शुक्रवार, 28 जून 2019

अवैध खनन के विरूद्ध,डीएम ने लिया एक्शन


अशोक कुमार शर्मा


रामपुर ! उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर स्थित थाना क्षेत्र भोट पुलिस ने मिट्टी के अवैध खनन में 3 जेसीबी सहित 5 डंपर  सीज कर दिए गए हैं !थाना क्षेत्र की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।  अनाधिकृत रूप से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था! खनन की मात्रा बहुत अधिक हो चुकी है !यदि इसे काबू नहीं किया गया ! धरती की सतह को भारी क्षति पहुंचने की संभावना है! यह कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार खनन  संबोधित अधिकारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ की है।
वही रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने कहा कि अवैध खनन कोई भी हो,चाहे मिट्टी का हो या स्टोन का !उसे होने नही दिया जाएगा और जो भी मशीनरी का उपयोग किया जाएगा! उसे सीज़ कर दिया जायेग! साथ ही खनन माफियाओं के ख़िलाफ़ भी आवश्यक और सख्त कार्यवाही की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...