रविवार, 30 मई 2021

व्यापार एकता समिति ने बाजार खोलने की गुहार लगाई

बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा की वर्चुअल मीटिंग प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा की अध्यक्षता में संपूर्ण प्रदेश के छेत्रों के संयोजक, सह संयोजक, जिला संयोजक और विभिन्न जिलों के व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों से हुई। जिसमें लगभग सभी उपस्थित जनों ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को ह्रदय से आभार प्रकट किया। जिन्होंने प्रदेश में उन सभी जिलों का स्वयं दौरा करके कोरोना पीड़ितों को सुविधा एवं लाभ पहुंचाया है।मीटिंग में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ काशी प्रान्त के सह संयोजक एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी ने कहा कि अब लॉकडौन खुलने वाला है। ऐसे में पिछले साल की तरह इस बार भी सरकारी विभागों के अधिकारी व्यापारियों से तत्काल बकाये की वसूली करेंगे जो कि बहुत ही निंदनीय रहेगा। सभी विभागों को सरकार 3 महीनों तक किसी भी तरह की बकाये की वसूली पर रोक लगाए। बैंक, बिजली, जीएसटी, इनकम टैक्स, ग्रह कर, वाटर टैक्स, सीवर टैक्स, इमारतों में किराए पर कार्य कर रहे दुकानदारों से किराए की वसूली भी कुछ महीने रोकी जाए। व्यापारियों को वैक्सीन की व्यवस्था थाने स्तर पे किया जाए जिससे व्यापारी नजदीक होने से लाभान्वित हो। व्यापारियों के लिए ड्राइव योजना द्वारा भी वैक्सीन लगवाया जाए जिससे वो अपने वाहनों पर ही लगवा सके। पूर्व की बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक से जो मांग सरकार द्वारा किया गया था। उसमें उनके प्रयास से सरकार ने बहुत सारी मांगे मानी और उससे व्यापारी लाभान्वित हुआ। सरकार से पुरजोर मांग अरुण केसरवानी ने किया कि कोरोना से जिन व्यापारियों की मौत हुई। उनके मुवावजा जरूर मिले, तथा जो मुकदमे कोरोना काल में कोरोना गाइडलाइंस के विरुद्ध किये गए हैं। व्यापारियों पर उसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। सभी मांगो और सुझावों पर प्रदेश संयोजक जी ने आश्वासन दिया कि वो अविलंब उत्तर प्रदेश सरकार से वार्ता कर के निराकरण कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...