मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

एससी के नए न्यायाधीश के नाम पर राष्ट्रपति की मुहर

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। जस्टिस नूतलपति वेंकट रमण भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जस्टिस रमण 24 अप्रैल को भारत के 48वें चीफ जस्टिस के तौर पर प्रभार संभालेंगे और मौजूदा सीजेआई एसए बोबडे की जगह लेंगे। चीफ जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इनके नाम पर मंजूरी दे दी है। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति एनवी रमण के नाम की सिफारिश की थी। न्यायमूर्ति नूतलपति वेंकट रमण को 17 फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। हालांकि उनके कार्यकाल में दो साल से भी कम का वक्त बचा है क्योंकि वह 26 अगस्त 2022 को रिटायर होने वाले हैं।

जस्टिस रमण सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों की फेहरिस्त में आते हैं और सीजेआई एसए बोबडे  के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। पिछले कुछ सालों में इनका सबसे चर्चित फैसला जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की बहाली का था।

तृणमूल कांग्रेस का सत्ता से बेदखल होना तय: पीएम

कूच बिहार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पक्ष में लहर चल रही है और तृणमूल कांग्रेस का सत्ता से बेदखल होना तय है।प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की ओर से आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस लहर ने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के भय को किनारे लगा दिया है। इस राज्य में दो चरणों के हुए मतदान से तय हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सत्ता से बाहर जायेंगी। दोनों चरणों के मतदान से पता चलता है कि भाजपा को बड़ी जीत मिल रही है।उन्होंने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) के हाथ से मुस्लिम वोट बैंक निकल गया है। उन्होंने कहा कि बनर्जी सभी मुसलमानों को एकजुट होने तथा वोट बंटने नहीं देने की अपील करती हैं। इसका मतलब है कि उनको यकीन हो गया है कि मुस्लिम वोट बैंक की ताकत उनके हाथ सें निकल गयी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस घोषणा करती है कि ममता बनर्जी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इससे कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता हैं कि तृणमूल का सूपड़ा साफ हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ममता को दो बार मुख्यमंत्री बनाया और अब उसी आयोग से उन्हें दिक्कत हो रही है। जिस इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन ने वामपंथियों को उखाड़ फेंकने में मदद की थी। उसी ईवीएम से उन्हें समस्या हो रही है।

डीजीपी ने हल्द्वानी कोतवाली को दीं शुभकामनाएं

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस के लिए अच्छी खबर है कि हल्द्वानी कोतवाली को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूर्व निर्मित मापदंडों के आधार पर वर्ष 2020 के लिए उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है। 

उत्तराखंड पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली की इस उपलब्धि पर एसएसपी नैनीताल सहित तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली को शुभकामनाएं देते हुए ₹20000 के इनाम की घोषणा की है गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रतिवर्ष अलग-अलग कार्यों के आधार पर बेस्ट थाने चिन्हित करता है। वर्ष 2020 के लिए हल्द्वानी उत्तराखंड पुलिस का नंबर वन थाना बना है।

4 जजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

 पंकज कपूर        
हरिद्वार। चार सिविल जजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग व हरिद्वार के चार जज यहां एक अतिथि गृह आये हुए थे। इनमें सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

जिनमें एक महिला जज भी शामिल है। इनमें से तीन को कोविड केयर सेंटर, जबकि महिला जज को निवास में ही होम आइसोलेटेड कर दिया गया है। सभी जजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है। साथ ही अतिथि गृह को संक्रमण से बचाव हेतु फिलहाल बंद कर दिया गया है।

 ज्ञात रहे कि पूरे प्रदेश में इन दिनों कोरोना तेज रफ्तार से चल रहा है। जिस हेतु राज्य सरकार व तमाम जनपदों का प्रशासन अलर्ट मोड में है।

सुब्हानी ने जारी किया 'रमज़ान इस्लाम' का कैलेंडर

संदीप मिश्र    
बरेली। रमजान इस्लाम का 9वां महीना है। जो अगले सप्ताह 13 या 14 अप्रैल से शुरु हो रहा है। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) ने दरगाह से हर साल जारी होने वाला कैलेंडर जारी कर दिया।

