रविवार, 2 जनवरी 2022

6 साल के निचले स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, वृद्धि

6 साल के निचले स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, वृद्धि 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, सोने के दाम इस समय अपने 6 साल के निचले स्तर पर है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का भाव इस समय 48 हजार रुपये के आसपास चल रहा है। जो कि 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के इसके ऑल टाइम हाई से 8 हजार रुपये नीचे है। कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय सोने की कीमतें इसके ऑलटाइम हाई से 8000 रुपये नीचे दिख रही है और जब भी सोना 1800 डॉलर प्रति औंस के नीचे जाता है। तब हमें इसमें खरीदारी आती दिखती है। यहां तक की पिछले पखवाड़े के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौर में भी 1820-1835 डॉलर के रेंज में आई मुनाफावसूली के बाद गोल्ड के भाव में जोरदार उछाल आया था।

बाजार जानकारों का कहना है कि गोल्ड की कीमतों का रुख फिलहाल हाजिर बाजार से तय हो रहा है। जानकारों का कहना है कि हाजिर बाजार के भाव से सोने के साइडवेज लेकिन पॉजिटीव रुझान के साथ कारोबार करने के संकेत मिल रहे है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को इस समय गिरावट में खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए।एक्सपर्टस का कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर नजर आ रहा है। इसको 47,500 के ऊपर सपोर्ट है। 47,800-47,900 की रेंज शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए सोने में खरीदारी करने के लिहाज से सबसे बेहतर रेंज है। सोना जल्द ही 49,300-49,500 रुपये प्रति ग्राम तक जाता दिख सकता है।

संक्रमण: कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अस्थायी अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू करने और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी के लिए स्पेशल टीम गठित करने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को शनिवार को एक पत्र में लिखा है कि कोरोना केस बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य ढांचे को अपग्रेड करने की जरूरत है। साथ ही सभी राज्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जिला स्तर पर या स्थानीय स्तर पर कंट्रोल रूम सही तरीके से काम कर रहे हों।

स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में लिखा, “कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए राज्यों को स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने और अस्थायी अस्पतालों का निर्माण शुरू करने की सलाह दी जाती है। यह डीआरडीओ और CSIR के साथ-साथ निजी क्षेत्रों, एनजीओ के साथ मिलकर किया जा सकता है। बड़ी संख्या में संक्रमित हुए मरीज होम आइसोलेशन में हो सकते हैं। इसलिए इन मामलों को प्रभावी तरीके से फॉलोअप करने की जरूरत होगी। साथ ही ऐसे मरीजों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया बनाई जाए।”

राजेश भूषण ने कहा कि सभी राज्यों को अपने होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल और इसे लागू किए जाने को मॉनिटर करना चाहिए। उन्होंने लिखा, “होम आइसोलेशन के सभी मामलों की निगरानी के लिए स्पेशल टीम गठित की जाएं। सभी राज्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिला स्तर पर या स्थानीय स्तर पर कंट्रोल रूम सही तरीके से काम कर रहे हों।

'एटीसी' की मंजूरी के बिना राजकोट से उड़ान भरीं

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट के यात्री विमान ने 30 दिसंबर को हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) की मंजूरी के बिना राजकोट हवाई अड्डे से उड़ान भरी। जिसके बाद उड्डयन नियामक डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की जांच लंबित रहने के दौरान राजकोट-दिल्ली उड़ान में सवार चालकों को ड्यूटी से हटा दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राजकोट-दिल्ली उड़ान ने 30 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े नौ बजे उड़ान भरी और पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान उतरा। उन्होंने बताया कि विमान को उड़ान भरने से पहले एटीसी से कई बार अनुमति लेनी होती है।

