मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

वैश्विक स्तर पर कोरोना मामलों में होगा बड़ा इजाफा

अकांशु उपाध्याय   
 नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। वैश्विक स्तर पर रोजाना आने वाले मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। अमेरिकी टेलीविजन चैनल एनबीसी के ‘मीट द प्रेस शो’ में मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंफेक्शियस डिजीज रिसर्च एंड पॉलिसी में डायरेक्टर माइकल ओस्टरहोम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस महामारी का खतरा पांचवीं कैटेगिरी के चक्रवाती तूफान जैसा है। आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में हो रहे इजाफे के परिणाम स्वरूप प्रतिदिन।

 आ रहे मामलों की संख्या महामारी शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा होगी। कि वैश्विक स्तर पर महामारी के रोजाना आ रहे मामले महामारी के शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा होंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक प्रतिदिन आने वाले कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा दिसंबर 2020 में रिपोर्ट किए गए थे  हालांकि टीकाकरण शुरू होने के बाद संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आई है।  लेकिन, भारत, अमेरिका, ब्राजील, इटली और जर्मनी में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से वैश्विक स्तर पर एक बार फिर से स्वास्थ्य संकट खड़ा हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...