सोमवार, 30 अगस्त 2021

अमेरिका: संक्रमण से मौतों की दर में इजाफा हुआ

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। डेल्टा वेरिएंट के चलते पिछले हफ्ते 42 अमेरिकी राज्यों में संक्रमण से मौतों की दर में काफी इजाफा देखने को मिला है। वहीं 14 राज्यों में पिछले एक हफ्ते में कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या 50 फीसदी बढ़ गई है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, 28 राज्यों में मौतों की संख्या में 10 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। अलबामा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। अलबामा में गुरुवार को 50 मौतें हुईं। वहीं पिछले दो से तीन हफ्तों में मौतों की संख्या यहां दोहरे अंकों में देखी गई है। पिछले हफ्ते अलबामा में 5,571 बच्चे संक्रमित हुए। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका कि बच्चे किसके संपर्क में आने संक्रमित हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 23 फीसदी है। जो कि काफी चिंताजनक है। यह अमेरिका में सबसे ज्यादा है।

सिंधु पैलेस में किया 'शीतला सप्तमी' का कार्यक्रम

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। शंकर नगर शांति नगर सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा व सिंधु युथ के संयुक्त तत्वाधान में थदड़ी (शीतला सप्तमी) का कार्यक्रम सिंधु पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल की आरती व शीतला माता के सामने ज्योत प्रज्वलित करके किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद छाया वर्मा व बरखा जसूजा (सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाटा) विशिष्ट अतिथि संजना विकास उपाध्याय,प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव व सिंधी समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा राजपाल,राजकुमारी धिगानी, रेखा कुकरेजा,मंजू सुंदरानी गोपा शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सुषमा जेठवानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता डिंपल शर्मा ने की।
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि सिंधी समाज हमेशा से ही हर कार्य में आगे रहता है।कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए थे। जिसमें फैंसी ड्रेस जोड़ी नंबर वन एवं थदड़ी के ताम व सलाद डेकोरेशन के साथ-साथ सिंधी समाज में उपयोग होने वाली चीजों को भी रखा गया था। भारतीय सिंधु सभा की अध्यक्ष डिंपल शर्मा ने समस्त सिंधी समाज की ओर से सिंधी साहित्य अकादमी का गठन जल्द से जल्द करने का आग्रह सांसद महोदय से किया श्रीमती बरखा जसूजा के द्वारा शीतला सप्तमी क्यों मनाई जाती है एवं इस दिन ठंडा भोजन क्यों ग्रहण किया जाता है, इसकी जानकारी दी। पंचायत के अध्यक्ष अशोक मखीजा, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक नैनवानी, सिंधु यूथ से देवानंद शर्मा, पंचायत के महासचिव प्रह्लाद शादीजा के द्वारा शीतला माता की सामने ज्योत प्रज्वलित की एवं सभी के स्वास्थ्य व प्रगति की कामना की। राज्यसभा सांसद को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती सुमन जया जिवनानी, कोमल,श्रद्धा वालेचा, रूपा रिठानी, भावना कुकरेजा, दीक्षा भारतीय सिंधु सभा सिंधु युथ मीडिया, शंकर नगर पंचायत, की सभी महिलाएं उपस्थित थी। मंच का सफल संचालन रेनू मनुजा अवं कंचन देवनी ने किया।

