रविवार, 28 मार्च 2021

आईपीएल: रात्रा बने दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को लुभावनी लीग के 14वें सत्र से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। दिल्ली कैपिटल्स पिछले चरण के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी। आईपीएल का आगामी चरण नौ अप्रैल से शुरू होगा।रात्रा ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘‘यह काम करने के लिये शानदार टीम है, जिसमें काफी प्रतिभा है। मैं टीम से जुड़ने और इसकी सफलता के लिये योगदान करना चाहता हूं। मुझे यह शानदार मौका देने के लिये मैं दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं। ’ वह आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के अंतर्गत काम करेंगे। दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद बिष्ट ने उनका दिल्ली कैपिटल्स में स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘बतौर खिलाड़ी और कोच उनका अनुभव काफी अहम होगा क्योंकि हम फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाना चाहते हैं। हम उन्हें शामिल कर काफी खुश हैं और आगामी सत्र के लिये उन्हें शुभकामनायें देते हैं। ’’रात्रा (39 वर्ष) ने हाल में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्राफी में असम टीम को कोचिंग दी थी। वह बीते समय में पंजाब की टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। शिविर के दौरान वह भारतीय महिला टीम के क्षेत्ररक्षण और विकेटकीपिंग कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी में हालांकि वह पहली बार किसी टीम से जुड़े हैं।

भारत: 24 घंटे में संक्रमण के 62 हजार 7 सौ 14 मामलें

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर जोर पकड़ रही है। हर दिन आ रहे आंकड़े डराने लगे हैं।आज की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 62 हजार 7 सौ 14 केस सामने आए हैं। इस दौरान कुल 312 लोगों की मौत हुई है। मौत का ये आंकड़ा इस साल में सबसे अधिक है। इसके साथ ही देशभर में कोविड के मामलों की संख्या 1 करोड़ 19 लाख 71 हजार 6 सौ 24 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 28 हजार 7 सौ 39 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इधर कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो ये आंकड़ा 4 लाख 86 हजार 310 पर हैं। और देशभर में अबतक 1 लाख 61 हजार 5 सौ 52 लोगों की जान जा चुकी है।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के खतरे से निपटने के लिए शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 12 राज्यों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें बताया गया कि उक्त राज्यों के 46 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। कोरोना से निपटने के लिए पांच सूत्रीय प्लान पर जोर दिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, बंगाल, कर्नाटक, बिहार, पंजाब और दिल्ली सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए तेजी से प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा गया। दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिणी जिला, हरियाणा में कुरुक्षेत्र, करनाल और गुरुग्राम तो बिहार में दरभंगा जिला है। 

जिला पंचायत वार्डों का नामांकन स्थल निर्धारित किया

कुशीनगर। उत्तर-प्रदेश के कुशीनगर में जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) कुशीनगर की निर्वाचन सूचना के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी विंध्यवासिनी राय ने जिला पंचायत के समस्त वार्डों के सदस्यों के निर्वाचन प्रक्रिया की समय सारिणी जारी किया है। अपर जिलाधिकारी ने निर्धारित समय-सारिणी के पूर्ण विवरण में बताया है कि विकास खण्ड विशुनपुरा के वार्ड सं0 1,2,3,45, खडडा के वार्ड सं0 6,7,8,9, एवं नेबुआ नौरंगिया के वार्ड स0 10,11,12,13, का नामांकन स्थल न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर पड़रौना कक्ष सं -13 अवस्थित कलेक्ट्रेट , परिसर कुशीनगर में होगा। इसी प्रकार विकास खण्ड रामकोला के वार्ड संख्या 14,15,16,17,18, कप्तानगंज के वार्ड संख्या 19,20,21,22, तथा सुकरौली के वार्ड संखया 23,24,25 का नामांकन न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कुशीनगर कक्ष संख्या 12 अवस्थित कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा। विकास खण्ड मोतीचक के वार्ड संख्या 26,27,28,29, हाटा के वार्ड संख्या 30,31,32, कसया के वार्ड संख्या 33,34, तथा विकास खण्ड फाजिलनगर के वार्ड संख्या 35,36,37,38, का नामांकन स्थल न्यायालय अपर जिलाधिकारी (न्यायायिक) कुशीनगर कक्ष संख्या 10 अवस्थित कलेक्ट्रेट परिसर कुशीनगर में किया जाएगा। इसी प्रकार तमकुही के वार्ड संख्या 39,40,41,42,43, सेवरही के वार्ड संख्या 44,45,46,47,48, दुदही के वार्ड संख्या 49,50,51,52,53,54, एवं पड़रौना के वार्ड संख्या 55,56,57,58,59,60,61, का नामांकन अपर उप जिलाधिकारी पड़रौना कुधींगर के कक्ष संख्या 9 अवस्थित कलेक्ट्रेट परिसर कुशीनगर में किया जाएगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन हेतु तिथि 17 अप्रैल से 18 अप्रैल, 2021 को समय पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक नियत किया गया है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्त तक किया जायेगा। उम्मीदवारी वापसी 21 अप्रैल को पूर्वान्ह् 8 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक लिया जा सकेगा। इसके उपरान्त इसी दिन प्रतीक आवंटन अपराहन 3 बजे से कार्य की समाप्त तक होगा। मतदान का दिनांक 29 अप्रैल दिन गुरुवार पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह् 6 बजे तक सम्पन्न होगा। मतगणना 02 मई, को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित और निर्देशित निर्वाचन प्रक्रिया उपर्युक्त निर्वाचन में अपनाई जाएगी,तथा उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे, और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

