सोमवार, 10 मई 2021

जमानत याचिका पर सुनवाई, नोटिस जारी किया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की बरामदगी के मामले में आरोपित नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कालरा को कोई राहत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कल यानि 11 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। दिल्ली पुलिस नवनीत कालरा की तलाश कर रही है।
 बता दें कि दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट के एक रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद दिया था। उसके बाद पुलिस ने छतरपुर में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने 387 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी के वेयरहाउस से बरामद किया था। 
 पिछले 6 मई को पुलिस ने लोधी कॉलोनी के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जब्त किया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार किया था। इन चारों ने मैट्रिक्स सेलुलर के छतरपुर स्थित वेयरहाउस का खुलासा किया था। पिछले 7 मई को दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया था कि रेस्टोरेंट से 105 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए गए हैं। इसके अलावा टाऊन हॉल नामक एक दूसरे रेस्टोरेंट से 96 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जब्त किया गया था।

पर्वत माउंट एवरेस्ट पर सीमा रेखा खींचेगा 'चीन'

बीजिंग। चीन दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर सीमा रेखा खींचेगा। ताकि नेपाल से आने वाले पर्वतरोहियों को अपने इलाके में आने से रोका जा सके। चीन के सरकारी मीडिया ने इस कदम के लिए कोरोना वायरस महामारी को वजह बताया है। इस कार्य के तिब्बती पर्वतारोहियों का समूह बनाया जाएगा।सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीन की ओर से पर्वतरोहियों के चोटी पर पहुंचने से पहले रेखा बनाई जाएगी। हालांकि, आभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीन द्वारा यह विभाजन रेखा किस चीज से बनाई जाएगी। उत्तर में चीन की ओर से चोटी की चढ़ाई करने वाले पर्वतरोहियों को इस विभाजन रेखा को पार करने से रोका जाएगा ताकि वे दक्षिण की ओर से चढ़ाई करने वाले किसी व्यक्ति या वस्तु या नेपाली के संपर्क में नहीं आएं। नेपाल सरकार या पर्वतारोहण अधिकारियों ने इस विभाजन रेखा को लेकर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते नेपाल और चीन ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा दी थी लेकिन इस साल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल ने 408 विदेशियों को माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह करने की अनुमति दी थी। शिन्हुआ के मुताबिक, 21 चीनी पर्वतरोहियों को उत्तरी हिस्से से एवरेस्ट की चढ़ाई करने की अनुमति दी गई है। चीन में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लगी हुई है। वहीं नेपाल में इस बीमारी के मामलों में इन दिनों तेजी आई है।

महामारी से जुड़ें मामलें की सुनवाई टाली: एससी

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना प्रबंधन से जुड़े मामले की सुनवाई सोमवार को टाल दी है। बेंच के सदस्य जस्टिस रविंद्र भट्ट ने कहा कि कंट्रोल रूम के सिस्टम में आज काफी समस्या है। सुनवाई से पहले हमें केंद्र सरकार का देर रात दाखिल हुआ हलफनामा भी पढ़ना है। इसलिए हम तीनों जजों ने आपस में बात कर 13 मई की तारीख तय की है। सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि सॉलिसीटर जनरल, मुझे आपका हलफनामा देर रात मिला है। मैं पढ़ नहीं पाया। मेरे साथी जजों को सुबह मिला है। तब सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था माफी चाहता हूं। तब कोर्ट ने कहा था कि अखबार में छपा है हलफनामे का ब्यौरा। मैंने वहीं पढ़कर मुख्य बातों की जानकारी ली। सुनवाई के दौरान तकनीकी खराबी आई। बेंच के 2 जज कनेक्टेड नहीं पाए। एएसजी ऐश्वर्या भाटी और सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस सुनवाई का लिंक ज़्यादा लोगों को देने की ज़रूरत है। 50 से ज़्यादा पार्टी है। सिर्फ 200 लिंक हैं। कपिल सिब्बल जैसे बड़े वकील समेत कई याचिकाकर्ता भी जुड़ नहीं पा रहे हैं।