2,36,530 'मकानों' की बिक्री: 71 फिसदी बढ़त

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। देश के शीर्ष सात शहरों में घरों की बिक्री 2021 में इससे पिछले साल की तुलना में 71 प्रतिशत बढ़कर 2,36,530 इकाई हो गई। हालांकि, घरों की मांग अब भी कोविड-पूर्व के स्तर से 10 प्रतिशत कम है। संपत्ति संबंधी परामर्श देने वाली कंपनी एनारॉक ने यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, वर्ष 2020 में 1,38,350 आवासीय इकाइयां बिकीं थीं और 2019 में कुल 2,61,358 इकाइयों की बिक्री हुई थी। मुंबई स्थित कंपनी एनारॉक ने बताया कि गृह ऋण पर निचली ब्याज दरों, मजबूत मांग, घर के स्वामित्व की आकांक्षा में वृद्धि और महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों द्वारा स्टाम्प शुल्क में कटौती के साथ बिल्डरों द्वारा दी जा रही छूट के कारण आवास बिक्री में वृद्धि हो रही है। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी काबू में रहती है, तो 2021 के प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि 2022 में वृद्धि संतोषजनक रहेगी।

त्योहारों के मद्देनजर बढ़ी मांग और अन्य सकारात्मक कारकों के कारण, पिछले वर्ष के दौरान कुल बिक्री में चौथी तिमाही का लगभग 39 प्रतिशत का योगदान रहा। एनारॉक के वार्षिक आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई महानगर क्षेत्र में आवासीय बिक्री 2021 में 72 फीसदी बढ़कर 76,400 इकाई रहीं, जो इससे पिछले वर्ष में 44,320 इकाई रही थी। हैदराबाद में पिछले वर्ष घरों की बिक्री तीन गुना बढ़कर 25,410 इकाई रही।

2020 में यह आंकड़ा 8,560 था। दिल्ली-एनसीआर में 2021 में 73 प्रतिशत वृद्धि के साथ 40,050 इकाइयां बिकीं, 2020 में यह आंकड़ा 23,210 इकाई का था। पुणे में 2021 में 53 फीसदी वृद्धि के साथ 35,980 इकाइयां बिकीं। 2020 में यह आंकड़ा 23,460 इकाइयां था। बेंगलुरु में 2021 में 33 प्रतिशत वृद्धि के साथ 33,080 घर बेचे गए। 2020 में 24,910 घर बिके थे। चेन्नई में 2021 में 86 प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,530 इकाइयों की बिक्री हुई।

स्वामी रामानुजाचार्य का स्टैच्यू हैदराबाद में स्थापित

स्वामी रामानुजाचार्य का स्टैच्यू हैदराबाद में स्थापित      मोहम्मद रियाज

हैदराबाद। दुनिया का सबसे बड़ा सिटिंग स्टैच्यू (बैठा हुआ) 302 फीट हाइट का ग्रेट बुद्धा का है, जो थाइलैंड में है। और दूसरे नंबर पर अब भारत में 216 फीट ऊंचा स्वामी रामानुजाचार्य का स्टैच्यू हैदराबाद में स्थापित हो चुका है। हालांकि राजस्थान के नाथद्वारा में 351 फीट ऊंची शिव मूर्ति भी तैयार हो चुकी है। लेकिन इसका इनॉगरेशन मार्च में है, इसके पहले फरवरी में रामानुजाचार्य के स्टैच्यू का इनॉगरेशन पीएम मोदी करने जा रहे हैं।

इस स्टैच्यू के साथ 108 मंदिर भी बनाए गए हैं। जिन पर कारीगरी ऐसी है कि कुछ मिनट को पलकें ठहर सी जाती हैं। साथ ही 120 किलो सोने का इस्तेमाल करते हुए आचार्य की एक छोटी मूर्ति भी तैयार की गई है। इस जगह को स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी नाम दिया गया है। वैष्णव संप्रदाय के संत चिन्ना जीयर स्वामी की देखरेख में पूरे हुए इस प्रोजेक्ट पर अब तक 1400 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। नए साल से यह दर्शकों के लिए खुलने जा रहा है। 

'कोरोना' के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अलर्ट

अमित शर्मा       चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। तमाम स्कूल-कालेज, पालिटेक्निक, आइटीआइ, कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच 12 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। अंतिम संस्कार में 50 और शादियों में 100 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। रात्रि कर्फ्यू रात 11:00 से सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा। धार्मिक स्थलों में एक समय में केवल 50 लोग इकट्ठे हो सकते हैं।

