सोमवार, 18 अप्रैल 2022

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारीं टक्कर

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारीं टक्कर  

नरेश राघानी           
उदयपुर। सड़क पर फर्राटा भर रही तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार होकर जा रहे परिवार के लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार चार लोग उछलकर सड़क से तकरीबन 20 फीट नीचे गिरे, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
सोमवार को राजस्थान के उदयपुर के कुराबड में बाबूलाल अपनी पत्नी डाई देवी, मां प्रेमी बाई और 5 साल के बेटे छोटू के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। बाइक सवार चारों लोग जब बंबोरा की ओर जा रहे थे तो सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठे चारों लोग बाइक से उछलकर करीब 20 फीट आसमान की तरफ उछले और जमीन पर जा गिरे। जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर सुनसान इलाका होने की वजह से तकरीबन 1 घंटे तक किसी को भी इस हादसे की जानकारी नहीं हुई। तकरीबन 1 घंटे बाद जब लोग उक्त सड़क मार्ग से होकर गुजरे तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लिये और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। हादसे में कार की हालत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
कुरावड थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया है कि पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। पुलिस हादसे की जिम्मेदार कार के चालक की तलाश कर रही है।

आजम, एआईएमआईएम में शामिल होने का न्यौता

आजम, एआईएमआईएम में शामिल होने का न्यौता  

संदीप मिश्र          
सीतापुर। जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आजम खान को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) में शामिल होने का न्यौता दिया गया है। पार्टी के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आजम खान को एक पत्र भी लिखा है। यह पत्र हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मंजूरी के बाद आजम खान को भेजा गया है।
एआईएमआईएम के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान की तरफ से आजम खान को भेजे गए तीन पन्ने के पत्र में लिखा है, समाजवादी पार्टी मुसलमानों की हमदर्द नहीं है। वह उन्हें सिर्फ वोटबैंक समझती है। पिछले तीन सालो से आजम खान और उनके परिवार के लिए अखिलेश यादव व उनके सिपहसालारों ने कोई ठोस आवाज नहीं उठायी है।
एआईएमआईएम नेता ने आजम खान से जेल में मिलने का समय भी मांगा है। अगर आजम खान अपनी मंजूरी देते हैं तो एमआईएमआईएम के नेता उनसे मुलाकार कर पार्टी में शामिल होने का न्यौता देंगे। आजम खान को एआईएमआईएम की तरफ से भेजे गए पत्र को असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा मुस्लिमों को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
आजम खान का जेल में होना, रामपुर के चुनाव पर क्या असर डालेगा।
बताया जा रहा है कि आजम खान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। हाल ही में, उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने अखिलेश यादव पर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से रिहा हों आजम खान ने अपनी जिंदगी सपा को दे दी, लेकिन सपा ने आजम खान के लिए कुछ नहीं किया। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को हमारे कपड़ों से बदबू आती है, उन्होंने मुस्लिम समुदाय का जिक्र करते हुए कहा कि क्या सारा ठेका अब्दुल ने ले लिया है।
वोट भी अब्दुल देगा और जेल भी अब्दुल जाएगा।

यूपीएससी का नया अध्यक्ष बनाने पर तीखा हमला

यूपीएससी का नया अध्यक्ष बनाने पर तीखा हमला    

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मनोज सोनी को संघ लोक सेवा आयोग, (यूपीएससी) का नया अध्यक्ष बनाने को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि एक-एक कर संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है। सोनी की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल ने यूपीएससी को नया नाम देते हुए इसे यूनियन प्रचारक संघ कमीशन करार दिया और कहा कि सरकार संस्थाओं को खत्म कर रही है। राहुल गांधी ने ट्विटर कर तंज करते हुए कहा कि यूनियन प्रचारक संघ आयोग। उन्होंने कहा कि एक-एक कर संस्थाओं को खत्म कर संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने एक समाचार एजेंसी से जारी खबर भी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि यूपीएससी का नया अध्यक्ष मनोज सोनी को बनाया गया है। सोनी भाजपा-आरएसएस के नजदीकी हैं।

हस्तरेखा शास्त्र, रेखाओं व पर्वतों को ज्यादा महत्व

हस्तरेखा शास्त्र, रेखाओं व पर्वतों को ज्यादा महत्व  


सरस्वती उपाध्याय          

हस्तरेखा शास्‍त्र में कुछ रेखाओं और पर्वतों को ज्‍यादा महत्‍व दिया गया है। क्‍योंकि ये जीवन के अहम पहलुओं को प्रभावित करते हैं। चंद्र क्षेत्र भी इनमें से एक है। चंद्रमा का संबंध मन से है और यदि यह अशुभ स्थिति में हो तो न केवल मन को, बल्कि पूरे शरीर और आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर डालता है। ऐसे लोगों का बीमारियों पर अच्‍छा-खासा पैसा खर्च होता है। वहीं शुभ चंद्रमा जिंदगी बना देता है।

हथेली में चंद्र की स्थिति और उसका प्रभाव
मस्तिष्‍क रेखा के नीचे का भाग चंद्र पर्वत होता है। यह मणिबंध तक जाता है।

