शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-60, (वर्ष-05)
2. शनिवार, दिसंबर 18, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -7 डी.सै., अधिकतम-20+ डी.सै.।  
बर्फबारी व शीतलहर के साथ कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

15 जनवरी तक पूर्ण कराए जाए निर्माण कार्य: डीएम

15 जनवरी तक पूर्ण कराए जाए निर्माण कार्य: डीएम 
हरिशंकर त्रिपाठी               
देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आदेश दिया, कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवासो का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में 15 जनवरी तक पूर्ण कराए जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी तथा जिस स्तर पर कार्य अपूर्ण व शिथिलता पायी जायेगी। उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसलिए संबंधित अधिकारी इस समयबद्वता का अनिवार्य रुप से अनुपालन सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन गूगल मीट के माध्यम से डूडा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने प्रधानमंत्री आवास के कार्याे के निर्माण में विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होने कहा कि जिन आवासों के प्रथम किश्त दिए जा चुके है, उसकी जियो टैकिंग करते हुए द्वितीय किश्त निर्गत की जाये तथा जिसमें तृतीय किश्त दी जा चुकी है, उसके निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। उन्होने निकायवार आवासो के निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा गहनता से करते हुए कहा कि बरियारपुर, गौरा बरहज, सदर आदि में विशेष ध्यान देने की जरुरत है और जिन लाभार्थियों के द्वारा आवास निर्माण में शिथिलता बरती जा रही हो, उसका प्रभावी अनुश्रवण कर उन्हे आवास निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु बल दिया गया, जिससे कि समयान्तर्गत सभी आवास पूर्ण हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र, अवर अभियंता गण व अन्य संबंधित कर्मी गण आदि जुडे रहे।

हर रोज 12 घंटे खुलेगी लाइब्रेरी, कंपनी के निर्देश जारी
अश्वनी उपाध्याय          
गाज़ियाबाद। एक ऐतिहासिक कंपनी बाग में स्थित लाइब्रेरी अब हर रोज 12 घंटे खुलेगी। इसके लिए लाइब्रेरी प्रभारी अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए है। हालांकि,  निगम ने 12 घंटे लाइब्रेरी खोलने के निर्देश तो जारी कर दिए मगर अभी स्टाफ नहीं बढ़ाया।
कंपनी बाग लाइब्रेरी में स्टाफ की बात करें तो फिलहाल यहाँ काफी कम स्टाफ है। इस लाइब्रेरी में दो बाबू, दो चपरासी और दो सफाई कर्मचारी है। यह स्टाफ केवल आठ घंटें लाइब्रेरी चलाने में सक्षम है।
नए आदेश के हिसाब से अब लाइब्रेरी सुबह सात बजे से रात सात बजे तक खोली जाएगी। आज पहला दिन होगा तब बारह घंटे लाइब्रेरी खोली जाएगी। अब इस लाइब्रेरी में दो पालियों में कार्य होगा। इसका फायदा सुबह पार्क में घूमने आने वालों को होगा। अब वह सुबह पार्क में घूमने के साथ-साथ लाइब्रेरी का भी आनंद ले सकेंगे।

'खेल दिवस' प्रतियोगिता का उद्घाटन किया: आईजीपी
बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र डॉक्टर राकेश सिंह ने आज बृहस्पतिवार को जनपद प्रयागराज के आर्य कन्या इंटर कालेज में आयोजित खेल दिवस प्रतियोगिता 2021-2022 कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
छात्रों द्वारा भूगोल, विज्ञान तथा प्रदूषण विषय पर लगाई गयी प्रदर्शनी की सराहना करते हुये उनका उत्साह वर्धन किया गया।

