बुधवार, 24 मार्च 2021

अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद, मुकदमा

अतुल त्यागी     
हापुड़। जिलाधिकारी महोदय जनपद व पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में विशेष अभियान के अन्तर्गत बीति शाम दिनांक 23.3 2021 को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी सुभाष चंद्र सिंह मय स्टाफ व पुलिस टीम मय स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गढमुकतेशवर के नयागांव के जंगल से लगभग 1000 किग्रा लहन नष्ट किया गया और 100 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। ग्राम खिलबाई में दिपांशु  पुत्र अजय सिंह से देसी शराब के 220 पौआ बरामद किए। मदिरा की रोकथाम हेतु इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा। 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी से आज घरेलू स्तर पर भी करीब डेढ़ महीने बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई। दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 18 पैसे और डीजल 17 पैसे सस्ता हुआ है।
तेल विपणन करने वाली कंपनी इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार बुधवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 90.99 रुपये और डीजल 81.30 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इससे पहले कल लगातार 24वें दिन तक इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले महीने लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। जिससे लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम सार्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 15 दिन में करीब 10 फीसदी गिर चुका है। यूरोप में कोरोना की तीसरी लहर के चलते वहां ईंधन की मांग घटने की आशंका जताई जा रही है। इसके कारण कच्चे तेल की कीमत घटकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुकी है।
आमतौर पर जब कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने पर तेल की कीमतों में बदलाव नहीं किया जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। बिहार विधानसभा चुनाव के समय तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन अभी पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच तेल की कीमतों में कमी की गई है।

यूपी पुलिस में एएसआई के पदों पर बंपर भर्ती

 हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। यूपी पुलिस की ओर से अपनी वेबसाइट पर 23-03-2021, मंगलवार को जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के तहत कुल 1329 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा। यूपी पुलिस में एसआई या एएसआई बनने के इच्छुक अभ्यर्थी 1 मई 2021 से यूपी पुलिस की वेबाइट पर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे। इन पदों के लिए महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
यूपी पुलिस एसआई भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 01-05-2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 31-05-2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 31-05-2021
आवेदन पत्र सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 31-05-2021
रिक्तियों का विवरण 
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) - 295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) - 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) - 358
कुल रिक्तियां - 1329
आवेदन शुल्क : 400 रुपए मात्र।
आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष।
शैक्षिक योग्यता - किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।
इसके अलावा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
1- जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 400 अंको ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में चार भाग होंगे, यथा: 1- सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान - 100 अंक, 2- सामान्य जानकारी/सामायिक विषय -100 अंक, 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक और 4- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
2- लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
3- मानक परीक्षण में भी सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
4- इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।

चुनाव लड़ाने के लिए बेटे की अलग जाति में शादी

 हरिओम उपाध्याय         
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां नए सिरे से आरक्षण सूची जारी होने के बाद गांव की सियासत बदल गई है। आरक्षण के कारण चुनाव से वंचित न हो, इसका भी उपाय संभावित कुछ प्रत्याशी तलाश रहे है।
वहीं तरकुलवा विकास खंड के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गांव का प्रधान पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हुआ तो उसने बहू को प्रधान का चुनाव लड़ाने के लिए बेटे की पिछड़ी जाति में शादी कर दी। ताकि बहू को चुनाव लड़ाया जा सके। इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा जोर शोर से हो रही है।
विकास खंड के एक गांव वर्ष 2015 में महिला के लिए आरक्षित था। उस समय इस गांव में प्रधान के लिए जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं। वह इस बार भी चुनाव लड़ने की मंशा रखे हुए हैं। पिछले सप्ताह अनंतिम आरक्षण सूची जारी होने पर इस गांव का प्रधान पद पिछड़ी वर्ग के लिए आरक्षित हो गया।
इसके कारण सामान्य वर्ग के लोग चुनाव नहीं लड़ सकते है। इसके बाद एक शख्स ने इसका तोड़ निकालते हुए उसने पिछड़ी सीट पर लड़ने के लिए मंगलवार को अपने बेटे की शादी पिछड़ी जाति की एक युवती से कर दी। यह शादी लड़की से निकाह नामे के साथ कराया। शादी होते ही खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई।
ठीक इसी तरह का एक और मामला विकास खंड से भी सामने आया है। यहां ब्लाक प्रमुख ओबीसी आरक्षित वर्ग में हुआ है। इसके कारण आरक्षण एक सामान्य वर्ग की शादी दूसरी गैर जाति में हुई हैं। जिसके क्षेत्र पंचायत के चुनाव में आने की चर्चा है।

