सोमवार, 31 मई 2021

कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 15 दिनों के लिए बढ़ाई

कविता गर्ग   

मुंबई। देश में कोरोना की लहर अब धीरे धीरे कम हो रही है। कई राज्‍य अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को ढिलाई न बरतने की बात कही है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। ठाकरे ने महाराष्‍ट्र के लोगों से कहा कि मुझे नहीं पता कि कब और किस तारीख को कोरोना की तीसरी लहर आएगी। लिहाजा अभी हमें किसी को सतर्कता में कमी लाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि हमें कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिएबहुत जरूरी न हो तो घर से ना ही निकलें और कोरोना नियमों का पालन करें। 

उन्‍होंने कहा कि हम प्रतिबंध धीरे धीरे कम करेंगे। उन्‍होंने कहा कि हम आंकड़ों की बात करें तो अभी भी नंबर 1 पर हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि एक्‍टिव केस पहले से कम हो रहे हैं। वहीं रिकवरी रेट में भी तेजी से सुधार हो रहा है। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में अभी भी कई जिले ऐसे है जहां नियम हल्के करके देखा तो वहां केसेस बढ़ने लगे। शहर से ज्यादा गांवों में ऐसी स्थिति देखने को मिली। ठाकरे ने कहा कि कोरोना के पहली लहर में बुजुर्गों को दिक्‍कत हुई।दूसरी लहर में युवाओं को और ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि तीसरी लहर बच्‍चों पर भारी पड़ सकता है। उन्‍होंने कहा कि हमें बच्चों को सुरक्षित रखना है। इसकी हमने व्यापक तैयारी की है। हमने टास्क फोर्स गठित किया है। ठाकरे ने कहा कि पिछली बार का वायरस और इस बार का वायरस अलग है। कोरोना का नया स्ट्रेन अधिक घातक है।

क्रिकेट: आंखों में खुशी के आंसू और चेहरे पर सुकून

सिडनी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले आस्ट्रेलियाई क्रि​केटर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार को जब अपने परिजनों से मिले तो उनके आंखों में खुशी के आंसू और चेहरे पर सुकून साफ झलक रहे थे। भारत में कोविड-19 के मामलों और आईपीएल के बीच में स्थगित किये जाने के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और इस टूर्नामेंट से जुड़े अन्य सहकर्मी यात्रा प्रतिबंधों के कारण सीधे स्वदेश नहीं लौट पाये थे। उन्हें पहले कुछ दिन मालदीव में बिताने पड़े। आस्ट्रेलिया का 38 सदस्यीय दल दो सप्ताह पहले स्वदेश लौटा था।

तेज गेंदबाज पैट कमिन्स भी इन खिलाड़ियों में शामिल थे। वह होटल से बाहर निकले और अपनी गर्भवती हमसफर बेकी बोस्टन के गले लग गये। इसका वीडियो आस्ट्रेलिया की मशहूर खेल पत्रकार चोली अमांडा बेली ने अपने ट्विटर पर डाला है। बेली ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘दिन का खास वीडियो। आईपीएल के लिये आठ सप्ताह बाहर रहने के बाद पैट कमिन्स आखिर में होटल में पृथकवास से बाहर निकलकर अपनी गर्भवती साथी बेकी से मिले।

35.38 लाख से अधिक लोगों की मौंत हुई, संक्रमण

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है और अब तक 17 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 35.38 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच राहत की बात यह है कि दुनियाभर में अभी तक 186.59 करोड़ से अधिक लोगों को कोराेना का टीका लग चुका है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ एक लाख 89 हजार 835 हो गयी है। जबकि 35 लाख 38 हजार 196 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

दिल का दौरा पड़ने से भाजपा विधायक का निधन

हरिओम उपाध्याय                  

कासगंज। जिले की अमांपुर सीट से भाजपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि भाजपा विधायक को अचानक दिल का दौरा पड़ने पर जिला चिकित्सालय ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एटा जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि सिंह को सुबह करीब सात बजे अस्पताल लाया गया था उन्होंने तथा अन्य चिकित्सकों ने जब उन्हें देखा, तब तक उनका निधन हो चुका था। कुल तीन बार विधायक रह चुके देवेंद्र प्रताप सिंह दो बार सोरों विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। बाद में इसी सीट का नाम बदलकर अमापुर कर दिया गया जिससे वह मौजूदा विधायक थे।

