गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

15 जनवरी तक पूर्ण कराए जाए निर्माण कार्य: डीएम

15 जनवरी तक पूर्ण कराए जाए निर्माण कार्य: डीएम 
हरिशंकर त्रिपाठी               
देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आदेश दिया, कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवासो का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में 15 जनवरी तक पूर्ण कराए जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी तथा जिस स्तर पर कार्य अपूर्ण व शिथिलता पायी जायेगी। उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसलिए संबंधित अधिकारी इस समयबद्वता का अनिवार्य रुप से अनुपालन सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन गूगल मीट के माध्यम से डूडा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने प्रधानमंत्री आवास के कार्याे के निर्माण में विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होने कहा कि जिन आवासों के प्रथम किश्त दिए जा चुके है, उसकी जियो टैकिंग करते हुए द्वितीय किश्त निर्गत की जाये तथा जिसमें तृतीय किश्त दी जा चुकी है, उसके निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। उन्होने निकायवार आवासो के निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा गहनता से करते हुए कहा कि बरियारपुर, गौरा बरहज, सदर आदि में विशेष ध्यान देने की जरुरत है और जिन लाभार्थियों के द्वारा आवास निर्माण में शिथिलता बरती जा रही हो, उसका प्रभावी अनुश्रवण कर उन्हे आवास निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु बल दिया गया, जिससे कि समयान्तर्गत सभी आवास पूर्ण हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र, अवर अभियंता गण व अन्य संबंधित कर्मी गण आदि जुडे रहे।

हर रोज 12 घंटे खुलेगी लाइब्रेरी, कंपनी के निर्देश जारी
अश्वनी उपाध्याय          
गाज़ियाबाद। एक ऐतिहासिक कंपनी बाग में स्थित लाइब्रेरी अब हर रोज 12 घंटे खुलेगी। इसके लिए लाइब्रेरी प्रभारी अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए है। हालांकि,  निगम ने 12 घंटे लाइब्रेरी खोलने के निर्देश तो जारी कर दिए मगर अभी स्टाफ नहीं बढ़ाया।
कंपनी बाग लाइब्रेरी में स्टाफ की बात करें तो फिलहाल यहाँ काफी कम स्टाफ है। इस लाइब्रेरी में दो बाबू, दो चपरासी और दो सफाई कर्मचारी है। यह स्टाफ केवल आठ घंटें लाइब्रेरी चलाने में सक्षम है।
नए आदेश के हिसाब से अब लाइब्रेरी सुबह सात बजे से रात सात बजे तक खोली जाएगी। आज पहला दिन होगा तब बारह घंटे लाइब्रेरी खोली जाएगी। अब इस लाइब्रेरी में दो पालियों में कार्य होगा। इसका फायदा सुबह पार्क में घूमने आने वालों को होगा। अब वह सुबह पार्क में घूमने के साथ-साथ लाइब्रेरी का भी आनंद ले सकेंगे।

'खेल दिवस' प्रतियोगिता का उद्घाटन किया: आईजीपी
बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र डॉक्टर राकेश सिंह ने आज बृहस्पतिवार को जनपद प्रयागराज के आर्य कन्या इंटर कालेज में आयोजित खेल दिवस प्रतियोगिता 2021-2022 कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
छात्रों द्वारा भूगोल, विज्ञान तथा प्रदूषण विषय पर लगाई गयी प्रदर्शनी की सराहना करते हुये उनका उत्साह वर्धन किया गया।

 किसान 'आंदोलन' की जीत पर विजय दिवस मनाया
  बृजेश केसरवानी        प्रयागराज। अधिवक्ता मंच इलाहाबाद ने गुरूवार को उच्च न्यायालय के सामने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किसान आंदोलन की जीत पर विजय दिवस मनाया। इस दौरान हुई सभा का संचालन अधिवक्ता मोहम्मद सईद सिद्दीक़ी, सह संयोजक अधिवक्ता मंच ने किया और इसी क्रम में किसान नेता आशीष मित्तल तथा अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के. के.  राय, घनश्याम मौर्य, माता प्रसाद पाल, आर. के.  गौतम तथा अधिवक्ता मंच के संयोजक राजवेन्द्र सिंह, कपिल देव, शमसुल इस्लाम, नौशाद, सरताज सिद्दीकी, नितेश कुमार यादव, राजीव कुमार आदि लोगों ने अपने विचार प्रकट किया। 
सभी ने कहा किसान आंदोलन एक वर्ष से अधिक समय से किसानों की प्रमुख मांग तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी के साथ ही अन्य मांगों को लेकर चल रहा था। तमाम विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह किसानों ने धैर्य और शांति के साथ एक निरंकुश सत्ता के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला उससे दिल्ली में बैठी पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के इशारे पर तीन कृषि काले कानून पास कर  इनको कृषि क्षेत्र मे असीमित अधिकार देने वाली सरकार हिल गयी और उसे किसान आंदोलन के सामने झुकना पड़ा। आंदोलन के दौरान 700 से साधिक किसानों ने शहादत दी यही नहीं केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने विरोध कर रहे किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया।
यह आंदोलन कई बार उतार चढाव के दौर से गुज़रते हुए अंततः विजयी हुआ और आगे भविष्य में लोकतांत्रिक मूल्यों मे देश के लोगों के समाप्त होती उम्मीद को जगाया।
संविधान में प्रदत विरोध प्रदर्शन के अधिकार को मजबूती प्रदान किया है। अधिवक्ताओं का यह भी मानना है कि किसानो से मज़दूरों,  युवाओ तथा अन्य लोगों को सीख लेते हुए अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा। तभी लोगों के अधिकार व अस्तित्व सुरक्षित रहेगा। 
इस सभा में प्रमोद गुप्ता,  राजीव, इन्द्रदेव, कपिल देव,  शमसुल, राजीव कुमार , बुद्ध प्रकाश, नौशाद, उत्कर्ष, रमेश तिवारी, बैरिस्टर सिंह, रिपुसूदन यदाव, ज्योति भूषण , धर्मेन्द्र सिंह, सरताज अहमद सिद्दीकी, प्यारे मोहन, विकास मौर्य, सुहैल अहमद, अब्दुल मजीद, शमीमुद्दीन खान, मो.आज़म, रमेश कुमार , प्रबल प्रताप, चार्ली प्रकाश, अखिलेश तिवारी, आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...