शुक्रवार, 28 जून 2019

बिल्डरों की लापरवाही, ले रही है जान

गाजियाबाद, लोनी! आज एक बिल्डर की लापरवाही से तीन मासूम बच्चों की जान चली गई! मानकों को ताक पर रखकर बनाई गई सोसायटी अब जनता के लिए परेशानी का सबब बन  रही है ! सोसायटीओं में उपयोग किए गए पानी के निस्तारण का कोई स्थाई समाधान नहीं है! इसके कारण उपयोग किया गया चल खाली स्थान में एकत्रित हो रहा है !एकत्रित पानी में मलिन बस्तियों के बच्चे आकर खेलते हैं! जिसके चलते 3 बच्चों की जान चली गई है!


मोटी कमाई के चक्कर में बिल्डरों ने नियम विरुद्ध बिल्डिंग तैयार की है !इसमें कहीं ना कहीं प्रशासन की भी लापरवाही है! भारत सिटी और ऑक्सी होम सोसायटी दोनों बिल्डरों ने सोसाइटी से निकलने वाले सीवर लाइन को खुले में छोड़ रखा है! जो पास में ही हुए गड्ढों में सीवर का गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है! आसपास रहने वाले मासूम बच्चे उसमें आ कर नहाते हैं !जिसके चलते आज तीन मासूम बच्चों की जान चली गई ! अब ऑक्सी होम सोसायटी से निकलने वाले सीवर के पानी से भी ऐसे ही किसी हादसे के होने की संभावना नजर आ रही है! यहां अभी भी बच्चे इस सीवर के गंदे पानी में नहा रहे है!


प्यार के चक्कर में हत्या फिर आत्महत्या

प्रेमी ने गला दबा कर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट


सोनभद्र ! उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या करने का मामला सामने आया है। इसके बाद प्रेमी ने खुद भी मौत को गले लगा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की वजह तलाशने में जुटी है।


पुलिस के मुताबिक सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के रंपाकुरर गांव की रहने वाली युवती का सेवढी टोला के सतबहनी गांव के युवक के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों के बीच शादी की बात भी चल रही थी।इसी बीच गुरुवार की रात बिहारी अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोने चला गया। बताया जा रहा है कि रात में ही वह अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया, यहां उसने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। युवक ने युवती के घर से लगभग 400 मीटर दूर स्थित एक पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।


यू.ए.


योगी कैबिनेट (संपादकीय)

योगी कैबिनेट


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्य कर रही वर्तमान राज्य सरकार कैबिनेट में बदलाव करने जा रही है! कई दिनों से इस बात की सुगबुगाहट सुनी जा रही है! राजनीतिक अखाड़े में उतरे कई लोग विधानसभा में पहली बार पहुंचने वाले विधायक भी हैं! कैबिनेट के फेरबदल में क्या इन नए विधायकों को भी अवसर दिए जाएंगे? नवागत को कैबिनेट में जिम्मेदारियां मिल पाएगी? जो लोग पहले से ही कैबिनेट में मौजूद है उन्हीं को फिर जिम्मेदारियां दी जाएगी? हालांकि इस फेरबदल में कई कैबिनेट मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त भी हो जाएंगे! कई लोगों को और भी जिम्मेदारियां देकर, उनके दायित्व का दायरा बढ़ाया जाएगा! योगी सरकार की नीति पूरी तरह स्पष्ट है ! सरकार का मात्र एक ही उद्देश्य है ,प्रदेश का सर्वांगीण विकास! इस विकास के लिए और भी कई परिवर्तन होने की संभावनाओं से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है ! अनुमान तो यहां तक लगाए जा रहे हैं कि इस बार कैबिनेट में कई नए चेहरों पर दांव खेला जा सकता है! पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति का कैबिनेट में इस बार ध्यान रखा जा सकता है ! विधानसभा में विधायक के रूप में पहली बार जाने वाले कई विधायकों को कैबिनेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना तो तय है! लेकिन यह केवल चुनिंदा लोगों के लिए होगा! जिन्हें जिम्मेदारी मिलती है यह उनका सौभाग्य है! कई लोग ऐसे हैं जिन्हें केवल संतोष से ही काम चलाना पड़ेगा!


 राधेश्याम  'निर्भयपुत्र'


हकीकत पर पर्दा क्यों? (संपादकीय)

आखिर बेटियां सब के घर में है भाई ! 


