सोमवार, 29 अप्रैल 2019

चित्रकूट का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस सेंटीग्रेड

चित्रकूट का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस

मौसम के बेरहम रुख ने रैलियों की सफलता पर खड़े किएसवाल


चित्रकूट! भले ही भाजपा व कांग्रेस नेता दोनों रैलियों में भीड़ जुटाने को प्रयासरत है, किन्तु मौसम का बेरहम रुख इन रैलियों की सफलता पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह पहले से ही खड़ा कर रहा है।लगभग 45 डिग्री तापमान के बीच जंहा आमजनमानस की बात तो दूर इन पार्टियों के कार्यकर्ता भी घरो में दुबके हुये है।
बिगत दिनों बाँदा रैली में ले जाई गयी भीड़ को वापस कर्वी में छोड़ कर उनके घरों तक पहुचने का इंतजाम तक नही किया गया था,वही उपलब्ध कराए गए लंच पैकेट में भी भीषण गर्मी के कारण शब्जी में बदबू आने लगी थी।भूखे प्यासे ग्रामीण अपना किराया लगाकर नेताओ को कोसते हुये घरो को लौटे थे।


इसी प्रकार कर्वी में हुई कांग्रेस की रैली में वैसे तो भीड़ ही नही जुटी थी किन्तु हार्दिक पटेल द्वारा मंच से दस्यु ददुआ को भगवान बता दिये जाने से लोगो की भावनाएं जरूर आहत हो गयी है।ऐसे में इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा भीड़ जुटाने के लिए किये जा रहे प्रयास परवान नही चढ़ पा रहे हैं।


एक ही दिन में एक ही समय मे दो बड़े नेताओं की रैली में पेशेवर अंदाज में झंडा लेकर शामिल होने वाले लोगो की मुठ्ठी जरूर गरम कर दी है।वही मौके की नजाकत को भाँपते हुये भीड़ जुटाने का ठेका लेने वाले पदाधिकारी जिला मुख्यालय से सटे हुये ग्रामीण क्षेत्रो में नाक रगड़ रहे हैं।


आशीष उपाध्याय


आप देख सकते हैं एक और नया भ्रष्टाचार

आप देख सकते हैं एक और नया भ्रष्टाचार


गाजियाबाद ! लोनी आवास विकास परिषद द्वारा मंडोला गांव में डाली गई शिविर लाइन में लापरवाही व् खटिया सामग्री को लेकर ग्रामीण समय समय पर अधिकारियो से शिकायत करते आ रहे हैं! लेकिन शिविर डालने में बरती जा रही अनियमित्ताओ की तरफ किसी ने ध्यान नही दिया ! गौरतलब है की गत वर्ष भी मंडोला गांव में कई जगह शिविर के आसपास के रस्ते जमीदोस हो गए थे! जिसके कारण कई मकानों में दरार भी आ गई थी! जिसकी शिकायत भी आला अधिकारियो से की गई थी और जांच कराकर दोषियों के खिलाप कानूनी कार्यवाही की मांग की गई थी! लेकिन भृष्ट अधिकारी और ठेकेदार से मिलीभगत करके ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं! कल दिनांक 28 अप्रैल को अचानक कई जगह गांव के रस्ते जमीन में धस गए ! जिसकी लिखित शिकायत आज जिला अधिकारी से पुनः की जायेगी और तत्काल जांच कराने व् दोषियों के खिलाप कानूनी कार्य वाही करने के आदेश कराये जायेंगे।universalexpress.page


<no title>

पुलिस पिटाई से जेल में बंद बीमार कैदी की मौत


कोटा ! राजस्थान के कस्बा निवासी मोहम्मद रमजान की पुलिस की पिटाई के कारण जेल में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कैदी को गंभीर बीमारी के चलते कुछ दिन पहले ही कोटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था।


सोशल मीड‍िया पर यह कहा जा रहा है क‍ि बारां जेल, राजस्थान में बंद कैदी रमजान को अस्पताल के गार्ड्स ने जान से मार दिया क्योंकि उसके चेहरे पर दाढ़ी थी। मरने से पहले रमजान के घर वालों ने उनका इकबालिया बयान दर्ज किया है। जिसके चलते वह हंगामा कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


कैदी के एक करीबी ने बताया कि गंभीर बीमारी के चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां ड्यूटी पर तैनात लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जब तबीयत बिगड़ी तो उसे जयपुर एसएमएस रेफर कर दिया। वहां भी पुलिस कर्मियों ने कैदी को बिना इलाज पूरा किए डिस्चार्ज करवा लिया। जिसके बाद उसे जेल में डाल दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। कैदी के परिजन के अब पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मोहम्मद रमजान बारां जेल में दो वर्ष की सजा काट रहा था।universalexpress.page


सभी राज्य जॉनसन बेबी शैंपू की बिक्री बंद करें: आयोग

सभी राज्य जॉनसन बेबी शैंपू की बिक्री बंद कराएंः आयोग


जयपुर ! राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर उनके प्रदेशों में जॉनसन ऐंड जॉनसन के बेबी शैंपू की बिक्री बंद कराने और दुकानों से इस उत्पाद को हटाने को कहा है।