सैनिक ने बंदूक से खुद व पत्नी को मारी गोली, मौत

राणा ओबराय    
सोनीपत। हरियाणा के गोहाना स्थित गांव मदीना में सेना से रिटायर्ड सैनिक ने अपनी पत्नी की अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में खुद को गोली से उड़ा दिया। इस घटना से सनसनी फैल गई। गोली लगने से हुई मौतों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट की इबारत पढ़कर हर कोई हैरान है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक का नाम जयवीर (42 साल) है। मृतक जयवीर सेना से रिटायर्ड होने के बाद रेलवे विभाग गोहाना रेलवे स्टेशन में नौकरी कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है। मैं जयवीर अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं।
वह बहुत अच्छी है। इसलिए उसे भी अपने साथ ले जा रहा हूं। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूरे गांव में दो मौतें होने से सनसनी फैल गई।
बरोदा थाना पुलिस के प्रभारी बदन सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव में गोली से हुई मौतों की सूचना मिली थी। अभी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। मृतक का नाम जयवीर और पत्नी का नाम मुकेश है। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। मृतक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की। फिर उसी बंदूक से खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर ली।

सीएम योगी ने उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सोमवार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया गया और इसके मुताबिक, कई अहम फैसले लिए गए। इस मीटिंग में फैसला लिया गया है। कि कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित करने का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि परीक्षाएं स्थगित नहीं होंगी और जहां ये जारी हैं। उन्हें ऐसे ही चालू रखा जाएगा। इस मीटिंग में गृह सचिव, डीजीपी स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्हें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णत। पालन करते हुए सम्पन्न कराया जाए। सीएम ने गांवों में ग्राम पंचायत स्तर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी की तैनाती के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा हर जिले में एक-एक समर्पित कोविड हॉस्पिटल बनाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण का काम पूरी प्रतिबद्धता के साथ किए जाने के सख्त आदेश भी दिए हैं।
मीटिंग में लिए गए हैं ये 10 फैसले...
1. सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहारों को मनाने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन कोरोना के हालतों को देखते हुए लोग खुद सतर्कता बरतें बिना स्थानीय प्रशासन की पूर्वानुमति के कोई भी जुलूस तथा कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह आयोजित न किए जाएं।
2. कोरोना संक्रमण पर नज़र रखने के लिए ग्रामीण इलाकों में हर ग्राम पंचायत के लेवल पर और शहरों में वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनात होंगे।
3. इन नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि संदिग्ध रोगी पाए जाने पर रोगियों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था करें और आरटीपीसीआर जांच कराते हुए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
4. सीएम ने आदेश दिए हैं। कि हर जनपद में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल चालू किया जाए और इसके लिए जरूरी स्टाफ की भी तैनाती की जाए।
5. सार्वजनिक आयोजनों से बचें और अगर ये हो भी रहे हैं। तो कोविड नियमों का पूरा पालन कियका जाए। इन आयोजनों में हाई रिस्क कैटेगरी जैसे 10 वर्ष से कम उम्र बच्चों और 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजन, एक से अधिक गम्भीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों आदि को शामिल होने से रोका जाए। इन आयोजनों मेंकोविड प्रोटोकॉल, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो। 
6. जिन एजुकेशनल इंस्टीटयूशन में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। वहां सब कुछ सामान्य रहेगा। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए।
7. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटरमें प्रतिदिन कोविड-19 संबंधी समीक्षाएं अधिकारी सुनिश्चित करें।
8. कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाए और वैक्सीन खराब होने से बचाई जाए।
9. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और अन्य संस्थानों में बाहर से आने वाले लोगों पर नज़र रखी जाए।
10. जेलों में भी कोविड नियमों का पालन हो और पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ही इस्तेमाल की जाए।

भारत: 24 घंटे में 47 हजार से अधिक नए संक्रमित

 अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 47 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 275 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 47,262 नये मामले दर्ज किये गये जबकि मंगलवार को यह संख्या 40,715 सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।
इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 275 दर्ज की गई है। मंगलवार को यह संख्या 199, सोमवार को 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक पांच करोड़ आठ लाख 41 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 47,262 नये मामले सामने आये हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 17 लाख 34 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 23,907 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,12,05,160 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
सक्रिय मामले 23,080 से बढ़ने से 3,68,457 हो गये हैं। इसी अवधि में 275 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,441 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 95.67 और सक्रिय मामलों की दर 2.96 प्रतिशत हो गया है। जबकि मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 15402 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,31,942 हो गयी है। राज्य में 13,165 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,47,495 पहुंच गयी है। जबकि 132 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53457 हो गया है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...