भाजपा नेता की गलत हरकत पर पर्दा क्यूँ


 


2 दिन से लगातार मेरा फोन बज रहा है । जब भी फोन उठाता हूं तो ,उस पार कोई ना कोई कांग्रेसी होता है। जो यह कहता हुआ सुनाई देता है कि साहब हफ्ता भर पहले एक आवासीय कंपलेक्स में किसी भाजपा नेता की पिटाई हुई है। जिस पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ की है। उस गुड़िया द्वारा अपने परिजनों को शिकायत करने पर, गुड़िया के परिजनों ने नेताजी की जमकर धुनाई की है। परंतु यह पूछने पर कि , भाई बता दो !ऐसा कौन है ?जिसकी ऐसी धुनाई हुई है । कोई भी मूँह खोल कर नहीं बोल रहा है। उल्टा यह कहता है! साहब खबर रखने वाले लोग तो आप हैं। हमसे क्यों पूछ रहे हैं ? आप खुद खबर पता करो ? मुझे भी बात में दम लगा। तो आखिर मैंने भी रिपोर्टर को भेजा , और कहा - जाओ भाई देखो ! यह कांग्रेसी केटलियाँ आखिर दो दिन से किसके लिए किटकिटा रहीं हैं ? रिपोर्टर वापस आया और उसने जो बताया वह हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से आप तक पहुंचना बहुत जरूरी है।बस उसी जरूरत को पूरा करते हुए या ब्लॉग लिख रहा हूं।
मुद्दा यह नहीं है कि ,ऐसा घटिया काम करने वाला व्यक्ति किस पार्टी से था ? मुद्दा यह भी नहीं है कि कांग्रेसी क्यों इस घटिया कृत्य को उजागर करने पर तुले हैं ? मुद्दा दरअसल यह है कि सार्वजनिक जीवन की सारी सीमाएं और पराकाष्ठाओं को लांघते हुए, एक नेता अपनी ताकत के दम पर आखिर किन हदों तक गिर सकता है ? मुद्दा यह है कि ऐसे नेताओं को क्या राजनीतिक जीवन में बने रहना चाहिए ? मुद्दा दरअसल यह है कि राष्ट्रवाद की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले इन नेताओं को उजागर करना इन सब बातों में सबसे पहले जरूरी है। एक पिता की दृष्टि से सोचा जाए तो यह बात जितनी शांति से दब जाए वही अच्छी है। क्योंकि यह उजागर होने से कहीं न कहीं उस गुड़िया के सामाजिक भविष्य पर भी गलत प्रभाव पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। परंतु ऐसे नेताओं का क्या ? जो अपनी ताकत के दम पर इस तरह का घटिया काम करने की हिम्मत करते है। न खुद की उम्र का लिहाज, न ही दुनियादारी का। बस निकल पड़ते हैं अपने मन के घोड़े पर सवार, सिस्टम की कमजोरी का फायदा उठाने। और ऐसे घृणित कृत्य को छुपाने में सफल भी हो जाते हैं ! यह कमी निश्चित तौर पर हमारे समाज के जागरूक वर्ग की है । जो ऐसी घटनाएं देखकर ताकतवर नेताओं को उजागर करने की बजाए उन्हें बचाने में लग जाता है। यह ब्लॉग ऐसी सैकड़ों गुड़ियाओं की सुरक्षा की दिशा में , मेरे अपने ढंग से किया हुआ प्रयास है। ताकि ऐसे नेताओं के मन में लोक-लज्जा के भय की कील ठोकी जा सके। और फिर कभी किसी की भी गुड़िया के साथ ऐसा न हो।
सवाल यह है कि वह नेता आखिर कौन है ?  यह ब्लॉग पढ़ने के साथ साथ आपके आई क्यू लेवल की जांच भी हो जाएगी।उम्मीद करता हूं की आप इस टेस्ट में ज़रूर पास होंगे।
अब पता नहीं कि इस बात में कितनी सत्यता है परंतु कुछ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोटड़ा क्षेत्र में स्थित एक आवासीय काम्प्लेक्स में यह घटना हफ्ता भर पहले घटित हुई है । यह कथित नेताजी कोई और नहीं शहर के जाने-माने, राष्ट्रवाद का झंडा उठाए हुए घूमने वाली पार्टी की आंखों के तारे। संभवतः सोम को अवतरित भाजपा रत्न और समस्त आर्यव्रत में , अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं हेतु मशहूर एक लगभग 55 वर्षीय नेता है।



अब जब राष्ट्रवादी पार्टी के नेता ने ऐसा काम किया है तो स्वाभाविक है कि विरोधी यही चाहेंगे कि जल्द से जल्द लोगों को यह कुकृत्य पता पड़ जाए कि , यह काम किसका है ??? परंतु सामाजिक आधार पर देखा जाए तो यह चीज राजनीति से ऊपर उठकर वाकई ध्यान देने योग्य है। क्योंकि आज जो कुछ भी उस गुड़िया के साथ हुआ है वह कल हम लोगों में से किसी की भी गुड़िया के साथ घटित हो सकता है। मैं हिम्मत की दाद देना चाहूंगा, इस गुड़िया के दिलेर पिता की । जिसने एक आदर्श पिता का धर्म निभाते हुए उस नेता की धुनाई की। मैं साधुवाद देना चाहता हूं !ऐसे पिता को जिसने सिस्टम के दबाव में ना आकर नेताजी को मजा चखाया। अपनी गुड़िया की बदनामी ना हो शायद इस डर से वह मजबूर पिता खुलकर उस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करवा रहें हैं। परंतु यकीन मानिए यदि वह ऐसा करते है, तो पूरा शहर उस नेता के खिलाफ उनके साथ आकर खड़ा हो जाएगा !इसका मुझे अटूट विश्वास है। क्योंकि यह अजमेर है !अजमेर वासी अभी इतने भी बुज़दिल नहीं हुए है कि सिस्टम से घबरा कर अपनी गुड़िया को न्याय न दिलवा पाएं। आखिर बेटियां सब के घर में है भाई !