पीएम आवास योजना के लाभाथिर्यों से संवाद किया

कौशाम्बी। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित कायर्क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तगर्त 02 लाख 853 लाभार्थी को कुल 1341.17 करोड़ रूपये की धनराशि ऑनलाइन हस्तान्तरित की गयी तथा पीएम स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभाथिर्यों से संवाद भी किया गया। इस कायर्क्रम का जिले में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कायर्क्रम में सजीव प्रसारण किया गया जिसमें जिले के लाभाथिर्यों द्वारा मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना गया विधायक मंझनपुर लाल बहादुर एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 15 लाभाथिर्यों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा पीएम स्वनिधि योजना के कुल 15 लाभाथिर्यों को ऋण (10 हजार रूपये) स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 
इस अवसर पर विधायक मंझनपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाये संचालित की है उन्होंने उपस्थित लाभाथिर्यों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी इन योजनाओं के प्रति जागरूक करें जिससे वे भी लाभ उठा सकें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेद-भाव के समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनायें संचालित की गयी है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने लाभाथिर्यों से कहा कि वे अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें, जिससे वे अपने परिवार के साथ ही अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लाभाथिर्यों को लाभान्वित किया जायेगा, कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटने पाए इसके लिए सर्वे कराकर उन्हें भी लाभन्वित किया जायेगा। इस येाजना के तहत धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते मे हस्तान्तरित की जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसी भी दलाल के झाॅसे में न आयें एवं किसी को पैसा न दें। यदि कोई भी व्यक्ति पैसा मांगता है तो उन्हें इसकी सूचना अवश्य दें। ताकि उसके विरूद्ध कड़ी कायर्वाही की जा सकें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं से पात्र लाभाथिर्यों को समय से लाभान्वित किये जाने हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डरों को लोन दिया जाता है इस योजना के तहत लाभाथिर्यों को तत्काल लोन मिल सके, इसके लिए नियमित बैठक कर बैंको के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराया जा रहा है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने के निदेर्श दिये है।
सुशील केशरवानी 

परिवर्तन यात्रा में मूल निवासियों का भरपूर सहयोग

सत्येंद्र पंवार            
अलीगढ़। बहुजन मुक्ति पार्टी की पश्चिमांचल जॉन परिवर्तन यात्रा में मूल निवासियों का भरपूर साथ-सहयोग और जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश 2022 में बहुत जबरदस्त बदलाव आने वाला है और 85% मूल निवासियों की सरकार बनने की उम्मीद जोरों पर बन गई है। क्योंकि गत 10 जुलाई से बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रदेश स्तरीय परिवर्तन यात्रा 5 जोन में चल रही है। जिसमें मूल निवासियों का जबरदस्त तरीके से साथ सहयोग और प्यार के साथ वादा भी मिल रहा है। और जो समाज में भारतीय संविधान को और मूल निवासियों के हक अधिकार को खत्म करने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। 
उनको जनता द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा। प्रदेश पश्चिमांचल जोन मध्यांचल जोर पूर्वांचल जॉन बुंदेलखंड जोन प्रदेश स्तरीय 5 परिवर्तन यात्राएं एक साथ कार्यरत हैं। और जनजागृति अभियान जोरों पर चल रहा है और लोगों मन आज फासीवाद सरकार के खिलाफ 85% मूलनिवासी जाग रहा है। आने वाले समय में बहुजन मुक्ति पार्टी मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। पश्चिमांचल जोन प्रभारी एडवो मुकेश कुमार के तत्वावधान में परिवर्तन यात्रा का जोर जोरों से लोगों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया है और मध्यांचल जो रहो यह बुंदेलखंड जोन या पूर्व अंकल जॉन डियर प्रदेश स्तरीय, जिसमें कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रताप एवं महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष्मति किरण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष रामधारी दिनकर, राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार पासी एवं मौर्या के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा से 2022 को परिवर्तन देखने को मिलेगा। अर्जुन कुमार, आयुष्मति किरण चौधरी, आयुष्मति अनुज अनीता बौद्ध, एडवोकेट प्रदीप कुमार, रवि कुमार, दिवाकर आर डी गादरे, मोहम्मद साजिद सैफी, कुलविंदर सिंह, महताब आलम, जमशेदपुर एसी ओमवीर सिंह, महेश बढ़ाना, अमजद अली अंसारी, जमशेद राय, विजय कल्याणी, सुधांशु, मनोज कुमार, महेश प्रताप आदि लोगों ने सहयोग दिया।

