सोमवार, 18 अप्रैल 2022

अपने उच्चतम स्तर से ऊपर पहुंचीं सोने की कीमतेें

अपने उच्चतम स्तर से ऊपर पहुंचीं सोने की कीमतेें      

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। 18 अप्रैल, (सोमवार) को एक बार फिर से इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर से ऊपर पहुंच गई। इसकी वजह है रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा तनाव‌। इसी तनाव के चलते दुनियाभर के दिग्गज निवेशक निवेश के सुरक्षित ठिकानों की तरफ दौड़ रहे हैं। सोना निवेश करने के लिए सेफ हेवन माना जाता है।

स्पॉट गोल्ड सोमवार सुबह 0.5% की तेजी के साथ 1,984.58 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। सोमवार को इसने 14 मार्च वाला अपना हाई छू लिया और उससे ज़रा ऊपर ही निकल गया‌। US गोल्ड फ्यूचर्स 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 1,987.70 डॉलर पर ट्रेड हो रहा था।

एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर वायदा कारोबार में 2:30 बजे तक सोना 1.03 फीसदी की बढ़त से साथ 53,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी में 1.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और ये 69,954 प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था‌।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...