नरेश राघानी


लोनी विधायक ने डीएम को लिखा पत्र

क्षतिग्रस्त कांवड़ यात्रा मार्ग मुरादनगर-गंगनहर-लोनी बॉर्डर को नंदकिशोर गुर्जर ने लिया संज्ञान


जिलाधिकारी को पत्र लिख कहा कांवड़ यात्रा से पहले दुरूस्त हो मार्ग 


इकबाल अंसारी


गाजियाबाद,लोनी ! विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आगामी कांवड़ यात्रा से पूर्व क्षतिग्रस्त एवं बड़े गड्डों में तब्दील हो चुके कांवड़ मार्ग का संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारी को पत्र लिखकर,अतिशीघ्र मार्ग को दुरूस्त करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि मुरादनगर-गंगनहर-लोनी बॉर्डर पाईपलाईन मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गड्डों में तब्दील हो गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन लाखों लोगों का आवागमन है। वहीं जुलाई माह के दूसरे सप्ताह से पवित्र कांवड़ यात्रा भी आरंभ हो जाएगी!  मार्ग पर मौजूद गहरे गड्डे होने के कारण कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ! इसलिए विधायक ने कांवड़ यात्रियों की सुविधा एवं संभावित दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए कांवड़ मार्ग को अतिशीघ्र ठीक करवाने को लेकर, जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। विधायक ने 2 दिन बाद होने वाली नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से मीटिंग में भी इस बात को पुख्ता तरीके से रखने के लिए कहा ताकि रास्ते को कावड़ यात्रा से पहले बनवाया जा सके!


राहुल गांधी में नहीं है लड़ने की अक्षमता

लड़ने की अक्षमता नहीं रही राहुल गांधी में


सचिन विशोरिया (सहायक-संपादक)


नई दिल्ली ! राष्ट्रीय राजनीति में काफी बदलाव आ गया है !फिलहाल लोकसभा चुनाव में हार होने से कांग्रेश हाफ गई है! जवाब देह लोग मुंह छुपा रहे हैं ! जनता के आदेश को हृदय से स्वीकारने में काफी कष्ट हो रहा है ! राहुल गांधी हारने से काफी दुखी और चिंतित भी हैं ! लेकिन इसके विपरीत एक जिम्मेदारी भी आपके ऊपर हैं ! जिस प्रकार राहुल गांधी इस्तीफे का पक्ष कर रहे हैं! ठीक उसी प्रकार अपने विकारों पर अध्ययन क्यों नहीं करते हैं ? देश की जनता का एक बहुत बड़ा हिस्सा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ा है! उन लोगों एक मजबूत अध्यक्ष की जरूरत है! मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस का घबराना स्वभाविक है ! परंतु अपनी क्षमताओं को प्रबल रखना चाहिए!


राहुल के इस्तीफे से उनके साथियों, शुभचिंतकों  और सहयोग में हताशा होगी ! राहुल के इस्तीफे से चिंतित उनके शुभचिंतक मनवीर तेवतिया किसान नेता अपने साथियों के साथ अनिश्चितकाल तक आमरण अनशन करने के लिए,तुगलक लेन स्थित उन्हीं के दरवाजे पर बैठ गए हैं ! राहुल गांधी के सामने कठोर चुनौतियां हैं! अब उन्हें बहुत संयम और विवेक से निर्णय करने होंगे! कांग्रेस की विचारधारा और विचारधारा से जुड़े लोगों को राहुल गांधी की आवश्यकता है! राहुल गांधी को उस आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए संघर्ष और परिश्रम करना होगा! 


अवैध खनन के विरूद्ध,डीएम ने लिया एक्शन


अशोक कुमार शर्मा


रामपुर ! उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर स्थित थाना क्षेत्र भोट पुलिस ने मिट्टी के अवैध खनन में 3 जेसीबी सहित 5 डंपर  सीज कर दिए गए हैं !थाना क्षेत्र की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।  अनाधिकृत रूप से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था! खनन की मात्रा बहुत अधिक हो चुकी है !यदि इसे काबू नहीं किया गया ! धरती की सतह को भारी क्षति पहुंचने की संभावना है! यह कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार खनन  संबोधित अधिकारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ की है।
वही रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने कहा कि अवैध खनन कोई भी हो,चाहे मिट्टी का हो या स्टोन का !उसे होने नही दिया जाएगा और जो भी मशीनरी का उपयोग किया जाएगा! उसे सीज़ कर दिया जायेग! साथ ही खनन माफियाओं के ख़िलाफ़ भी आवश्यक और सख्त कार्यवाही की जाएगी।