'होली' के अवसर पर दोपहर के बाद शुरू मेट्रो सेवा

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। सोमवार को होली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह के समय उपलब्ध नहीं रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा है कि मेट्रो सेवा होली के दिन दोपहर 2:30 बजे के बाद बहाल की जाएगी। सभी मेट्रो लाइन पर इससे पहले कोई मेट्रो नहीं चलेगी। डीएमआरसी के अनुसार, सोमवार को देश भर में होली खेली जाएगी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक है, लेकिन इसके बावजूद सुबह के समय दिल्ली मेट्रो की सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन एवं रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन दोपहर तक बंद रहेगी। इन पर मेट्रो परिचालन दोपहर 2.30 बजे के बाद ही होगा। इसके साथ ही डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह मेट्रो में सफर के दौरान कोविड गाइडलाइन्स का पालन अवश्य करें। राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से डीएमआरसी द्वारा भी सख्ती बरती जा रही है। अभी तक डीएमआरसी द्वारा 25 हजार से ज्यादा यात्रियों के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है।

सीएम भूपेश ने मंत्री और अधिकारियों की बुलाई बैठक

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सीएम भूपेश बघेल आज कोरोना को लेकर बैठक लेने जा रहे हैं। कोरोना में नाईट कर्फ्यू या फिर आंशिक लॉकडाउन का भी निर्णय लिया जा सकता है। शाम 7 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम हाउस में ये बैठक लेंगे। बैठक में सभी मंत्री के अलावे आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ी रफ्तार पर राज्य सरकार बेहद चिंतित है। कल खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बिगड़े हालात पर चिंता जतायी थी।

दंपति समेत 3 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जेवर। जिला न्यायालय ने मिर्जापुर निवासी दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ जेवर कोतवाली पुलिस को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने दो किसानों की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया। गांव धनसिया निवासी किसान धनवीर ने अपनी पैतृक जमीन का सौदा गांव मिर्जापुर निवासी सुभाष चंद से 56 लाख 50 हजार रुपये में किया था। 22 सितंबर 2020 को बैनामा कराने के दौरान सुभाष चन्द ने धनवीर को इनकम टैक्स से बेचने का हवाला देकर 30 लाख रुपये नगद दे दिये। जबकि, 26 लाख 50 हजार की धनराशि को बैंक में देने का हवाला देकर धोखाधड़ी से बैनामा करा लिया था। पीड़ित किसान ने शेष राशि मांगी तो सुभाष चंद्र ने जान से मारने की धमकी दी थी। एक अन्य मामले में सुभाष चन्द ने अपनी पत्नी रेनू व वर्षा सिंह के साथ मिलकर गांव धनिसया निवासी किसान ओमप्रकाश से उनकी जमीन का सौदा 48 लाख 15 हजार रूपये में किया था। 23 दिसम्बर 2019 को बैनामा करने के दौरान किसान के पुत्र ताराचन्द व साले को अपने जाल में फंसाकर स्टांप व इनकम टैक्स से बचने का हवाला देकर 24 लाख रुपये देकर बैनामा करा लिया। न्यायालय के आदेश पर सुभाष, उसकी पत्नी रेनू व रिश्तेदार वर्षा सिंह के खिलाफ जेवर कोतवाली को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया। जेवर कोतवाली पुलिस का कहना है कि आदेश की कॉपी मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, 'होली' मनाने पर रोक