विश्व: कोरोना संक्रमितों की संख्या-15.83 करोड़ हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच इसके संक्रमितों की संख्या 15.83 करोड़ से अधिक हो गई और 32.93 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 83 लाख 37 हजार 422 हो गयी है। जबकि 32 लाख 93 हजार 153 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 27 लाख 07 हजार 797 हो गयी है। जबकि करीब 5.82 लाख मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,66,161 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 26 लाख 62 हजार 575 हो गया।

जमाखोरी व कालाबाजारी रोकने के लिए कदम उठाएं

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। हाईकोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से कहा कि वे दवाओं और ऑक्सीजन सांद्रक जैसे चिकित्सीय उपकरणों की जमाखोरी तथा कालाबाजारी को रोकने के लिए कदम उठाएं और इसके लिए अदालत के आदेश का इंतजार नहीं करें। न्यायमूर्ति विपिन सांघी तथा न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जिसमें अनुरोध किया गया है कि अदालत कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जरूरी वस्तु घोषित करने का निर्देश दे। इस दौरान अदालत ने कहा कि यदि कुछ करना ही है तो वह किया जाए और इसके लिए”अदालत के आदेश का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।” पीठ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तथा दिल्ली सरकार को इस याचिका पर नोटिस जारी किये। याचिका में दवाओं तथा उपकरणों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने के मामलों की सुनवाई के लिए त्वरित अदालतों के गठन का भी अनुरोध किया गया है। दिल्ली निवासी मनीषा चौहान ने अदालतों में ऐसे मामलों को देखने के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने की भी मांग की है।

सीएम पलानीस्वामी को विधायक दल का नेता चुना

चेन्नई। पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी को सोमवार को यहां करीब तीन घंटे तक चली बैठक में सर्वसम्मति से अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुना गया। जिसके बाद उनका तमिलनाडु विधानसभा में नेता विपक्ष बनना तय हो गया है। नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक में पार्टी का एक धड़ा पलानीस्वामी और दूसरा धड़ा पार्टी के समन्वयक ओ. पनीरसेल्वम को पार्टी का नेतृत्व सौंपने की वकालत कर रहा था। बैठक के बाद पार्टी ने एक बयान में पलानीस्वामी को विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा की। पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। इसके बाद, पार्टी के नेता तमिलनाडु विधानसभा के सचिव के. श्रीनिवासन से मिले और उन्हें पलानीस्वामी के चयन से जुड़ा एक पत्र सौंपा। विधायकों ने सात मई को भी बैठक की थी, लेकिन उस बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने पर आम सहमति नहीं बन पाई थी। पार्टी में मुख्यालय में आज जब बैठक जारी थी, तब सोशल मीडिया पर कुछ खबरों में यह भी दावा किया गया कि मतभेदों को दूर करने के लिए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पी. धनपाल के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।

गाजियाबाद: ब्लैक मार्केटिंग हेल्प लाइन नंबर जारी

अश्वनी उपाध्याय               
गाजियाबाद। जिलें में आम जनता को राहत देने के लिए कोविड एंटी-ब्लैक मार्केटिंग हेल्प लाइन नंबर जारी किया है, यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। आम जनता मोबाइल नंबर 9643322935 पर फोन कर कोविड वैक्सीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसिवर इंजेक्शन, फेबिफ्लू, टो सीलिजुमाव, डेक्सामेंथोसोन आदि कोविड से सम्बंधित दवाइयों व उपकरणों के नाम पर ठगी करने वालों और निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसों की मांग करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है। इस हेल्प लाइन की कमान एसपी देहात डॉ इरज रजा को सौंपी गई है।
आपको बता दें कि आगरा पुलिस ने कोविड19 संक्रमितों के परिवारों के लिए ऐसी ही एक हेल्प लाइन शुरू की थी। अच्छी बात है कि गाज़ियाबाद पुलिस ने भी आगरा पुलिस से प्रेरणा लेकर यह हेल्पलाइन आरंभ की है।

