गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

विद्यालय के 2 शिक्षकों की गोली मारकर हत्या की

श्रीनगर। श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक महिला समेत सरकारी विद्यालय के दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे आंतकवादियों ने श्रीनगर जिले के संगम ईदगाह इलाके में दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी।” 
उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की गई है।

सीटों के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया

नरेश राघानी        
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने तीस अक्टूबर को होने वाले उदयपुर जिले में वल्लभनगर एवं प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए।
मिली जानकारी अनुसार पार्टी ने वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला और धरियावद से खेत सिंह मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने वल्लभनगर से झाला को उपचुनाव के मैदान में उतारकर नया दांव खेला है। कांग्रेस का गढ़ रहे वल्लभनगर में इस बार सेंध लगाने के प्रयास में झाला को मौका दिया है।
भाजपा से विधायक रह चुके जनता सेना के रणधीर सिंह भीण्डर पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से दूसरे स्थान पर रहे थे और इस बार भी उनके या उनकी पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने पर मुकाबला त्रिकोणीय बना सकता है।
भाजपा ने पिछले राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की तरह इस बार धरियावद से पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा के परिवार के किसी सदस्य को उम्मीदवार नहीं बनाकर सहानुभूति कार्ड नहीं खेला। गत 17 अप्रैल को हुए राजसमंद उपचुनाव में पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी को टिकट दिया और विधायक चुनी गई थी।

नवाजुद्दीन की फिल्म 'अद्भुत' का टीजर रिलीज हुआ

कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'अद्भुत' का टीजर रिलीज हो गया है।
नवाजउद्दीन सिद्दिकी इन दिनों फिल्म 'अद्भुत' को लेकर चर्चा में हैं। मेकर्स ने इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। 
साथ ही उन्होंने फिल्म का पहला टीजर जारी किया है। नवाजुद्दीन ने भी सोशल मीडिया पर टीजर शेयर कर इस फिल्म का ऐलान किया है।

गोपाल के भाई को उपचुनाव का टिकट थमा दिया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं। विधायक गोपाल कांडा के भाई के अच्छे दिन लौट आए हैं। वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाले गोपाल कांडा के भाई को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव का टिकट थमा दिया गया है।
बृहस्पतिवार को शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा की तीन और 7 राज्यों की 16 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। भाजपा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए दादरा नगर हवेली पर महेश गावित, मध्य प्रदेश के खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा की ओर से हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गोविंद कांडा को अपना प्रत्याशी बनाया है जो विधायक गोपाल कांडा के भाई हैं। गोविंद कांडा पिछले हफ्ते ही भाजपा में शामिल हुए हैं और वह वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देख चुके हैं। हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट का उपचुनाव पिछले साल से जारी किसान आंदोलन के मद्देनजर राज्य में बहुत ही अहम माना जा रहा है क्योंकि हरियाणा उन राज्यों में है यहां के किसानों का आंदोलन को सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है।
ऐलनाबाद सीट पर वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पवन बेनीवाल ने चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्होंने भी किसान आंदोलन के समर्थन में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। अभी कांग्रेस की ओर से उप चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहना कठिन हुआ

आबुधाबी। प्लेआफ में जगह बना चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पिछले मैच की हार को भुलाकर आखिरी राउंड रॉबिन मैच में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अगले दौर में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी। दिल्ली के 13 मैचों में 20 अंक है और उसका शीर्ष दो में रहना तय है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुधवार को मिली हार के बाद आरसीबी का अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहना कठिन हो गया है। उसके 16 अंक है और नेट रनरेट भी दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स से कम है।
कप्तान विराट कोहली की नजरें हालांकि चेन्नई और पंजाब किंग्स के बीच गुरूवार को होने वाले मैच पर लगी होंगी। जिससे तस्वीर साफ हो जायेगी कि दूसरे स्थान पर रहने के लिये उन्हें क्या करना होगा। यह फिलहाल तो असंभव नजर आ रहा है। एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कोहली और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाजों के रहते आरसीबी 142 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
नॉकआउट चरण से पहले कप्तान कोहली को इस पर विचार करना होगा चूंकि मैक्सवेल और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। मैक्सवेल अब तक पांच अर्धशतक समेत 447 रन बना चुके हैं जबकि डिविलियर्स अपने चिर परिचित फॉर्म में नजर नहीं आये। कोहली और पडिक्कल से अच्छी शुरूआत मिलने पर आरसीबी का मध्यक्रम कहर बरपा सकता है ।पिछले मैच में कोहली का विकेट पहले ही ओवर में गिरने से टीम दबाव में आ गई थी। आरसीबी के गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है।  मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और जॉर्ज गार्टन ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है ।स्पिन में युजवेंद्र चहल ने अच्छे स्पैल डाले हैं।
दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं और लीग चरण के बाद उसका आत्मविश्वास बुलंद है । पृथ्वी साव के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत रही है। शिखर धवन 13 मैचों में 501 रन बना चुके हैं । श्रेयस अय्यर और पंत ने भी कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें लगातार अच्छा खेलना होगा। तेज गेंदबाजी में एनरिच नोर्किया, कैगिसो रबाडा और आवेश खान की तिकड़ी ने कमाल किया है। वहीं स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल को खेलना भी आसान नहीं रहा है ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिन्दु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल , काइल जेमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, श्रीकर भरत, टिम डेविड, आकाश दीप और एबी डिविलियर्स।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्जे, आवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।

