बुधवार, 29 सितंबर 2021

मेक्सिको व भारत के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाया

मेक्सिको सिटी। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मेक्सिको और भारत के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने का आग्रह करते हुए मेक्सिको के कारोबारियों को भारत में निवेश करने के लिए कहा है।
जयशंकर ने मंगलवार को मेक्सिको सिटी में दोनों देशों के कारोबारियों के साथ एक बैठक के बाद ट्वीट कर कहा कि मेक्सिको के व्यापार प्रतिनिधियों और मेक्सिको में काम कर रही भारतीय कंपनियों के साथ सार्थक बातचीत की। उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच विशेषाधिकार प्राप्त साझीदारी भी आगे बढ़ेगी।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के तीन वर्ष के उच्चतम स्तर 80 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने के बीच बुधवार को घरेलू स्तर पर डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। मंगलवार को डीजल लगातार तीसरे दिन 25 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल 22 दिनों के बाद 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। डीजल की कीमत पिछले पांच दिनों में से चार दिन में 95 पैसे प्रति लीटर चढ़ गया है।
यूरोप में ऊर्जा संकट के कारण कल कच्चे तेल में लगातार सातवें दिन तेजी दर्ज की गयी। इससे पहले अमेरिका के तेल भंडार में कमी आने की वजह से कच्चे तेल में तेजी आयी थी। कल अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद होने पर ब्रेट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के पार 80.69 डॉलर प्रति पर पहुंच गया। इस दौरान अमेरिकी क्रूड भी 1.49 डॉलर की बढ़त के साथ 75 डॉलर के पार 75243 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
विश्लेषकों का कहना है कि इस वर्ष के अंत तक कच्चा तेल 90 डॉल प्रति बैरल के पार जा सकता हेै। कोरोना वायरस के संक्रमण के वैश्विक स्तर पर लगभग काबू में आने के बाद तेल की मांग आने लगी है जिससे कच्चे तेल की कीमतों में बढोतरी हो रही है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.57 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
डीजल की कीमत में शुक्रवार को 20 पैसे प्रति लीटर , रविवार को 25 पैसे, सोमवार को 25 पैसे और फिर मंगलवार को भी 25 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी है। इस तरह से पांच दिन में से चार दिन में 95 पैसे की बढोतरी हो चुकी है।गत पांच सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी और उसके बाद यह 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर था लेकिन कल इसमें भी 20 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी है।

29 सितंबर को मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस

हरिओम उपाध्याय          
मुज़फ्फरनगर। दिल के मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब दिल के मरीजों को मेरठ या दिल्ली जाने के बजाय शहर के नई मंडी में राजवंशी अस्पताल में डॉ. सत्यम राजवंशी (डी. एम्. कार्डियोलॉजी) की देखरेख में बेहतर इलाज की व्यवस्था हो रही है।
भारत में हर दिल की बीमारियां एक विकराल रूप धारण कर रही हैं। दिल की बीमारी के कारण हर 15 सेकंड में एक जान चली जाती है। 29 सितंबर को विश्व हृदय से हृदय दिवस मनाता है ताकि हृदय संबंधित जागरूकता फैलाई जा सके।
भारत में दुर्भाग्यवश 30 की उम्र में भी जानलेवा दिल की बीमारियों की वृद्धि हो रही है। पश्चिमी देशो के मुक़ाबले भारतियों को 10 से 15 वर्ष कम उम्र में गंभीर दिल की बीमारी घेर रही है। आधुनिक जीवनशैली, धूम्रपान व तम्बाकू शराब आदि का नशा, बढ़ता प्रदूषण, दैनिक व्यायाम का अभाव, बढ़ता मोटापा, बढ़ते शुगर / ब्लड प्रेशर / कोलेस्ट्रॉल का कॉम्बिनेशन, दिमागी तनाव, खाने में अत्यधिक वसा, नमक, मीठा तथा ताज़े फल और सब्ज़ियों का अभाव इस प्रकोप को बढ़ावा देने वाले मुख्य कारण हैं। इसके अलावा भारतियों में मोटापे का पेट के आस पास केंद्रित होना और "लाईपोप्रोटीन-ऐ" कोलेस्ट्रॉल का बढे होना भी हार्ट अटैक का मुख्य कारण है। अत्यधिक व्यायाम, जिम और बॉडी बिल्डिंग की होड़, और सप्लीमेंट आदि का सेवन भी हार्ट की बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है।

इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़, हो सकता है हार्ट अटैक।
छाती में दर्द, भारीपन, जलन, या खिंचाव दिल के दौरे का सबसे प्रमुख लक्षण है। इसके अलावा अत्यधिक सांस फूलना, थकान रहना, ठन्डे पसीने आना, धुकधुकी या धड़कन का कम या ज़्यादा होना, एकाएक बेहोशी आना, अचानक हाथ या पैर का सुन्न पड़ना या कमज़ोरी आना, अचानक मुँह और होठों का तिरछा होना और ज़बान न उठना, हाथों पैरों पर सूजन आना भी दिल और नसों में खून के प्रवाह कम होने के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में बिना देर करे अपने चिकित्सक या ह्रदय रोग विशेषज्ञ से अवश्य मिलें।
हार्ट अटैक का पहला घंटा है गोल्डन आवर।
हार्ट अटैक से होने वाली मौत में आधी से ज़्यादा पहले 2 घंटो में ही हो जाती हैं। इसी लिए हार्ट अटैक के इलाज में हर मिनट कीमती है और लक्षण आते ही पहले घंटे के अंदर हृदय रोग विशेषज्ञ के पास इलाज से हार्ट फेल और हार्ट अरेस्ट जैसी जटिलताओं से बचा जा सकता है। हार्ट अटैक के लक्षण आते ही डिस्प्रिन की 2 गोलियां चबाने या पानी में घोलकर पीने से 25 प्रतिशत रोगियों की जान बचाई जा सकती है।
अस्पताल में हार्ट की धमनी खोलने के लिए एंजियोग्राफी और स्टेंट/एंजियोप्लास्टी करना हार्ट अटैक का सर्वोत्तम उपचार है। अगर अस्पताल में स्टेंट डालने की सुविधा ना हो तो खून पतला करने की थ्रोंबोलिटिक दवाई जीवन रक्षक है।
प्रतिदिन 45 मिनट का व्यायाम और योग साधना - हर रोज़ कम से कम 30 मिनट व्यायाम करें और 15 मिनट प्राणायाम और सूर्य नमश्कार की क्रिया करें. अपने वज़न को हर हफ्ते एक बार नोट करें और उससे बढ़ने न दें।
संतुलित आहार - अत्यधिक नमक, मीठा, वासा युक्त भोजन, डब्बा बंद भोजन, फ़ास्ट फ़ूड, मांसाहारी भोजन की आदत को छोड़ें। इसके विकल्प में ज़्यादा से ज़्यादा ताज़े फल, सब्ज़ी, और बादाम व अखरोट का सेवन करें. गेंहू में चने का आटा मिला कर मिस्सी रोटी खाएं। खाना पकाने के लिए न्यूनतम मात्रा में सरसों के तेल का प्रयोग करें।
धूम्रपान, तम्बाकू, शराब, और नशा हो बंद - धूम्रपान और अन्य सभी तंबाकू युक्त चीज़ों का सेवन कम उम्र में पड़ने वाले 70 प्रतिशत हार्ट अटैक के लिए ज़िम्मेदार है। शराब पीने से और अन्य नशीले पदार्थों से दिल की बीमारियां और हार्ट अटैक बढ़ते हैं. इनका प्रयोग बंद करें।
दिमागी तनाव से छुटकारा - जीवन में अत्यधिक भाग दौड़ और प्रतिस्पर्धा से बचें। अपनी ज़रूरतों को कम करके संतोष रखें तथा अपने जीवन साथी, परिवारजन, और मित्रों के साथ समय बिताएं।
स्वास्थ की नियमित जांच - 30 साल की उम्र के बाद चिकित्सकी सलाह के अनुसार नियमित रूप से स्वास्थ की जांच कराएं। अपने ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, और वज़न को बढ़ने न दें।
इन 5 मन्त्रों को अपने जीवन में धारण करने से हम एक निरोगी जीवन का आनंद ले सकते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-410 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, सितंबर 30, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

दुनिया में सबसे अधिक परेशान देश है 'अमेरिका'

वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में सबसे अधिक परेशान देश अमेरिका है। वैश्विक मामलों का आंकड़े की लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका ही है। यहां सबसे अधिक संक्रमण के मामलों के साथ सबसे अधिक मौतें भी हो रही हैं। कोरोना के  डेल्टा वैरिएंट के कारण अमेरिका के कुछ हिस्सों में स्वास्थ्य प्रणाली गंभीर संकट में है। इस क्रम में यहां कोरोना वैक्सीन फाइजर के बूस्टर डोज की शुरुआत हो गई है। 

