सोमवार, 7 नवंबर 2022

प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध

प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्र ने दिल्ली उच्च न्यायालय में सरोगेसी कानून के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 और सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम, 2021 को भ्रूण एवं नवजात बच्चों के व्यावसायीकरण को प्रतिबंधित करने के इरादे से उचित प्रक्रिया के बाद अधिनियमित किया गया था।

केंद्र ने एक हलफनामे में कहा है कि सभी हितधारकों से टिप्पणियां प्राप्त करने के बाद संसद द्वारा कानून पारित किया गया था और याचिकाकर्ताओं ने जिन प्रावधानों को चुनौती दी है वे सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (एआरटी) और सरोगेसी की प्रक्रिया को विनियमित करते हैं तथा इनके कमजोर होने से कानून का उद्देश्य निष्फल हो जाएगा।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दायर जवाबी हलफनामे में कहा गया है कि सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम, 2021 और सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 दोनों को कानून के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के बाद अधिनियमित किया गया है। याचिकाकर्ताओं ने रिट याचिका में जिन प्रावधानों को चुनौती दी है वे एआरटी और सरोगेसी की प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए हैं।

यदि इन धाराओं को कमजोर किया जाता है, तो दोनों अधिनियमों का पूरा उद्देश्य विफल हो जाएगा। याचिकाकर्ताओं- अविवाहित पुरुष करण बलराज मेहता और एक विवाहित महिला एवं एक बच्चे की मां डॉ. पंखुरी चंद्रा ने सरोगेसी कानून के कई प्रावधानों को चुनौती दी है। उन्होंने तर्क दिया है कि संबंधित प्रावधानों के चलते वे प्रजनन विकल्प के रूप में सरोगेसी का लाभ लेने से वंचित हैं, जो भेदभावपूर्ण है और संविधान के अनुच्छेद 14 तथा 21 का उल्लंघन है।

राष्ट्रपति ने 51 नर्सों को पुरस्कार से सम्मानित किया

राष्ट्रपति ने 51 नर्सों को पुरस्कार से सम्मानित किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वार्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को यहां नर्सिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा के लिए 51 नर्सों को प्रतिष्ठित नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में उल्लेखनीय और विशिष्ट सेवा के लिए 51 नर्सों को वर्ष 2021 के लिए प्रतिष्ठित नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार प्रदान किये गये। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 1973 में इस पुरस्कार की स्थापना की थी।

किसी खेल को अपनाने का कोई इरादा नहीं: बार्टी

किसी खेल को अपनाने का कोई इरादा नहीं: बार्टी

मोमीन मलिक 

मेलबर्न। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी का टेनिस में वापसी करने या किसी अन्य खेल को अपनाने का कोई इरादा नहीं है। मेलबर्न पार्क में अपनी आत्मकथा के विमोचन के अवसर पर इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उनकी उच्च स्तर के खेलों में वापसी करने की कोई इच्छा नहीं है और भविष्य में भी वह ऐसा नहीं करेगी।

इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने वाली बार्टी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस से कहा,‘‘ नहीं मेरा वापसी का कोई इरादा नहीं है। मैंने जो हासिल करना था कर लिया है। बार्टी ने तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं और वहां 121 सप्ताह तक विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने ब्रिसबेन हीट की तरफ से पेशेवर क्रिकेट भी खेला है और वह गोल्फ में खेलती रही हैं।

इससे कयास लगाए जा रहे थे कि टेनिस छोड़ने के बाद वह किसी अन्य खेल में हाथ आजमा सकती हैं। लेकिन अपनी आत्मकथा ‘माइ ड्रीम टाइम’ का विमोचन करते हुए बार्टी ने स्पष्ट किया कि वह अपनी नई जिंदगी से बेहद खुश हैं और उनका पेशेवर खेलों में वापसी का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे अपनी जिंदगी में कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि कोई शून्य है जिसे भरा जाना जरूरी है क्योंकि मुझे जो हासिल करना था वह मैं कर चुकी हूं।

तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

मोमीन मलिक 

आबुधाबी/रियाद। लड़ाकू विमान ‘एफ-15एस’ तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि उसके दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। सऊदी अरब ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने सेना के हवाले से बताया कि रायल सऊदी एयर फोर्स एफ-15 राज्य के पूर्वी प्रांत में किंग अब्दुलअज़ीज़ एयर बेस के आसपास एक प्रशिक्षण मिशन पर था। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज 16 जून तक टली

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज 16 जून तक टली

कविता गर्ग 

मुंबई। फिल्म डायरेक्टर ओम राउत ने सोमवार को एक घोषणा की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज 16 जून, 2023 तक टल गई हैं। क्योंकि फिल्म की टीम को दर्शकों को एक सम्पूर्ण विजुअल का अनुभव कराने के लिए और अधिक समय चाहिए। बड़े बजट की इस फिल्म का पहला टीजर जारी होने के करीब एक महीने बाद यह खबर आई है। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर इसके विजुअल इफेक्ट की गुणवत्ता और हिंदू देवताओं को दिखाने के तरीकों की काफी आलोचना की गई थी।

