बुधवार, 24 मार्च 2021

यूपी पुलिस में एएसआई के पदों पर बंपर भर्ती

 हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। यूपी पुलिस की ओर से अपनी वेबसाइट पर 23-03-2021, मंगलवार को जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के तहत कुल 1329 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा। यूपी पुलिस में एसआई या एएसआई बनने के इच्छुक अभ्यर्थी 1 मई 2021 से यूपी पुलिस की वेबाइट पर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे। इन पदों के लिए महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
यूपी पुलिस एसआई भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 01-05-2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 31-05-2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 31-05-2021
आवेदन पत्र सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 31-05-2021
रिक्तियों का विवरण 
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) - 295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) - 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) - 358
कुल रिक्तियां - 1329
आवेदन शुल्क : 400 रुपए मात्र।
आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष।
शैक्षिक योग्यता - किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।
इसके अलावा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
1- जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें 400 अंको ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में चार भाग होंगे, यथा: 1- सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर ज्ञान - 100 अंक, 2- सामान्य जानकारी/सामायिक विषय -100 अंक, 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक और 4- मानसिक अभिरुचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
2- लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
3- मानक परीक्षण में भी सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
4- इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...