यूएस सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की प्रमुख रोशेल वालेंस्की ने कहा कि कुछ राज्यों को राशन आधारित चिकित्सा इंतजाम करना पड़ रहा है। इसका मतलब है कि हम इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कौन वेंटिलेटर पर जा रहा है या किसे आइसीयू बेड की जरूरत है? सीबीसी के 'फेस टू नेशन' कार्यक्रम में वालेंस्की ने कहा, इन मुद्दों पर चर्चा करना कोई आसान काम नहीं है। हम यह नहीं चाहते कि हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र को इन स्थितियों का सामना करना पड़े।

कारिणी चुनाव में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिलीं

दुष्यंत टीकम          
रायपुर। अधिवक्ता संघ के प्रबंध कारिणी चुनाव में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एडवोकेट स्मिता पांडे भी उम्मीदवारी कर सकतीं हैं। जानिये एडवोकेट स्मिता पांडे के बारे में राजधानी रायपुर के समता कालोनी निवासी हैं। छात्र जीवन से ही उनका रुझान रहा है। समाज के लिए कुछ करने को लेकर उनकी यही सोच,1986,87 में स्मिता पांडे रायपुर महिला महा विद्यालय की अध्यक्ष रही। दुर्ग के अंजोरा कामधेनु विश्व विद्यालय में कार्य परिषद की सदस्य भी रही।
27 जून 2019 को राजनांदगाँव में मानव तस्करी के इरादे से ले जा रहे तैतीस बच्चो को बचाने मे स्मिता पांडे का बहुत बड़ा योगदान रहा। जिसके लिये राज्यपाल अनुसूईया उइके छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्मिता पांडे को सम्मानित भी किया गया था।
आप को बताते चलें वर्तमान में अखिल भारतीय गौ रक्षा महिला महासंघ की महामंत्री भी है। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के साथ साथ पश्चिम विधानसभा युवा मोर्चा की अध्यक्ष हैं। साथ ही साथ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिबंध और प्रतितोष अधिनियम ) 2013 की धारा 4 के अंतर्गत  सदस्य नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ में उनका यह तीसरा कार्यकाल है। शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेन्द्र नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में भी सदस्य नियुक्त किया गया है। 
सब मिला कर ये कहा जा सकता है कि स्मिता पांडे अपने जीवन के शुरुआती दौर से ही समाज के लिए कुछ करने के लिए संघर्षरत हैं। समाज के लिए कुछ करने को लेकर बराबर संघर्ष करतीं आ रही हैं। स्मिता पांडे कई राजनीतिक संगठनों के साथ साथ सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी रहकर सामाजिक कार्यों को करना इनकी एक हॉबी है जो आज भी बरकरार हैं। एडवोकेट स्मिता पांडे की हमेशा कोशिश रहती है कि समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकें।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से सिद्धू ने इस्तीफा दिया

राणा ओबराय         
चंडीगढ़। पंजाब में बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की खबर ने सियासी हलकों में हडक़ंप मचा दिया है। बहुत ही संक्षिप्त त्याग पत्र में नवजोत सिद्धू ने लिखा है कि वह पंजाब के भविष्य को लेकर किसी से समझौता नहीं करेंगे। उनका एक ही एजेंडा है, वो है पंजाब का भला करना। सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उधर एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आज पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली जा रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं। उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होने वाली है।

यूपी: उद्घाटन व भव्य समारोह का आयोजन किया

गोपीचंद       
बागपत। सर्वजन शक्ति पार्टी के तत्वावधान में बड़ौत विधान सभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप के कार्यालय का उद्घाटन व एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप व अन्य राजनैतिक दलों के महा गठबन्ध प्रतिनिधि सामिल रहें। कार्यालय का उद्धघाटन महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी के द्वारा फिता काट कर किया गया और सांसद राजकुमार सैनी व ओमपाल कश्यप ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से सभा का सम्बोधन किया और समाज के निसहाय दबे कुचले व पिछड़ों को एक मंच पर आने का आवाहन किया और समाज में मगात्म जोतिबा फुले व डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचार धारा को सामाजिक एकता व मजबूती से पकड़े रहने कहा। बड़ौत विधान सभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप सर्व समाज एकता व सम्मान की बात करते हुऐ आपसी भाईचारा व सदभावना से साथ मिलकर समाज की सेवा में ततपर रहने का आस्वासन दिया और आस पास के गांव व नगर से भारी संख्या में शामिल हुये सर्व समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह कश्यप, सतीश पहलवान, सोनू कश्यप, मूर्ति कश्यप, उषा कश्यप, शोभा जैन, यशवीर सिंह काले, मनोज जैन, शुनील चौहान व 36 विरादरी के लोग शामिल रहे।

