शनिवार, 19 मार्च 2022

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामलें मिलें      

पंकज कपूर     

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 11 नए मामले सामने आए है। वही, देहरादून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। 

शनिवार की शाम 6 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 11 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.84 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की

किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की     

संदीप मिश्र     
बांदा। जिले के बबेरू कोतवाली अंतर्गत एक किशोरी ने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बड़ी बहन ने देखा तो तुरंत परिजनों को आवाज लगाई। फांसी के फंदे से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला क्षेत्र के पवैया गांव का है। जहां की रहने वाली शालू पुत्री रामलखन नें अपने घर की अटारी पर रस्सी के सहारे से फांसी लगा ली। 
वहीं, डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम है। इस घटना का कारण परिजन कुछ भी नही बता पा रहे हैं। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया है कि पवैया गांव में शालू पुत्री राम लखन उम्र (16) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व इस घटना की जांच कर विधिक कार्रवाई होगी।

शामली: हिंदू लड़की का नाम मुस्लिम परिवर्तन किया

शामली: हिंदू लड़की का नाम मुस्लिम परिवर्तन किया

भानु प्रताप उपाध्याय       
शामली। जनपद के कांधला थाना क्षेत्र की नगर पंचायत कांधला के लिपिक ने आधार कार्ड के आधार पर हिंदू लड़की का नाम मुस्लिम परिवर्तन कर सर्टिफिकेट पर अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन के साइन करा, उसका नाम परिवर्तन का सर्टिफिकेट जारी कर दिया। जिसको लेकर और बजरंग दल के नेताओं ने कांधला थाने में पहुंचकर हंगामा किया। उनकी मांग है कि मामले की जांच की जाए और आरोपी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो।
जिले के कमला थाना क्षेत्र का है। जहां पर कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला के रहने वाले एक युवक ने सरसावा की रहने वाली एक्युटी से कोर्ट मैरिज कर प्रेम विवाह किया था। जिसको वह कांधला अपने घर पर लिया था। जहां अब चुपचाप वह आधार कार्ड के आधार पर नगर पालिका से हिंदू नाम बदलकर मुस्लिम सना खान नाम रखना चाहती थी। और मात्र आधार कार्ड के आधार पर ही नगर पंचायत कांधला के लिपिक अकरम खान ने उसके सभी कागज पूर्ति करते हुए खुद उसको नाम परिवर्तन का एफिडेविट बनाकर दे दिया।
लेकिन सोचने वाली बात है कि किन आधारों पर नगर पंचायत के बाबू अकरम खान ने उसका नाम परिवर्तन का सर्टिफिकेट जारी किया। मामले की सूचना जय बजरंग दल के नेताओं को लगी। तो उन्होंने कांधला मैं पहुंच कर हंगामा किया और फिर नगर पालिका के चेयरमैन अधिशासी अधिकारी प्रभारी एसडीएम निकिता शर्मा और बाबू अकरम खान से बात की तो पता चला कि बाबू ने ही सब के सिग्नेचर करवा उसको नाम परिवर्तन का है। सर्टिफिकेट जारी किया है। जिसके बाद बजरंग दल के नेताओं ने सर्टिफिकेट में नाम परिवर्तन के अधिकार और कागजों की जानकारी लेने के हेतु कार्रवाई की मांग की है। जब कि अब अधिशासी अधिकारी और चैयरमेन अपना अपना पल्ला झाड़ रहे है। तो कैसे एक बाबु ने ये सर्टिफिकेट बनाया ये सोचने वाली बात है और किस की सह इस बाबु अकरम खान को है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया   

मोमीन मलिक         

नई दिल्ली/सिडनी। भारतीय टीम को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को हुए मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 28 रन के भीतर ही अपनी दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए‌‌। 

स्मृति मंधाना (10) और शफाली वर्मा (12) जल्द ही आउट हो गईं। यहां से कप्तान मिताली राज (68) और यास्तिका भाटिया (59) ने 130 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम की वापसी कराई। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला और 47 गेंद पर ताबड़तोड़ नाबाद 57 रन बनाए। वे एक छोर पर टिकी रहीं। दूसरे छोर से रिचा घोष (8) और स्नेह राणा (0) सस्ते में पवेलियन लौट गईं। हालांकि, 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरी पूजा वस्त्रकार ने रन आउट होने से पहले हरमनप्रीत का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 28 गेंद पर 34 रन की लाजवाब पारी खेली।

ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी ‘बी टीम’ करार

ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी ‘बी टीम’ करार 

कविता गर्ग      

मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शनिवार को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के साथ एआईएमआईएम के गठबंधन के सुझाव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जो औरंगजेब की मजार के सामने सिर झुकाते हैं, वे महाराष्ट्र के आदर्श नहीं हो सकते हैं। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी को भाजपा की ‘बी टीम’ करार दिया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन का सुझाव देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। जलील ने कहा है कि सत्तारूढ़ एमवीए तीन पहियों वाले एक ऑटो-रिक्शा से ‘आरामदायक कार’ में बदल सकता है, जो भाजपा को सत्ता में आने से रोक सकता है। राउत ने कहा कि, एआईएमआईएम का भाजपा के साथ गुप्त गठजोड़ है, जो उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में साबित हो गया है।

एआईएमआईएम भाजपा की ‘बी’ टीम है और रहेगी। एमवीए त्रिदलीय गठबंधन है और यहां चौथे साझेदार की गुंजाइश नहीं है।उन्होंने कहा कि एमवीए के घटक दलों के लिये छत्रपति शिवाजी महाराज एवं छत्रपति संभाजी श्रद्धेय हैं, जबकि एआईएमआईएम 17वीं सदी के मुगल शासक औरंगजेब की मजार के आगे सिर झुकाती है, जिसने छत्रपति शिवाजी महाराज के भाग जाने से पहले उन्हें आगरा में बंधक बना कर रखा था। हिंदुत्व के विमर्श में औरंगजेब को एक कट्टरपंथी के रूप देखा जाता है, जिसने दक्कन में छत्रपति शिवाजी को कुचलने की असफल कोशिश की।राउत ने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद रावसाहब दानवे का उनके इस दावे को लेकर मजाक उड़ाया कि एमवीए के 25 असंतुष्ट विधायक बजट सत्र का बहिष्कार करने को तैयार हैं तथा उनमें से कई भाजपा के संपर्क में हैं एवं चुनाव नजदीक आने पर वे पाला बदल लेंगे। राउत ने कहा कि, लगता है कि वह (दानवे) होली के कारण नशे में हैं । जब वह होली के बाद नशे से बाहर आयेंगे तो शायद उन्हें याद नहीं रहेगा कि उन्होंने क्या कहा था। इससे पहले, जलील ने शनिवार को एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि एमवीए में एक और पहिया जोड़कर उसे तीन पहिया ऑटो-रिक्शा से चार पहिया ‘आरामदायक कार’ में बदला जा सकता है।उन्होंने कहा कि, शिवसेना में भाजपा को अकेले दम पर हराने की ताकत नहीं बची है। इसलिए, उसे कांग्रेस और राकांपा के सहयोग की जरूरत है। मैं एमवीए रूपी ऑटो-रिक्शा को आरामदायक कार में बदलने के लिए उसमें एक और पहिया जोड़ने का प्रस्ताव देता हूं। जलील ने कहा कि, हमने उस पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जिसने औरंगाबाद नगर निगम में ‘वंदे मातरम’ को गाये जाने का विरोध किया था और अब वह राकांपा में शामिल हो गया है। जलील ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम भाजपा की ‘बी’ टीम नहीं है, जैसा कि मुख्यधारा की पार्टियां आरोप लगाती हैं।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कियें

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कियें    

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के शनिवार के रेट जारी कर दिए हैं। शनिवार को भी तेल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। 
गौरतलब है कि पिछले साल 3 नवंबर के बाद से तेल के रेट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में अब भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर बेचा जा रहा है। 

राहत: इंडियन आर्मी में विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती

राहत: इंडियन आर्मी में विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इंडियन आर्मी में दसवीं पास के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुक, टेलर, बार्बर, आदि के पद भरे जाएंगे। ये पद जबलपुर, मध्य प्रदेश  के लिए हैं। अगर आप भी इंडियन आर्मी के इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके उसे नीचे बताए गए पते पर अंतिम तारीख के पहले भेज सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 14 पद भरे जाएंगे। इन पदों के विषय में विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में भी प्रकाशित हुआ है। वहां से भी डिटेल देख सकते हैं।
इन पदों के बारे में विस्तार में जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं-www.indianarmy.nic.in कैंडिडेट्स वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स लगाकर नीचे बताए पते पर भेज दें।
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास संबंधित क्षेत्र की जानकारी और डिप्लोमा आदि भी होना चाहिए।
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को लेवल वन के अनुसार महीने के 18,000 रुपए सैलरी मिलेगी। केवल कुक के पद के लिए सैलरी 19,900 रुपए तय की गई है।
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल रखई गई है। ये यूआर कैटेगरी के लिए है। ओबीसी और आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल है।
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा। पहले एप्लीकेशन के बेसिस पर कैंडिडेट्स को फाइनल किया जाएगा फिर चुने हुए कैंडिडेट्स आगे की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किए जाएंगे।
पूरे भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म इस पते पर भेजें - कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर (एमपी) पिन – 482001। रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के तीस दिन के अंदर आवेदन करना है।

