शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

गणेश चतुर्थी के अवसर पर हिस्सा लेंगे केजरीवाल

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार शाम यहां भव्य गणेश पूजन में हिस्सा लेंगे। इस भव्य गणेश पूजन में केजरीवाल के अलावा उनकी सरकार के कई मंत्री भी शामिल लेंगे। शाम सात बजे से पूजन का सीधा प्रसारण होगा।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा, “हम एक भव्य गणेश पूजन का आयोजन कर रहे हैं और मैं दिल्लीवासियों सहित देश के सभी 130 करोड़ लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। उम्मीद है कि एक चमत्कार होगा और हमारी सभी इच्छाएं पूरी होंगी क्योंकि 130 करोड़ लोग एक साथ भगवान श्री गणेश की पूजा करेंगे।”
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गणेश चतुर्थी उत्सव के सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री ने गणेश उत्सव को देशभक्ति और आध्यात्मिकता का मिश्रण बताते हुए आज शाम लोगों को ‘आरती’ के सीधे प्रसारण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
केजरीवाल ने कहा कि इस अवसर पर बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन और सुरेश वाडेकर भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी समारोहों ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों को एकजुट करने का काम किया। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों में देशभक्ति और आध्यात्मिकता की भावना विकसित करने की अपील भी की।

इंडिया में मामलों के चलते रद्द किया अंतिम टेस्ट

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच टीम इंडिया में कोरोना मामलों के चलते रद्द करना पड़ा है। इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर कहा,”भारतीय शिविर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका के कारण, भारत मैदान में एक टीम उतारने की स्थिति में नहीं है। हम इस खबर के लिए प्रशंसकों और पार्टनर्स से माफ़ी मांगते हैं क्योंकि इससे कईयों को भारी निराशा हुई होगी। ‘

प्रबुद्ध वर्ग: बुद्धजीवियों को जोड़ना शुरू किया गया

संदीप मिश्र             
बरेली। भाजपा ने मिशन 2022 की तैयारियां तेज करते हुए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिये बुद्धजीवियों को जोड़ना शुरू कर दिया है। जिले में आज दो जगहों पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। नवाबगंज में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज तकनीक का जमाना है।
हम तकनीक का सहारा लेकर समाज और देश को उन्नति की तरफ ले जा सकते हैं। कोविड काल में केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त रणनीति से ही कोविड महामारी को नियंत्रण में किया गया। भाजपा में हर वर्ग के लोगों की उन्नति हो रही है।
प्रबुद्ध सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि विश्व गुरु भारत तभी बन सकता है जब देश की जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी की जा सकें। बुनियादी जरूरतों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व देश की  मोदी सरकार कृत संकल्पित है। कार्यक्रम संयोजक टी आर गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। नवाबगंज में एक बरातघर में कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, डॉक्टर एमपी आर्य, विशाल गंगवार, रमेश गंगवार, भुजेन्दर् गंगवार, रवि शंकर गंगवार, डॉ एके गंगवार, रविंद्र सिंह राठौर, मनोज शर्मा, श्याम रस्तोगी, सरजू गंगवार, राजीव गंगवार, शशि कपूर, विनोद दिवाकर, राम पाल गंगवार, राममोहन गंगवार, विनोद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रेम प्रकाश रस्तोगी, डॉ नरेश कश्यप, वीरपाल गंगवार, दीपक सूरी, प्रिया शंकर एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यूके: डाक्यूमेंट्री फिल्म 'लत' का लोकार्पण किया

पंकज कपूर           
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में समाज में फैल रहे नशे के कुप्रभाव को कम करने से सम्बन्धित डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘‘लत‘‘ का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक द्वारा नशे के कुप्रभाव को रोकने तथा सामाजिक जनजागरण के लिये किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए इस प्रकार के प्रयासों को समाज के व्यापक हित में बताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे और नशे के कारोबार पर रोक लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसमें पुलिस, नारकोटिक्स विभागों के साथ सभी जागरूक नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के कुप्रभाव को रोकने में लत फिल्म मददगार होगी।
फिल्म के निदेशक अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह फिल्म लोहाघाट के एक युवा की कहानी पर आधारित है। नशे का व्यक्ति और समाज पर पडने वाले कुप्रभावों को फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत करने का उनका प्रयास है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द, चेयरमैन सेन्टर बोर्ड आफ फिल्म सर्टिफिकेशन प्रसून जोशी, चेयरमैन इलारा कॅपिटल राज भट्ट, चेयरमैन सी डाट भारत सरकार श्री राजकुमार आदि उपस्थित थे।