फिल्म में बाहुबली के अभिनेता प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म इससे पहले 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली थी। राउत ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि आदिपुरुष’ सिर्फ फिल्म नहीं है बल्कि यह प्रभु श्रीराम के प्रति हमारी आस्था दिखाने और हमारी संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।

राउत ने कहा कि दर्शकों को एक शानदार विजुअल इफेक्ट का अनुभव देने के लिए फिल्म के लिए काम कर रही हमारी टीम को और अधिक समय चाहिए। आदिुपुरुष अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी। 2020 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के बाद ‘आदिपुरुष’ राउत की आगामी फिल्म है। तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने हाल ही में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

कई भाषाओं में बन रही इस फिल्म में 10 सिर वाले राक्षस राजा रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं। जबकि जानकी की भूमिका कृति सैनन और लक्ष्मण की भूमिका सनी सिंह निभा रहे हैं। फिल्म आदिपुरुष का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार एवं कृष्ण कुमार, राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर कर रहे हैं।

पीएम के अनुरोध पर विचार कर सकते हैं न्यायाधीश

पीएम के अनुरोध पर विचार कर सकते हैं न्यायाधीश 

अखिलेश पांडेय/सुनील श्रीवास्तव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, इमरान खान के आरोपों की जांच के वास्ते ‘‘सभी न्यायाधीशों का एक आयोग’’ गठित करने के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अनुरोध पर सोमवार को विचार कर सकते हैं। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई। खान ने शरीफ और गृह मंत्री के साथ-साथ एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पर उन पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, उच्चतम न्यायालस में सोमवार को एक व्यस्त दिन रहेगा, जहां कई बड़े मामलों पर सुनवाई होनी है। प्रधान न्यायाधीश खान के आरोपों पर अपने साथी न्यायाधीशों से भी सलाह-मशविरा करेंगे। पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में शहबाज के खिलाफ एक प्रदर्शन मार्च के दौरान गत बृहस्पतिवार को दो बंदूकधारियों ने खान पर गोली चला दी थी।

गोली उनके दाहिने पैर में लगी थी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख खान (70) ने हमले के एक दिन बाद आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की नाकाम कोशिश में प्रधानमंत्री शहबाज, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर में शामिल हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खान के आरोपों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा ‘‘सभी न्यायाधीशों का एक आयोग’’ गठित करने की शनिवार को मांग की थी।

प्रधानमंत्री शहबाज ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश से वरिष्ठ और कनिष्ठ न्यायाधीशों सहित सभी न्यायाधीशों का एक आयोग (फुल कोर्ट कमीशन) गठित करने का अनुरोध करता हूं।’’ खबर के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ‘‘सभी न्यायाधीशों का एक आयोग’’ गठित के संबंध में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक अनुरोध का इंतजार कर रहा है।

खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘‘ प्रधान न्यायाधीश इमरान खान की हत्या के प्रयास की जांच के लिए एक आयोग (फुल कोर्ट कमीशन) गठित करने के प्रधानमंत्री मियां मोहम्मद शहबाज शरीफ के अनुरोध पर उच्चतम न्यायालय के अपने साथी न्यायधीशों से आज (सोमवार को) सलाह-मशविरा करेंगे।’’ सूत्रों ने कहा, ‘‘ प्रधान न्यायाधीश को प्रधानमंत्री कार्यालय से आधिकारिक अनुरोध मिलने के बाद, न्यायिक आयोग के गठन की संभावना के सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा।’’

इस बीच विधि क्षेत्र के जुड़े कुछ लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास प्रधान न्यायाधीश से ऐसा कोई अनुरोध करने का अधिकार नहीं है। घटना के बाद से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर भी गतिरोध बना हुआ है। खान की पार्टी के प्राथमिकी में सेना के जनरल का नाम शामिल करने का आग्रह करने के बाद यह विवाद खड़ा हुआ।

300 किलोग्राम हेरोइन सहित 10 लोग गिरफ्तार किए

300 किलोग्राम हेरोइन सहित 10 लोग गिरफ्तार किए

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

कोलंबो। श्रीलंका में हमबंटोटा समुद्र तट से 300 किलोग्राम हेरोइन सहित 10 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी डेली मिरर ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में दी। रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका की नौसेना, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) तथा पुलिस नारकोटिक्स ब्यूरो (पीएनबी) ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। श्रीलंका की नौसेना ने बताया कि संदिग्धों के पास से मछली पकड़ने वाली दो नाव तथा एक डोंगी ( छोटी नाव) बरामद किया गया है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...