अरामको के साथ बड़ी डील कर सकता है अडानी ग्रुप

अरामको के साथ बड़ी डील कर सकता है अडानी ग्रुप   

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। गौतम अडानी का अडानी ग्रुप सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको के साथ एक बड़ी डील कर सकता है। खबरों के मुताबिक, गौतम अडानी की कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी तेल निर्यातक सऊदी अरामको की कुछ हिस्सेदारी भी खरीद सकती है।
ब्लूमबर्ग ने इस घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि गौतम अडानी  की कंपनी सऊदी अरामको के साथ ज्वॉइंट इंवेस्टमेंट और संभावित सहयोग को लेकर शुरुआती बातचीत के दौर में है। अडानी समूह कंपनी में सऊदी अरब के पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड की हिस्सेदारी खरीद सकता है।
खबर के मुताबिक सऊदी अरामको की हिस्सेदारी खरीदने के लिए भले अडानी ग्रुप को अभी करोड़ों डॉलर खर्च करने होंगे। 
लेकिन आने वाले समय ये डील संपत्तियों के हस्तांतरण में या अरामको या उसकी सब्सिडियरी साबिक जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी में बदल सकती है। ये साझेदारी रिन्यूएबल एनर्जी, क्रॉप न्यूट्रिएंट्स या केमिकल सेक्टर में हो सकती है।
इतना ही नहीं इस डील में अडानी ग्रुप PIF को इंडिया के इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करने के लिए कह सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि बातचीत काफी शुरुआती चरण में है। इस बारे में अडानी ग्रुप, सऊदी अरामको और पीआईएफ ने किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है।
अडानी ग्रुप के साथ ये डील सऊदी अरामको को भारत जैसे दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते एनर्जी कंज्यूमर्स से जोड़ सकती है। सऊदी अरामको ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 15 अरब डॉलर के निवेश को लेकर करीब 2 साल तक बातचीत की। लेकिन पिछले साल नवंबर में ये बातचीत टूट गई।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,075 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,075 नए मामलें    

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में शनिवार को 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।‌ देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,075 नए केस सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई। जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है ?
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 4 हजार 722 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 27 हजार 802 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 352 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 61 हजार 926 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों  की 181 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं।‌ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,16,60,637) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

लाइसेंस के बिना मवेशी रखने की इजाजत नहीं होगी

लाइसेंस के बिना मवेशी रखने की इजाजत नहीं होगी    

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़।‌ हरियाणा सरकार, शहरी क्षेत्रों में मवेशी रखने वालों के लिए छह महीने की जेल की सजा का प्रावधान करने की योजना बना रही है। नागरिक निकायों से जुड़े गांवों और छोटे कस्बों पर भी यह नियम लगेंगे। संबंधित नागरिक निकाय द्वारा जारी लाइसेंस के बिना मवेशी रखने की इजाजत नहीं होगी। विधानसभा में कांग्रेस ने इसका जमकर विरोध किया। हरियाणा नगरपालिका (संशोधन) विधेयक और हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पेश करते हुए हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि राज्य के सभी नगर निकायों में व्यापार लाइसेंस शुल्क में एकरूपता की आवश्यकता है और यह कि कानून नगरपालिका को विनियमित करने वाली शक्तियों को समाप्त करके शहरी क्षेत्रों में व्यापार को आसान बनाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री ने कहा, "1911 के दौरान किए जा रहे व्यापार के तौर तरीकों की तुलना में अब की जा रही व्यावसायिक गतिविधियों में भारी परिवर्तन आया है। उस समय नगरपालिका एकमात्र नियामक प्राधिकरण थी लेकिन अब कई नियामक प्राधिकरण हैं जैसे- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य कारखाने अधिनियम 1948 आदि। ऐसे में नगर पालिकाओं द्वारा ऐसे व्यवसायों के लिए लाइसेंस देने का कोई औचित्य नहीं है जो अन्य वैधानिक प्राधिकरणों द्वारा रेगुलेट किए जाते हैं।
कानून के अनुसार, कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के घोड़ों, मवेशियों या अन्य चौपाए जानवरों या पक्षियों का परिवहन, बिक्री के लिए या उन्हें किसी स्थान पर बिना लाइसेंस के नहीं रख सकेगा। कानून का उल्लंघन करने पर छह महीने तक की कैद या जुर्माना हो सकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मवेशियों के कारण कुप्रबंधन और व्यापार लाइसेंस शुल्क के संबंध में कई शिकायतें हैं।
कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने कहा कि जमीनी हकीकत को समझे बिना कई अलग-अलग चीजों को विधेयक में मिला दिया गया है। उन्होंने कहा, "जब भी कोई नगर निकाय बनाया जाता है, तो आस-पास के गांवों को भी ऐसे निकाय के लिए विशिष्ट संख्या में व्यक्तियों की। आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नागरिक निकाय में जोड़ा जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग गायों सहित अन्य जानवरों को अपनी दूध की जरूरतों के पालते हैं। कई गरीब परिवार अपनी आजीविका के लिए भी इन मवेशियों पर निर्भर हैं।‌ अब अचानक सिर्फ गाय को घर में रखने के लिए छह महीने की जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। अगर आप कहते हैं कि मवेशी प्रदूषण पैदा कर रहे हैं और अर्ध-शहरी इलाकों में इनके कारण नालियां बंद हो जाती हैं तो लाइसेंस मिलने से भला इस पर क्या फर्क पड़ेगा।  शहरी क्षेत्रों में मवेशियों पर पहले से ही प्रतिबंध है और हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन नागरिक निकायों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पूरे क्षेत्र पर इस तरह का प्रतिबंध उचित नहीं है। 
कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि इस तरह के कानून से कस्बों में इंस्पेक्टर राज बढ़ सकता है और पुलिस गरीबों को अपने घरों में मवेशी रखने के लिए रिश्वत मांगेगी। हरियाणा पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा पशुधन की गणना राज्य में मवेशियों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्शाती है। 2003 में यह संख्या 15.40 लाख, 2012 में 18.08 लाख और 2019 में बढ़ कर 19.32 लाख तक पहुंच गई।