हिंसा की जांच, न्यायिक आयोग का गठन किया

हरिओम उपाध्याय    
लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव इसकी जांच करेंगे। एक सदस्यीय यह जांच आयोग दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगा। आयोग का मुख्यालय लखीमपुर खीरी में ही होगा।
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से न्यायिक आयोग के गठन किए जाने की अधिसूचना भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई घटना में 8 लोगों की मौत मामले की संपूर्ण तथ्यों की जांच कराया जाना आवश्यक है। ऐसे में अब राज्यपाल की अनुमति के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को एकल सदस्यीय जांच आयोग में नामित किया गया है। इस जांच आयोग का मुख्यालय लखीमपुर खीरी में होगा। जांच आयोग को 2 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देने की बात कही गई है। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि जांच अवधि और रिपोर्ट सम्मिलित करने की अवधि में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन शासन की ओर से किया जाएगा।
पूरी घटना के पीछे किसान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा का हाथ मानते हैं। वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और उनके बेटे अाशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कहा है कि हमारा समझौता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी और पिता-पुत्र की गिरफ्तारी पर हुआ है न कि किसानों को मिले मुआवजे पर। यदि कोई मंत्री यह समझ रहा है कि समझौता मुआवजे पर हुआ है तो वह अपनी जुबान को लगाम देकर इस तरह की बयानबाजी कदापि न करें। अपना अकाउंट नंबर दे दें, जो पैसा किसानों को दिया गया उतना पैसा ट्रांसफर करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालात देखते हुए सरकार ने सात दिन का समय मांगा है। निश्चित समय में गिरफ्तारी और बर्खास्तगी न होने पर पगड़ी रस्म के दिन देशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन स्थगित नहीं हुआ है। जब तक तीनों बिल और एमएसपी की गारंटी नहीं ली जाती तब तक निरंतर जारी रहेगा।

लखीमपुर खीरी की घटना का स्वतः संज्ञान लिया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी की घटना का सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट इस मामले में आज सुनवाई करेगी। लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का हवाला देते हुए कहा था कि उच्चतम न्यायालय को इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कदम उठाना चाहिए। इसके अलावा इस घटना को लेकर उच्चतम न्यायालय को मंगलवार को एक पत्र लिखकर तीन अक्टूबर की इस घटना के मामले में शीर्ष अदालत की निगरानी में उच्चस्तरीय न्यायिक जांच का अनुरोध भी किया गया था।
दो अधिवक्ताओं शिव कुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा ने पत्र लिखकर प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण से अनुरोध किया है कि इसे जनहित याचिका के रूप में लिया जाए, ताकि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके। इसमें गृह मंत्रालय और पुलिस को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने तथा घटना में कथित रूप से शामिल लोगों को दंडित करने की भी मांग की गई है। दोनों अधिवक्ताओं ने पत्र में अदालत की निगरानी में उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग भी की है और एक निश्चित समय में इसमें सीबीआई को भी शामिल करने का अनुरोध किया है।