अभी करना होगा बरसात का इंतजार

 छाए काले बादल, लेकिन नहीं होगी बारिश, अगले महीने के इस तारीख का करना होगा इंतजार


रायपुर,राजनांदगांव ! बंगाल की खाड़ी में हवा की तेज हलचल नहीं होने की वजह से राज्य सहित जिले में मानसून के देरी से सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। बारिश के लिए और चार-पांच दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून 2 से 3 जुलाई के बाद सक्रिय हो सकता है। इस दौरान कहीं कहीं पर हल्का बूंदाबांदी व तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। अगर मानसून के आने में कुछ और देरी हुई तो धान की बोनी व अन्य कृषि कार्य प्रभावित हो सकती है!


यू.ए.


बस हादसे में 7 यात्रियों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में सा


आगरा !आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज तीसरा बड़ा हादसा हो गया है एक यात्री बस भीषण  विष्णु हादसे का शिकार हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हैं। इन्हें आगरा के अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे।


हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 27 के समीप हुआ। बताया गया है कि सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी।माइलस्टोन 27 के समीप चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई।


अनियंत्रित बस आगे चल रहे रेत से भरे ट्रक से टकराई गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही बस के परखच्चे उड़ गए। बस में चीख-पुकार मच गई। घटना में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में सात वर्षीय बच्ची भी शामिल है।


 हरिओम उपाध्याय


दर्दनाक हादसा 4 जानवरों की मौत

हमीरपुर ! ग्राम बंडवा विकास खण्ड सरीला थाना मुस्करा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा और घट गया है!  बिद्युत-विभाग की लापरवाही के कारण 11000 के वी की लाइन के तार  टूट कर गिरने से 4 जानवरो की मौके पर मौत हो गई है! जिनमे 2 गाय व 2 बैल है! घटना बंडवा से निकले रोड किनारे सुमेरा लेखपाल के ट्यूबवेल के पास जसपाल मुंशी के खेत की है! बताते है कि काफी दिनों से तार जर्जर थे! ग्राम वासियों ने भी शिकायत की थी! किन्तु आज तक तार नही बदले गए ! गनीमत रही कि उस समय किसान मोके पर नही थे !


हरस्वरूप  व्यास


प्लास्टिक से बना पेट्रोल ₹40 लीटर

हैदराबाद।हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ! जिसे जानकार आप भी चकित रह जाएंगे। जी हां तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के 45 वर्षीय मेकैनिकल इंजीनियर सतीश कुमार के द्वारा उपयोग किए गए,पुराने प्लास्टिक को रिसायकल कर उसे फ्यूल में तब्दील कर दिया है। उन्होंने बताया की तीन प्रक्रिया में होने वाले इस पूरे प्रोसेस को प्लास्टिक पायरोलिसिस कहा जाता है।


सतीश कुमार ने सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के साथ पंजीकृत हाइड्रोक्सी प्राइवेट लिमिटेड के नाम की एक कंपनी की शुरूआत करी है। प्लास्टिक पिघल कर तेल बनाने वाले प्रोफेसर का कहना है कि इस प्रक्रिया से प्लास्टिक को डीजल,विमानन ईंधन और पेट्रोल में बदलने के लिए रिसायकल करने में सहायता मिलती है। महत्वपूर्ण बात यह है कि तकरीबन 500 किलोग्राम गैर-पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक 400 लीटर ईंधन का उत्पादन कर सकता है।


बेहद आसान तरीका
प्रोफेसर ने आगे बताया कि यह एक बेहद आसान तरीका है जिसमें पानी की जरूरत नहीं होती है। इसके साथ-साथ पानी का बेवजह बहना भी बच जाता है। सबसे अहम बात ये है कि इस प्रक्रिया से हवा प्रदूषित नहीं होती है। क्योंकि ये पूरा प्रोसेस एक वैक्यूम में होता है।


प्रदूषण भी न के बराबर
सतीश कुमार ने इस प्रक्रिया के बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि इसमें वायु प्रदूषण भी ना के बराबर होता है। इतना ही नहीं सतीश कुमार 50 टन प्लास्टिक को पेट्रोल में बदल चुके हैं। इन्होंने ये प्रोसेस साल 2016 में शुरू किया था। बता दें कि रिसायलकल प्रक्रिया में केवल उसी प्लास्टिक को उपयोग में लिया जाता है जिसका आगे कभी इस्तेमाल हो ही नहीं सकता है।
अगर बात दैनिक प्रोडक्शन की करी जाए तो वह रोजाना 200 किलो प्लास्टिक से 200 लीटर पेट्रोल तैयार करते हैं। फिर ये पेट्रोल व्यापारियों को करीब 40 से 50 रुपए प्रति लीटर की दर से बेच देते हैं। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि सतीश द्घारा बनवाया जा रहा पेट्रोल आखिर वाहनों के लिए कितना सही है। ये चेक होना अभी बाकी है।