कुओं पर अवैध निर्माण कर कब्जा, प्रशासन मौन

हरिओम उपाध्याय                     

काशीपुर। नगर निगम क्षेत्र के कुओं पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने दुकाने निर्माण कर उन से धन कमा रहे हैं। तो कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर कब्जा कर रखा है और स्थानीय नगर निगम प्रशासन मौन साधे हुए हैं। बता दें कि नगर में अधिकांश कुएं पाट दिए गए हैं। कुछ पर रसूखदारों ने कब्जा कर रखा है और कुछ पर कब्जा किया जा रहा है। जो बचे हैं, उनकी साफ-सफाई व सुरक्षा के प्रति नगर निगम प्रशासन गंभीर नहीं है। जिन स्थानों पर हुए है।

उनमें से मुंशीराम चौराहा, भगवत राशन वालों के सामने, भारत पब्लिक स्कूल के बाहर, भाजपा महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट के मकान के नजदीक, काली मंदिर के निकट, मौहल्ला किला मे, मौहल्ला खालसा में कांग्रेसी नेता शिवनन्दन अग्रवाल जी के आवास के समीप दो कुएं, सिंघान स्ट्रीट में शिक्षक मुनीशकांत के घर के सामने, मोहल्ले काजीबाग में लकड़ी की टाल के निकट, कटोराताल मौहल्ले में छावनी के निकट, तथा एक कुंआ जसपुर खुर्द कोर्ट रोड मोड पर एक मिष्ठान भंडार की जगह पर था जहां पर आज दुकाने निर्माण कर ली गई है। और मिष्ठान भंडार चल रहा है। नगर निगम द्वारा कुओं की ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा जा रहा है। एक बार पालिकाध्यक्ष एवं दो बार महापौर चुनी गईं श्रीमती ऊषा चौधरी ने इस ओर ध्यान दिया होता तो आज मोहल्ला किला स्थित आर्य समाज स्कूल के निकट कुए पर कब्जा करने की नौबत नहीं आती। परंतु नगर निगम प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। और अतिक्रमण कारी बेखौफ होकर नगर के कुए पर अतिक्रमण कर कब्जा कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह है। यह क्या प्रशासन नींद से जाग कर अतिक्रमण किए गये कुँओं से अतिक्रमण हटवा पाता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

याचिकाकर्ताओं पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण कार्य को जारी रखने की सोमवार को अनुमति देते हुए कहा कि यह एक ‘‘अहम एवं आवश्यक’’ राष्ट्रीय परियोजना है। अदालत ने ‘‘किसी मकसद से प्रेरित’’ याचिका के लिए याचिकाकर्ताओं पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

अदालत ने कहा कि उच्चतम न्यायालय इस परियोजना को पहले ही वैध ठहरा चुका है। उसने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी इसे जारी रखने की अनुमति दी है। कर्मी पहले से ही स्थल पर मौजूद हैं और इसलिए ‘‘हमें काम रोकने का कोई कारण नजर नहीं आता’’।

भारत: 24 घंटे में 1.52 लाख से अधिक नए मामलें

अकांशु उपाध्याय                        

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान भी स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या सक्रमित होने वालों से कहीं अधिक रही। जिससे रिकवरी दर बढ़कर 91.60 फीसदी हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1.52 लाख से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 2.38 लाख से ज्यादा स्वस्थ हुये हैं। इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होने से सक्रिय मामलों में 88,416 की गिरवाट हुई है।

इस बीच रविवार को 10 लाख 18 हजार 076 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 21 करोड़ 31 लाख 54 हजार 129 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,52,734 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 80 लाख 47 हजार 534 हो गया। इस दौरान दो लाख 38 हजार 022 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर राज्य में पहले से लागू लॉकडाउन की अवधि आठ जून तक के लिए बढा दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।’’
राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चार मई को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में 05 से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 25 मई और फिर 31 मई तक कर दिया गया था। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रविवार को और 52 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5104 हो गयी है। प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,377 है और अभी तक राज्य में कुल 7,05,648 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

चार धाम यात्रा शुरू करने पर सरकार का मंथन

पंकज कपूर   

देहरादून। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्थगित की गई चारधाम यात्रा को शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है। इसके तहत प्रथम चरण में चारधाम वाले जिलों के स्थानीय निवासियों को धामों में दर्शन की अनुमति दी जा सकती है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि परिस्थितियां सामान्य होने के बाद सभी पहलुओं पर मंथन कर चरणबद्ध ढंग से चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी।

