस समर्थित सरकार गिरने के बाद राजस्थान में रेड अलर्ट जैसा माहौल है।  यहां बीजेपी नेताओं ने तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट कर्नाटक सरकार गिरते ही “अब राजस्थान,एमपी की बारी” वाक्य से रंग दिए है। हालांकि यहां बीजेपी बहुमत से बहुत पीछे है। यहां बसपा के 6 विधायक भी कांग्रेस के साथ हैं। ऐसे में बीजेपी यहाँ सरकार तो नहीं बना सकती लेकिन कांग्रेस को अल्पमत में ला सकती है। दो सौ सीट वाली इस विधानसभा में बीजेपी की 73 सीट हैं। कांग्रेस 100,आरएलडी एक,निर्दलीय 13,आरएलपी 3,सीपीआईएम दो व बीटीपी की दी सीट हैं। ऐसे में अगर सरकार से 15 विधायक भी निकल गए तो संकट तय है। वैसे भी 101 बहुमत वाली इस सरकार में कांग्रेस के पेवर 100 विधायक हैं। एक सीट कांग्रेस ने आरएलडी को समझौते में दी थी। ऐसे में 101 का पूरा बहुमत जबकि बसपा सहित 20 अन्य साथ हैं। ऐसे में बीजेपी के लिए खेल ज्यादा कठिन नहीं। बताया जा रहा है कि अक्टूम्बर के बाद दिल्ली सहित 4 राज्यों के चुनाव के बाद यहां राजनीतिक संकट उत्पन्न हो सकता है। 2020 शायद कांग्रेस सरकार के लिए संकट भरा होगा। 2019 की दीवाली शायद ये सरकार मना लेगी। सूत्रों की मानें तो मोदी के दूतों ने राजस्थान का खाका खेंच लिया है। मंत्री
 नहीं बनने से नाराज़ कई विधायक तैयार किये जा रहे बताए।
सुना तो ये भी जा रहा है कि मानमनुहार शुरू हो गई है। संकट बड़ा है,दोनों तरफ के रणनीतिकारों ने अपने अपने तरकश से तीर निकाल लिए हैं।


दहेज देना और लेना दोनों अपराध

राजस्थान में पहली बार दहेज देने वाले दुलहन के पिता के खिलाफ केस दर्ज हुआ है
शख्स ने दामाद पर दहेज लेने और बेटी का उत्पीड़न करने को लेकर केस दर्ज कराया था
रामलाल ने बताया कि उन्होंने लिफाफे के भीतर 1 लाख रुपये रखकर शादी के दौरान दूल्हे को दिए थे



जोधपुर ! राजस्थान में पहली बार मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट की अदालत ने सोमवार को पुलिस को निर्देश दिया कि वह दहेज देने वाले दुलहन के पिता के खिलाफ केस दर्ज करें। बता दें कि शख्स ने अपने दामाद और उसके परिवारवालों के खिलाफ दहेज लेने और उनकी बेटी का उत्पीड़न करने को लेकर केस दर्ज कराया था, जिसके कुछ वर्षों बाद यह मामला सामने आया।


रिटायर हो चुके रामलाल ने अपनी बेटी के ससुरालवालों के खिलाफ वर्ष 2017 में दहेज और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। बता दें कि उसकी शादी एक सरकारी शिक्षक जेठमल के सॉफ्यवेयर इंजिनियर बेटे कैलाश के साथ हुई थी। रामलाल ने जोर देकर बताया कि उन्होंने एक लिफाफे के भीतर 1 लाख रुपये रखकर शादी के दौरान दूल्हे को दिए थे। इस पर जेठमल ने कोर्ट से अपील की कि रामलाल के खिलाफ दहेज देने के मामले में केस दर्ज किया जाए। लड़के पक्ष के वकील ब्रजेश पारीक ने कहा, 'बहस के दौरान रामलाल ने जोर देकर कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के वक्त दहेज दिया था। लेकिन हम कहते हैं कि यदि दहेज लेना अपराध है तो दहेज देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। हमने कोर्ट से अनुरोध किया कि वह पुलिस को रामलाल के खिलाफ दहेज देने के मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दे।'
इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए मैजिस्ट्रेट ऋचा चौधरी ने पुलिस को रामलाल के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दे दिए। रामलाल ने अपनी शिकायत में कहा था, 'शादी के बाद, कैलाश अपनी पत्नी को छोड़कर नोएडा चला गया और सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रूप में अपनी नौकरी जारी रखी। जब मैं अपनी बेटी को नोएडा लाया तो कैलाश ने उसे स्वीकार नहीं किया और हम दोनों को भगा दिया।'


उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि बेटी के ससुरालवालों ने दहेज के नाम पर उसका उत्पीड़न किया और अपने पति के साथ भी नहीं रहने दिया। उन्होंने कहा कि बेटी के ससुर उसके प्रति गलत भाव रखते थे। पुलिस ने मामले में जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है, जहां पर दोनों पक्षों में बहस जारी है। प्रतीक ने कहा कि यह पहला मौका है जब हिंदू मैरेज ऐक्ट की धारा 3 के तहत दहेज के मामले में दहेज देने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।


अखिलेश पर बिल्डर की मदद का आरोप

करोड़ों की जमीन हड़पे जाने के मामले में-
 अखिलेश यादव पर बिल्डर्स की मदद करने का लगा आरोप, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब।


लखनऊ पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध-याची की मांग मामले की हो सीबीआई जांच।


लखनऊ ! प्रतिष्ठित कारोबारी डीपी बुद्धराजा द्वारा करोड़ों की जमीन हड़पे जाने की 11 जून को लिखाई गई एफआईआर में गोसाईगंज थाने की अहमामऊ चौकी के इंचार्ज द्वारा मात्र 18 दिन में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाए जाने के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार से पूछा है कि फाइनल रिपोर्ट लगाने की इतनी जल्दी क्या थी और क्या मामले की निष्पक्ष विवेचना हुई है। डीपी बुद्धराजा की याचिका पर न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी एवं न्यायमूर्ति विकास कुंवर श्रीवास्तव की खंडपीठ ने अपर महाधिवक्ता वीके शाही को सरकार से जवाब लेकर 5 अगस्त को दाखिल करने को कहा है।
     बताते चलें कि इस मामले में बुद्धराजा के प्रार्थना पत्र पर आईजी (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने लखनऊ पुलिस को 2 फरवरी को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसकी जांच सीओ बीकेटी बीनू सिंह को सौंपी थी, करीब 4 महीने की लंबी जांच के बाद सीओ की रिपोर्ट के आधार पर 11 जून को गोसाईगंज थाने में एमआई बिल्डर्स के कादिर अली व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी लवी अग्रवाल उर्फ लवी कबीर एवं 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं के तहत रिपोर्ट तो दर्ज कर ली परन्तु विवेचनाधिकारी अहमामऊ चौकी इंचार्ज वीके सिंह ने सीओ की जांच को धता बताते हुए मात्र 18 दिनों में ही न्यायालय में एफआर रिपोर्ट भेज दी। मजे की बात यह है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद इस मामले में पूर्व मंत्री सांसद एसपी सिंह बघेल ने भी एसएसपी से कार्यवाही के लिए कहा था तथा अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पीवी रामाशासत्री ने‌ एफआईआर दर्ज किए जाने में हुई देरी का जवाब मांगते हुए समयबद्ध ढंग से जांच किए जाने के लखनऊ पुलिस को निर्देश भी दिए थे। बुद्धराजा ने एसएसपी व एएसपी (ग्रामीण) विक्रांत वीर से मिलकर भी न्याय की गुहार लगाई थी। लखनऊ पुलिस के इसी रवैय्ये के चलते बुद्धराजा ने मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की हाईकोर्ट से अपील की है।इस मामले का एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री का करीबी नामजद आरोपी लवी अग्रवाल एफआईआर दर्ज होने की भनक लगते ही "गायब" हो गया , उसके मुंबई या विदेश होने की बात कही जा रही है फिर भी पुलिस ने एफआर रिपोर्ट न्यायालय में भेज दी। विवेचनाधिकारी बुद्धराजा से कहता रहा कि मामले की जांच जारी है जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।


36 इनलीगल ऑटो रिक्शा किए सीज

 यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, 36 इनलीगल ऑटो को किया गया सीज, गौर सिटी चौक एवं उसके आसपास चलाया गया गहन अभियान


गौतमबुध नगर ! जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में वर्तमान में अधिकारियों के द्वारा इनलीगल वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है। डीएम के निर्देश पर आज नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र, परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से गौर सिटी चौक एवं उसके आसपास गहन अभियान चलाते हुए 36 इनलीगल ऑटो रिक्शा को बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। यह सभी ऑटो रिक्शा हापुड़ जनपद, बुलंदशहर, गाजियाबाद, दिल्ली तथा अन्य स्थानों से जनपद में प्रवेश कर रहे थे। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह कार्यवाही जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए आगे भी इसी प्रकार दृढ़ता के साथ लागू रहेगी और पूरे शहर में यदि कहीं पर भी इनलीगल ऑटो का संचालित होते हुये पाए जाएंगे। इसी प्रकार सीज करने की कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