 कैलेंडर में रमज़ान की जंत्री (इफ्तार और सहरी का समय) के साथ मुसलमानों के साल भर में होने वाले त्योहार व देश भर में होने वाले उर्स की तारीख बताई गई है। इस मौके पर दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां ने दुनिया भर से कोरोना जैसी बीमारी के खात्मे की दुआ करते हुए कहा कि ये रमज़ान सभी के लिए सलामती लेकर आये। जो लोग पिछले रमज़ान में कोरोना की वजह से मुकम्मल तौर पर इबादत नहीं कर पाए। 

वो लोग इस साल खूब अपने रब को राज़ी करने के लिए रोज़ा रखें व नमाज़, तरावीह और कुरान की इबादत करें। ताकि हमसे हमारा अल्लाह राज़ी हो जाये। गौरतलब है कि पिछले साल रमज़ान कैलेंडर कोरोना महामारी के चलते मुरीदों तक नहीं पहुंच पाया था। सिर्फ सोशल मीडिया पर ही जारी किया गया था।

कुंभ में फटा गुब्बारा छात्रावास में गिरने से 3 घायल

पंकज कपूर    
हरिद्वार। कुंभ मेले में काफी ऊंचाई पर लगाए गए गुब्बारों में से एक गुब्बारा सोमवार की रात एक छात्रावास में आ गिरा। जिसके फटने से तीन छात्र घायल हो गए। इन तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जिसके कारण इन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। इनमें दो छात्र कुमाऊं के और एक गढ़वाल का है।
कुंभ मेला क्षेत्र में पार्किंग, रोडवेज बस अड्डा, मेला कंट्रोल रूम मीडिया सेंटर आदि जगहों पर करीब 100 फुट ऊंचाई पर उड़ने वाले गैस के गुब्बारे लगाए गए हैं। रस्सी से बंधे इन गुब्बारों पर जगहों के नाम लिखे गए हैं।
ताकि भीड़ के दौरान दूर से ही श्रद्धालु जगह की पहचान कर सकें। ऋषिकुल स्थित रोडवेज बस अड्डे पर भी गैस का एक गुब्बारा लगाया गया था।

सोमवार की आधी रात गैस कम होने पर गुब्बारा बगल में स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ के छात्रावास परिसर में आ गिरा। रात करीब एक बजे छात्रावास के तीन छात्र लघुशंका के लिए अपने कमरों से बाहर निकले तो गुब्बारा अचानक फट गया, जिससे तीनों छात्र ज़ख्मी हो गए। गुब्बारा फटने की आवाज सुनकर छात्रावास का स्टाफ और बाकी छात्र भी बाहर निकल आए, जिसके बाद घायल छात्रों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां नाजुक हालत देखते हुए तीनों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

दिल्ली में 30 तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया

 अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नये मामले सामने आये जबकि 15 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11,096 पर पहुंच गयी।

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि रात्रि कर्फ्यू का आदेश 30 अप्रैल तक प्रभाव में रहेगा। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। दिल्ली में पिछले कुछ सप्ताह में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही लोगों के संक्रमित होने की दर भी बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गयी है।

जंगलों में लगीं आग का एचसी ने लिया स्वतः संज्ञान

पंकज कपूर     
नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में बढ़ती वनाग्नि के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रमुख वन संरक्षक (पी.सी.सी.एफ.) को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश आर.एस.चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने वनाग्नि को पर्यावरण और इंसानों के लिए बड़ा खतरा माना है। 

बुधवार सवेरे मामले की सुनवाई होनी तय हुई है। अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने न्यायालय के सामने क्षेत्र के हालातों को रखा, जिसके बाद न्यायालय इन घटनाओं को लेकर गंभीर दिखा। अधिवक्ता मैनाली ने बताया कि न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि हर वर्ष होने वाली इन गतिविधियों के लिए सरकार स्थाई व्यवस्थाएं क्यों लागू नहीं करती है ? बताया कि न्यायालय ने सरकार से इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई कि कोविड19 के दौर में लोगों को सांस लेने में दिखकत आ रही है और वनाग्नि का धुंआ उनके लिए और भी घातक सिद्ध हो सकता है। खंडपीठ ने पी.सी.सी.एफ.से बुधवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित रहने को कहा है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त

पंकज कपूर      
सितारगंज। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने सख्ती शूरू कर दी है। पुलिस ने कोतवाली के सामने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे करीब 50 लोगों का चलन किया गया। 

