सोमवार, 18 अप्रैल 2022

आजम, एआईएमआईएम में शामिल होने का न्यौता

आजम, एआईएमआईएम में शामिल होने का न्यौता  

संदीप मिश्र          
सीतापुर। जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आजम खान को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) में शामिल होने का न्यौता दिया गया है। पार्टी के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आजम खान को एक पत्र भी लिखा है। यह पत्र हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मंजूरी के बाद आजम खान को भेजा गया है।
एआईएमआईएम के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान की तरफ से आजम खान को भेजे गए तीन पन्ने के पत्र में लिखा है, समाजवादी पार्टी मुसलमानों की हमदर्द नहीं है। वह उन्हें सिर्फ वोटबैंक समझती है। पिछले तीन सालो से आजम खान और उनके परिवार के लिए अखिलेश यादव व उनके सिपहसालारों ने कोई ठोस आवाज नहीं उठायी है।
एआईएमआईएम नेता ने आजम खान से जेल में मिलने का समय भी मांगा है। अगर आजम खान अपनी मंजूरी देते हैं तो एमआईएमआईएम के नेता उनसे मुलाकार कर पार्टी में शामिल होने का न्यौता देंगे। आजम खान को एआईएमआईएम की तरफ से भेजे गए पत्र को असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा मुस्लिमों को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
आजम खान का जेल में होना, रामपुर के चुनाव पर क्या असर डालेगा।
बताया जा रहा है कि आजम खान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। हाल ही में, उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने अखिलेश यादव पर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से रिहा हों आजम खान ने अपनी जिंदगी सपा को दे दी, लेकिन सपा ने आजम खान के लिए कुछ नहीं किया। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को हमारे कपड़ों से बदबू आती है, उन्होंने मुस्लिम समुदाय का जिक्र करते हुए कहा कि क्या सारा ठेका अब्दुल ने ले लिया है।
वोट भी अब्दुल देगा और जेल भी अब्दुल जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...