शुक्रवार, 12 मार्च 2021

मुंबई: अभिनेता मनोज को हुआ कोरोना, पॉजिटिव

मनोज सिंह ठाकुर  
मंबई। अभिनेता मनोज बाजपेयी भी कोरोना का शिकार हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इस समय खुद को क्वारंटीन कर लिया है। बताया जा रहा है, कि एक्टर के कोविड पॉजिटिव होने की वजह से फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। इस सिलसिले में फिल्म की टीम की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है।

फरमान: आस्था के नाम पर नहीं चलेगी मनमानी

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों पर सख्त हो गई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बाबत सभी जिलों के डीएम और अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिवों को सख्त निर्देश दिए हैं। कहा है कि एक जनवरी 2011 के बाद सड़क किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटा दें और आगे से ऐसा कोई निर्माण न होने दें। अगर इस काम में अगर कोई रुकावट डालता है तो उस पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करें। आदेश में कहा गया है कि सभी डीएम अपने जिलों में किए गए ऐसी कार्रवाई की रिपोर्ट प्रमुख सचिव को देंगे और प्रमुख सचिव दो महीने में इसकी रिपोर्ट मुख्य सचिव को देंगे। पिछले दिनों हाई कोर्ट ने भी ऐसे धार्मिक स्थलों पर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद सरकार की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं।

यूके: सीएम का होगा मंत्रिमंडल का गठन, समारोह

पंकज कपूर   
देहरादून। उत्तराखंड ने बुधवार को अपने 10वें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को नए मंत्रिमंडल का गठन होगा। शुक्रवार शाम 5 बजे देहरादून के राजभवन में शपथग्रहण का कार्यक्रम आयोजित है। जानकारी है कि आज 11 सहयोगियों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई जा सकती है।
बता दें कि इस हफ्ते सियासी गरमा गरम के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बुधवार को पौढ़ी-गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

20 भारतीय मछुआरे किए अरेस्ट, 4 नौका जब्त की

पोरबंदर। पाकिस्तानी मरीन सुरक्षा एजेन्सी ने गुजरात में जखौ तट से दूर अन्तर्राष्ट्रीय जल सीमा के निकट से आज शुक्रवार को 4 भारतीय नौकाओं सहित इन पर सवार 20 से अधिक मछुआरों को पकड़ लिया। गुजरात मरीन फ़िशरिज सोसायटी के सूत्रों ने आज जानकारी देते हुए बताया कि ये नौकायें पोरबंदर और ओखा से अरब सागर में मछली पकड़ने के लिए गयी थीं। इस बारे में और जानकारी जुटायी जा रही है।

अवैध कोयला खनन मामला, रिश्तेदार को भेजा समन

अकांशु उपाध्याय
 नई दिल्ली। सीबीआई ने अवैध कोयला खनन मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदार को समन भेजा है। बनर्जी की पत्नी की बहन मेनका गंभीर के पति अंकुश अरोड़ा और अंकुश के पिता पवन अरोड़ा को पूछताछ के लिए 15 मार्च को जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया है। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में बनर्जी की पत्नी रुजिरा और पत्नी की बहन मेनका गंभीर से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से अवैध कोयला खनन और कोयला चोरी के मामले में पूछताछ की थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एंव तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी पार्टी के अहम नेता हैं और राज्य में 27 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए जमकर प्रचार भी कर रहे हैं। बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस 2011 विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सत्ता में आई थी और 2016 में भी उसने जीत का सिलसिला जारी रखा था।

लव मैरिज से नाराज भाईं ने जीजा की हत्या की

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अपनी बहन की लव मैरिज से नाराज उसके भाई ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और कटी हुई गर्दन लेकर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। घटना की जानकारी जब उसकी बहन को मिली तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार सुबह अचानक एक शख्स बोरी में एक कटी हुई गर्दन लेकर थाने पहुंच गया। उसने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया, कि उसने बृजेश नाम के एक युवक की हत्या कर दी है। गर्दन वह लेकर आ गया है, जबकि धड़ एक खेत में पड़ा है। पुलिस जब उसके बताए स्थान पर पहुंची, तो वहां एक युवक का धड़ पड़ा था जिसके हाथ भी कटे हुए थे। पुलिस ने आरोपी युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम धीरज शुक्ला है। उसकी पिछले कई साल से बृजेश बर्मन नाम के युवक से दोस्ती थी। कुछ महीने पहले बृजेश ने धीरज की बहन पूजा के साथ भाग कर लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद से ही धीरज नाराज था और मौके की फिराक में था ताकि बृजेश से बदला ले सके। गुरुवार को मौका पाते ही धीरज ने बृजेश की हत्या कर दी।