प्रभावित लोगों के इलाज की व्यवस्था, मांग की

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य स्थानों पर बुखार की चपेट में आकर हो रही बच्चों समेत अन्य लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए सरकार से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने टवीटर हेंडिल पर टवीट करते हुए कहा है कि प्रदेश के फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा समेत कई अन्य स्थानों पर भारी संख्या में बच्चे और बड़े बुखार की चपेट में आए हुए हैं। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि अस्पतालों में बीमारों को जगह नहीं मिल रही है। जिसके चलते बुखार से पीड़ित लोगों को नीम हकीम के पास जाकर अपना इलाज कराना पड़ रहा है। इसके बावजूद बच्चों व बड़ों की मौत हो रही है। जो बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। 

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार के कंधों के ऊपर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। लेकिन जिस तरह से बुखार से पीड़ित बच्चों व बड़ों की मौत हो रही है उससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं लचर अवस्था में पहुंच चुकी हैं। चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। अस्पतालों में समुचित इलाज एवं दवाइयों की व्यवस्था न होने के कारण बुखार से पीड़ित लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से कहा है कि उसे तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए इस बीमारी की रोकथाम के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमारी से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार के ऊपर है। जिसके चलते उसे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।

स्टाफ-कार ड्राइवर के पदों पर नोटिस जारी किया

राणा ओबरॉय        
चंडीगढ़। अगर आप 10वीं पास है और सरकारी विभाग में नौकरी की तलास कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं हिंदी में नौकरियों की जानकारी। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने स्टाफ-कार ड्राइवर के पदों पर नोटिस जारी किया है। अगर आप हरियाणा डीसी रेट की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो  वेबसाइट पर डेली विजिट करते रहें।

इक्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों की सभी पात्रता को पूरा करते हैं और इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं। उनसे अनुरोध है कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी किया गया। नोटिस ध्यान से पढकर आवेदन संबंधित पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों पर आवेदन करें। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता 10वीं पास या या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

हरियाणा के सभी 22 जिलों का दौरा करेंगे चौटाला

राणा ओबरॉय        
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौैटाला पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए 1 सितम्बर से ‘कार्यकर्ता मिलन समारोह’ के तहत प्रदेश के सभी 22 जिलों का दौरा करेंगे।

इनेलो सुप्रीमो रिहाई के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से जहां पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनता से रूबरू होकर भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए काले कृषि कानूनों, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और पैट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम और किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम न मिलने जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

सीएम ने हरियाणा के विकास की नई इबारत लिखी

राणा ओबरॉय           

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने 2500 दिनों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मुक्त, पेपरलैस और फेसलेस शासन के एक नए युग की शुरुआत करने तथा जातिवाद, क्षेत्रवाद और जिलेवार भेदभाव से ऊपर उठते हुए हरियाणा के विकास की एक नई इबारत लिखी है।

किसानों के हित के लिए कल्याणकारी योजनाओं से लेकर अंत्योदय की भावना से गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान करके, युवाओं के लिए पर्याप्त रोजगार के अवसर प्रदान करके और आधारभूत संरचना पर जोर देते हुए हरियाणा के समग्र विकास को सुनिश्चित किया है। अब राज्य सरकार ऐसी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें ईज ऑफ लिविंग की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रदेशवासियों के आर्थिक उत्थान के साथ-साथ हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाना है।

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए विधायक तन्मय घोष

मिनाक्षी लोढी       

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बिष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त है। पत्रकारों से बात करते हुए घोष ने दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है। जिसके कारण वह टीएमसी में शामिल हो गए।

उन्होंने कहा, ”मैं सभी से पश्चिम बंगाल के कल्याण के लिए टीएमसी में शामिल होने का आग्रह करता हूं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है।” घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है और राज्य में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है। घोष पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मार्च में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले, घोष टीएमसी की युवा इकाई के बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर शहर के अध्यक्ष और स्थानीय नगर निकाय के पार्षद भी थे।

'जन्माष्टमी' के अवसर पर लोगों को बड़ी राहत दी

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने योगीनाथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों को बड़ी राहत देते हुए नाइट कर्फ्यू में छूट दे दी है। रात 10.00 बजे से लेकर सुबह 6.00 बजे के बीच आज की रात लोग बाहर आ जा सकते हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से इस बाबत गाइडलाइन जारी कर दी गई है। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में प्रदेश के भीतर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में निर्धारित उपस्थिति की सीमा एवं रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू में छूट प्रदान की जाती है। 