कोविड के प्रकोप के चलते हरियाणा राज्य में 3 से 12 जनवरी तक सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कोलेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लायब्रेरी तथा ट्रेनिंग इन्स्टिटूट और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के चेयरमैन तथा हरियाणा के मुख्य सचिव ने जारी किए महामारी अलर्ट - सुरक्षित हरियाणा आदेश। दाह संस्कार और विवाह समारोह में क्रमश 50 और 100 लोगों से ज़्यादा भाग नहीं ले सकते हैं, उन्हें भी कोविड अनुकूल व्यवहार तथा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा। एन जी ओ तथा शहरी स्थानीय निकायों को पब्लिक में मास्क वितरण की सलाह दी गई है।

प्रतिदिन पॉज़िटिव केसों के आधार पर, ग्रुप ए ज़िलों नामत- गुरुग्राम फ़रीदाबाद अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में कुछ और प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। जिनमें सभी सिनेमाहॉल, थियेटर,मल्टीप्लैक्स बंद रखने, सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स , स्टेडियम, स्विमिंग पूल बंद रखे जाएंगे केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इस नियम में छूट होगी, किसी बाहरी व्यक्ति अथवा दर्शक को स्टेडीयम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। गुरुग्राम सहित इन पाँच ज़िलों में मॉल और मार्केट शाम पाँच बजे तक ही खुले रखे जा सकते हैं। इन ज़िलों में बार और रेस्टोरेंट 50% सीटिंग क्षमता के साथ ही संचालित होंगी।

कृषि ऋण को बढ़ाकर 18 लाख करोड़ करेंगीं सरकार  

अकांशु उपाध्याय            नई दिल्ली। सूत्रों के अनुसार, कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले 2022-23 के बजट में कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर लगभग 18 लाख करोड़ रुपये कर सकती है। चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार का कृषि ऋण लक्ष्य 16.5 लाख करोड़ रुपये का है। सूत्रों ने कहा कि सरकार हर साल कृषि क्षेत्र के लिए ऋण लक्ष्य बढ़ा रही है और इस बार भी 2022-23 के लिए लक्ष्य को बढ़ाकर 18-18.5 लाख करोड़ रुपये कर सकती है। सूत्रों ने कहा कि महीने के आखिरी सप्ताह में बजट को अंतिम रूप देते समय इस संख्या को फाइनल किया जाएगा।

सरकार बैंकिंग क्षेत्र के लिए फसल ऋण लक्ष्य सहित वार्षिक कृषि ऋण निर्धारित करती है। पिछले कुछ वर्षों में कृषि ऋण प्रवाह में लगातार वृद्धि हुई है, जो प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक होती है। 2017-18 में किसानों को 11.68 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया गया, जो उस वर्ष के लिए निर्धारित 10 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य से बहुत अधिक है। इसी तरह, वित्तीय वर्ष 2016-17 में 10.66 लाख करोड़ रुपये के फसल ऋण वितरित किए गए, जो 9 लाख करोड़ रुपये के ऋण लक्ष्य से अधिक है।

उच्च कृषि उत्पाद हासिल करने के लिए ऋण एक महत्वपूर्ण निवेश है। सूत्रों ने कहा कि संस्थागत ऋण किसानों को गैर-संस्थागत स्रोतों से अलग करने में भी मदद करेगा, जहां वह ज्यादा ब्याज की दरों पर उधार लेने के लिए मजबूर होता हैं।आम तौर पर, कृषि ऋण पर नौ प्रतिशत की ब्याज दर लगती है। हालांकि, सरकार सस्ती दर पर अल्पकालिक फसल ऋण उपलब्ध कराने और कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए ब्याज सबवेंशन प्रदान करती है। सरकार किसानों को तीन लाख रुपये तक के अल्पकालिक कृषि ऋण को सात प्रतिशत प्रति वर्ष की प्रभावी दर से सुनिश्चित करने के लिए दो प्रतिशत ब्याज सब्सिडी प्रदान करती हैदेय तिथि के भीतर ऋणों की शीघ्र अदायगी के लिए किसानों को तीन प्रतिशत का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाता है, जिससे प्रभावी ब्याज दर चार प्रतिशत हो जाती है। ऐसे अगर सरकार कृषि ऋण लक्ष्य को और बढ़ाती है तो इससे किसानों को फायदा होगा। ज्यादा किसान लोन ले पाएंगे।


