सोमवार, 14 सितंबर 2020

युवक ने आवारा कुत्ते को नदी में फेंका

भोपाल। श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन ने रविवार को एक स्ट्रीट डॉग को झील में फेंकने की घटना का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक 29 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। कुत्ते को झील में फेंकते हुए उसकी वीडियो वायरल होने पर उसकी गिरफ्तार की मांग उठने लगी थी।


वीडियो क्लिप से पता चलता है कि इसे भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में बोट क्लब में ऊपरी झील के किनारे खड़ी रेलिंग के पास देर शाम या रात के समय शूट किया गया। वीडियो में वह आदमी कुत्ते को गोद में उठाता है और फिर उसे रेलिंग के पार नदी में बहा देता है। बाद में वह वीडियो के लिए मुस्कुराते हुए दिखाई देता है।


पुलिस को यह पता नहीं है कि वीडियो किसने शूट किया और कुत्ता मरा या जिंदा था। आरोपी के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वीडियो पुराना था। आरोपी की पहचान भोपाल शहर के टीला जमालपुरा इलाके में रहने वाले सलमान खान के रूप में की गई और उसका जानवरों के खिलाफ हिंसा का इतिहास रहा है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (किसी भी जानवर को मारना, जहर देना) के तहत रविवार शाम को उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई और प्रिवेंशन की संबंधित धाराओं श्यामला हिल्स की रहने वाली सुनीता जोशी द्वारा दर्ज कराई गई।


भोपाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) इरशाद वली ने कहा, “वायरल वीडियो में आदमी को ऊपरी झील में एक स्ट्रीट डॉग को फेंकते और मुस्कुराते हुए देखा गया था। पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान सलमान खान के रूप में की जो फोटो स्टूडियो में काम करता है। ”डीआईजी ने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...