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर राजधानी में लॉकडाउन की संभावनाओं से इनकार करते हुए लोगों से होली का त्योहार सार्वजनिक स्थल पर नहीं मनाने की अपील की और कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जैन ने शनिवार को कहा कि होली का त्योहार अपने परिवार में ही खुशी पूर्वक मनाएं। ऐसे कार्यक्रम न करें, जिससे कोरोना का विस्फोट हो जाए। सार्वजनिक तौर पर होली मनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों में टीमें गठित की गई हैं। दिल्ली में लाकडाउन की संभावना को नकारते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन कोरोना का समाधान नहीं है। हम लाॅकडाउन लगाकर देख चुके हैं। लेकिन, कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हो सका। हम कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रतिदिन 90 हजार तक टेस्ट कर रहे हैं। जो देश की जांच औसत से पांच गुना अधिक है।

झारखंड में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मनेगी 'होली'

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के खतरे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सार्वजनिक स्थानों पर होली नहीं मनाने और रामनवमी-सरहुल में जुलूस पर रोक लगाई है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के मुख्य सचिव सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से कल रात गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कोविड-19 दिशा-निर्देश को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत त्योहरों में भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की गयी है। जारी आदेश के तहत कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक लगा दी गयी है। इसके अलावा सरहुल, शब-ए-बरात, नवरात्र, रामनवमी, ईस्टर एवं अन्य सभी त्योहारों के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक है। सरकार ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ ही अपने घरों में ही होली मनाएं।

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में रैली पर लगाईं रोक

चेन्नई। चुनाव आयोग ने शनिवार को मतदान की तारीख से 72 घंटे पहले और मतदान के दिन तमिलनाडु के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बाइक रैली पर रोक लगा दी।तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू के अनुसार, चुनाव आयोग को सूचित किया गया है कि कुछ स्थानों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मतदान के दिन, या इससे पहले बाइक का इस्तेमाल मतदाताओं को डराने के लिए किया। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि मतदान की तारीख से 72 घंटे पहले और मतदान के दिन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में किसी भी स्थान पर बाइक रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी। तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुनाव 6 अप्रैल को होंगे।

कांग्रेस असम की रक्षा नहीं कर सकती: गृहमंत्री

गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को असम में चुनावी जनसभा में श्रीमंत शंकरदेव व मां कामाख्या को याद किया। उन्होंने असमिया संस्कृति की रक्षा करने का उल्लेख करते हुए कहा कि असम की रक्षा कांग्रेस पार्टी बदरुद्दीन अजमल के साथ हाथ मिलकर कभी नहीं कर सकती। उन्होंने आहोम सेनानी लाचित बरफूकन को याद करते हुए असम की रक्षा का जिक्र किया। कामरूप (ग्रामीण) जिला के कमलपुर में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मोरीगांव जिला के जागीरोड विधानसभा क्षेत्र में दूसरी जनसभा को संबोधित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनसभा में इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित जनता ने यह साबित कर दिया है कि असम में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। असम में पहले चरण में 27 मार्च को होने वाले मतदान के लिए 47 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। 01 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। अमित शाह, असम में कुल चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे हैं। जिसमें कमलपुर, जागीरोड, पथारकांदी और सिलचर की जनसभाएं शामिल हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मातृ भूमि की रक्षा के लिए बरफूकन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, राहुल गांधी कहते हैं कि बरदरुद्दीन अजमल असम की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि असम की पहचान श्रीमंत शंकरदेव, लाचित बरफूकन पहचान हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई बरदरुद्दीन अजमल को कभी स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितना भी जोर लगा लगे हम बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि असम में घुसपैठियों को रोकने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। असम में अगर बदरुद्दीन अजमल की सरकार बनी तो घुसपैठियों को रोकना मुश्किल होगा। अमित शाह ने कमलपुर में केंद्र सरकार की ओर से बिजली, शौचालय, घर, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, नागरिक प्रशासन, एम्स समेत अन्य विकास कार्यों का जिक्र करते हुए असम सरकार के कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने केंद्र के घोषणा पत्र और भाजपा के संकल्प पत्र का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि असम सरकार ने कोरोना महामारी से असम को बचाने के लिए काफी बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में ढेर सारे काम किया है। यह विकास का सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्राओं को साइकिल देंगे। 12वीं पास करने वाली छात्राओं को स्कूटी देंगे। दो लाख सरकारी व पांच लाख निजी क्षेत्र में नौकरियां देंगे। ब्लाक स्पतालों के बेड को दोगुना करेंगे। इसके अलावा अन्य कई चुनावी घोषणाएं की। प्रधानमंत्री मंत्री किसान सम्मान निधी में दो हजार रुपये और असम सरकार जोड़कर आठ हजार दी जाएगी। चाय जनजातियों के विकास के साथ ही लव जिहाद और लैंड जिहाद के विरूद्ध कड़ा कानून बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि राज्य के सभी नामघरों के विकास के लिए ढ़ाई-ढ़ाई लाख रुपये दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि असम को आतंकवाद मुक्त बनाया है। असम को अब बेरोजगारी मुक्त बनाएंगे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया। अमित शाह ने इलाके के दो भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने असम को बढ़ा मुक्त, घुसपैठ मुक्त, बेरोजगारी मुक्त बनाने का आश्वासन दिया।