इसके साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि उत्तर प्रदेश की सभी पुलिस लाइन एवं जेलों के भीतर जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से भारतीय परंपरा के मुताबिक मनाया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन कार्यक्रमों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन हो और मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य किया जाए। उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने जन्माष्टमी के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा है कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट की तैनाती करने के साथ ही प्रभावी गश्त की व्यवस्था भी की जाए। डीजीपी ने पुलिस द्वारा वाहनों पर लाउडस्पीकर आदि के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्कता की दृष्टि रखने और भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसका खंडन करने की हिदायत दी है।

स्कूल खोलने पर डीडीएमए की ओर से गाइडलाइन

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। स्कूल खोलने को लेकर डीडीएमए की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक स्कूल और कॉलेजों में पहले आपातकालीन इस्तेमाल के लिए क्वारंटीन कमरे बनाए जाएंगे। इसके साथ ही स्कूलों में नियमित रूप से आने वाले अतिथियों पर रोक लागू रहेगी। इसके अतिरिक्त बच्चों के लंच में खाने पीने की वस्तुओं के आपस में आदान-प्रदान पर भी रोक रहेगी। स्कूल में पहुंचने वाले प्रत्येक बच्चे की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

आगामी 1 सितंबर से राजधानी दिल्ली में कक्षा 9 से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जा रहे हैं। सोमवार को डीडीएमए ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि अभी कक्षा आठ तक के सभी स्कूल और इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे। हालांकि 9वी कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल, कालेज, शैक्षिक संस्थान, कोचिंग इंस्टीट्यूट, स्किल डेवलपमेंट और प्रशिक्षण संस्थान एवं लाइब्रेरी खुलेंगी। लेकिन वह भी सिर्फ 50 प्रतिशत सिटिंग क्षमता के साथ एक खोले जाएगें। इस दौरान सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहार संबंधी जमावड़े पर स्कूलों में रोक रहेगी। विवाह समारोह को छोड़कर अन्य कार्यों के लिए बेंकटहाल का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। 
स्कूल से लेकर किसी भी तरह के शिक्षण संस्थान के प्रमुख को स्कूल में अभिभावक संगठन से जुड़े सदस्यों के साथ बैठक करनी होगी और संस्थान खोलने पर उनकी राय लेनी होगी। शिक्षक आदि को अभिभावकों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ानी होगी। छात्रों के भीतर आत्मविश्वास बढ़े इसे लेकर जब भी जरूरत होगी स्कूल समेत किसी भी शिक्षण संस्थान के प्रमुख को मीटिंग करने की सलाह दी गई है। शिक्षण संस्थान के प्रमुख की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा गया है कि उसे निश्चित करना होगा कि स्कूल में मास्क, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनर और साबुन आदि का पूरा इंतजाम हो और इन्हें नियमित रूप से कार्य में लाया जाए।

कश्मीर से आतंकवाद का सफाया जल्द हो जाएंगा

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री सिंह ने आज कहा कि कश्मीर से आतंकवाद का सफाया जल्द हो जायेगा। क्योंकि धारा 370 और 35A के चलते वहां अलगाववादी ताकतों को जो मजबूती मिलती थी वह अब खत्म हो गई है। रक्षा मंत्री ने आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान को भी आडे हाथों लेते हुए कहा कि वह परोक्ष युद्ध की नीति पर चलते हुए भारत में अस्थिरता पैदा करने में लगा है। राजनाथ सिंह ने सोमवार को दिवंगत बलरामजी दास टंडन व्याख्यानमाला में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ विषय पर अपने संबोधन में कहा, “ मेरा मानना है कि कश्मीर में बचा खुचा आतंकवाद भी समाप्त होकर रहेगा। यह विश्वास मुझे इसलिए है। क्योंकि धारा 370 और 35A के चलते वहां अलगाववादी ताकतों को जो मजबूती मिलती थी, वह अब खत्म हो गई है।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...