उप:मुख्यमंत्री मौर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट

यूपी के डिप्टी के खिलाफ प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी


प्रयागराज ! यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। गैर जमानती वारंट सांसदों- विधायकों के आपराधिक मुकदमों के निपटारे के लिए बनी स्पेशल कोर्ट से जारी हुआ है। मामला 2007 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 जुलाई की तारीख तय की है।


साल 2007 के विधानसभा चुनाव में केशव मौर्य बीजेपी के टिकट पर इलाहाबाद सिटी वेस्ट सीट से चुनाव लड़े थे। चुनाव में वह तीसरे नंबर पर थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। उन पर आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने झंडे - बैनर लगी गाड़ियों के काफिले के साथ बिना परमीशन केंद्रांचल कालोनी में जाकर प्रचार किया था।


वहां उन्हें पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने रोका भी था, लेकिन वह नहीं रुके थे। इसी मामले में उनके खिलाफ शहर के धूमनगंज थाने में केस दर्ज हुआ था। कई तारीखों पर कोर्ट में पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ एनबीडब्लू जारी हुआ है।


बसपा ने की प्रखंड में महत्वपूर्ण मीटिंग

संवाददाता-विवेक चौबे


मझिआंव(गढ़वा) !प्रखण्ड स्थित एलके पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी।बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रत्याशी-राजन मेहता ने की।उन्हीं के नेतृत्व में उपस्थित सभी गणमान्य के सर्वसम्मति से प्रखंड कमिटी का विस्तार किया गया।बताते चलें की नगर अध्यक्ष - ललित राम, कोषाध्यक्ष-सतेंद्र मेहता, ग्राम पंचायत अध्यक्ष - सुनेश्वर राम, महासचिव - वजीर खां, उपाध्यक्ष - अवधेश राम, सरोज पासवान, सचिव -डॉ सकील खां को बनाया गया।मौके पर-धर्मेन्द्र ठाकुर,बिरेन्द्र चंद्रवंशी,शमसाद खान,सियाराम मेहता,पुराण मेहता,नरेश मेहता,उमेश तूफानी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।


हमीरपुर:एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या


हमीरपुर ! मुख्यालय के रानी लक्ष्मीबाई मोहल्ले में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या से पूरे शहर में सनसनी मच गई। गुरुवार देर शाम सामूहिक हत्या कैसे हुई और किसने की, सवाल खड़े हुए हैं। आस-पड़ोस रहने वालों को वारदात का पता तब चला जब एक पड़ोसी ने करीब आठ बजे एक शव दरवाजे से आधा बाहर पड़े देखा। कई थानों की पुलिस के साथ आला अधिकारी छानबीन में जुटे हैं। चार वर्ष की मासूम को भी मौत के घाट उतारने से कातिलों के हाथ नहीं कांपे। हत्या में धारदार हथियारों व हथौड़े का इस्तेमाल किया गया। घर के बगल में सीसीटीवी कैमरा लगा है। पुलिस जल्द इसकेफुटेज को खंगाल आरोपितों का पता लगाने की बात कह रही है।
रानी लक्ष्मीबाई मोहल्ला निवासी नूरबख्श अपने बड़े पुत्र नफीस के बेटे के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने अपनी पत्नी व बहू के साथ बागी गांव गए हुए थे। इसी बीच उन्हें घर में मौजूद छोटे बेटे 27 वर्षीय रईस व 25 वर्षीय उसकी पत्नी रोशनी, चार वर्षीय बेटी आलिया, 15 वर्षीय भांजी रोशनी और उसकी 85 वर्षीय दादी शकीना की हत्या होने की खबर मिली। आनन फानन लौटे तो देखा कि रईस व उसकी दादी शकीना के शव गैलरी में पड़े थे। बेटी आलिया और पत्नी रोशनी का शव बेड पर लहूलुहान हालत में मिला जबकि भांजी का शव अलग कमरे में था। पांच शव देखकर परिजन के होश उड़ गए और कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। एसपी हेमराज मीणा, एएसपी संतोष कुमार सिंह तथा सीओ सदर अनुराग सिंह समेत कोतवाली प्रभारी केपी सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की। घटना से पूरे शहर में सनसनी मची हुई है। इस बाबत एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है। पूरे घर की तलाशी ली जा रही है।


हमीरपुर ! घटना के संबंध में कोई भी अधिकारी बोलने से कतरा रहा है। मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पड़ोस के लोगों की मानें तो परिवारिक रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। डाग स्क्वायड की जांच के बाद परिवार की अन्य महिलाओं को कोतवाली ले जाया गया है। देर रात डीआइजी प्रयागराज अनिल कुमार राय भी मौके पर पहुंचे।
मृतक के पिता ने की थी दूसरी शादी