अगले माह भारत को फ्रांस से मिलेंगे 12 और राफेल

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारत को अगले माह फ्रांस से 12 और फाइटर जेट राफेल मिलेंगे। इसमें तीन विमान अगले हफ्ते भारत में लैंड करेंगे। 9 अन्य राफेल विमानों के अप्रैल माह के अंत तक भारत आने की उम्मीद है। वायुसेना की एक टीम फ्रांस के बोर्डो में मेरिग्नैक एयरबेस पहुंच चुकी है जो राफेल विमानों के भारत आने की तारीख को अंतिम रूप देगी। भारतीय वायुसेना ने चीन का मुकाबला करने के लिए पश्चिम बंगाल के हासिमारा शहर में राफेल जेट की दूसरी स्क्वाड्रन बनाई है। यह स्क्वाड्रन अप्रैल से पांच राफेल विमानों की तैनाती करके शुरू की जाएगी। वायुसेना सूत्रों के अनुसार तीन राफेल विमान अगले हफ्ते भारत में लैंड करेंगे। 9 अन्य राफेल विमानों के अप्रैल माह के अंत तक भारत आने की उम्मीद है। वायुसेना की एक टीम फ्रांस के बोर्डो में मेरिग्नैक एयरबेस पहुंच चुकी है जो राफेल विमानों के भारत आने की तारीख को राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन के साथ मिलकर अंतिम रूप देगी। अप्रैल माह में 12 राफेल मिलने के बाद भारत के पास 23 फाइटर जेट राफेल हो जायेंगे। वायुसेना की एक स्क्वाड्रन 16 युद्धक विमानों और पायलट ट्रेनिंग के दो विमानों से मिलकर बनती है। इस तरह राफेल के लिए अम्बाला में बनाई गई पहली 17 एरो स्क्वाड्रन 18 जेट्स मिलने के बाद पूरी हो जाएगी। फ्रांसीसी कम्पनी से पांच राफेल जेट का पहला जत्था 29 जुलाई को अबू धाबी के पास अल ढफरा एयरबेस में एक स्टॉपओवर के बाद अंबाला एयरबेस पहुंचा था। भारतीय वायुसेना ने औपचारिक रूप से इन फाइटर जेट्स को अपने बेड़े में दस सितम्बर, 2020 को शामिल किया था। इसके बाद तीन राफेल फाइटर जेट्स का दूसरा बैच पिछले साल नवम्बर की शुरुआत में फ्रांस से सीधे गुजरात के जामनगर एयरबेस पर पहुंचा था। भारत ने इन फाइटर जेट्स को भी ऑपरेशनल करके चीन और पाकिस्तान के मोर्चों पर तैनात किया है। तीसरे बैच में तीन राफेल जेट 27 जनवरी को फ्रांस से 7000 किलोमीटर से अधिक की उड़ान पूरी करके गुजरात के जामनगर एयरबेस पर उतरे थे। उड़ान के दौरान रास्ते में तीनों फाइटर जेट को संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेना ने हवा में ही ईंधन दिया था। अगला महीना अप्रैल भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक सहयोग के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले भारत की यात्रा पर आएंगीं। अभी उनके भारत दौरे की तारीख फाइनल नहीं है लेकिन फ्रांसीसी रक्षा मंत्री का दौरा कई रक्षा सौदों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके दौरे के समय फ्रांस के उस प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है, जिसमें फ्रांसीसी सरकार की ओर से भारत में निवेश बढ़ाने के लिए पेशकश की गई है। इसके बाद भारतीय वायुसेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया फ्रांस की यात्रा पर जाएंगे। फ्रांसीसी रक्षा कम्पनी डसॉल्ट एविएशन 'मेड इन इंडिया' के तहत भारत में 100 से अधिक राफेल लड़ाकू जेट का निर्माण करना चाहती है लेकिन भारत ने अपना इरादा जता दिया था कि सभी 36 राफेल जेट की आपूर्ति होने के बाद इस बारे में निर्णय किया जाएगा।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...