प्रदेश के कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के तेज होने के कारण सरकार ने इस वर्ष 14 मई से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा स्थगित कर दी थी। अलबत्ता, चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट निर्धारित तिथियों पर खोले गए और वहां सीमित संख्या में तीर्थ पुरोहित पूजा-पाठ कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को वहां जाने की इजाजत नहीं है। अब जबकि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई तो चारधाम यात्रा को लेकर सरकार मंथन में जुट गई है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि रुद्रप्रयाग, चमोली व उत्तरकाशी जिलों के निवासियों की ओर से उन्हें धामों में दर्शन की अनुमति देने का आग्रह किया जा रहा है। चारों धाम इन्हीं जिलों में हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक पहलू से चारधाम यात्रा को लेकर विचार कर रही है। प्रथम चरण में तीन जिलों के स्थानीय निवासियों को अनुमति दी जा सकती है। इसके बाद परिस्थितियों की समीक्षा कर पहले राज्य के अन्य जिलों और फिर बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को भी यात्रा की अनुमति दी जा सकती है। चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी।

बेदखली, तोड़फोड़ व कोई नीलामी नहीं: एचसी

बृजेश केसरवानी   

प्रयागराज। महामारी कोविड -19 के प्रकोप को देखते हुए, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सभी अंतरिम आदेशों की अवधि 2 अगस्त तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने यह भी प्रावधान किया है कि कोई बेदखली, तोड़फोड़ नहीं की जाएगी और बैंक किसी भी संपत्ति की नीलामी नहीं करेंगे।

2 अगस्त से पहले समाप्त होने पर अदालत द्वारा दी गई अग्रिम जमानत को बढ़ाया जाएगा। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव और न्यायमूर्ति प्रकाश पाडंया की पीठ ने कहा कि “जब मामला आज उठाया जाता है, तो हमें अवगत कराया जाता है। कारोना महामारी कि स्थिति में अभी तक सुधार नहीं हुआ है और जिला अदालतों, न्यायाधिकरणों के साथ-साथ उच्च न्यायालय सहित सभी न्यायालय सीमित क्षमता के साथ वर्चुअल मोड में काम कर रहे हैं। अत: न्याय हित में आदेश दिनांक 24.04.2021 से 02.08.2021 तक जारी रखने की मांग है।” इससे पहले कोर्ट ने अंतरिम आदेश 31 मई 2021 तक बढ़ाया था।

उत्तराखंड में 8 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

पंकज कपूर   

देहरादून। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर एक हफ्ता और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू यानि 8 जून सुबह 6 बजे तक। अब हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलेंगी। आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी 8 बजे से 1 बजे तक खुलेगी। दुकानें वही 1 जून को स्टेशनरी और किताबो की दुकानों को खोला जाएगा बाकी निर्देश यथावत रहेंगे। उत्तराखंड में कोरोना का कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आने के कारण सरकार द्वारा कुछ राहत दी गई है।

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर नया फैसला लिया है । सरकार ने एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद सरकार ने फैसला किया है कि अब परचून की दुकाने हफ्ते में 2 दिन खुल पाएंगी। सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी। इनका वक्त भी 8 बजे से एक बजे तक रहेगा। इसके अलावा 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी। बाकि नियम पहले जैसे ही रहेंगे। उत्तराखंड में कोरोना Curfew 8 जून तक लागू रहेगा। सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें।

परीक्षाएं स्थगित याचिका, 2 दिन का समय मांगा

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सीबीएसई और आईसीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने संबंधी याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी है। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की अवकाशकालीन खंडपीठ ने सोमवार को संक्षिप्त सुनवाई के दौरान एटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल का अनुरोध स्वीकार करते हुए इस पर गुरुवार को विचार करने का निर्णय लिया।

