गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

खून की कमी को दूर करता है खजूर, जानिए फायदे

खून की कमी को दूर करता है खजूर, जानिए फायदे

मो. रियाज      डाइजेशन में सुधार से लेकर शरीर में खून की कमी को दूर करने तक में खजूर का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है। सर्दियों के मौसम में खजूर का सेवन सेहत को कई तरीके से फायदा पहुंचाता है लेकिन खजूर को अगर सही तरह से स्टोर करके नहीं रखा जाए तो यह सूख जाते हैं और इनका स्वाद भी खराब हो जाता है। ऐसे में अगर आप खजूर की फ्रेशनेस और स्वाद बरकरार रखते हुए उसे लंबे समय के लिए स्टोर करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स।

जार में स्टोर करें खजूर: खजूर को कभी भी खुली जगह में स्टोर न करके हमेशा साफ शीशे के जार में स्टोर करें। ऐसा करते समय ध्यान रखें कि खजूर को कभी भी जार में भरकर ना रखें। ऐसा करने से यह जल्दी खराब हो जाएंगे। खजूर को स्टोर करते समय ध्यान रखें कि उसे धूप,गर्म हवा, गैस और ओवन से  दूर रखें। 

फ्रिज में ऐसे स्टोर करें खजूर: खजूर को आप जिप वाले बैग में स्टोर कर सकती हैं। आप चाहें तो कार्टन के बॉक्स में भरकर फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। रोजाना फ्रिज से निकालकर खाएं और फिर उसे वापस उसमें रख दें। नरम खजूर को अधिक समय तक स्टोर नहीं किया जा सकता। उसे दो हफ्ते के अंदर ही खाकर खत्म कर दें। 

6 महीने के लिए कैसे करें स्टोर खजूर: खजूर को 6 महीने तक स्टोर करने के लिए इसे जार में भरकर ब्लोटिंग पेपर से बंद करके रखें। आप चाहें तो खजूर को स्टोर करने के लिए एयरटाइट प्लास्टिक के डिब्बे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लंबे समय तक ताजा बना रहे इसके लिए इसे फ्रिज में रखें। 

खेल: बर्नली के खिलाफ लीग फुटबॉल मैच रद्द किया

मोमीन मलिक        लंदन। कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद वाटफोर्ड का बर्नली के खिलाफ प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच शुरूआत से तीन घंटे से भी कम समय पहले रद्द कर दिया गया। पिछले चार दिन में लीग का तीसरा मैच रद्द हुआ है। प्रीमियर लीग ने बुधवार को कहा ,” वाटफोर्ड टीम में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया गया। 

क्लब के पास उतारने के लिये पूरी टीम ही नहीं थी।” उधर प्रीमियर लीग ने टोटेनहम के खिलाफ गुरूवार का मैच स्थगित करने की लीसेस्टर की अपील ठुकरा दी। लीसेस्टर के नौ खिलाड़ी कोरोना संबंधी मसलों और चोटों के कारण बाहर है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...