बॉल लेने गये युवक को मारी गोली

जयप्रकाश यादव



गोरखपुर ! गोरखपुर में एक उधोगपति के मनबढ़ गार्ड द्वारा युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उधोगपति की बंद पड़ी फैक्ट्री में क्रिकेट की बाल लेने चला गया। फिलहाल पुलिस गार्ड की तलाश में जुट गई है।गोरखनाथ थाने को घेरकर खड़ी ये भीड़ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के विकास नगर जफ़्ती टोला की भीड़ है जो इंसाफ चाहती है। दरअसल जफ़्ती टोला निवासी अरविंद अपने दोस्तों संग क्रिकेट खेल रहा था!


इसी बीच उनकी बाल उद्योगपति चंद्र प्रकाश जायसवाल की बंद पड़ी फैक्टी में चली गई! जिसे लेने कुछ बच्चे फैक्ट्री के अंदर चले गए ये बात फैक्ट्री के बगल में स्थित चन्द्र प्रकाश के घर मे खड़े निजी गार्ड को इतनी नागवार गुजरी की उसने बच्चो को ललकार कर दौड़ा लिया और अपनी बंदूक से फायरिंग कर दी! जिसमे गोली लगने से अरविंद मौके पर गिर पड़ा यह देख गार्ड संदीप वहां से फरार हो गया।वही गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अरविंद को उसके दोस्त मेडिकल कालेज पहुंचे जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी गार्ड की तलाश के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस कितनी सतर्कता दिखाती है।


6 विधायकों ने दिया इस्तीफा:हरियाणा

राणा ओबराय



हरियाणा विधानसभा में घटती विधायकों की संख्या, इनेलो के छह विधायकों ने इस्तीफा दिया,एक सदस्य का निधन



चंडीगढ ! हरियाणा विधानसभा में अब आठ सदस्य कम हुए है। इंडियन नेशनल लोकदल के कुल 19 विधायकों में से छह सदस्यों ने पार्टी छोडने के साथ विधानसभा की सदस्यता भी हरियाणा छोड़ दी है। विधानसभा में अब आठ सदस्य कम हुए है। इंडियन नेशनल लोकदल के कुल 19 विधायकों में से छह सदस्यों ने पार्टी छोडने के साथ विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनेलो के एक सदस्य का निधन हो गया है। एक सदस्य के सांसद चुने जाने से सीट खाली हुई है। विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी। विधानसभा के कुल 90 सदस्यों में से आठ सदस्य कम होने से अब कुल 82 सदस्य रह गए है। इंडियन नेशनल लोकदल के सदस्यों की संख्या 12 रह गई है।


जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ:डीएम


वाराणसी ! जिलाधिकारी ने पौधारोपण व पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना! जल व पर्यावरण संरक्षण का दिलाई शपथ! रोहनिया क्षेत्र के बच्छांव स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज में बुधवार को सुबह 8 बजे सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के चेयरमैन अनिल सिंह के द्वारा पौधारोपण व पर्यावरण जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डीएफओ महावीर प्रसाद व संस्था के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कॉलेज के मैदान में फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया । तथा कॉलेज के बच्चों द्वारा निकाली गयी पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कॉलेज के बच्चों को पर्यावरण तथा जल संचयन के व वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उपस्थित छात्रों व अध्यापक गणों को पौधारोपण करने तथा जल संचयन करने का शपथ भी दिलाया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह, प्रिंसिपल चंद्रमणि सिंह, डीएफओ महावीर प्रसाद, डीआईओएस एसपी सिंह, एसडीओ वन विभाग, नारायणी सिंह इत्यादि लोग सभी छात्र एवं छात्राएं व अध्यापक गण उपस्थित रहे।


सपा एमएलसी के ड्राइवर ने लगाई फांसी

 


 सपा एमएलसी के ड्राइवर ने फाँसी लगाकर किया सुसाइड ।


लखनऊ! पार्टी के एमएलसी एसआरएस यादव के ड्राइवर मान सिंह अपने आवास पर सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली!