कंपनी ने 800 से अधिक कर्मचारियों की छुट्टी की

कंपनी ने 800 से अधिक कर्मचारियों की छुट्टी की   

सुनील श्रीवास्तव        

लंदन। ऐसा लगता है कि विशाल गर्ग के नेतृत्व वाली बेटर डॉट कॉम ने जो ‘खराब’ ट्रेंड सेट किया था, उसका पालन अब अन्‍य कंपन‍ियां भी कर रही हैं। बेटर डॉट कॉम ने जूम कॉल पर एक झटके में अपने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के कुछ महीनों बाद अब एक ब्रिटिश फर्म ने भी ऐसा किया है। ब्रिटेन की शिपिंग कंपनी पीएंडओ फेरीज ने भी तीन मिनट की जूम कॉल पर 800 से अधिक कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। ज‍िसकी हर कोई आलोचना कर रहा है। कंपनी ने दो द‍िन पहले ही अपने कर्मचारियों को इस बड़ी घोषणा के बारे मे एक वीडियो मैसेज भेजा था। पीएंडओ फेरीज के चीफ ने अपनी जूम कॉल के दौरान कहा, ‘मुझे यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि आप सभी को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट किया जाता है। आपके नौकरी का आज अंतिम दिन है। हालांकि अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी को मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन इस घोषणा ने कर्मचारियों को सदमे की स्थिति में छोड़ दिया है। 

बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को कथित तौर पर बिना किसी पूर्व सूचना के निकाल दिया गया है, लेकिन कंपनी के एक कार्यकारी ने दावा किया है कि उन्हें ईमेल, पोस्ट, कूरियर और टेक्स्ट संदेश द्वारा सूचित किया गया था। कंपनी ने कर्मचारियों को यह सूचना दी कि उसे दो साल में 20 करोड़ पाउंड का नुकसान हुआ है। उसने बयान में कहा कि उसके पास 800 से अधिक लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। कंपनी के इस फैसले की देश के राजनेताओं ने भी कड़ी आलोचना की है। 

कर्मचारियों की अमानवीय छंटनी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ब्रिटिश सांसद कार्ल टर्नर ने कहा, ‘कंपनी को दिया गया सारा पैसा वापस लिया जाना चाहिए। सरकार को कंपनी से कहना चाहिए कि वह वर्कर्स यूनियन के साथ बात करे और उनके साथ कोई डील करे। यह पहली बार नहीं है जब कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के जूम कॉल पर निकाल दिया गया है।  बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग को सोशल मीडिया पर जूम कॉल पर कर्मचारियों को निकालने को लेकर काफी ट्रोल किया गया और उनकी आलोचना की गई थी। गर्ग को तब एक छोटा ब्रेक भेजा गया था लेकिन जल्द ही वह अपनी स्थिति में लौट आए। उनकी वापसी ने बेटर डॉट कॉम पर बड़े पैमाने पर इस्तीफे शुरू कर दिए थे। गर्ग की वापसी से नाखुश वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी थी। 

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...