देश के ग्राहकों के लिए 'फ्लैगशिप स्टोर' लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। स्पोर्ट्सवियर की दिग्गज कंपनी एडिडास ने आज पूरे देश के ग्राहकों के लिए अपना डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। इस कंपनी की बिल्कुल नई वेबसाइट की परिकल्पना करने और संवारने में ग्राहकों के रिव्यू और राय को ध्यान में रखा गया है। डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर मुख्य रूप से खरीदारी में आसानी का अनुभव, इनोवेशन, अत्याधुनिक यूआई और तेज इंटरफेस देने पर केंद्रित है ताकि ग्राहकों को विश्वस्तरीय ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद मिले और यह स्टोर डिजिटल खरीदारी का बेहतर और अधिक आसान अनुभव देगा। ग्राहको को यह वेबसाइट इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी के दम पर बेहतर अनुभव देती है ताकि वे अधिक आसानी से डिजिटल स्टोर में नेविगेट करें और पसंदीदा प्रोडक्ट खरीदने का आनंद लें। पूरे डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर में सर्च से लेकर नेविगेशन तक ग्राहकों को सहायक साथ होने का अनुभव होता है जो सही प्रोडक्ट, फिटिंग ढूंढ़ने और खरीदने में मदद करता है और विभिन्न कैटेगरी में जाने का भी बेहतर अनुभव देता है ताकि वे ऑनलाइन खरीदारी का सुहाना सफर किया करें। इस प्लैटफॉर्म का विकास खेल से जुड़ी तमाम चीजें खरीदने की पसंदीदा मंजिल के रूप में किया जा रहा है। इसमें रनिंग, लाइफस्टाइल, ट्रेनिंग और फुटबॉल रेंज़ जैसे रणनीतिक महत्व के वर्गों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह फ्लैगशिप स्टोर खास ग्राहक समूहों - महिलाओं और बच्चों को भी बेहतर अनुभव देता है।
सुनील गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर, ब्रांड एडिडास, इंडिया ने डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च के अवसर पर कहा, "ग्राहकों के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए हमने नया डिजिटल स्टोर लॉन्च कर भारत में हमारे ब्रांड की अटूट विश्वसनीयता बना ली है। हमारा मकसद ई-कॉमर्स साइट की मानसिकता बदल कर ग्राहकों के दिलों में डिजिटल ब्रांड स्टोर की जगह बनाना है। इसके केंद्र में ग्राहकों का जुनून है। डिजिटल स्टोर होने से हमारी विश्वसनीयता बढ़ेगी, ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और स्थायी विकास के हमारे अथक प्रयास जारी रहेंगे। इनोवेटिव तकनीक और बेहतर यूजर इंटरफेस से ग्राहकों के लिए हर खरीदारी यादगार रहेगी।'
लॉन्च के साथ-साथ ब्राण्ड एडिडास हैकर्स, कोडर्स और तकनीकी विशेषज्ञों को आमंत्रित करेगा कि वे वेबसाइट के बीटा वर्जन का परीक्षण कर किसी बग, कम्पैटेबलिटी की समस्या को सामने लाएं और तकनीकी राय देने के लिए उन्हें पुरस्कृत भी करेगा। नए और लुभावने आफर और आयोजनों के माध्यम से यह ब्राण्ड ग्राहकों से जुड़ कर खरीदारी का जोश भरेगा और उन्हें आगामी त्योहारी सीजन के लिए तैयार करेगा।