पीड़ित परिवार को जानने वालों के अनुसार नूरबक्श कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उसने 58 वर्ष की आयु में अपनी साली से शादी की थी। उसकी दूसरी पत्नी का एक बेटा शानू है। जो पहले एक ही घर में साथ रहता था। लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण वह बाद में अलग रहने लगा।


विजयवर्गीय की 25 साल पुरानी फोटो वायरल

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की अधिकारी पर जूता ताने 25 सालों पुरानी तस्वीर वायरल, जानें मामला


इंदौर! बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है! ये तस्वीर सालों पुरानी है और इसमें बीजेपी नेता एक अधिकारी पर जूता ताने खड़े दिख रहे हैं! वायरल फोटो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं! इस पुरानी तस्वीर की पड़ताल की है! पड़ताल में पाया गया है कि ये तस्वीर बिल्कुल असली है और साल 1994 की है! तस्वीर में दिख रहे अधिकारी कौन हैंसाल 1994 की इस तस्वीर में कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के तत्कालीन एएसपी प्रमोद फड़नीकर पर जूता ताने हैं! बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय उस समय इंदौर के महापौर थे! वह किसी मुद्दे पर प्रदर्शन की इंदौर शहर में अगुवाई कर रहे थे!कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने की थी मारपीट बता दें कि कुछ दिनों पहले कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर नगर निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट की थी! इस मामले में आकाश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है! जर्जर मकान ढहाने गयी इंदौर नगर निगम की टीम के साथ विवाद के दौरान बीजेपी के स्थानीय विधायक आकाश ने शहरी निकाय के एक अफसर को क्रिकेट बैट से पीट दिया! बता दें कि आकाश बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं! और वह नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं!भवन निरीक्षक ने दर्ज कराया एफआईआर !
इंदौर नगर निगम के भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस (46) ने शहर के एमजी रोड पुलिस थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा कि वह सरकारी दल-बल के साथ खतरनाक रूप से जर्जर मकान को ढहाने पहुंचे थे!इसी दौरान बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचकर उन्हें कथित तौर पर धमकाते हुए वहां से चले जाने को कहने लगे! बायस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक ने नगर निगम के दल से कहा कि वह जर्जर मकान को ढहाने की कार्रवाई नहीं होने देंगे और अगर यह दल 10 मिनट के भीतर मौके से रवाना नहीं हुआ, तो उसे मार-पीटकर भगा दिया जायेगा!


भाजपा का सदस्यता अभियान

भाजपा का सदस्यता अभियान
गाजियाबाद ! भारतीय जनता पार्टी के द्वारा  सदस्यता अभियान को लेकरआइटीएस कॉलेज में एक  सभा का आयोजन किया गया! बैठक में सदस्यता अभियान  को लेकर विचार-विमर्श किए गए ! जिला बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए! आगामी 6 जुलाई 2019 भारतीय जनता पार्टी द्वारा नए सदस्य बनाने का काम एवं सदस्यता कार्यक्रम शुरू किया जाएगा! उससे पहले जिला एवं मंडलों की बैठकें होगी। तत्पश्चात 8980808080 नम्बर पर मिस काल करके पूरे भारतवर्ष में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा, एक बार फिर पुनः सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही हैं! आप सभी साथियों से आग्रह हैं! इस विषय पर योजना बनाकर पार्टी के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक बने! प्रमुख रूप से जे पी एस ठाकुर जी, मुंशी लाल गौतम जी, डॉ प्रमेन्द्र जी, बसंत त्यागी जी, दिनेश सिंघल जी,अनुप बैंसला जी, रामकुमार त्यागी जी, सतपाल शर्मा जी, राजेंद्र बाल्मिकी जी, हिमांशु शर्मा जी, राघवेन्द्र जी, अमित चौधरी, विधायक, चैयरमेन, सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, प्रमोद कशाना, मनीष चौहान, अरूण कुमार, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, प्रकल्प, प्रकोष्ठ के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें!
सेवक अशोक त्यागी बीजेपी 


आज का राशिफल



मेष---- बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी समस्या का निवारण होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। थकान रह सकती है। कोई नई समस्या का सामना करना पड़ सकता है।



वृष ------कोई बड़ा खर्च होगा। आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है। कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। कुसंगति से हानि होगी। हल्की हंसी-मजाक न करें। लेन-देन के कार्य में सावधानी रखें। आय में निश्चितता रहेगी। जोखिम न लें।


मिथुन----- डूबा हुआ पैसा मिल सकता है। प्रयास करें। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगी। नए सौदे होंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा। समाजसेवा कर पाएंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। विवाद न करें।



कर्क -----नई योजना क्रियान्वित होगी। कार्यस्थल पर सुधार होगा। मित्रों व रिश्तेदारों की मदद कर पाएंगे। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कोई नया कार्य कर सकते हैं। लाभ में वृद्धि होगी। बेचैनी रहेगी। जोखिम न लें। जीवन सुखमय व्यतीत होगा।


