मंगलवार, 31 अगस्त 2021

कंपनी के चाहने वालों की तादाद लाखों-करोड़ों में हैं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की क्षेत्रीय भाषाओं में अच्छी पकड़ होने के साथ-साथ कंपनी के चाहने वालों की तादाद भी लाखों-करोड़ों में है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के प्रबंध निदेशक रत्नाकर कुमार ने बताया कि हम जल्द ही एक इंटरनेशनल कोलैबोरेशन करने जा रहे हैं। जिसके तहत हम एक ओटीटी प्लेटफार्म लांच करेंगे। जिसमें हम क्षेत्रीय भाषा जैसे भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी, मराठी और गुजराती की विशेष फिल्में, गाने और वेब श्रृंखला पेश करेंगे।

रत्नाकर कुमार ने बताया कि कंपनी के पास अपनी खुद की फिल्म और गीतों की लाइब्रेरी है। जिसमें आपको मनोरंजन का हर पहलू देखने को मिलेगा। कंपनी फिल्मों एवं अलबमों का निर्माण निरंतर करती रहती है, और आगे भी अच्छे कंटेंट की फ़िल्म एवं गीत-संगीत बनाती रहेगी। हमारे इस नए ओटीटी प्लेटफार्म को जल्द ही लांच किया जाएगा। और इसका उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं इसके द्वारा रिलीज किए गए किसी भी विशेष कंटेंट तक पहुंच सकेंगे।

घरेलू उड़ानों को शुरू करना चाहता है 'तालिबान'

काबुल। तालिबान ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करना चाहता है। तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा , “ काबुल हवाई अड्डे से उड़ानों को फिर से शुरू करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। हमारा लक्ष्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करना है। अंतरप्रांतीय घरेलू उड़ानों को वाणज्यिक दृष्टि से पुन: शुरू किये जाने की जरुरत है। हम इन उड़ानों को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” अमेरिका ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और 20 साल के मिशन के अंत की घोषणा की है और इसी के साथ ही काबुल में हवाईअड्डा तालिबान के पूर्ण नियंत्रण में आ गया है।

दो 40 मंजिल टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक को एक बड़ा झटका देते हुए कंपनी द्वारा नोएडा में अपने एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में बनाए गए दो 40 मंजिल टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा कि इन टावरों का निर्माण नोएडा प्राधिकरण और सुपरटेक के अधिकारियों के बीच मिलीभगत का परिणाम था।
जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि नोएडा सेक्टर-93 में सुपरटेक एमराल्ड कोटॅ में लगभग 1,000 फ्लैटों वाले ट्विन टावरों का निर्माण नियमों का उल्लंघन करके किया गया था और सुपरटेक द्वारा इन्हें अपनी लागत पर तीन महीने की अवधि के भीतर तोड़ा जाना चाहिए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को इन ट्विन टावरों के सभी फ्लैट मालिकों को 12% ब्याज के साथ रकम वापस करने का भी आदेश दिया है।

सरकार की ओर से हर मदद का आश्वासन दिया

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से राज्य में बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ” असम के मुख्यमंत्री  हिमंत बिस्वा सरमा से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जाना। स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले भी लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं।”असम के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, सोमवार तक असम में बाढ़ संबंधी घटनाओं में दो लोगों की जान जा चली गई और 17 जिलों में इस प्राकृतिक आपदा से 3.63 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.25 पर पहुंचा रुपया

कविता गर्ग          

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 73.25 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.26 पर खुला, और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की बढ़त के साथ 73.25 पर पहुंच गया।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.29 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.54 पर था। घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी और विदेशी बाजारों में कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने भी रुपये की धारणा को मजबूत किया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.48 प्रतिशत गिरकर 73.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

ट्रक और क्रूजर में जबर्दस्त भिड़ंत, 11 की मौंत हुईं

नरेश राघानी        

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में श्रीबालाजी कस्बे के पास एक ट्रक और क्रूजर में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई।हादसा इतना भयावह था कि इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को संभाला। हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नोखा अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।

हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे नागौर जिले के श्रीबालाजी कस्बे के बाईपास पर हुआ। उस समय एक क्रूजर में सवार होकर 17 लोग कहीं जा रहे थे. इसी दौरान श्रीबालाजी कस्बे के बाईपास के पास एक ट्रक से क्रूजर की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि क्रूजर मलबे में तब्दील हो गई। इससे क्रूजर में सवार लोग उसमें फंसकर रह गये। दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