एनसीबी ने बंबई 'हाईकोर्ट' का रुख किया: नवाब   
कविता गर्ग          मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) पर फिर से हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि एक एनसीबी अधिकारी ने एक मामले में पूर्व की तारीख के पंचनामा कागजातों पर हस्ताक्षर कराने के लिए एक ‘पंच’ को बुलाया था। मलिक की यह टिप्पणी तब आई है। जब एनसीबी ने मादक पदार्थ के एक मामले में उनके दामाद को दी गई जमानत को रद्द करने के लिए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है। 

संपर्क करने पर, एनसीबी के एक अधिकारी ने मलिक के आरोपों का खंडन किया और उन्हें “झूठा और निराधार” करार दिया। मलिक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दो ऑडियो क्लिप भी जारी किए। एक ऑडियो एनसीबी अधिकारी द्वारा एक मामले से संबंधित पुराने कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए एक पंच (गवाह) ‘मैडी’ को बुलाए जाने के बीच की कथित बातचीत से जुड़ा था।

'कोरोना' के मामले बढ़ें, घबराने की जरूरत नहीं  

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि शहर में कोविड-19 के मामले भले ही बढ़ रहे हों। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये मामले कम गंभीर हैं और इनमें लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने यह दिखाने के लिए आंकड़े प्रस्तुत किए कि मामलों में वृद्धि के बावजूद, अस्पतालों में बिस्तर की जरूरत एक प्रतिशत से भी कम है और पिछले साल अप्रैल में आई कोरोना वायरस की घातक दूसरी लहर की तुलना में बहुत कम है।

केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उपचाराधीन मामलों की संख्या 29 दिसंबर, 2021 को करीब 2,000 रहने के बाद एक जनवरी को करीब 6,000 हो गई, लेकिन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या इस दौरान घटी। 29 दिसंबर, 2021 को 262 बिस्तरों पर लोग भर्ती थे लेकिन एक जनवरी को यह संख्या महज 247 थी।


5वीं तक की कक्षाओं को खोलने का फैसला रद्द   

भुवनेश्वर। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच ओडिशा सरकार ने रविवार को कहा कि वह सोमवार से विद्यालयों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को फिर से खोलने का अपना फैसला वापस ले रही है। विद्यालय और जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया और हितधारकों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में दैनिक वृद्धि और राज्य में अभिभावकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमने तीन जनवरी से विद्यालयों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं फिर से नहीं खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छठी से 10वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई होगी। ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 424 नए मामले सामने आए हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-76, (वर्ष-05)
2. सोमवार, जनवरी 3, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम-23+ डी.सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
कउ.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शनिवार, 1 जनवरी 2022

छात्र-छात्राओं द्वारा मनाया नए साल का जश्न

छात्र-छात्राओं द्वारा मनाया नए साल का जश्न
मुन्ना यादव       
कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के बेनीराम कटरा स्थित नेशनल एकेडमी कोचिंग संस्थान में बड़ी ही धूमधाम से नया साल 2022 का जश्न छात्र-छात्राओं द्वारा मनाया गया। नए वर्ष के जश्न में कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने केक काटकर नए वर्ष का स्वागत किया है।
नए वर्ष 2022 के आगमन पर कोचिंग संस्थान के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह नया वर्ष आपके लिए परम वैभवशाली व शांतिकारक सिद्ध हो निःसन्देह ज़िंदगी कभी एक रूप मेँ गतिशील नही रहती, फिर भी उसे पूरे उत्साह के साथ जीने की चाह बनी रहें, यही मेरी कामना है। शिक्षकों ने कहा कि नए वर्ष का स्वागत करें। नए विचार, नए स्वप्नन, नए संकल्पों के साथ सुख-शान्ति एवं समृद्धि नया वर्ष प्रदान करें।
जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुईं बैठक: यूपी 
संतलाल मौर्य          कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी पडरौना विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक रविन्द्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। जिसमें विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी की आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने कहा कि आगामी 5 जनवरी से 25 जनवरी तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार श्रेणियों में विशेष सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसकी तैयारी हेतु 2 और 3 जनवरी को सभी शक्ति केंद्रों की बैठकें कर योजना रचना तैयार कर लें। 

