सोमवार, 16 नवंबर 2020

शपथ समारोह में शिरकत नहीं करेंगे तेजस्वी

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार सोमवार को सातवीं बार शपथ लेने वाले हैं। शाम को राजभवन मेें शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। राष्ट्रीय जनता दल के अंदर खाने से मिल रही खबरों के मुताबिक तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं।


हालांकि अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि तेजस्वी यादव शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं होंगे, लेकिन यह बात लगभग तय है कि तेजस्वी इस आयोजन से दूर रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के अन्य नेताओं को भी आमंत्रण दिया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य बड़े चेहरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं लेकिन तेजस्वी यादव ने इस से दूरी बना ली है।


राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से अन्य नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं अब तक यह साफ नहीं किया गया है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से कुछ बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अंतर्विभागीय साप्ताहिक बैठक संपन्न: सीएमओ

अंतर्विभागीय साप्ताहिक बैठक संपन्न: सीएमओ  विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए अन्तर्विभागीय बैठक संपन्न  कौशाम...