साथ ही पुलिस ने करीब 1500 लोगों में मास्क का वितरण किया। मंगलवार को एसएसआई सुधाकर जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने कोतवाली के सामने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क लगाये घूम रहे 50 लोगों का पुलिस ने चालान कर दिया। पुलिस ने करीब 1500 लोगों को मास्क बांटे। पुलिस ने लोगों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने को कहा।

बंगाल में 2 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में मंगलवार तड़के 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, क्षेत्र में पिछले 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 भूकंप सुबह सात बजकर सात मिनट पर आया और इसका केन्द्र सिलीगुड़ी से 64 किलोमीटर पूर्व में और 10 किलोमीटर की गहराई पर था।अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। 

उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जहां घबराए लोग कुछ समय के लिए अपने घरों से बाहर आ गए थे। इसका प्रभाव सिक्किम में भी महसूस किया गया।

शहीद राज कुमार का मिला शव, श्रद्धासुमन अर्पित

हरिओम उपाध्याय     
अयोध्या। उत्तर-प्रदेश में रविवार को नक्सली हमले में रामनगरी अयोध्या के शहीद हुए कोबरा कमांडो राज कुमार यादव का पार्थिव शरीर देर रात उनके पैत्रिक निवास पर पहुंचा।

 जैसे ही शहीद राज कुमार यादव का शव रानोपाली स्थित उनके घर पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान परिवार के साथ स्थानीय लोग भी आंसुओं को न रोक सके। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां सीआरपीएफ के अधिकारियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके बाद अन्तिम यत्रा निकाली गयी।

 जिसमें अयोध्या सहित आसपास के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सड़क के दोनों ओर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। शहीद का सरयू नदी तट पर पूरे राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि, उत्तर-प्रदेश के बीजापुर में नक्सलियों के हमले में पैरा मिलिट्री फोर्स के 22 जवान शहीद हुए थे। इसमें उत्तर-प्रदेश के अयोध्या निवासी राजकुमार यादव और चंदौली निवासी धर्मदेव कुमार भी वीरगति को प्राप्त हुए। सोमवार को शहीदों के पार्थिव शरीर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाए गए, जहां से ससम्मान गृह जनपदों को रवाना किया गया।

'चुनाव' जीतने की मशीन नहीं, अभियान: पीएम

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश में चुनाव नहीं बल्कि महात्मा गांधी के सेवा के मंत्र के आधार पर देशवासियों का दिल जीता है और पार्टी के विस्तार से डरे हुए राजनीतिक विरोधी झूठ और अफवाहें फैला कर देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। 

भाजपा चुनाव जीतने की मशीन नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां भाजपा के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। पार्टी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के ध्वजारोहण और पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

 ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है। उन्होंने कहा, “डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, ऐसे अनगिनत महान व्यक्तित्वों को बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता की तरफ से मैं श्रद्धांजलि देता हूं, श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या-1,26,86,049 हुई

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 446 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई।

 भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे।आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,17,32,279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है।

वैश्विक स्तर पर कोरोना मामलों में होगा बड़ा इजाफा

अकांशु उपाध्याय   
 नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। वैश्विक स्तर पर रोजाना आने वाले मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। अमेरिकी टेलीविजन चैनल एनबीसी के ‘मीट द प्रेस शो’ में मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंफेक्शियस डिजीज रिसर्च एंड पॉलिसी में डायरेक्टर माइकल ओस्टरहोम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस महामारी का खतरा पांचवीं कैटेगिरी के चक्रवाती तूफान जैसा है। आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में हो रहे इजाफे के परिणाम स्वरूप प्रतिदिन।

 आ रहे मामलों की संख्या महामारी शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा होगी। कि वैश्विक स्तर पर महामारी के रोजाना आ रहे मामले महामारी के शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा होंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक प्रतिदिन आने वाले कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा दिसंबर 2020 में रिपोर्ट किए गए थे  हालांकि टीकाकरण शुरू होने के बाद संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आई है।  लेकिन, भारत, अमेरिका, ब्राजील, इटली और जर्मनी में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से वैश्विक स्तर पर एक बार फिर से स्वास्थ्य संकट खड़ा हो गया है।

