रविवार, 30 मई 2021

विधायक ने गमछा और सेनेटाइजर का वितरण किया

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर सेवा संग़ठन का कार्यक्रम के अंतर्गत गाँव गाँव में जा कर आम जनता के बीच गमछा और सेनेटाइजर का वितरण किया। मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर ग्राम प्रधान काजीपुर में जयप्रकाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में विधायक श्री गुप्ता ने लोगो को मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया। साथ ही सभी को वैक्सीन लगवाने की विधायक ने अपील किया। सैय्यदसरावा में प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद असद ने सेक्टर संयोजक राहुल मौर्या के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया।
ग्राम प्रधान निजामपुर पुरैनी सेक्टर संयोजक कनहैया साहू व तिलहापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू पांडेय व सेक्टर सयोजक धनराज सिंह और सरायअकिल के बिरनेर ग्राम प्रधान गुलाबचंद्र गुप्ता व कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में विधायक ने सभी लोगो को गमछा और सेनेटाइजर बाटते हुए सभी को मोदी सरकार के सात वर्ष की सभी विकास योजनाओं को लोगो के बीच बताया इस मौके पर चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल में देश का पूरा विकास हुआ है। आम जनता को आवास सहित विभिन्न सुविधाएं मोदी सरकार के कार्यकाल में मिली हैं। गांव में कच्चे मकानों से तमाम दिक्कतों से ग्रामीणों को जूझना पड़ता था मोदी सरकार ने गरीबों को पक्के मकान दिए हैं। जिससे गरीबों की परेशानी दूर हुई है उन्होंने मोदी सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों के बीच बताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री दीपचंद दिवाकर, जिला मंत्री उमेश केशरवानी, जिला पंचायत सदस्य रामनरेश पासी, जिला पंचायत सदस्य योगेश साहू, ग्राम प्रधान पनोई विनोद यादव मंडल अध्यक्ष मनोज शुक्ला व राममिलन चौधरी, गुलाब सिंह पटेल मीडिया प्रभारी सूरज यादव सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गणेश साहू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...