सभी अल्पसंख्यकों का सफाया बंद करना चाहिए

इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान, आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक तथा उसे बढ़ावा देने वाला देश है और खुद को इसका पीड़ित बताने का ढोंग करता है।
साथ ही उसे हिंदू , ईसाई, सिख और बौद्ध सहित अपने सभी अल्पसंख्यकों का नस्ली सफाया करना बंद कर देना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की काउंसलर एवं कानूनी सलाहकार डॉ. काजल भट्ट ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सभी मोर्चों पर लड़े जाने की बात पर जोर दिया और कहा कि सभी सदस्य देशों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी कार्यक्रमों और सम्मेलनों में निहित अपने दायित्वों को पूरा करना चाहिए।
‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को खत्म करने के तरीकों’ पर महासभा की छठी समिति (कानूनी) की बैठक में भट्ट ने कहा, ” मैं इस बात पर निराशा व्यक्त करना चाहती हूं कि पाकिस्तान ने एक बार फिर इस महत्वपूर्ण मंच का दुरुपयोग करते हुए अपने झूठ को दोहराना शुरू कर दिया है। वह आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक तथा उसे बढ़ावा देने वाला देश है और खुद को उसका पीड़ित बताने का ढोंग करता है। भारत के नाम का जहां भी जिक्र किया गया, हम उसकी निंदा करते हैं और उसके आरोपों तथा आक्षेपों को खारिज करते हैं। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम द्वारा छठी समिति की बैठक में फिर से कश्मीर के मुद्दे को उठाने और अपनी टिप्पणी में भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के बाद भारत की ओर से यह कड़ी प्रतिक्रिया दी गई।
भट्ट ने कहा, ” जम्मू-कश्मीर, भारत का हिस्सा था और हमेशा रहेगा।” उन्होंने कहा, ” हम पाकिस्तान से हिंदू, ईसाई, सिख और बौद्ध सहित अपने सभी अल्पसंख्यक समुदायों का नस्ली सफाया करना बंद करने की मांग करते हैं।

डंपर को बाकायदा मजदूरों के सहारे खाली कराया

हरिओम उपाध्याय     
कानपुर। पुलिस भी अपनी कार्यशैली से महारथ हासिल रखने की नई-नई गाथाएं लिख रही है। बिकरू और गोरखपुर में हुई कानपुर के रियल एस्टेट कारोबारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले सामने आने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ करते हुए रातों-रात दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए मिटटी लदे डंपर के बदले हर तरह से चुस्त-दुरुस्त डंपर खड़ा करा दिया है। माना जा रहा है कि तब्दील किया गया क्षतिग्रस्त डंपर चोरी का था जिसे दूसरे डंपर के नंबर के सहारे खनन में इस्तेमाल किया जा रहा था। रातो रात हुआ यह बदलाव बड़े गोलमाल की ओर भी इशारा कर रहा है।
दरअसल चकेरी के लाल बंगला निवासी कारोबारी पंकज गुप्ता के भाई पवन गुप्ता 26 सितंबर को उन्नाव में हुए एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। हैलट अस्पताल में चल रहे उनके इलाज की बाबत परिवार के लोग मामले की जानकारी मिलने पर उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। देर रात पंकज का 22 वर्षीय बेटा आशुतोष अपने चचेरे भाई लकी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में डीएमएसआरडीई पुलिया के समीप अवैध खनन में लगे एक डंपर ने आशुतोष की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। डंपर की चपेट में आकर आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई थी। सड़क दुर्घटना की इस वारदात में उनका चचेरा भाई लक्की गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और घायल हुए लक्की को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए डंपर को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया था। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से यूपी 78 पीएन 7576 नंबर के डंपर चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया जा रहा है कि जो डंपर उस समय मौके पर खड़ा था, उसमें आगे या पीछे कहीं पर भी नंबर नहीं था। पुलिस जांच में डंपर ज्ञानेंद्र सिंह के नाम से पंजिकृत पाया गया था। घटना के बाद से 5 अक्टूबर तक मिट्टी लदा डंपर सड़क किनारे खड़ा हुआ था। मगर 6 सितंबर की रात डंपर की फेरबदल में क्षतिग्रस्त डंपर के स्थान पर मिट्टी लदे डंपर की बजाय खाली डंपर खड़ा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त डंपर को बाकायदा मजदूरों के सहारे खाली कराया गया और सुबह के समय मुकदमे में दर्ज नंबर का ठीक-ठाक हालत में दिखने वाला डंपर थाने में खड़ा कर दिया गया। सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।

महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल पुनः खुले, फैसला लिया

कविता गर्ग        
मुंबई। कोविड-19 महामारी के कारण लगभग छह महीने तक बंद रहने के बाद महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल बृहस्पतिवार को पुनः खुले और मुंबई तथा अन्य स्थानों पर मंदिरों और मस्जिदों में सुबह से ही श्रद्धालुओं को देखा गया। नवरात्र के पहले दिन धार्मिक स्थलों के खुलने के साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और दोनों बेटे आदित्य और तेजस यहां सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर मुंबा देवी के मंदिर गए और देवी के दर्शन किये।
मुंबई में सुबह से ही मंदिरों और मस्जिदों में मास्क लगाए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालु देखे गए। ठाकरे परिवार ने भी मास्क लगा कर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मुंबा देवी मंदिर में लगभग आधे घंटे बिताए। मुख्यमंत्री के साथ मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर भी मौजूद रहीं। दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी।
कोविड-19 के मद्देनजर प्रार्थना स्थल पर स्वास्थ्य नियमों का पालन करना सभी का दायित्व है। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस जनित महामारी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए मुंबा देवी से प्रार्थना की। राज्य में बृहस्पतिवार को मुंबई के अलावा अन्य स्थानों पर भी धार्मिक स्थल पुनः खुले।
ठाणे में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे प्रसिद्ध घंटाली देवी के मंदिर गए और दर्शन किये। पारंपरिक परिधान में अनेक श्रद्धालु भी दर्शन करने मंदिर पहुंचे। ठाणे शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में कोपिनेश्वर मंदिर अंबरनाथ में भगवान शिव का मंदिर भी फिर से खोला गया। पालघर जिले के डहाणू में महालक्ष्मी मंदिर और वसई में वज्रेश्वरी मंदिर में सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
फूल बेचने वालों और अन्य विक्रेताओं ने धार्मिक स्थलों के फिर से खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की थी जिसके अनुसार, प्रसाद वितरण, पवित्र जल के छिड़काव, प्रतिमा को स्पर्श करने आदि की मनाही है।

दीपांशु ने सीईओ संवाद का पदभार ग्रहण किया

दुष्यंत टीकम      
रायपुर। जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त दीपांशु काबरा ने आज आयुक्त जनसंपर्क एवं सीईओ छत्तीसगढ़ संवाद का पदभार ग्रहण किया। बता दें कि राज्य सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया था। प्रशासन ने अपर परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस दीपांशु काबरा को जनसंपर्क विभाग का प्रभार सौंपा है। इसके अलावा राज्य सरकार ने डॉ.एस भारती दासन को जनसंपर्क के आयुक्त सह संचालक,और सीईओ के पद से पदमुक्त कर दिया है। अभी वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे है।

15 नवंबर के बीच 'खराब हवा' में सांस लेते हैं लोग

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) द्वारा पिछले पांच वर्षों में एकत्रित किए गए आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में लोग हर साल एक से 15 नवंबर के बीच ‘सबसे खराब’ हवा में सांस लेते हैं। राष्ट्रीय राजधानी का औसत पीएम2.5 स्तर 16 अक्टूबर से 15 फरवरी के बीच ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच रहता है। वहीं एक नवंबर से 15 नवंबर के बीच पीएम2.5 सांद्रता औसतन 285 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहती है।
पीएम 2.5 को 61 से 120 के बीच ‘मध्यम से खराब’, 121 से 250 के बीच ‘बेहद खराब’, 251 से 350 के बीच ‘गंभीर’ और 350 से अधिक होने पर ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि15 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच प्रदूषण में व्यापक वृद्धि दर्ज की जाती है।  पीएम2.5 का औसत स्तर 80 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से 285 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच जाता है। इस समय हवा सबसे प्रदूषित होती है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान वे सभी गतिविधियां काफी सक्रिय होती हैं, जिनसे प्रदूषण अधिक फैलता है। इस समय में पराली भी सबसे अधिक जलायी जाती है। पटाखे जलाने का धुआं और धूल प्रदूषण भी होता है। दिल्ली में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित समय होता है। इस दौरान पीएम 2.5 सांद्रता औसतन 218 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहती है।
अधिकारी ने कहा कि वायु प्रदूषण स्तर अधिक होने का मुख्य कारण अपशिष्ट जलाना है, क्योंकि यही वह समय है, जब दिल्ली में तापमान काफी कम रहता है और त्योहार भी अधिक होते हैं। इसके बाद तीसरी अवधि जब प्रदूषण सबसे अधिक फैलता है, वह एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच का समय है। इस दौरान पीएम2.5 सांद्रता औसतन 197 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहती है। अधिकारी ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार सरकार प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए शीतकालीन कार्य योजना के तहत कार्रवाई करेगी।

एयर इंडिया विमान में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान में मंगलवार को किलकारियां गूंजी है। दरअसल एक महिला विमान में सवार 200 यात्रियों के साथ ब्रिटेन के लंदन से कोचीन आ रही थी। तभी उसे लेबर पेन शुरू हो गया। इस पर विमान में मौजूद डॉक्टर और नर्सों ने महिला की मदद की। इसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान संख्या एआई 150 पर सवार 2 डॉक्टरों और 4 नर्सों ने महिला यात्री को समय पूर्व बच्चे के जन्म में मदद की और चूंकि महिला को चिकित्सीय देखभाल की जरूरत थी इसलिए विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए मोड़ दिया गया। महिला, नवजात और एक अन्य यात्री उतर गए और उन्हें फ्रैंकफर्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया। बाद में विमान कोचीन के लिए रवाना हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि नवजात और मां का स्वास्थ्य ठीक है। 

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...