यूके में जनरल गुरमीत को नया राज्यपाल बनाया

पंकज कपूर       
देहरादून। उत्तराखंड में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को नया राज्यपाल बनाया है। गुरमीत सिंह उत्तराखंड के 8 वे राज्यपाल होंगे।
गौरतलब है उत्तराखंड में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कुछ दिन पहले अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को नया राज्यपाल बनाया है। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भारतीय सेना में कई दशक की नौकरी के बाद साल 2016 में रिटायर हुए। भारतीय सेना में रहते हुए उनकी बेहतरीन सेवा के लिए उन्हें चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया, जिसमें दो गैलेंट्री और दो चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन अवॉर्ड शामिल हैं।
उत्तराखंड में इससे पहले सुरजीत सिंह बरनाला 09 नवंबर 2000 से 07 जनवरी 2003 , सुदर्शन अग्रवाल 08 जनवरी 2003 से 28 अक्तूबर 2007 , बनवारी लाल जोशी 29 अक्तूबर 2007 से 05 अगस्त 2009 , मार्गरेट अल्वा 06 अगस्त 2009 से 14 मई 2012 , अज़ीज़ कुरैशी 15 मई 2012 से 08 जनवरी 2015 , कृष्ण कांत पॉल 08 जनवरी 2015 से 25 अगस्त 2018 , बेबी रानी मौर्य 26 अगस्त 2018 से 08 सितंबर 2021 तक राज्यपाल रही है ।

अजब: इटली के समुंद्र से मिली एक अजूबा शार्क

इटली। इटली के समुद्र से एक ऐसी शार्क हाथ लगी है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस शार्क का चेहरा सूअर जैसा था। सोशल मीडिया पर सूअर जैसी शक्ल की शार्क का फोटो वायरल हो रहा है। इसको देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। द मिरर के मुताबिक, इटली के एल्बा आइलैंड में नेवी ऑफिसर्स मछली पकड़ने गए थे। उन्होंने समुद्र में जाल डाल रखा था और मछली फंसने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान जाल में जो चीज फंसी उसे देखकर वह हैरान रह गए। उनके हाथ एक ऐसी शार्क लगी जिसकी शक्ल बिल्कुल सूअर जैसी थी।
शार्क की इस प्रजाति को सूअर जैसे मुंह के लिए जाना जाता है। इस शार्क का नाम एंग्युलर रफशार्क है। इसका साइंटिफिक नाम ऑक्सीनॉटस एंट्रीना है। ये समुद्र में 2,300 फीट की गहराई में पाया जाता है। शार्क की ये प्रजाति काफी कम ही देखी जाती है, क्योंकि ये प्रजाति विलुप्त के कगार पर है।

सीएम ममता के खिलाफ प्रियंका को मैदान में उतारा

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ममता बनर्जी के खिलाफ प्रियंका टिबरीवाल को मैदान में उतारा है।
भाजपा के महासचिव अरुण सिंह की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया। पार्टी ने भवानीपुर से प्रियंका टिबरीवाल, समसेरगंज से मिलन घोष, और जंगीपुर से सुजीत दास को उम्मीदवार घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव में सुश्री बनर्जी भवानीपुर सीट से ही जीती थीं। तृणमूल कांग्रेस ने भवानीपुर से सुश्री बनर्जी, जांगीपुर से जाकिर हुसैन और शमशेरगंज से अमिरुल इस्लाम को उतारा है। दरअसल मुख्यमंत्री बनर्जी राज्य में हुए विधान सभा चुनाव में नंदीग्राम की सीट से भाजपा के प्रत्याशी शुभेन्दु अधिकारी से हार गईं थी।
चुनाव में हालांकि तृणमूल कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला था जिसके बाद सुश्री बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। संविधानिक व्यवस्था के चलते उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिए छह महीने के भीतर विधान सभा का सदस्य होना जरूरी है जो समय सीमा पांच नवंबर में खत्म हो रही है। इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान किया गया है।