प्रशासन व सरकार द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किया

भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। आपको इस ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं, कि जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर में गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गयी उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी जी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं पर प्रशासन व सरकार द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किया गया।जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है।
मौजूदा सरकार जानबूझकर आये दिन काँग्रेस पार्टी के नेताओं पर षड्यंत्र रचा कर मुकदमे दर्ज कराने का काम करती है।
मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते देश मे जनता की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है।
मौजूदा सरकार मे भ्रष्टाचार व्याप्त है। आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें डराकर-धमकाकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
अतः इस ज्ञापन के माध्यम से जिला काँग्रेस कमेटी शामली मांग करती है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमो को वापस कराया जाये तथा मामले की जांच कराकर इस षड्यंत्र मे सामिल लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाये अन्यथा हम काँग्रेस जन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालो मे दीपक सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली  प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष शैखरपाल, प्रदेश महासचिव अनुज गोतम, शहर अध्यक्ष  अंकुर मलिक, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीमा जाटव, जिला उपाध्यक्ष मुनेश देवी, जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस ब्रजपाल राणा, कांग्रेस किसान मण्डल अध्यक्ष शमशीर, कैराना शहर अध्यक्ष धमॅबीर कश्यप कांग्रेस नेता अंकित राणा, जिला सचिव राजेश कश्यप, जिला महासचिव डाॅ श्रीपाल सिह उपाध्याय, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग नरेन्द्र मलिक, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा अरविंद झझोट, जिला सचिव लोकेश कटारिया, अनुसूचित जिला अध्यक्ष गयुर चोधरी, ब्लाक अध्यक्ष शामली खुर्शीद, नगर अध्यक्ष बनत निन्ना अन्सारी, वरिष्ठ कांग्रेसी जितेन्द्र कश्यप सन्तकुमार, ब्लाक अध्यक्ष काधला महाबीर सैनी, राधेश्याम सैनी, सोरभ सैनी 
आदि कांग्रेस जन शामिल हुए।

वोट बनवाने के प्रति चलाया जागरुकता अभियान

भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा मा,राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के संज्ञानुसार सपा नेता अब्दुल गफ्फार मलक ने थानाभवन विधानसभा मे नई वोट बनवाने के प्रति जागरुकता अभियान हसनपुर लुहारी मे चलाया। जिसमे गफ्फार मलक ने युवाओ से कहा कि भाजपा को हराने के लिए युवाओ को नई वोट बनवाकर अखिलेश यादव को नई ताकत देनी होगी। 
सपा के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी ने आगामी 10 अक्तूबर को तीतरो मे होने वाले सम्मलेन मे ज्यादा से ज्यादा थानाभवन विधानसभा की ओर से भीड लेकर चलने को कहा। कफिल चौधरी ने समाजवादी जन सन्देश बूथ यात्रा करने पर अब्दुल गफ्फार मलक एवं रविन्द्र प्रधान जोगी को मिशाल के तोर पर बता कर स्वागत किया,साथ रहे कन्नू मेम्बर,इसरार मलिक,सलीम मलिक,जावेद कुरेशी,कफील चौधरी,नईम प्रधान,फिरोज राई,वसीम चेयरमैन,फारुख चौधरी आदी ग्रामवासी मौजूद रहे।

बिहार: शिक्षकों की बहाली में घोटाला सामने आया

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। बिहार में शिक्षकों की बहाली में बड़ा घोटाला सामने आया है। बिहार में जारी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के बीच बड़ी खबर सीतामढ़ी से है। सीतामढ़ी में नगर पंचायत, बैरगनिया के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के नौ शिक्षकों की नौकरी जानी लगभग तय है और उनका नियोजन रद्द होगा। दरअसल, उक्त शिक्षकों की अवैध तरीके से बहाली की गई थी। जांच में अवैध नियोजन की पुष्टि के बाद प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने नगर पंचायत, बैरगनिया के कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें जांच रिपोर्ट के आलोक में संबंधित शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया गया है।