 किसान 'आंदोलन' की जीत पर विजय दिवस मनाया
  बृजेश केसरवानी        प्रयागराज। अधिवक्ता मंच इलाहाबाद ने गुरूवार को उच्च न्यायालय के सामने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किसान आंदोलन की जीत पर विजय दिवस मनाया। इस दौरान हुई सभा का संचालन अधिवक्ता मोहम्मद सईद सिद्दीक़ी, सह संयोजक अधिवक्ता मंच ने किया और इसी क्रम में किसान नेता आशीष मित्तल तथा अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के. के.  राय, घनश्याम मौर्य, माता प्रसाद पाल, आर. के.  गौतम तथा अधिवक्ता मंच के संयोजक राजवेन्द्र सिंह, कपिल देव, शमसुल इस्लाम, नौशाद, सरताज सिद्दीकी, नितेश कुमार यादव, राजीव कुमार आदि लोगों ने अपने विचार प्रकट किया। 
सभी ने कहा किसान आंदोलन एक वर्ष से अधिक समय से किसानों की प्रमुख मांग तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी के साथ ही अन्य मांगों को लेकर चल रहा था। तमाम विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह किसानों ने धैर्य और शांति के साथ एक निरंकुश सत्ता के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला उससे दिल्ली में बैठी पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के इशारे पर तीन कृषि काले कानून पास कर  इनको कृषि क्षेत्र मे असीमित अधिकार देने वाली सरकार हिल गयी और उसे किसान आंदोलन के सामने झुकना पड़ा। आंदोलन के दौरान 700 से साधिक किसानों ने शहादत दी यही नहीं केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने विरोध कर रहे किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया।
यह आंदोलन कई बार उतार चढाव के दौर से गुज़रते हुए अंततः विजयी हुआ और आगे भविष्य में लोकतांत्रिक मूल्यों मे देश के लोगों के समाप्त होती उम्मीद को जगाया।
संविधान में प्रदत विरोध प्रदर्शन के अधिकार को मजबूती प्रदान किया है। अधिवक्ताओं का यह भी मानना है कि किसानो से मज़दूरों,  युवाओ तथा अन्य लोगों को सीख लेते हुए अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा। तभी लोगों के अधिकार व अस्तित्व सुरक्षित रहेगा। 
इस सभा में प्रमोद गुप्ता,  राजीव, इन्द्रदेव, कपिल देव,  शमसुल, राजीव कुमार , बुद्ध प्रकाश, नौशाद, उत्कर्ष, रमेश तिवारी, बैरिस्टर सिंह, रिपुसूदन यदाव, ज्योति भूषण , धर्मेन्द्र सिंह, सरताज अहमद सिद्दीकी, प्यारे मोहन, विकास मौर्य, सुहैल अहमद, अब्दुल मजीद, शमीमुद्दीन खान, मो.आज़म, रमेश कुमार , प्रबल प्रताप, चार्ली प्रकाश, अखिलेश तिवारी, आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।

मुख्य सचिव संधु ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की

मुख्य सचिव संधु ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की

पंकज कपूर           देहरादून। मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने गुरूवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में उच्च शिक्षा का अत्यधिक महत्त्व है। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में काॅलेज तो हैं पर फैकल्टी की कमी है। इसके लिए ऑनलाइन एजुकेशन एक अच्छा विकल्प है। मुख्य सचिव ने कहा कि देश-विदेश और प्रदेश के बेस्ट टीचर्स के लेक्चर के वीडियोज सभी काॅलेजों और विश्वविद्यालयों को उपलब्ध कराए जाएं। जिससे छात्र-छात्राओं को सबसे अच्छे अध्यापकों से ज्ञान अर्जन का अवसर मिलेगा। इसके लिए सभी कक्षाओं में टीवी या बड़ी स्क्रीन उपलब्ध करायी जाए। ऐसे क्षेत्रों में जहां नेटवर्क नहीं है, यह पाठ्य सामग्री और वीडियो पेनड्राईव के माध्यम से उपलब्ध करायी जाए। यह हमारे पर्वतीय संस्थानों के लिए अत्यधिक उपयोगी होगा। इससे हमारे शिक्षकों को भी विषय के बेस्ट लेक्चर सुनने का लाभ मिलेगा।