औवेसी के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया

हरिओम उपाध्याय          
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष एंव लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत अन्य धाराओं में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।
ओवैसी पर बिना अनुमति जनसभा करने और लोगों को रामसनेही घाट स्थित मस्जिद के नाम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के अलावा मुकदमे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाराबंकी शहर की सिटी पुलिस चौकी प्रभारी हरिशंकर साहू की तहरीर पर ओवैसी के खिलाफ बगैर अनुमति के जनसभा करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने, धारा 144 व कोविड-19 एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच उप जिलाधिकारी सदर पंकज सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के जनसभा करने व कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन सहित अन्य बातें सामने आई हैं। कार्यक्रम के वीडियो व फुटेज एकत्र किए जा रहे हैं। कल देर रात करीब 10 बजे बाराबंकी नगर कोतवाली में यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने ओवैसी व कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर कराए जाने की मांग करते हुए कल शाम राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह से की थी। उसकी प्रति जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजी थी।
विधायक सतीश शर्मा ने अपर मुख्य सचिव को भेजे पत्र में लिखा था कि गुरुवार को कटरा मुहल्ला में बिना अनुमति के मीटिंग कर ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रामसनेहीघाट में 100 साल पुरानी मस्जिद शहीद कराने का आरोप लगाया है, जो निंदनीय व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है, जबकि अवैध ढांचे को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत गिराया गया है।
बाराबंकी जिला प्रशासन ने ओवैसी के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई थी। पार्टी के पदाधिकायिों ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चाय पार्टी करने की मंजूरी ली थी। लेकिन को बड़े से मैदान में बाकायदा मंच बनाकर जनसभा करा दी गई। कार्यक्रम में सैकड़ों की भीड़ जुटी जबकि जिला प्रशासन ने सिर्फ 50 लोगों की अनुमति दी गई थी। जनसभा मैं गैर जिलो से भी लोग शामिल हुए थे। जब विधायक ने अपर मुख्य सचिव गृह से इसकी शिकायत की तब पुलिस हरकत में आई और ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

एमबीबीएस प्रथम वर्ष के पांच छात्र संक्रमित मिलें

कविता गर्ग          
नागपुर। महाराष्ट्र के वानाडोंगरी में दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के पांच अन्य छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि उन्हें कोरोना के दोनों टीके लग चुके है।
सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार एमबीबीएस प्रथम वर्ष के संक्रमित पांचों छात्रों में से चार छात्राएं और एक छात्र है।
सूत्रों ने बताया लड़कियां छात्रावास में हैं और उन्हें वानडोंगरी में उसी परिसर में कॉलेज के शालिनिताई मेघे अस्पताल और अनुसंधान केंद्र (एसएमएचआरसी) में स्थानांतरित किया गया है।
दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज (डीएमएमसी) ने एसएमएचआरसी में 100 छात्रों का कोरोना परीक्षण किया था। इस सप्ताह की शुरुआत में उनके 11 सहपाठी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
सूत्रों ने बताया कि अभी तक 16 मेडिकल छात्र कोरोना से संक्रमित हो चुके है। नागपुर नगर निगम द्वारा उनके संस्थागत क्वारंटीन का निर्णय लिया गया है। सभी छात्र ठीक है और अधिकतर में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक पहले राउंड में पांच दिन के बाद डीएमएमसी सभी छात्रों का फिर से आरटीपीसीआर परीक्षण कर सकती है।

पुलिस विभाग की बाबत फैसला लेते हुए निर्देश दिए

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग की बाबत एक बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिए हैं कि सीएम और डीजी ऑफिस की सिफारिश पर जनपदों में थानेदार और सीओ को हटाया रखा ना जाए। इस बाबत जिले के कप्तान अपने विवेक से इंस्पेक्टर और सीओ की पोस्टिंग करें। मुख्यमंत्री के इन आदेशों से अब सीएम और डीजीपी मुख्यालय में तैनात अधिकारियों की कार्यशैली पर अंगुलियां उठाई जाने लगी है। पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और डीजी ऑफिस के कुछ बड़े अधिकारियों के पर कतरने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ पुलिस पर नजर रखने के लिए दो समितियां भी गठित की है। इन समितियों में डीजी इंटेलीजेंस, एडीजी ला एंड ऑॅर्डर, एडीजी स्थापना और एक गृह सचिव शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाई जा रही है। जनपदों में तबादले और नियुक्ति में पारदर्शिता स्थापित करने, काबिल एवं योग्य अफसरों को मौका मिलने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की ओर से अब जनपदों में पुलिस अधीक्षक को थाना अध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी की पोस्टिंग करने के अधिकार दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि कई पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री से थाना अध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी की पोस्टिंग में बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप करने की शिकायत की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यह दो टूक निर्णय सुनाया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के चार पुलिस कमिश्नरेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि जनपद का कप्तान अपने विवेक से थाना अध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी की नियुक्ति और तबादला करें। यदि इनके तबादले और नियुक्ति में हाई लेवल पर कोई सिफारिश आती है तो उसे किसी भी हालत में ना माना जाए। दबाव कोई दबाव बनाए तो इस बाबत शिकायत करें।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...