वेणुगोपाल ने खंडपीठ से कहा कि सरकार परीक्षा को लेकर अगले दो दिन में फैसला लेगी, इसलिए सुनवाई को तब तक स्थगित कर दिया जाये। इस पर न्यायालय ने  वेणुगोपाल से कहा कि सरकार निर्णय ले सकती है, लेकिन यदि वह पिछले साल की नीति से अलग कोई आदेश पारित करेगी तो उसे अच्छे कारण गिनाने होंगे।न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ताओं की आशा है कि पिछले साल अपनाई गई नीति पर अमल इस साल भी किया जाना चाहिए, इसलिए अगर सरकार इससे अलग कर रही है तो उसे अच्छे कारण देने होंगे। 

न्यायालय ममता शर्मा की उस जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें सीबीएसई और आईसीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का अनुरोध किया गया है। याचिकाकर्ता ने पिछले साल की परीक्षा परिणाम नीति पर अमल करते हुए परीक्षाफल घोषित करने का भी अनुरोध किया है।

यूपी के 20 जिलों में किसी प्रकार की छूट नहीं होगी

बाज़ार खुलेंगे साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी


संदीप मिश्र   

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के संबंध में नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं, वहां कोई ढील नहीं दी जायेगी। 600 से कम केस वाले ज़िलों में सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेंगे बाज़ार, साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। 55 जिलों को छूट मिलेगी। लखनऊ समेत 20 जिलों में कोई छूट नहीं मिलेगी।

लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर, जौनपुर, सोनभद्र, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी जिले में कोई छूट नहीं मिलेगी। इन जिलों में पहले की तरह स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। सिनेमा, मॉल, जिम, पूल्स पूर्णतः बंद रहेंगे।

कोरोना कर्फ़्यू को लेकर यूपी सरकार ने जारी किए निर्देश:

-1 जून सुबह सात बजे से अग्रिम आदेश तक कोरोना कर्फ़्यू तमाम गतिविधियों के साथ लागू रहेगा। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोई राहत नहीं होगी। वीकेंड लॉकडाउन पूरे प्रदेश में जारी रहेगा।

- प्रदेश के सभी बाज़ार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक साप्ताहिक लॉकडाउन को छोड़कर खुले रहेंगे। सभी फ़्रटलाइन सरकारी दफ़्तरों में पूरी उपस्थिति रहेगी जबकि बाकी जगहों पर पचास प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकेंगे।माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लास विभागीय फ़ैसले के हिसाब से चल सकेंगे।सभी धार्मिक स्थलों में पांच से ज़्यादा लोग एक साथ नहीं रह सकेंगे।

-औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे। सब्जी मंडी पहले की तरह खुली रहेंगी। प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी। सेंट जॉन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु ना हो। अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी। समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-289 (साल-02)
2. मंगलवार, जून 01, 2021
3. शक-1984, ज्येठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:52, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -18 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 30 मई 2021

झूठा आईना 'संपादकीय'

झूठा आईना   'संपादकीय' 

हे मानव- कमर कस, कर नवयुग की तैयारी,
मद में नरेश यदि, समस्याएं आए प्रलयंकारी।
विश्व में सूचना प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी परिवर्तन के साथ-साथ पत्रकारिता में बड़े परिवर्तन और बहुआयामी उपयोग किए गए हैं। डिजिटल पत्रकारिता में पहुंच और प्रभाव का दायरा विस्तृत हुआ हैं। परंतु इसके विपरीत स्वच्छंद 'लेखन और आय' दोनों बड़े स्तर पर प्रभावित हुए हैं। गूगल एवं सहयोगी-साझेदार संस्थाओं के द्वारा इसका संपूर्ण लाभ लिया गया है। डिजिटलाइजेशन में ज्यादातर व्यवस्था और संस्थाएं स्थिरता पाने में लगभग सफल रही है। यदि सही मायने में आकलन किया जाए तो विकसित राष्ट्र ही इसका रचनात्मक उपयोग कर रहे हैं। विकासशील, मुख्यधारा से पिछड़े और अधिक पिछड़े राष्ट्रों को डिजिटलाइजेशन का भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। 