मुख्य सचिव ने प्रत्येक राजकीय काॅलेज व यूनीवर्सिटी में इन्नोवेटिव क्लब बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवाचार योजना को बढ़ावा दिया जाए, इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इस मद में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही, देश के बेस्ट काॅलेज के माॅडल को अपनाकर अपने राज्य में लागू किया जाए। शुरूआत में प्रत्येक जनपद के एक काॅलेज में इसे शुरू की जा सकती है। जिसका अनुपालन अन्य सरकारी और प्राईवेट काॅलेज कर सकेंगे। उन्होंने टीचर्स को भी अपडेट रखने हेतु शाॅर्ट टर्म कोर्सेज कराने जाने हेतु व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों को नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन.आई.आर.एफ) में अनिवार्य रूप में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैंकिंग में प्रतिभाग करने के संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार आएगा। उन्होंने कैरियर काउंसिलिंग पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि एक ऐसा पैनल तैयार किया जाए जिसमें अनुभवी लोगों को रखा जाए, जो छात्र-छात्राओं को कैरियर के सम्बन्ध में सुझाव दे सकें। मुख्य सचिव ने प्रत्येक जनपद में महिला छात्रावासों को विकसित और सुदृढ़ किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले से उपलब्ध छात्रावासों को सुदृढ़ करके ऐसी व्यवस्था की जाए, जिसमें किसी भी काॅलेज और विश्वविद्यालय की छात्राएं रह सकें। उन्होंने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में छात्र-छात्राएं काॅलेज दूर होने या किराया अधिक होने के कारण काॅलेज नहीं जा पाते हैं। हमारे प्रदेश का युवा उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। स्थानीय प्रशासन अथवा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को स्थानीय परिवहन सुविधा में छूट उपलब्ध कराए जाने हेतु विभाग द्वारा शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए।

5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती, तारीख तय की

मनोज सिंह ठाकुर       भोपाल। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मार्च में होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग- 3 021-22 के लिए उम्मीदवार मंगलवार 14 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। यह 28 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। इसके तहत 5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले साल यानि 5 मार्च 2022 को होगी और प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। फॉर्म भरे जाने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। इसके तहत 5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले साल यानि 5 मार्च 2022 को होगी और प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी।जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के खाली 5 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग ने बीते साल भेजा था। पीईबी अफसरों ने बताया कि, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च को होगी।

नए उम्मीदवार आज यानी 14 से 28 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे, जबकि 2 जनवरी तक भरे हुए फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। लोकशिक्षण संचालनालय के अफसरों ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार ही स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। पीईबी अफसरों ने बताया कि यह परीक्षा अप्रैल 2020 में होना थी। इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन कोविड के कारण इसे टाल दिया था।अफसरों ने बताया कि जिन्होंने पहले फॉर्म भर दिए थे, उन्हें फिर भरने की जरूरत नहीं है। पिछले और नए भरे गए आवेदन पत्र मान्य होंगे। परीक्षा में क्वालिफाइड नंबर प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा।

शिक्षक भर्ती के लिए इच्छुक व्यक्ति पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार से लेकर 28 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। इस दौरान भरे गए ऑनलाइन फॉर्म  में संशोधन 2 जनवरी 2022 तक किया जा सकेगा। ध्यान रहे प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार ही स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बृहस्पतिवार को दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में बुधवार रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। 

तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, अभियान अभी जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की शिनाख्त करने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े थे।

सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षा प्रारंभ, आदेश दिए

दुुुष्यंत टीकम        रायपुर। राज्य शासन द्वारा ऑफलाइन स्कूल संचालन हेतु दिए गए आदेश के बाद से शहर के लगभग सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षा शुरू हो गई है। किंतु अधिकांश स्कूलों में नाबालिक छात्र-छात्राएं बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन चलाकर स्कूल आने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रहा है। नाबालिग छात्र छात्राओं का दो पहिया वाहन चलाकर स्कूल आना सुरक्षा की दृष्टि से काफी जोखिम भरा है। मोटर यान अधिनियम के तहत बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के वाहन चलाना दंडनीय अपराध है। 

छात्र-छात्राओं के जीवन की सुरक्षा को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा आज दिनांक को शहर के दर्जनों स्कूलों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राएं बिना हेलमेट एवं बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन में सवार होकर स्कूल आते पाए जाने पर रोका गया एवम उनके परिजनों को बुलाकर भविष्य में नाबालिग छात्र छात्राओं को वाहन देने की गलती दोबारा नहीं करने की शर्त पर वाहन सुपुर्द किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात विधिवत लाइसेंस बनवा कर ही वाहन चलाने समझाइश दिया गया। अपील: पालको से अपील है कि वे अपने नाबालिग छात्र छात्राओं को वाहन देकर उनके जीवन के लिए संकट उत्पन्न ना करें छात्र-छात्राओं के स्कूल परिवहन हेतु स्कूल वाहन में ही स्कूल भेजें जब तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण ना हो तथा लाइसेंस जारी ना हुआ हो तब तक छात्र को वाहन ना दे अन्यथा यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जाएगी।