राजस्व विभाग के अफसरों पर माफिया का हमला

 पंकज कपूर        
सितारगंज। साधुनगर में छापा मारने गये राजस्व विभाग के अफसरों पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। टीम पर आरोपियों ने तीख़ी नोकझोंक के साथ हत्था-पाई भी कर दी। इसके बाद राजस्व विभाग के अफसर किसी तरह जान बचाकर भागे।

सूत्रों की मानें तो राजस्व विभाग की एक टीम साधुनगर में अवैध खनन की सूचना पर छापा मारने गई थी। इसी बीच टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। इसी बीच माफिया वाहन लेकर घर भाग गए। इस पर टीम आरोपियों के गांव पहुंच गई। इस बीच आरोपियों ने राजस्व टीम पर घेर कर हत्थपाई शरू कर दी। बताया जा रहा है हत्थपाई के दौरान अफसर किसी तरह जान बचाकर भागे। हालांकि घटना को लेकर अफसर मुंह नहीं खोल रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में टीम पर हमले की खबर से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

अभिनेता अजित ने शालिनी के साथ किया मतदान

चेन्नई। तमिलनाडु में आज सुबह सात बजे शुरु हुए विधानसभा चुनाव में अभिनेता रजनीकांत, अभिनेता अजित, राजनीतिज्ञ और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) संस्थापक कमल हासन, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, विपक्षी द्रमुक के अध्यक्ष एम के स्टालिन और तेलंगाना, पुड्डुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने सहित अन्य नेताओं ने मतदान अभिनेता अजित ने पत्नी शालिनी के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया। 

इस बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में कुछ मामूली गड़बड़ियों के कारण मतदान प्रक्रिया में देरी हुई। अभिनेता रजनीकांत ने स्टेला मैरी के कॉलेज में स्थिति मतदान केन्द्र पर वोट डाला। तेलंगाना और पुडुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन सहित शीर्ष नेताओं ने शहर के एक बूथ में अपना वोट डाला।

व्यवस्था: तमिलनाडु-बंगाल और असम में मतदान जारी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, केरल और पुड्डुचेरी में मतदान जारी है। तमिलनाडु में आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 232 सीटों पर मतदान शुरू हो गया। कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने कंदनूर विधानसभा में मतदान किया। 

अभिनेता अजीत ने पत्नी के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है। केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की 30 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 31 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। असम में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में एक ही चरण में मतदान है। जबकि बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है तथा असम में तीसरे और अंतिम चरण का आज मतदान हो रहा है।

तृणमूल कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू

हावड़ा। पश्चिम बंगाल में आज यानी मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। बंगाल में आज मंगलवार को कुल 31 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान के शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 

टीएमसी ने पोलिंग बूथ पर वोटरों को परेशान करने का आरोप लगाया है, तो वहीं बीजेपी नेता का आरोप है कि एक ईवीएम टीएमसी नेता के घर के बाहर मिला है। उलूबेरिया उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार चिरन बेरा ने आरोप लगाया है कि मतदान से पहले की रात टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट की मशीनें मिली हैं। बीजेपी नेता ने टीएमसी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। देर रात को ही यहां पर माहौल बिगड़ा जिसके बाद सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-233 (साल-02)
2. बुधवार, अप्रैल 07, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दसवीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:27, सूर्यास्त 06:46।
5. न्‍यूनतम तापमान -15 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

इसरो जासूसी मामला, केंद्र ने एससी का रुख किया

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। केंद्र ने इसरो के वैज्ञानिक नंबी नारायणन से जुड़े 1994 के जासूसी मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों की भूमिका संबंधी उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए सोमवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया। शीर्ष अदालत ने इस मामले में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक को बरी करते हुए बाद में 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी फैसला किया था। सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने त्वरित सुनवाई के लिए इस मामले का उल्लेख प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष किया। पीठ ने हा कि मामले की सुनवाई अगले हफ्ते की जाएगी। मेहता ने पीठ को बताया कि समिति ने रिपोर्ट दायर कर दी है और इसपर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक “राष्ट्रीय मुद्दा” है। पीठ ने कहा कि वह इसे महत्वपूर्ण मामला मानती है लेकिन त्वरित सुनवाई आवश्यक नहीं है। पीठ ने कहा, ”हम इस पर अगले सप्ताह सुनवाई करेंगे।”

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...