सिंह------ कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति लाभप्रद बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में अधिकारी वर्ग संतुष्ट रहेगा। निवेश इत्यादि से लाभ होगा। घर-बाहर जीवन सुखमय व्यतीत होगा। प्रमाद न करें।



कन्या -----चोट व दुर्घटना से शारीरिक व मानसिक कष्ट हो सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। घर-बाहर सहयोग प्राप्त होगा।


तुला -----कोर्ट व कचहरी के कामों में अनुकूलता रहेगी। प्रेम-प्रसंग में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। नए मित्र बनेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। व्यस्तता रहेगी। प्रमाद न करें।



वृश्चिक----- स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। कोई बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। नए काम मिलेंगे। शत्रु शांत रहेंगे। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।


धनु -----परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।


मकर -----मेहनत अधिक व लाभ कम रहेगा। लेन-देन के कार्यों में सावधानी रखें। व्यर्थ विवाद हो सकता है। बनते कामों में विलंब होगा। तनाव रहेगा। कोई दु:खद समाचार मिलने की आशंका है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।


कुंभ -----पहले की गई मेहनत का फल प्राप्त होगा। कार्य की प्रशंसा होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। स्वास्थ्‍य अच्छा रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। मित्रों का साथ रहेगा। प्रसन्नता रहेगी।


मीन ----भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। नए संपर्क बनेंगे। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। समय पर काम होने से प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।


क्या करें सरकार?

सोसल मिडिया पर उपलब्ध सूचनाओं अनुसार केंद्र सरकार लगभग 28सरकारी उद्यम बेच रही है?या उनका निजीकरण कर रही है? बिना दिमाग वाले राजनीतिज्ञ और कम दिमाग वाली जनता,विरोध कर रही है ? विपक्षी राजनीती को देश हित,जनहित के कोई मतलब नही ? जनता कम दिमाग वाली है ही, यह समस्त राजनीतिज्ञ जानते है,जनता को भड़काने का मुद्दा चाहिए विपक्ष को ?
कौन है इस निजीकरण का जिम्मेदार ?

इस निजीकरण का श्रेय जाता है देश के तमाम घूसखोरों को ? जिनको सब सुविधा उपलब्ध कराने के बाद भी कमा नही सकते?चपरासी से लेकर ड्राइवर तक चोर है ?
जनता का कोई काम घुस के बिना होता नही है, चाहे इन घूसखोरों को 7वाँ वेतन आयोग का पैसा दे दो ?या
10वे वेतन आयोग का, इनका घुस का रेट बढ़ता ही जाता है ? बदनाम सरकारे होती है ? तो क्या करे सरकार?आप ही बताओ?इन घूसखोरों की वजह से ही युवा पीढ़ी के भावी सरकारी जॉब के रास्ते हमेशा के लिए बन्द होते जा रहे है ?जनता, धार्मिक,जातीय कट्टरता पर जान देने की तैयार है,देश में लाखों NGO, संगठन है जातीय एकता के,धार्मिक कट्टरता के?लेकिन एक भी संगठन ऐसा नही? किसी भी शहर में?जो किसी भी घूसखोर को सामूहिक रूप से एकत्रित होकर कार्यालय से बाहर निकलते ही मारे ? शासनः,प्रशासन,थाना,अदालते आम जनता को शीघ्र-सस्ता न्याय देने में विफल है, छोटा सा भी सरकारी काम करवाने के लिए जनता बेचारी साबित हो रही है , जनता की स्थिति ऐसी है कि घूसखोरों के जंगल में एक अकेली बकरी कई दिनों से भूखे शेर के सामने आ गयी हो ?निजीकरण भावी पीढ़ी के लिए सरकारी जॉब के तमाम रास्ते बंद करेगा यह सही है लेकिन इन घूसखोरों की वजह से सरकार मजबूर है निजीकरण करने के लिए ?किसी के पास कोई और इलाज है तो बताओ इन सफेद हाथियों को पालने का ?
सोचो, बताओ , कम दिमाग वालो, आप लोगो के पास कोई इलाज है ? तो हम सरकार को न केवल प्रस्ताव बनाकर भेजेगे ? बल्कि ठोस दलील एवम साक्ष्य उपलब्ध कराओगे?तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाये निजी करण नही होने देने के लिए ?