सूचनाओं का सीधा एवं सार्वभौमिक प्रसारण पराधीनता के कारण सीमित और अप्रत्यक्ष स्थिति में चला गया है। जिस ऐप पर सूचना प्रसारित की जा रही है। स्पष्ट तौर पर वह पूरी तरह नियंत्रित होता है। इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि सूचनाओं का प्रचार-प्रसार का क्षेत्रियकरण और वर्गीकरण अथवा निजीकरण किया जा रहा है। डिजिटलाइजेशन की पक्षकार केंद्रीय सरकार संभवतः अब इसके दुष्प्रभाव से सचेत हो गई है। प्रचार और प्रसार का प्रतिघात और अनियंत्रित प्रसारण का दुष्प्रभाव समझने की लालसा भी बढ़ गई है। सरकार की इस पहल को अपना बचाव समझना गलत नहीं होगा। किंतु सरकार पत्रकारिता को सीमित करने का लगातार प्रयास करती आ रही है। पंजीकृत समाचार-पत्रों के संरक्षण और डिजिटलाइजेशन के प्रति सहयोग का भारी अभाव देखा गया है। जिसके कारण कई समाचार-पत्रों का प्रकाशन पूरी तरह बंद हो गया है या बहुत सीमित हो गया है। इस प्रकार की कई समस्याएं पंजीकृत समाचार-पत्रों के सामने एक दीवार बनकर खड़ी हो गई है। 

इसका कारण सरकार का असमान दृष्टिकोण और अभावग्रस्त नीति है। असमानता की पक्षकार सरकार को उसी की नीति का शिकार भी बनाया गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिक विधेयक में संशोधन की काफी गुंजाइश थी और बाकी भी रहेगी। सरकार की चाटुकारिता करने वाले कुछ लोगों ने पत्रकारिता को इंगित किया है। जो न्याय संगत पत्रकारिता के पक्षकार है। उन्हें नमक-मिर्च डालकर तड़का लगाने की खास जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि आईना झूठ बोलता है। आईना कभी भी कुछ सही नहीं दिखाता है, जो हमें देखना है आईना हमेशा उसका उल्टा ही दिखाता है। 
राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'

नगर निगम के द्वारा बढाए गए टैक्स का किया विरोध

नगर निगम के द्वारा बढाए गए 15 परसेंट हाउस टैक्स का गौरव शर्मा ने किया विरोध
अश्वनी उपाध्याय              
गाजियाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा टीम के उपाध्यक्ष, व वरिष्ठ समाज सेवी गौरव शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा बढाए गए हाउस टैक्स का मैं पूर्ण रूप से विरोध करता हूँ। इस वैश्विक महामारी में  आम जनता पर 15 परसेंट का अतिरिक्त टैक्स लगाना बिल्कुल जायज नही हैं। गौरव शर्मा ने कहा कि मेरा मानना यह है। आम नागरिक व जनता इस समय महामारी से परेशान है। आम आदमी को इस समय बिजली का बिल बैंक का लोन स्कूल फीस दुकान और मकान का किराया भी देना पड रहा है। कोरोना की महामारी में जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। निगम जनता के तकलीफ व मुश्किलों के प्रति बिल्कुल असंवेदनशील हो गए हैं। आर्थिक संकट और कोरोना महामारी के बीच इस तरह से कर बढाने के प्रस्ताव पर विचार करना भी बेहद निंदनीय हैं।

विधायक ने गमछा और सेनेटाइजर का वितरण किया

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर सेवा संग़ठन का कार्यक्रम के अंतर्गत गाँव गाँव में जा कर आम जनता के बीच गमछा और सेनेटाइजर का वितरण किया। मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर ग्राम प्रधान काजीपुर में जयप्रकाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में विधायक श्री गुप्ता ने लोगो को मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया। साथ ही सभी को वैक्सीन लगवाने की विधायक ने अपील किया। सैय्यदसरावा में प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद असद ने सेक्टर संयोजक राहुल मौर्या के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया।
ग्राम प्रधान निजामपुर पुरैनी सेक्टर संयोजक कनहैया साहू व तिलहापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू पांडेय व सेक्टर सयोजक धनराज सिंह और सरायअकिल के बिरनेर ग्राम प्रधान गुलाबचंद्र गुप्ता व कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में विधायक ने सभी लोगो को गमछा और सेनेटाइजर बाटते हुए सभी को मोदी सरकार के सात वर्ष की सभी विकास योजनाओं को लोगो के बीच बताया इस मौके पर चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल में देश का पूरा विकास हुआ है। आम जनता को आवास सहित विभिन्न सुविधाएं मोदी सरकार के कार्यकाल में मिली हैं। गांव में कच्चे मकानों से तमाम दिक्कतों से ग्रामीणों को जूझना पड़ता था मोदी सरकार ने गरीबों को पक्के मकान दिए हैं। जिससे गरीबों की परेशानी दूर हुई है उन्होंने मोदी सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों के बीच बताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री दीपचंद दिवाकर, जिला मंत्री उमेश केशरवानी, जिला पंचायत सदस्य रामनरेश पासी, जिला पंचायत सदस्य योगेश साहू, ग्राम प्रधान पनोई विनोद यादव मंडल अध्यक्ष मनोज शुक्ला व राममिलन चौधरी, गुलाब सिंह पटेल मीडिया प्रभारी सूरज यादव सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गणेश साहू 

