शुक्रवार, 28 जून 2019

बिल्डरों की लापरवाही, ले रही है जान

गाजियाबाद, लोनी! आज एक बिल्डर की लापरवाही से तीन मासूम बच्चों की जान चली गई! मानकों को ताक पर रखकर बनाई गई सोसायटी अब जनता के लिए परेशानी का सबब बन  रही है ! सोसायटीओं में उपयोग किए गए पानी के निस्तारण का कोई स्थाई समाधान नहीं है! इसके कारण उपयोग किया गया चल खाली स्थान में एकत्रित हो रहा है !एकत्रित पानी में मलिन बस्तियों के बच्चे आकर खेलते हैं! जिसके चलते 3 बच्चों की जान चली गई है!


मोटी कमाई के चक्कर में बिल्डरों ने नियम विरुद्ध बिल्डिंग तैयार की है !इसमें कहीं ना कहीं प्रशासन की भी लापरवाही है! भारत सिटी और ऑक्सी होम सोसायटी दोनों बिल्डरों ने सोसाइटी से निकलने वाले सीवर लाइन को खुले में छोड़ रखा है! जो पास में ही हुए गड्ढों में सीवर का गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है! आसपास रहने वाले मासूम बच्चे उसमें आ कर नहाते हैं !जिसके चलते आज तीन मासूम बच्चों की जान चली गई ! अब ऑक्सी होम सोसायटी से निकलने वाले सीवर के पानी से भी ऐसे ही किसी हादसे के होने की संभावना नजर आ रही है! यहां अभी भी बच्चे इस सीवर के गंदे पानी में नहा रहे है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...