आयोग ने यह कदम राजस्थान औषधि नियंत्रण अधिकारी द्वारा शैंपू के नमूने की जांच की रिपोर्ट के मद्देनजर उठाया है। एनसीपीसीआर ने अपने आदेश में इस मामले पर राज्यों से अपडेट की मांग करते हुए अगले नोटिस तक शैंपू की बिक्री बंद करने की सिफारिश की है।


वहीं, जॉनसन ऐंड जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने सरकारी विश्लेषक के अंतरिम परिणामों को स्वीकार नहीं किया है। ये परिणाम परीक्षण के अज्ञात तरीकों पर आधारित हैं और इसका हमने विरोध किया है। हम सेंट्रल ड्रग्स लैबरेट्री में की जा रही दोबारा जांच के निष्कर्ष का इंतजार करेंगे। हमें एनसीपीसीआर से कोई निर्देश नहीं मिला है।


 


प्राचीन हिंदू नगर फतेहपुर सिकरी

प्राचीन हिंदू नगर था फतेहपुर सिकरी
फतेहपुर ! उत्तर भारत मे आगरा के दक्षिण पश्चिम मे 23 मील की दूरी पर स्थित है फतेहपुर सीकरी।आमतौर पर बच्चो को पढाया जाता है कि फतेहपुर सीकरी का निर्माण 1556 से 1605 ई. मे अकबर ने करवाया था जो कि सरासर झुठ ओर मनगणत बाते है।
असल मे फतेहपुर सीकरी अकबर के जन्म से भी पहले की थी।जिसे बाबर ने राणा सांगा से हडप लिया था।
इंग्लैंड के विक्टोरिया ओर अल्ब्रट पुस्तकालय मे एक फोटो(चित्राकृति)है,जिसमे अकबर का बाप हुमायु फतेहपुर साकरी के एक किले मे बेठा है।उस समय तो अकबर का जन्म भी नही हुआ था,तो नगर बसाने का सवाल ही नही उठता।
1 फतेहपुर सीकरी मे 9 द्वार है जिनके नाम इस तरह है-लाल द्वार,आगरा द्वार,बोरपोत द्वार,चन्द्रपोल द्वार,टेहरी द्वार,ग्वालियर द्वार,चोर द्वार व अजमेरी द्वार।
इसके अलावा अन्य दो द्वार-फूलद्वार ओर मथूरा द्वार है।
इन सब द्वारो मे से कोई भी नाम ईस्लामिक नही है।
पोलद्वार मे पोल शब्द संस्कृत का अपभ्रंश है।जो कि परम्परागत हिन्दु किलो से जुडा है।
उपरोक्त प्रमाणो से सिध्द होता है कि अकबर ने सीकरी को नही बसाया था।ये मुस्लिमो द्वारा हिन्दुओ से हडपा गया था।
कोई भी मुस्लिम शासक ने इस देश मे कोई भी निर्माण नही करवाया बल्की पुरातन हिन्दु जेन बुध्द मंदिरो को नष्ट भ्रस्ट कर अपना आधिपतय किया था।universalexpress.page


चौथा चरण, 9बजे तक औसतन10 फ़ीसदी मतदान

चौथे चरण ,9 बजे तक औसतन 10 फीसदी मतदान


लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। आज महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश एवं ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों तथा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है।छिटपुट घटनाओं के बीच चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक औसतन दस फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। उत्तर प्रदेश में औसतन 10 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र में 6.82%, ओडीशा 9%, मध्य प्रदेश में 11.11 फीसद और बंगाल में 16.9 फीसद मतदान दर्ज किया गया है।universalexpress.page


 


जमुआ में उमड़ने लगी भीड़ 12:00 बजे आएंगे पीएम

जमुआ में उमड़ने लगी भीड़, 12 बजे आएंगे मोदी


गिरिडीह ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तपती दोपहरी में गिरिडीह जिले के जमुआ में चुनावी रैली करेंगे। वे करीब 12 हेलीकॉप्टर से आएंगे। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ही आम लोगों को कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा सीट पर भाजपा गठबंधन के प्रत्याशियों की विजय का संकल्प दिलाएंगे।


कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 6 मई और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 12 मई को मतदान है। प्रधानमंत्री की सभा कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जमुआ विधानसभा क्षेत्र के श्याम सिंह नावाडीह गांव में हो रही है। यह गांव गिरिडीह-पचंबा-जमुआ पथ पर स्थित है। गिरिडीह जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर जमुआ के पहले ठीक सड़क किनारे यहां विशाल मैदान है। सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया से हेलीकाप्टर से जमुआ रैली को संबोधित करने पहुंचेेंगे। जमुआ से वे पश्चिम बंगाल के हुगली जिला अंतर्गत कृष्णारामपुर रैली को संबोधित करने जाएंगे। कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा की अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह लोकसभा सीट से भाजपा गठबंधन में शामिल आजसू के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चाैधरी चुनाव लड़ रहे हैं। सभा में दोनों प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे।


 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-193, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. बुधवार, मई 01, 2024 3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी,...