पत्रकार को थप्पड़ मारना,दरोगा को पड़ा भारी

पत्रकार को थप्पड़ मारना दरोगा को पड़ा भारी
गोरखपर ! झंगहा थाना क्षेत्र के माईधिया चौराहे के पास स्थित आई नेक्स्ट के एक पत्रकार अवधेश पांडेय को बीडीओ वायरल करने के आरोप में उपनिरीक्षक प्रवीण ओझा ने थप्पड़ मारा था। जिससे गुस्साए ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन गोरखपुर जनपद के सभी सदस्यों,अध्यक्षों का प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को चौरी चौरा तहसील अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय एवम जिला अध्यक्ष जयप्रकाश गोबिंद राव के नेतृव में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता से मिलकर झंगहा थाने के आरोपी दरोगा प्रणव कुमार ओझा के निलंबन की मांग किया।
पत्रकारों की बात सुनते ही एससपी महोदय ने पत्रकारों का सम्मान करते हुवे आरोपी दरोगा प्रणव ओझा को तुरंत लाइन हाजिर करने कर जांच की कार्यवाई एसपी को दे दी। इस अवसर पर पीड़ित पत्रकार अवधेश पांडेय पत्रकार ललित मोहन तिवारी, भुवनेश्वर दुबे, जेपी यादव, शिवाकांत तिवारी, सुभाष सिंह, सहित ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन गोरखपर जनपद के सभी पत्रकार मौजूद रहे।


पत्रकार पर जानलेवा हमला,फैसले का दबाव

पत्रकार व उसकी पत्नी पर ससुराल पक्ष ने किया सोते हुए जान से मारने की नीयत से हमला


तहरीर देने गये पत्रकारो से सम्बन्धित चौकी प्रभारी कुंवर सिंह व मुंशी गजेंद्र तथा होमगार्ड ने की बदतमीजी



आरोपी पक्ष से मिलीभगत कर चौकी प्रभारी महिला से तहरीर लेकर करा रहा है क्रॉस केस



गाजियाबाद,लोनी। एक तरफ योगी सरकार पत्रकारो के हित की बात करती है और दूसरी तरफ योगी की लोनी पुलिस पत्रकार पर हो रहे उत्पीड़न को अनदेखा कर पत्रकारो पर फैसले का बना रही है दबाब।


लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र के त्यागी मौहल्ला विकास नगर में रह रहे पत्रकार विश्वनाथ त्यागी व उसकी पत्नी पर सुबह करीब 6 बजे सोते हुए दरवाजा तोड़कर ईंट पत्थरो व लाठी डंडो से जानलेवा हमला किया और कीमती कागजात ,जेवर व नकदी समेत सन्दूक (बक्सा) लूट लिया। पत्रकार ने दिनांक 01जनवरी 2014 को की थी लव मैरिज। उसी समय से पत्रकार व उसकी पत्नी को जान से मारने की फिराक में रहते है। सुबह जानकारी होने पर पत्रकार थाने पहुंचे। उससे पहले ही चौकी प्रभारी कुँवर सिंह ने आरोपी पक्ष की महिला से पत्रकार के खिलाफ ली तहरीर। जब पत्रकारो ने तहरीर दी तो चौकी प्रभारी ने रौब गांठते हुए कहा कि फैसला कर लो ,पत्रकार पर महिला आरोप लगा रही है ,आप नही जीत पाओगे। तहरीर रिसीव करने ,मुकदमा लिखने को किया चौकी प्रभारी ने इनकार।पत्रकारो के नाराज होने पर चौकी प्रभारी ने कराई तहरीर रिसीव और जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने को कहा। जब पत्रकार के मेडिकल की पर्ची बनी और होमगार्ड को मेडिकल कराने को कहा तो होमगार्ड ने मुंशी से कहा कि पत्रकार खुद मेडिकल करा लेंगे ,यह पत्रकारो की फौज क्या कर लेगी।अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस का रवैया पत्रकारो के साथ सही है। जब पुलिस पत्रकार पर फैसले का दबाब बना सकती है ,तो आम नागरिक के साथ कितना न्याय होता होगा। जबकि पत्रकार के घर पर सोते हुए हमला हुआ है। पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी में चौकी प्रभारी ,मुंशी व होमगार्ड के भ्र्ष्टाचार में लिप्त होने की बू आ रही है।
रवि चौहान-गाजियाबाद


"सुविचार"

॥ आज का भगवद चिन्तन ॥

जिन्दगी में मन लगाना है तो प्रभु में ही लगाना। अन्यथा तुम अपूर्ण और अधूरे ही जियोगे और अधूरे ही जाओगे। ऐसा नहीं है कि आदमी पूर्ण होकर नहीं जी सकता। जी सकता है पर वह पूर्णता प्राप्त तो परमात्मा के संग से ही होगी।
परमात्मा के संग होने से असंभव भी संभव हो जाता है और संग ना होने से संभव भी असंभव हो जाता है। अर्जुन अकेला था तो उससे युद्ध में खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था। जब श्री कृष्ण के संग होने का अहसास हुआ तो पूरा मैदान जीत लिया।
संग होने का अर्थ मात्र 24 घंटे राम-राम रटना या मंदिर में जाना नहीं है। यह तो सारी दुनिया कर ही रही है। यद्यपि यह भी आसान और सरल नहीं है। फिर भी राम राम जपने के साथ ही भीतर ह्रदय में यह भाव दृणता के साथ बैठ जाना कि श्री हरि ही मेरे अपने हैं संसार में बस। अर्जुन की तरह सारथि बनालो श्रीकृष्ण को , अपने आप मंजिल तक ले जायेंगे।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...