ड्राइवर मानसिंह ने रॉयल होटल विधायक निवास स्थित आवाज संख्या 35 में सुबह लगभग 10:00 बजे किन्ही कारणों से पंखे पर लटक कर अपनी जान दे दी! यह आवास सपा एमएलसी एसआरएस यादव के नाम आवंटित है! जिसमें लगभग डेढ़ वर्षो से उनका ड्राइवर मान सिंह अपने परिवार के साथ रहता था! उसके परिवार में पत्नी और एक 3 वर्ष का  बेटा भी है! आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पा रहा है! जिसके कारण ,मौके पर पुलिस पहुँच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है!


बाग में मिला युवक का गोली लगा शव

गोली मारकर हत्या क्षेत्र में सनसनी आम के बाग में मिला युवक का गोली लगा शव ! मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ! शव की शिनाख्त विक्की पुत्र सुरेश पाल निवासी नाला के रूप में हुई।मृतक युवक ने भी कई साल पहले दिनदहाड़े कर दी थी गांव में हत्या


शामली,कांधला। थाना क्षेत्र गांव पूर्वी यमुना नहर के निकट अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जांच में जुट गई है। मृतक के पास मिली बाईक के आधार पर पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक युवक की शिनाख्त  विक्की पुत्र सुरेश पाल निवासी नाला के रूप में हुई है।युवक की हत्या से परिजनों में शोक व्याप्त है। 


मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि पूर्वी यमुना भारसी मोड के निकट एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुच गई। पुलिस के साथ आस पास के लोग भी घटना स्थल पर पंहुच गए है। पुलिस ने मौके पर शव का निरीक्षण करते हुए आस पास क्षेत्र की जांच की। पुलिस को मौके से एक बाईक व शराब की बोतल व दो जोड़ी चप्पल मिली। पुलिस ने बाईक की जांच की तो बाईक राॅकी निवासी गांव नाला की पाई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। कुछ समय के बाद गांव नाला के कई लोग भी मौके पर पंहुच गए। ग्रामीणों ने युवक की शिनाख्त गांव नाला निवासी विक्की पुत्र सुरेशपाल के रूप में की। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में परिजनों से पूछताछ की। तो परिजनों ने जानकारी देते बताया कि बड़ौत निवासी एक युवक का विक्की के पास फोन आया था। और दोनो बाईक लेकर चले गए थे। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। विक्की की हत्या को लेकर परिजनों में शोक व्याप्त है। घटना के सम्बन्ध में परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार विश्नोई का कहना है कि मामले में अभियोग दर्ज कर कार्रवाही की जाये!


गांव में हत्या कर सनसनी फैला दी थी मृतक विक्की ने


 सूत्रों की मानें तो मृतक युवक विक्की ने कई साल पहले गांव में एक हत्या कर सनसनी फैला दी। पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए विकी को जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि विकी गांव में ही रहकर  खेती-बाड़ी का कार्य कर रहा था । चर्चा रही कि विक्की की हत्या किसी पुराने दुश्मन के द्वारा भी की जा सकती है फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।मृतक युवक के पास से मिली शराब की बोतलें 


मृतक युवक के पास ट्यूबेल पर शराब की बोतलें गिलास मिलने से ऐसा प्रतीत होता है कि मरने से पहले युवक के साथ युवक के दोस्त शराब पी रहे थे। सूत्रों की मानें तो हो सकता है शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया हो जिसके चलते विवाद में विक्की के दोस्तो ने ही मौत के घाट उतार दिया हो फिलहाल पुलिस मृतक युवक के पास से रखी शराब की बोतलें व गिलास को अपने कब्जे में लेकर प्रयोगशाला में भेज दी है और हत्या की जांच कर रही है।


आबकारी पुलिस कस्टडी में लगाई फांसी

कवर्धा ! जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली है! मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने आबकारी पुलिस की कस्टडी में फांसी लगा ली है! घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए! फिलहाल मामले की जांच की जा रही ! कोतवाली थाना क्षेत्र के छीरपानी कॉलोनी की ये पूरी घटना है.


मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हरिचंद मेरावी बताया जा रहा है! चिल्फी इलाके के बेंदा गांव के रहने वाले हरिचंद को पुलिस एमपी की शराब बेचने के आरोप में मंगलावर शाम थाने लाई थी! दो आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी! बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह युवक बाथरूम गया, लेकिन काफी देर तक वो वापस नहीं आया!काफी देर तक जब युवक नहीं आया तक ड्यूटी पर मौजूद आरक्षकों ने खोजबीन शुरू की! इस दौरान पाया गया कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था! जब दबरवाजा खोला गया तो युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली! बताया जा रहा है कि युवक ने अपने गमछे के साहारे फंदा बनाया और आत्महत्या कर लिया! फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है!


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...