खून की कमी को दूर करता है खजूर, जानिए फायदे

खून की कमी को दूर करता है खजूर, जानिए फायदे

मो. रियाज      डाइजेशन में सुधार से लेकर शरीर में खून की कमी को दूर करने तक में खजूर का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है। सर्दियों के मौसम में खजूर का सेवन सेहत को कई तरीके से फायदा पहुंचाता है लेकिन खजूर को अगर सही तरह से स्टोर करके नहीं रखा जाए तो यह सूख जाते हैं और इनका स्वाद भी खराब हो जाता है। ऐसे में अगर आप खजूर की फ्रेशनेस और स्वाद बरकरार रखते हुए उसे लंबे समय के लिए स्टोर करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स।

जार में स्टोर करें खजूर: खजूर को कभी भी खुली जगह में स्टोर न करके हमेशा साफ शीशे के जार में स्टोर करें। ऐसा करते समय ध्यान रखें कि खजूर को कभी भी जार में भरकर ना रखें। ऐसा करने से यह जल्दी खराब हो जाएंगे। खजूर को स्टोर करते समय ध्यान रखें कि उसे धूप,गर्म हवा, गैस और ओवन से  दूर रखें। 

फ्रिज में ऐसे स्टोर करें खजूर: खजूर को आप जिप वाले बैग में स्टोर कर सकती हैं। आप चाहें तो कार्टन के बॉक्स में भरकर फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। रोजाना फ्रिज से निकालकर खाएं और फिर उसे वापस उसमें रख दें। नरम खजूर को अधिक समय तक स्टोर नहीं किया जा सकता। उसे दो हफ्ते के अंदर ही खाकर खत्म कर दें। 

6 महीने के लिए कैसे करें स्टोर खजूर: खजूर को 6 महीने तक स्टोर करने के लिए इसे जार में भरकर ब्लोटिंग पेपर से बंद करके रखें। आप चाहें तो खजूर को स्टोर करने के लिए एयरटाइट प्लास्टिक के डिब्बे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लंबे समय तक ताजा बना रहे इसके लिए इसे फ्रिज में रखें। 

खेल: बर्नली के खिलाफ लीग फुटबॉल मैच रद्द किया

मोमीन मलिक        लंदन। कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद वाटफोर्ड का बर्नली के खिलाफ प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच शुरूआत से तीन घंटे से भी कम समय पहले रद्द कर दिया गया। पिछले चार दिन में लीग का तीसरा मैच रद्द हुआ है। प्रीमियर लीग ने बुधवार को कहा ,” वाटफोर्ड टीम में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया गया। 

क्लब के पास उतारने के लिये पूरी टीम ही नहीं थी।” उधर प्रीमियर लीग ने टोटेनहम के खिलाफ गुरूवार का मैच स्थगित करने की लीसेस्टर की अपील ठुकरा दी। लीसेस्टर के नौ खिलाड़ी कोरोना संबंधी मसलों और चोटों के कारण बाहर है।


अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की: मुंबई

अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की: मुंबई
कविता गर्ग       
मुबंई। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर से अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं। तस्वीरों में मलाइका शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस अदाएं दिखा रही हैं। मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट फोटोशूट में गोल्डन कलर की शॉर्ट शिमरी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। जिसमें उनकी अदाएं बेहद कातिलाना लग रही हैं। इन तस्वीरों में मलाइका ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। जो किसी को भी क्रेजी करने के लिए काफी हैं।
मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट फोटोशूट में गोल्डन कलर की शॉर्ट शिमरी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। जिसमें उनकी अदाएं बेहद कातिलाना लग रही हैं। इन तस्वीरों में मलाइका ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। जो किसी को भी क्रेजी करने के लिए काफी हैं। पहनी सिर्फ जालीदार नेट, वीडियो में किया ऐसा गंदा इशारा देखकर बुरी तरह भड़के फैंस मलाइका का हर अंदाज फैंस को खूब भाता है फिर चाहे वो वेस्टर्न हो या इंडियन। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। मलाइका ने कुछ देर पहले ही अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर की है। इतनी देर में ही 46 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 48 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा अपनी दिलकश अदाओं से न्यू कमर्स को मात देती हुई नजर आती हैं।