बोइंग कंपनी 200 बेड का अस्पताल बनाएंगी: योगी

हरिओम उपाध्याय                
गोरखपुर। रविवार को गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में बोइंग कंपनी 200 बेड का एक आईसीयू अस्पताल बनाएगी। इससे कोविड-19 मरीजों की देखभाल और इलाज में सहूलियतें बढ़ेंगी। 
प्रदेश के विभिन्न जिलों के भ्रमण के क्रम में रविवार को गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंचते ही जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की। इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।  
बता दें कि करोना से प्रभावित मरीज़ों का अस्पतालों में भेजना, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज़ों को सलाह देना, मेडिकल किट का वितरण करना इत्यादि सभी कार्य संचालित हो रहे हैं। बावजूद इसके मुख्यमंत्री विभिन्न जनपदों के दौरे पर हैं और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ प्रशासनिक वर्ग को भी हिदायतें, सलाह और चेतावनियां दे रहे हैं।

1 लाख, 17 हजार, 327 लोगों को वैक्सीनेट किया

हरिओम उपाध्याय                
गोरखपुर। जिलें के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला राज्य है। अब तक 01 करोड़ 37 लाख 22 हजार 160 डोज लगाए जा चुके हैं। 18-44 आयु वर्ग के 1 लाख 17 हजार 327 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।  
सोमवार से 11 नए जिलों सहित कुल 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होने लगेगा। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी नागरिकों को वैक्सीन का सुरक्षा कवर प्रदान करने की बात कही।

व्यंग्यात्मक वीडियो अपलोड करने का प्रयास किया

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। जाने-माने कवि के सचिदानंदन ने आरोप लगाया है कि उन्होंने केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को लेकर एक व्यंग्यात्मक वीडियो अपलोड करने का प्रयास किया। जिसके बाद फेसबुक ने उन्हें लाइक, कमेंट और पोस्ट साझा करने से रोक दिया है। कवि ने मीडिया से कहा कि उन्हें 30 दिनों के लिए सोशल मीडिया मंच पर लाइव उपस्थिति से भी रोक दिया है। केंद्रीय साहित्य अकादमी के पूर्व सचिव सचिदानंदन ने कहा कि जब उन्होंने भाजपा की हार का एक व्यंग्यात्मक वीडियो पोस्ट करने की कोशिश की तो उन्हें फेसबुक से एक संदेश मिला। जिसमें आरोप लगाया गया, कि उन्होंने कंपनी के सामुदायिक मानकों का कथित तौर पर उल्लंघन किया है।

सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनी का दर्जा हासिल

अकांशु उपाध्याय                  

नई दिल्‍ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल लिमिटेड को 2021 में दुनिया की दूसरी सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनी का दर्जा हासिल हुआ है। यह जानकारी विश्‍व की खुदरा विक्रेता कंपनियों की डेलायट की रिपोर्ट से सामाने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में रिलायंस रिटेल पिछले वर्ष शीर्ष पर थी, लेकिन अब दूसरे नम्‍बर पर आ गई है। डेलायट की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘ग्लोबल पावर्स ऑफ रिटेलिंग की सूची में रिलायंस रिटेल नम्‍बर 53वां रहा है।जबकि इससे पहले कंपनी 56वें नम्‍बर पर थी। इस प्रकार कंपनी ने इस साल अपनी स्थिति में तीन अंकों का सुधार किया है। गौरतलब है कि रिलायंस रिटेल तेजी से ग्रोथ करने के मामले में पिछले वर्ष दुनिया में शीर्ष स्‍थान पर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, खुदरा विक्रेताओं की इस सूची में अमेरिका की वालमार्ट इंक शीर्ष पर रही है। कंपनी ने दुनिया के शीर्ष खुदरा विक्रेता के तौर पर अपनी स्थिति को कायम रखा है। वहीं, अमेजन डॉट काम इंक ने भी अपनी स्थिति में सुधार लाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह अमेरिका का कोस्टको व्होलसेल कापोर्रेशन एक पायदान नीचे खिसककर तीसरे स्‍थान, जबकि जर्मनी की स्वार्ज ग्रुप का चौथा स्थान रहा है। क्रोगर कंपनी को 5वां स्थान मिला है। 

महामारी: केेंद्र ने अपनी जिम्मेदारियों से झाड़ा पल्ला

अकांशु उपाध्याय                 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि केेंद्र ने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर टीकाकरण का काम राज्यों पर छोड़ दिया है। सोनिया गांधी ने एक माह के भीतर दूसरी बार सोमवार को यहां वर्चुअल माध्यम से बुलाई गई पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने टीकाकरण की अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है और उसने यह काम राज्यों के मत्थे मढ़ दिया है।

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...