यदि चंद्र पर्वत गोल हो और उस पर कोई तिल या धब्‍बा न हो तो यह शुभ होता है। वहीं, इसके उलट दबा हुआ चंद्र पर्वत व्‍यक्ति के जीवन में संघर्ष का कारण बनता है।

यदि चंद्र पर्वत से निकलकर कोई रेखा बुध पर्वत तक जाए तो उसे देव रेखा कहते है। ऐसे लोग भगवान की कृपा से खूब सफलता पाते हैं।

वहीं, देव रेखा होने के साथ-साथ भाग्य रेखा सूर्य और शनि पर्वत के बीच से जाती हो तो व्यक्ति अपने कर्मों के कारण असफलता पाता है। ऐसे लोग गलत संगति में पड़ कर अपना सबकुछ गंवा देते हैं‌‌।

चंद्र क्षेत्र से किसी रेखा का मंगल पर्वत तक जाना अपार धन-पद-प्रतिष्‍ठा दिलाता है। हालांकि, इन लोगों को जलाशयों से बचकर रहना चाहिए‌।

 यदि चंद्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर सूर्य पर्वत तक जाए तो ऐसे लोग पर मां सरस्‍वती और मां लक्ष्‍मी दोनों की कृपा होती है। वे अपने ज्ञान से खूब नाम कमाते हैं और धनवान भी बनते हैं। इन लोगों में मदद की भावना होती है।

शुक्र पर्वत से किसी रेखा का निकलना और उसका जीवन रेखा को काटते हुए चंद्र पर्वत पर पहुंचना अच्‍छा नहीं होता है। ऐसे लोगों को न केवल जीवन में खूब संघर्ष करना पड़ता है, बल्कि वे धोखा भी खाते हैं।

अपने उच्चतम स्तर से ऊपर पहुंचीं सोने की कीमतेें

अपने उच्चतम स्तर से ऊपर पहुंचीं सोने की कीमतेें      

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। 18 अप्रैल, (सोमवार) को एक बार फिर से इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर से ऊपर पहुंच गई। इसकी वजह है रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा तनाव‌। इसी तनाव के चलते दुनियाभर के दिग्गज निवेशक निवेश के सुरक्षित ठिकानों की तरफ दौड़ रहे हैं। सोना निवेश करने के लिए सेफ हेवन माना जाता है।

स्पॉट गोल्ड सोमवार सुबह 0.5% की तेजी के साथ 1,984.58 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। सोमवार को इसने 14 मार्च वाला अपना हाई छू लिया और उससे ज़रा ऊपर ही निकल गया‌। US गोल्ड फ्यूचर्स 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 1,987.70 डॉलर पर ट्रेड हो रहा था।

एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर वायदा कारोबार में 2:30 बजे तक सोना 1.03 फीसदी की बढ़त से साथ 53,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी में 1.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और ये 69,954 प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था‌।

बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान

बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान  

भानु प्रताप उपाध्याय          

मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा आसपास घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई, इसके अलावा बैंकों के सीसीटीवी कैमरों को भी गहनता के साथ चेक किया गया।

गौरतलब है कि अपराधियों की नजर बैंकों पर रहती हैं तथा वह बैंक में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखते हैं ताकि लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकें। गत दिनों सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दो बैंकों में शातिरों ने दो अलग-अलग लोगों को अपना शिकार बना लिया था और पुलिस व गार्ड की निगाहों में धूल झोंककर आसानी से निकल गये थे। आरोपी आज तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सकें हैं। सोमवार को बैंक खुले, तो लेनदेन के लिए लोग बैंकों में पहंच गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंकों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बैंकों में पहुंचकर उनके सीसीटीवी कैमरे चेक किये तथा बैंकों के आसपास घूमने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की।

चेकिंग के दौरान बैंक व बैंक परिसर के आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए तथा संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैंक परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यन्त्र, सायरन, आपातकाल में बैंक से निकलने के लिए पर्याप्त मार्ग आदि का निरीक्षण किया जा रहा है तथा बैंक कर्मचारियों तथा गार्ड को सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दियें।

पवित्र ग्रंथ कुरान को जलाने की घटना, दंगा भड़का

पवित्र ग्रंथ कुरान को जलाने की घटना, दंगा भड़का   

अखिलेश पांडेय       
स्टॉकहोम। उत्तरी यूरोप के बाल्टिक सागर और बोथनिया की खाड़ी के पश्चिम में स्थित स्वीडन आम तौर पर शांत और सुकून पसंद देश है। लेकिन, यहां बीते चार दिनों से हिंसा भड़की हुई है। मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान को जलाने की कथित घटना के बाद स्वीडन के कई शहरों में दंगा भड़क उठा है। यहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और पुलिस को हालात काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ रहा है।
स्वीडन के ओरेब्रो शहर में एक दक्षिणपंथी और अप्रवासी विरोधी समूह ने कथित तौर पर कुरान को जला दिया था। इसके बाद हिंसा भड़क उठी। लगातार चौथे दिन कई शहरों से हिंसक झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। 
पुलिस ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। नोरकोपिंग में हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...