उन्होंने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के अनुसार चार जनवरी से 25 जनवरी तक भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति सम्पर्क अभियान, पिछड़ा वर्ग सम्पर्क अभियान, महिला सम्पर्क अभियान और लाभार्थी सम्पर्क अभियान के द्वारा घर घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों से अवगत कराते हुए पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।कहा कि सभी श्रेणियों में विधानसभा स्तर पर 100 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी जो 10 टोलियों में बंटकर अलग अलग शक्ति केंद्रों में सम्पर्क करेंगे।

बैठक का संचालन जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल ने किया। इस अवसर पर धनन्जय तिवारी मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार, राधेश्याम गुप्ता, बिपिन बिहारी मिश्र, हरिओम कुशवाहा, प्रमोद साहा, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विकास दीक्षित, नन्द किशोर जायसवाल, विजय कुमार सोनी,धीरज पाठक, छोटू भारती सहित अन्य शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारी मौजूद रहे।

3 दिन में कोरोना के 562 मामलें मिलें: यूपी

3 दिन में कोरोना के 562 मामलें मिलें: यूपी

हरिओम उपाध्याय           लखनऊ। देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ कोरोना की रफ्तार उत्तर प्रदेश के भीतर भी तेजी के साथ बढ़ने लगी है। अचानक से आई कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी ने विशेषज्ञों की चिंताओं में इजाफा कर दिया है। उत्तर प्रदेश में केवल 3 दिन के भीतर 562 मामले मिल चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले राजधानी दिल्ली से जुड़े एनसीआर इलाके में देखने को मिल रहे हैं। एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद एवं जनपद मेरठ में पॉजिटिव आए केसों की संख्या 229 तक पहुंच गई है।

राजधानी लखनऊ में भी 3 दिन के भीतर एक सैकड़ा नए मामले सामने आ चुके हैं। हालातों पर मुख्यमंत्री खुद योगी आदित्यनाथ निगाह रखते हुए स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं। लखनऊ के लोहिया संस्थान के कोविड-19 अस्पताल का दौरा करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था। इसके बाद देर शाम स्वास्थ्य विभाग के 7 हाई लेवल मीटिंग करके मुख्यमंत्री ने आगे की रणनीति पर भी चर्चा की थी।


पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 श्रमिकों की मौंत 

विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिला में शिवकाशी के नजदीक मेट्टुपट्टी में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से शनिवार को चार श्रमिकों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आज सुबह आरकेवीएम पटाखा फैक्ट्री में आग लग गयी, जिसके कारण सिलसिलेवार धमाके हुए। इस हादसे की वजह से कम से काम सात गोदाम और शेड्स गिर गए। इन गोदामों में काफी मात्रा में पटाखों और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का भारी भंडार था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट रसायनिक पदार्थों में घर्षण के कारण हुआ।

पुलिस ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गयीं। घायलों को उपचार के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ राजस्व और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं सुरक्षा नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया गया है।

एमपी: कोरोना संक्रमितों की संख्या-1,53,791 

मनोज सिंह ठाकुर            भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रिएंट्री हो चुकी है। इंदौर हॉटस्पॉट बन चुका है। शुक्रवार को 62 नए मरीज सामने आए। मध्यप्रदेश में कुल मरीजों की संख्या अब 1,53,791 हो गई है। जबकि ओमिक्रॉन वैरिएंट की अब तक नौ मरीजों में पुष्टि हुई है। जिले में एक्टिव मरीज अब 283 हो गए हैं। अब तक 152113 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। रिकवरी रेट 98.9 प्रतिशत है। जून के बाद पहली बार प्रदेश में पहली बार 100 से ज्यादा केस निकले हैं।