वापसी के तरीके को लेकर सरकार पर निशाना साधा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान से सैन्य वापसी के तरीके को लेकर अमेरिकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास में कभी भी सेना की वापसी के अभियान को इतनी बुरी तरह अंजाम नहीं दिया गया।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों की वापसी की समय-सीमा तय की थी। लेकिन तालिबान ने इससे करीब दो सप्ताह पहले ही अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया और इससे वहां स्थिति काफी खराब हो गई। हालांकि यह अभियान सोमवार देर रात सम्पन्न हो गया। अमेरिका पर 9/11 हमले के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी सेना भेजी थी।

यूके: कार में आग लगने के कई कारण सामने आए

पंकज कपूर          
हल्द्वानी। सावधान आपकी कार में भी आग लग सकती है। कार में आग लगने के कई कारण निकलकर सामने आए है। एक तो कार मालिक की लापरवाही। जो समय समय पर सर्विसिंग नही करवाते है। वही दूसरी गलत ढंग से ऐसी, एलपीजी किट घटिया कंपनी का लगवाना आग का मुख्य कारण बन सकता है। अक्सर कार में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है। कार में आग लगने के कई कारण हो सकते है। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स बता रहे है। जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार को आग लगने से बचा सकते है। साथ ही अपने आपको ओर अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है।
लेकिन सबसे पहले जानते ही कि आखिर कार में आग किन कारणों की वजह से लगती है। कुछ पैसे बचाने के चक्कर मे अक्सर लोग अपनी कार में सस्ती ओर लोकल सीएनजी/एलपीजी किट लगवा लेते है। इस तरह के कीटो में लीकेज की शिकायत बनी रहती है जो कई बड़े हादसों को अंजाम देती है। इस लिए हमेशा ऑथराइज्ड सेन्टर में ही किट लगवाए। कार में आग लगने की वजह शॉट सर्किट से भी होना बताया जाता है। जब कही से पेट्रोल लीकेज होता है। पेट्रोल पाइप से लीक होकर वायरिंग से टच होता है। जिससे कार में आग लग जाती है। वही कुछ कारे बिना ऐसी के आती है। जिसमे वाहन स्वामी बाहर से ऐसी लगवा लेते है। जिसकी वायरिंग का हिसाब गड़बड़ा जाता है।
यह भी आग की वजह बन सकती है। कार के बोनेट पर कई तरह की वायरिंग होती है। यदि यह वायरिंग आपस मे चिपक जाती है तो वह भी आग का कारण बन सकती है। वही कार में ऐप्लीफायर कनेक्शन कार में आग का बहुत बड़ा कारण होता है। वायरिंग पर ज्यादा लोड पड़ता है। ऐप्लीफायर से कार स्वामी को बचना चाहिए। 

मुंबई: सेंसेक्स ने 57,000 के आंकड़े को पार किया

कविता गर्ग            

मुंबई। विदेशी कोषों की ताजा आवक के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में उछाल के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पहली बार 57,000 के आंकड़े को पार किया। जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 17,000 के करीब कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक सर्वकालिक उच्च स्तर 57,124.78 को छूने के बाद खबर लिखे जाने तक 115.53 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 57,005.29 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 24.15 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 16,955.20 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक की तेजी भारती एयरटेल में हुई।

जनता एक्सप्रेस का संचालन 13 तक निरस्त किया

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। रेल यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है। यात्रियों को आने-जाने के लिए 15 दिनों तक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन तेरह सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसर लखनऊ- वाराणसी रेलखंड पर रायबरेली रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग के चलते ट्रेन के संचालन पर रोक लगाई गई है। दूसरी ओर रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन का संचालन निरस्त किए जाने के बाद तमाम यात्रियों को अपना आरक्षण निरस्त कराना पड़ा है।

जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि रायबरेली रेलवे स्टेशन पर भी रीमाडलिंग कार्यों के चलते जनता एक्सप्रेस के संचालन पर 13 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी गई है। रीमाडलिंग का काम पूरा होने के साथ ही ट्रेन का संचालन नए सिरे से किया जाएगा। इसके चलते देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस के संचालन पर रोक लगाई गई है। हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी जाने वाले यात्रियों को 15 दिनों तक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-381 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 1, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...