अब्राहम की फिल्म 'अटैक' का टीजर रिलीज हुआ

कविता गर्ग        मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म अटैक का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अटैक को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म अटैक का ऑफिसियल टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें जॉन जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडीस और रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं। टीजर की शुरुआत गाने से होती है। इसके बाद जॉन का एक्शन अवतार देखने को मिलता है।

गौरतलब है कि एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म अटैक एक एक्शन ओरिएंटेड वेंचर है। फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर आधारित है। यह फिल्म 28 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है। वहीं फिल्म को जॉन अब्राहम ने पैन इंडिया स्टूडियोज और अजय कपूर के साथ मिलकर को- प्रोड्यूस किया है।

महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप किया

महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप किया      

पंकज कपूर       हल्द्वानी। प्रदेश में दुष्कर्म को लेकर मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें ज्यादातर लोग महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दे देते हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि किच्छा की रहने वाली एक युवती को देहरादून में नौकरी दिलवाने के नाम पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। उसे बदहवास हालत में उसके घर के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। दुष्कर्म पीड़िता युवती को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक है। जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र निवासी इस युवती को गत 12 दिसंबर को सुशीला तिवारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।हालांकि, इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पीड़ित युवती की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मेडिकल चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित युवती के परिजनों को युवती के मेडिकल परीक्षण की जानकारी दी तो यह मामला खुलकर सामने आया। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक ऐसे मामले में युवती के बयान दर्ज करना अनिवार्य है, लेकिन आईसीयू में भर्ती होने के कारण युवती बयान देने की हालत में नहीं है। मामले में तीन युवक और एक महिला पर पीड़ित युवतत के परिजनों ने आरोप लगाए हैं।

उन्होंने बताया कि किच्छा के रहने वाले एक युवक उनकी पुत्री को एक कंपनी में नौकरी दिलवाने के बहाने देहरादून ले गया था। वहां से करीब एक सप्ताह पहले उसे किच्छा छोड़कर गया था। घर पर बस युवती रो रही थी और अपने साथ धोखा देने की बात कह रह थी। युवती बार बार तीन युवकों और एक महिला पर धोखा देकर अपने साथ दुष्कर्म करने की बात कह रही थी। पुलिस से शिकायतय की गई, लेकिन रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई।किच्छा पुलिस मामले का संज्ञान न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है। हल्द्वानी पुलिस का कहना है कि अभी तक युवती के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। युवती बयान देने की स्थिति में नहीं है। युवती के पिता बोले मेरी बेटी के साथ गलत काम हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी चार लोगों का जिक्र कर रही है। उनका कहना है कि वो काफी डरे हुए हैं। लेकिन, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

20 हजार रुपए की रिश्वत, दरोगा का वीडियो बनाया

सत्येंद्र पवांंर      मेरठ। व्यापारियों से हफ्ता वसूली करते हुए अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले नटवरलाल दरोगा को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है। एक कारोबारी से 20 हजार रुपए की नगदी लेते हुए नटवरलाल दरोगा का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है। नटवरलाल के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा की वर्दी, स्टार, शूज और बेल्ट आदि पुलिस का साजो सामान भी बरामद किया गया है। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को शिकायत मिली थी कि महानगर के लिसाड़ी गेट इलाके में राजकरण नामक नटवरलाल दरोगा लोगों से हफ्ता वसूली कर रहा है। एसएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट द्वारा जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में दरोगा हफ्ता वसूली के लिए जाता है और लोगों से अवैध वसूली करता है। 

पुलिस के पास एक दुकानदार से नटवरलाल दरोगा जी द्वारा 20,000 रुपए की वसूली करते हुए वीडियो भी हाथ लगी, जिसमें जयकरण एक युवक से हफ्ता वसूली के 20000 रूपये ले रहा है। पैसे देने वाला युवक नटवरलाल दरोगा को पांच 500 के नोट दे रहा है। तभी जयकरण बोलता है कि पैसे कभी कम नहीं होते, इसलिए गिनकर नहीं देने चाहिए। सीओ ने बताया है कि जयकरण पिलोखडी क्षेत्र में स्कॉर्पियो से वसूली करने पहुंचा तो उसी समय पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी जयकरण से पूछताछ कर रही है। इस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

नरवणे ने सीडीएस कमेटी चेयरमैन का पद संभाला

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...