भोपाल में 27 केस मिले हैं। रतलाम में भी दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। 21 वर्षीय युवक और 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां एक्टिव मरीज 5 हो गए हैं। उज्जैन में 6 नए केस आए हैं। मुनि नगर में रहने वाले 32 और 29 साल के पति-पत्नी जयपुर और दूसरे शहरों से लौटने के बाद संक्रमित पाए गए हैं। एक 77 साल के बुजुर्ग हैं। कुछ दिन पहले दुबई से लौटी मरीज के पिता हैं। महानंदा नगर की दो युवतियां और दादा भाई नोरोजी मार्ग पर रहने वाला युवक संक्रमित मिला है। सभी सामान्य हैं। किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है।

चयनकर्ता चेतन ने बल्लेबाज की सराहना की

चयनकर्ता चेतन ने बल्लेबाज की सराहना की
मोमीन मलिक       नई दिल्ली। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चुने गए फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की सराहना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र का यह बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम के लिए बेहद सफल हो सकता है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19, 21 और 23 जनवरी को पार्ल और केपटाउन में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने शुक्रवार को इस श्रृंखला के लिए टीम का चयन किया। चेतन शर्मा ने टीम चयन के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”देखिए, बेशक उसे सही समय पर मौका मिला है। वह टी20 टीम में था और अब वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में भी है।

चयनकर्ताओं को लगता है कि उसे जिस भी टीम में जगह मिलेगी वह देश के लिए बेहद सफल रहेगा।” पुणे के रहने वाले 24 साल के रुतुराज 2021 इंडियन प्रीमियर लीग में 635 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे और उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। चेतन शर्मा के मुताबिक रुतुराज को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला। उन्होंने कहा, ”हमने उसका (रुतुराज) चयन किया है। अब यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे देखें कि वह कब अंतिम एकादश में खेल सकता है, कब उसकी जरूरत है और क्या संयोजन रहेगा।

” चेतन शर्मा ने कहा, ”लेकिन फिलहाल वह (रुतुराज) न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला की टीम में भी था और अब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में भी है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसे इसका इनाम मिला है।” आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद इस सलामी बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी और पांच मैचों में 168 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 603 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने पिछले साल जुलाई में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।


सर्दी-जुकाम से छुटकारा, जानिए घरेलू उपाय 

सरस्वती उपाध्याय          एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मौसम में एक बार फिर से सर्दी बढ़ती जा रही है। इस सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के काढ़े पी रहे हैं। बावजूद इसके लोगों को किसी तरह का आराम नहीं हो रहा है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं एक देसी उपाय जिसकी मदद से आप सर्दी,खांसी और जुकाम से तुरंत राहत पा सकते हैं। सर्दी-जुकाम में राहत के लिए अदरक और लहसुन की चाय पिएं। ये आपको बेहतर महसूस कराने में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकती है। जानते हैं इसे बनाने का तरीका- सर्दी के लिए अदरक लहसुन की चाय सामान अदरक, लहसुन, दालचीनी टुकड़ा, तुलसी, मेथी दाना, हल्दी कच्चा, पानी, शहद, नींबू।

कैसे बनाएं: इसे बनाने के लिए सबसे पहले अदरक और लहसुन को एक साथ पीस लें। फिर नींबू और शहद को छोड़कर सभी सामग्री को पानी में उबाल लें। धीमी आंच में इस पानी को तब उबाले जब तक ये आधा हो जाए। अब चाय को प्याले में डालने के बाद इसमें नींबू और शहद मिलाएं। इस चाय को दिन में दो बार पियें। आप इसे एक बार बनाकर दिन भर में पी सकते हैं। अगर आप सर्दी-जुकाम से तुरंत राहत पाना चाहते हैं तो या चाय आपकी मदद कर सकती है। हालांकि इसी के साथ आपको खूब आराम की जरूरत होती है। इसलिय जल्द रिकवर होने के लिए आप इस चाय को पीने के साथ खूब सारा आराम करें।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...