सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

मुंबई: 'एक्शन हीरो' में काम करते नजर आयेंगे आनंद

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, फिल्मकार आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में काम करते नजर आयेंगे। आयुष्मान खुराना, आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में काम करते नजर आयेंगे। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान खुराना ने अपनी इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है, लड़ना नहीं। एक बार फिर से आनंद एल राय और भूषण कुमार के साथ काम करने को लेकर सुपर एक्साइटेड हूं। यह फिल्म खास है। एक्शन हीरो।"
यह पहली बार होगा, जब आयुष्मान किसी फिल्म में एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर करेंगे। फिल्म का लेखन नीरज यादव और अनिरुद्ध ने किया है। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा इंग्लैंड में भी की जाएगी और इसे वर्ष 2022 में रिलीज किया जाएगा।

अलिया द्वारा निभाए किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस

कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री अपनी सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार है। रीमेक में आलिया भट्ठ को देखना चाहती है।
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से भाग्यश्री ने सलमान खान के अपोजिट अपने सिने करियर की शुरूआत की थी। भाग्यश्री ने बताया है कि यदि इस फिल्म का रीमेक बनता है, तो अलिया भट्ट उनके द्वारा निभाए गए किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
भाग्यश्री ने बताया कि "मुझे लगता है कि आलिया भट्ट एक शानदार एक्ट्रेस हैं, उनमें वह मासूमियत है और मस्ती है। उनके अंदर वो बेबी चार्म अभी भी है, उन्होंने बहुत सारी फिल्में की हैं लेकिन वह अभी भी उसे महसूस कर रही है। मेरे किरदार के लिए आलिया भट्ट एकदम परफेक्ट हैं और मुझे लगता है कि सलमान खान के किरदार को केवल रणवीर सिंह ही निभा सकते हैं। इस रीमेक के लिए दोनों की जोड़ी एकदम आइडल है।"
 

फिल्म ‘चुप’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया

कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘चुप’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
बॉलीवुड निर्देशक आर.बाल्की, सनी देओल, पूजा भट्ट, दुल्कर सलमान और श्रेया धन्वंतरि को लेकर फिल्म ‘चुप’ बनाने जा रहे हैं।
इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस मोशन पोस्टर से पता चलता है कि यह फिल्म सुप्रसिद्ध फिल्मकार गुरु दत्त से जुड़ी हुई है। मोशन पोस्टर में उनकी तस्वीर और उनकी मशहूर फिल्म 'प्यासा' का गाना 'ये दुनिया।

तकरीबन 20 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

राणा ओबराय             
चंडीगढ़। हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार वह उसके समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के दौरान धक्का-मुक्की किए जाने के आरोप में तकरीबन 20 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें 5 किसान नामजद कराए गए हैं।
हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए गोविंद कांडा रविवार को ऐलनाबाद मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अमीरचंद मेहता और अंजनी लड्ढा के साथ मुख्य बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा में मत्था टेकने के लिए गए थे। आरोप है कि नरेंद्र राणा, सोनू बराड़, गुरमीत और निर्मल सिंह आदि समेत तकरीबन 15-20 किसानों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज करते हुए उन्हे थप्पड़ मारे और उनका रास्ता रोक लिया। ऐलनाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

अमेरिका में भूंकप के तेज झटके महसूस किये गए

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के सबसे बड़े द्वीप हवाई के दक्षिण में सोमवार तड़के भूंकप के तेज झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता मापी गयी। भारतीय समयानुसार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आये इस भूकंप का केंद्र हवाई द्वीप के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्थित नालेहु से लगभग 17 मील (लगभग 27 किमी) दक्षिण-दक्षिण पूर्व में सतह से 35 किलोमीटर नीचे था।
नालेहु हवाई श्रृंखला में सबसे बड़ा और सबसे ज्वालामुखी सक्रिय क्षेत्र है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद भी अलग-अलग तीव्रता के कई झटके महसूस किये गये। हवाई आपात प्रबंधन एजेंसी ने भूकंप के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र की ओर से जारी सभी उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार हवाई द्वीप में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।”
एजेंसी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और भूकंप के कारण हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। स्थानीय समाचार आउटलेट ने बताया कि हवाई द्वीप और काउई तथा ओआहू तक भूकंप के झटके महसूस किये गये। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों में बस सेवाएं प्रभावित रहीं

हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चार किसानों की हत्या के विरोध में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के तीन सहयोगी दलों द्वारा महाराष्ट्र में आहूत बंद के मद्देनजर मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों में सोमवार को बस सेवाएं प्रभावित रहीं और अधिकतर दुकानें एवं वाणिज्यिक संस्थान बंद रहे।
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बसों और कई पारंपरिक ‘काली-पीली कैब’ के सड़कों से नदारद रहने के कारण लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों की उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई। लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समयानुसार चल रही हैं।
सत्तारूढ़ गठबंधन के तीन सहयोगियों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने लोगों से अपील की है कि वे किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए बंद का पूरा समर्थन करें। यह बंद रविवार आधी रात से शुरू हुआ। मुंबई में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों के अलावा अन्य दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान सुबह बंद रहे।
इस बीच, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ”हमारी सेवाएं निर्धारित समयानुसार संचालित हो रही हैं।” ‘मुंबई टैक्सीमेंस यूनियन’ के महासचिव ए एल क्वाड्रोस ने कहा, ”काली-पीली टैक्सियां चल रही हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है। शहर के हवाई अड्डे के बाहर टैक्सी संचालन प्रभावित नहीं हुई है।” शहर में मेट्रो रेल सेवाएं भी सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से अन्य स्थानों के लिए उसकी बसें निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं और कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। शहर में बंद के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इससे अलावा अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
सत्ताधारी गठबंधन सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर और बैनर लेकर ठाणे शहर, नवी मुंबई, कल्याण और वसई कस्बों में मोर्चे निकाले और लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के विरोध में नारेबाजी की। स्थानीय नेताओं को कारोबारियों से अपनी दुकानें बंद रखने का अनुरोध करते देखा गया।
‘ठाणे स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन’ ने एक विज्ञप्ति जारी कर किसानों की हत्या किए जाने की निंदा की, लेकिन साथ ही कहा कि उद्योग एवं छोटे व्यापारी बंद के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि वे कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों के कारण पहले ही काफी नुकसान झेल चुके हैं।

खिलाड़ी एंडी ने टेनिस टूर्नामेंट के दौर में प्रवेश किया

वाशिंगटन डीसी। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करके बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता मर्रे ने 18 वर्षीय कार्लोस अलकारेज को 5-7, 6-3, 6-2 से हराया। स्काटलैंड के इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। महिलाओं के वर्ग में इगा स्वियातेक ने 25वीं वरीय वेरोनिका कुदेरमेतोवा को आसानी से 6-1, 6-0 से पराजित करके तीसरे दौर में जगह बनायी।
स्वियातेक ने इस एटीपी-डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के दो मैचों में अब तक केवल पांच गेम गंवाये हैं। अलियाक्सांद्रा सासनोविच ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 11वीं वरीय और 2015 की चैंपियन सिमोना हालेप को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से पराजित किया। चौथी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना भी 32वीं वरीय सोराना क्रिस्टीया को 4-6, 6-4 7-6 (3) से हराकर आगे बढ़ने में सफल रही। पुरुष वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त मैटियो बेरेटिनी ने अलेक्सांद्रो टैबिल्बो को 7-5, 7-5 से हराया।
उनका अगला मुकाबला टेलर फ्रिट्ज से होगा जिन्होंने ब्रैंडन नकाशिमा को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। अन्य मैचों में अल्बर्ट रामोस विनोलस ने सातवें वरीय फेलिक्स आगुर अलियासामी को 6-4, 6-2, पिछले सप्ताह सोफिया में खिताब जीतने वाले दसवें वरीय यानिक सिनर ने जॉन मिलमैन को 6-2, 6-2 से, 14वें वरीय गेल मोनफिल्स ने जियानलुका मागर को 6-4, 6-2 से और केविन एंडरसन ने 17वें वरीय लॉरेंजो सोनेगो को 7-6 (7), 7-6 (3) से हराया।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...