अवैध नियोजन की मिली शिकायत पर डीएम द्वारा चार सदस्यीय टीम से जांच करवा कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट की प्रति दो सप्ताह पूर्व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भेज निदेशक ने कार्रवाई का आदेश दिया था। डीईओ द्वारा भी डीपीओ, स्थापना को जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई को कहा गया था। लेकिन दोनों के स्तर से कार्रवाई अबतक नदारद है। काफी समय तक यह मामला जिला के विभिन्न कार्यालयों में दबा रहा।यानी शिकायत कर कार्रवाई नही की गई। तब संबंधित व्यक्ति ने विभाग व बिहार मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी। तभी जांच संभव हो सकी है, हालांकि कार्रवाई होना अभी बाकी है।

कोबरा सांप को आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया

पंकज कपूर      
रामनगर। रामनगर में वन विभाग की टीम ने एक साढ़े सोलह फीट लंबे कोबरा सांप को एक आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया है। स्थानीय बुजुर्ग निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में आज तक इतना लंबा कोबरा सांप नहीं देखा है। वन कर्मी भी इस सांप को देख कर हैरान हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिमलखलिया गांव में बीती रात अचानक एक विशालकाय सांप किंग कोबरा घुस आया। इतना विशाल सांप देख ग्रामीणों के होश फख्ता हो गये और आनन—फानन में वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना​ मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद देर रात विभाग के चंद्रसेन कश्यप ने इस विशालकाय कोबरा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसे दूरस्त वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

विधानसभा सीटों के लिए 30 को होंगे उपचुनाव

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों में 30 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। मतों की गिनती दो नवंबर को होगी। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है।
सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।

कारोबार में 100 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

कविता गर्ग               
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और इंफोसिस एवं टीसीएस जैसी शीर्ष आईटी कंपनियों तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों के घाटे में जाने के साथ सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा गिर गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 124.32 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,953.56 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह निफ्टी 21.40 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,833.70 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एचसीएल टेक को दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एशियन पेंट्स का स्थान रहा। दूसरी ओर, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और एसबीआई के शेयरों को लाभ हुआ।
पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 29.41 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 60,077.88 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 1.90 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 17,855.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने सोमवार को 594.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में शंघाई और हांगकांग मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार नुकसान में चल रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत बढ़कर 79.44 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

खेल: आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका दिया

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में युवाओं को मौका देने के लिये खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर को बाहर रखा गया। सनराइजर्स प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। सनराइजर्स ने रॉयल्स को सात विकेट से हराया जिसमें सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जमाए।
बेलिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम अगले दौर में नहीं जा सके तो हमने यह फैसला किया कि युवाओं को मौके दिये जाये ताकि उन्हें अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा कि टीम में कई युवा खिलाड़ी है जो खेलने मैदान पर नहीं गए जिन्हें मौका दिये जाने की जरूरत है। आगे के मैचों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। कोच ने कहा कि डेव (वॉर्नर) ने होटल में मैच देखा और टीम की हौसलाअफजाई की।
हम सभी साथ साथ है। यह पूछने पर कि क्या सनराइजर्स के साथ वॉर्नर के दिन पूरे हो गए, बेलिस ने कहा कि इस पर कोई बात नहीं की गई है। वॉर्नर ने इतने साल टीम को काफी कुछ दिया है और सभी उनका सम्मान करते हैं। मुझे यकीन है कि वह आईपीएल में और रन बनायेगा। सनराइजर्स का सामना अब 30 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

डॉक्टरों ने आपात एंजियोप्लास्टी की सलाह दी

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर इंजमाम उल हक को सांस लेने में तकलीफ और दिल से जुड़ी परेशानियों के कारण यहां एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। एक परिजन ने बताया कि इंजमाम को सोमवार को बेचैनी महसूस हुई और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। 
उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां कई टेस्ट के बाद पता चला कि शायद उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था। डॉक्टरों ने उन्हें आपात एंजियोप्लास्टी की सलाह दी और मशहूर ह्र्दय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर अब्बास काजिम ने एंजियोप्लास्टी की।
एक परिजन ने कहा कि इंजमाम अब बेहतर है और जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी । पाकिस्तान के लिये 120 टेस्ट और 378 वनडे खेलने वाले 51 वर्ष के इंजमाम 2016 से 2019 तक मुख्य चयनकर्ता भी रहे । उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी । उन्हें 2019 विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये प्रबंधन ने पद छोड़ने के लिये कहा । वह 2016 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के कोच भी रहे ।

