शुक्रवार, 28 जून 2019

हमीरपुर:एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या


हमीरपुर ! मुख्यालय के रानी लक्ष्मीबाई मोहल्ले में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या से पूरे शहर में सनसनी मच गई। गुरुवार देर शाम सामूहिक हत्या कैसे हुई और किसने की, सवाल खड़े हुए हैं। आस-पड़ोस रहने वालों को वारदात का पता तब चला जब एक पड़ोसी ने करीब आठ बजे एक शव दरवाजे से आधा बाहर पड़े देखा। कई थानों की पुलिस के साथ आला अधिकारी छानबीन में जुटे हैं। चार वर्ष की मासूम को भी मौत के घाट उतारने से कातिलों के हाथ नहीं कांपे। हत्या में धारदार हथियारों व हथौड़े का इस्तेमाल किया गया। घर के बगल में सीसीटीवी कैमरा लगा है। पुलिस जल्द इसकेफुटेज को खंगाल आरोपितों का पता लगाने की बात कह रही है।
रानी लक्ष्मीबाई मोहल्ला निवासी नूरबख्श अपने बड़े पुत्र नफीस के बेटे के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने अपनी पत्नी व बहू के साथ बागी गांव गए हुए थे। इसी बीच उन्हें घर में मौजूद छोटे बेटे 27 वर्षीय रईस व 25 वर्षीय उसकी पत्नी रोशनी, चार वर्षीय बेटी आलिया, 15 वर्षीय भांजी रोशनी और उसकी 85 वर्षीय दादी शकीना की हत्या होने की खबर मिली। आनन फानन लौटे तो देखा कि रईस व उसकी दादी शकीना के शव गैलरी में पड़े थे। बेटी आलिया और पत्नी रोशनी का शव बेड पर लहूलुहान हालत में मिला जबकि भांजी का शव अलग कमरे में था। पांच शव देखकर परिजन के होश उड़ गए और कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। एसपी हेमराज मीणा, एएसपी संतोष कुमार सिंह तथा सीओ सदर अनुराग सिंह समेत कोतवाली प्रभारी केपी सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की। घटना से पूरे शहर में सनसनी मची हुई है। इस बाबत एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है। पूरे घर की तलाशी ली जा रही है।


हमीरपुर ! घटना के संबंध में कोई भी अधिकारी बोलने से कतरा रहा है। मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पड़ोस के लोगों की मानें तो परिवारिक रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। डाग स्क्वायड की जांच के बाद परिवार की अन्य महिलाओं को कोतवाली ले जाया गया है। देर रात डीआइजी प्रयागराज अनिल कुमार राय भी मौके पर पहुंचे।
मृतक के पिता ने की थी दूसरी शादी


पीड़ित परिवार को जानने वालों के अनुसार नूरबक्श कलेक्ट्रेट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उसने 58 वर्ष की आयु में अपनी साली से शादी की थी। उसकी दूसरी पत्नी का एक बेटा शानू है। जो पहले एक ही घर में साथ रहता था। लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण वह बाद में अलग रहने लगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...