सोमवार, 16 नवंबर 2020

बिहार सरकार में बनाये जाएंगे 2 डिप्टी सीएम

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। नीतीश कुमार आज शाम 4.30 बजे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही यह फाइनल हो गया है कि बिहार में बीजेपी की तरफ से दो डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। डिप्टी सीएम पद के लिए तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का नाम फाइनल हो गया है।


जिसके बाद आज तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी आज डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे। बीजेपी विधानमंडल दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से उन्हें यह जानकारी दी गई है कि उन्हें उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेनी है। इसके साथ ही रेणु देवी भी आज ही दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगी।


बता दें बिहार में डिप्टी सीएम के पद को लेकर सस्पेंस बरकरार था, लेकिन अब यह फाइनल हो गया है कि इस बार बिहार में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। आज शाम तारकिशोर और रेणु देवी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। वैश्य समुदाय से आने वाले तारकिशोर प्रसाद सीमांचल इलाके कटिहार सीट से चौथी बार विधायक चुने गए हैं। वहीं अति पिछड़े समुदाय की  रेणु देवी  बेतिया सीट से जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचीं हैं।                                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...