अधिकारियों को काम पूरा करने का निर्देश दिया

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग जेडमोड़ सुरंग में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। गडकरी ने कहा कि सुरंग का निर्माण कार्य समय पर पूरा होना चाहिए और निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जेडमोड़ सुरंग का निरीक्षण करने के बाद वह श्रीनगर को हर मौसम में लेह से जोड़ने वाली जोजिला सुरंग में काम की प्रगति का जायजा लेंगे। इन दोनों सुरंगों के बनने से सोनमर्ग तथा लेह को हर मौमस सड़क मार्ग से जोड़ा रखा जा सकेगा। जम्मू कश्मीर में ढांचागत विकास के लिए सारी एजेंसियां मिलकर काम कर रही है और यहां जोजिला तथा जेडमोड़ सुरंग बनने से श्रीनगर और लेह के बीच हर मौसम में सेना, स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों की आवाजाही सुगम हो सकेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम-एनएचआईडीआईसीएल के कार्यकारी निदेशक जीएस कम्बो ने सोमवार शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेडमोड सुरंग बनने से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में यातायात जारी रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस सुरंग से यात्रियों की सीमित आवाजाही इसी साल सर्दियों में सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोनमर्ग में सर्दियों में भारी हिमपात होता है और हिमस्खलन की घटनाएं भी होती हैं, इसलिए इस मार्ग को सर्दियों में बंद कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जेडमोड़ सुरंग बनने के बाद यहां सर्दियों में इस साल पहली बार पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस सुरंग के बनने से सोनमार्ग सर्दियों में भी स्थानीय लोगों और पर्यटकों से गुलजार हो जाएगा और यहां स्थानीय लोगों के लिए 12 मास रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

विदेशमंत्री के तौर पर मैक्सिको की पहली यात्रा

मैक्सिको सिटी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मैक्सिको के अपने समकक्ष मार्सेलो एब्रार्ड कैसाबोन के साथ ”समग्र वार्ता” की और व्यापार, निवेश एवं अंतरिक्ष समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और निकटता से एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर मैक्सिको आए हैं। यह विदेश मंत्री के तौर पर मैक्सिको की उनकी पहली यात्रा है।
जयशंकर ने सोमवार को ट्वीट किया, ”मैंने मैक्सिको के विदेश मंत्री के साथ समग्र वार्ता की। हमने हमारे बीच राजनीतिक सहयोग, व्यापार एवं निवेश, अंतरिक्ष एवं वैज्ञानिक संभावनाओं, सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं वाणिज्यदूत संबंधी मामलों पर चर्चा की। हमने शासन की चुनौतियों और वैश्विक विमर्श की दिशा पर दृष्टिकोण साझा किए।” जयशंकर पिछले 41 वर्ष में मैक्सिको की यात्रा करने वाले पहले विदेश मंत्री हैं।
उन्होंने कहा कि जब स्वतंत्र शक्तियां बहुध्रुवीय विश्व को लेकर प्रतिबद्ध हैं, ऐसे में ”भारत और मैक्सिको को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और निकटता से सहयोग करना चाहिए।” उन्होंने ट्वीट किया, ”यह खुशी की बात है कि मैक्सिको के साझेदारों ने भी यही भावना व्यक्त की।” जयशंकर ने मैक्सिको सिटी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने ट्वीट किया, ”खासकर मैक्सिको की स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर ऐसा करना उपयुक्त था।” जयशंकर ने मैक्सिको सिटी में आयोजित मैक्सिको के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी भाग लिया। उन्होंने सर्बिया की प्रथम महिला तमारा वुसिक और विदेश मंत्री निकोला सेलाकोविक से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, ”यह जानकर खुशी हुई कि प्रथम महिला योग का उत्साह से अभ्यास करती हैं।”
जयशंकर ने बेलीज के प्रधानमंत्री जॉनी ब्रिसेनो और विदेश मंत्री इमोन कर्टनी से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, ”उन्होंने ‘वैक्सीन मैत्री’ की सराहना की, जिस पर मैंने आभार व्यक्त किया।” उन्होंने मैक्सिको सिटी में स्वतंत्रता दिवस समारोहों के इतर बांग्लादेश में विदेश मामलों के राज्य मंत्री एम शहरियार आलम से भी मुलाकात की। इससे पहले, मैक्सिको के वित्त एवं सार्वजनिक ऋण मंत्री रोगेलियो रामिरेज़ डी ला ओ ने उनका स्वागत किया, जिनके साथ उन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के मैक्सिको के प्रयासों पर चर्चा की।
जयशंकर मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड के आमंत्रण पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के समापन के बाद अमेरिका से सीधे मैक्सिको पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि जयशंकर मैक्सिको में प्रमुख सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारियों) और कारोबारी समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में दोतरफा व्यापार 10.155 अरब डॉलर का था, जिसमें 5.231 अरब डॉलर का निर्यात और 4.923 अरब डॉलर का आयात शामिल था। भारत मैक्सिको को मुख्य रूप से वाहन और गाड़ियों के पुर्जे, रसायन, एल्यूमीनियम उत्पाद, विद्युत मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टील आदि का निर्यात करता है। भारत मैक्सिको से कच्चा तेल, इलेक्ट्रिक सामान और मशीनरी आयात करता है।