16 सरकारी देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बृजेश केसरवानी            
करछना। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन एवं अबैध शराब के निर्माण एवं अबैध शराब की बिक्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक करछना राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह व उपनिरीक्षक संजीव कुमार व उनके हमराह मुखवीर की सटीक सूचना पर पचदेवरा ओवर ब्रिज के नीचे अभियुक्त शुभम जयसवाल पुत्र राम सुलोचन निवासी पटहत कला थाना जनेह जिला रीवा म.प्र को गिरफ्तार कर कब्जे से 16 अदद सरकारी देशी शराब बरामद किया गया।

समर्थित उम्मीदवार घोषित, समर्थकों में खुशी की लहर

बृजेश केसरवानी                 
करमा। समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व प्रमुख इन्द्रनाथ मिश्रा को समाजवादी पार्टी का समर्थित उम्मीदवार घोषित करने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ीं। पूर्व प्रमुख इन्द्रनाथ मिश्रा ने शीर्ष नेतृत्व एवं जिले के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया एवं पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने  के लिए प्रमुख चुनाव तथा आगे आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोगों ने उनके आवास पर खुशी जाहिर की। उपस्थिति लोगों में ब्लांक अध्यक्ष सपा राजू पाल, मानिकचंद्र यादव, मृदुल पांण्डेय, आदि रहे।

व्यापार एकता समिति ने बाजार खोलने की गुहार लगाई

बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा की वर्चुअल मीटिंग प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा की अध्यक्षता में संपूर्ण प्रदेश के छेत्रों के संयोजक, सह संयोजक, जिला संयोजक और विभिन्न जिलों के व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों से हुई। जिसमें लगभग सभी उपस्थित जनों ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को ह्रदय से आभार प्रकट किया। जिन्होंने प्रदेश में उन सभी जिलों का स्वयं दौरा करके कोरोना पीड़ितों को सुविधा एवं लाभ पहुंचाया है।मीटिंग में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ काशी प्रान्त के सह संयोजक एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी ने कहा कि अब लॉकडौन खुलने वाला है। ऐसे में पिछले साल की तरह इस बार भी सरकारी विभागों के अधिकारी व्यापारियों से तत्काल बकाये की वसूली करेंगे जो कि बहुत ही निंदनीय रहेगा। सभी विभागों को सरकार 3 महीनों तक किसी भी तरह की बकाये की वसूली पर रोक लगाए। बैंक, बिजली, जीएसटी, इनकम टैक्स, ग्रह कर, वाटर टैक्स, सीवर टैक्स, इमारतों में किराए पर कार्य कर रहे दुकानदारों से किराए की वसूली भी कुछ महीने रोकी जाए। व्यापारियों को वैक्सीन की व्यवस्था थाने स्तर पे किया जाए जिससे व्यापारी नजदीक होने से लाभान्वित हो। व्यापारियों के लिए ड्राइव योजना द्वारा भी वैक्सीन लगवाया जाए जिससे वो अपने वाहनों पर ही लगवा सके। पूर्व की बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक से जो मांग सरकार द्वारा किया गया था। उसमें उनके प्रयास से सरकार ने बहुत सारी मांगे मानी और उससे व्यापारी लाभान्वित हुआ। सरकार से पुरजोर मांग अरुण केसरवानी ने किया कि कोरोना से जिन व्यापारियों की मौत हुई। उनके मुवावजा जरूर मिले, तथा जो मुकदमे कोरोना काल में कोरोना गाइडलाइंस के विरुद्ध किये गए हैं। व्यापारियों पर उसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। सभी मांगो और सुझावों पर प्रदेश संयोजक जी ने आश्वासन दिया कि वो अविलंब उत्तर प्रदेश सरकार से वार्ता कर के निराकरण कराएंगे।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...