24 घंटे में कोरोना के 18795 नये मामले दर्ज किये

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 18795 नये मामले दर्ज किये गए। जो संक्रमण के दैनिक मामलों के हिसाब से 201 दिन में सबसे कम है। इस बीच देश में सोमवार को 01 करोड़ 02 लाख 22 हजार 525 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 87 करोड़ 07 लाख 08 हजार 636 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,795 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 57 हजार 481 हो गया है। इसी दौरान 26,030 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 58 हजार 002 हो गयी है। सक्रिय मामले 7414 घटकर दो लाख 92 हजार 206 हो गये हैं।
वहीं 179 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,47,373 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.81 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.87 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 6122 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 157733 रह गयी है। वहीं 17763 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4459193 हो गयी है।
इसी अवधि में सर्वाधिक 58 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24661 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 32 घटकर 41396 रह गये हैं जबकि 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138902 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6364027 हो गयी है।

रेसिपी: स्वास्थ्य के लिए बना सकते हैं सूजी के लड्डू

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। अगर आप भी मीठा खाने के शोकीन हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आंए हैं। सूजी के लड्डू की ऐसी रेसिपी जिसको सुनकर आप के मुंह में भी पानी आ जाएगा। मिठाई घर पर बनाना बेहद आसान है। यह लड्डू आप कभी भी बना सकती हैं। अगर आपके बच्चों का मीटा खाने का मन करे तो आप तुरंत ये लड्डू अपने बच्चों को बनाकर खिला सकती हैं साथ ही आप इन लड्डुओं को स्टोर कर के भी रख सकती हैं। आइये तो जानते हैं इन स्वादिष्ट लड्डूओं की रेसिपी। 
सूजी का लड्डू के लिए सामग्री
1. एक कप सूजी
2. ढेड़ कप मैदा
3. दो कप पाउडर शुगर
4. एक कप घी
5. ड्राई फ्रूट्स
6. इलायची के कुछ दाने
 सूजी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाई लें और उसको गरम होने के लिए गैस पर रखें।
इसके बाद एक कप सूजी को कड़ाई में डालें और धीमी आंच पर सूजी को अच्छे से भून लें और हल्का गोल्डन होने तक भूनते रहें।
इसके बाद सूजी को ठंडा होने के लिए अलग बर्तन में कर के रख दें।
अब उसी कड़ाई में ढेड़ कप मैदा को हल्का भून लें जब तक उसका रंग सुनहरा न हो जाए।
इसके बाद एक छोटे पैन में घी गर्म कर लें और ड्राई फ्रूट्स को घी में डाले और अच्छे से भून लें।
इसके बाद भूनी हुई सूजी और मैदा को भी इस मिश्रण में मिला लें और साथ ही दो कप पाउडर शुगर को भी अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण में इलायची के कुछ दानों को पीसकर डालें। इलायची के कुछ दाने डालने से आपके लड्डुओं का टेस्ट और भी अच्छा हो जाएगा।इसके बाद मिश्रण में से छोटे-छोटे लड्डू बना लें और एयरटाइट कंटेनर में रख लें।

पांचों सीटों पर 'बीजेपी' की जीत का दावा किया

पांचों सीटों पर 'बीजेपी' की जीत का दावा किया  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड के पांचों सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान आ...