इस घटना का दुःखद पहलू यह है कि जब बृजेश की पत्नी और आरोपी धीरज की बहन पूजा को जैसे ही मालूम हुआ कि उसके भाई ने पति की हत्या कर दी है, तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीएसपी रवि चौहान के मुताबिक पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है क्योंकि पुलिस उसकी मौत को संदिग्ध मान कर चल रही है।

अधिकारी ने विधानसभा से नामांकन दाखिल किया

हल्दिया। भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर उनका मुकाबला मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से होगा। अधिकारी ने एक रैली के बाद हल्दिया में उप-विभागीय कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। अधिकारी के नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने भी शिरकत की।शुभेंदु अधिकारी ने लोगों से बाहरी को वोट नहीं करने की अपील की और पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी पर लोगों से विश्वासघात करने का आरोप लगाया। अधिकारी ने बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा, ”मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अपना वोट किसी बाहरी को देकर इसे बर्बाद नहीं करें, जिसने 2011 में सत्ता में आने के बाद आपके विश्वास और आपकी आकांक्षाओं का हनन किया किया है।उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गयी है, जहां अन्य नेताओं की न तो कभी पार्टी के नीति निर्माण में और न ही राज्य सरकार में पूछ होती है।” अधिकारी ने कहा, ”बुआ और भतीजे (ममता और तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी) के अलावा पार्टी में हर कोई मूरत की तरह है।”

अधिकारी दिसम्बर में ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। तृणमूल की टिकट पर 2016 में अधिकारी ने नंदीग्राम से भाकपा के उम्मीदवार को 81,230 मातों के अंतर से मात दी थी। बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था। वाम नेतृत्व वाले महागठबंधन ने माकपा की युवा नेता मिनाक्षी मुखर्जी को यहां से मैदान में उतारा है।

विश्वविद्यालय कुमारगंज का 22वां समारोह संपन्न हुआ

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज का 22वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। कुलाधिपति ने उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा समाज व राष्ट्र के प्रति उनके उत्तरदायित्व को स्मरण कराया।उन्होंने उपाधि धारकों को कृषि क्षेत्र में उन्नति लाने का व्रत लेने तथा राष्ट्र के विकास एवं उन्नयन के प्रति दृढ़ संकल्प कराया और कहा कि जब आप दुनिया की वास्तविकताओं का सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं, ऐसे समय में मानव मूल्य व आदर्शों का ध्यान रखते हुए सदैव विवेकपूर्ण शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।

पंजाब: पॉजिटिव हुए वित्तमंत्री, क्वारंटाइन रहेंगे

राणा ओबरॉय  

चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसकी जानकारी ख़ुद मनप्रीत बादल की तरफ से अपने फेसबुक पेज पर शेयर की गई है। मनप्रीत बादल ने लिखा, कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं और आने वाले दिनों में वह क्वारंटाइन में रहेंगे।

मनप्रीत बादल ने बताया कि उन्होंने बजट सत्र शुरू होने से पहले भी कोरोना टैस्ट करवाया था, जो की नेगेटिव आया था। इसके बाद बजट सत्र ख़त्म होने बाद में भी उन्होंने कोरोना टैस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।मनप्रीत बादल ने उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को आगाह करते उन्हें कोरोना टैस्ट करवाने के लिए कहा है जिससे उनको और उनके परिवारों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए।

दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखवाने गई युवती, दिया जन्म

इंदौर। मध्य प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची युवती ने थाने में ही बच्ची को जन्म दे दिया। मामला छिंदवाड़ा के लावाघोघरी थाने का है।

थाने पहुंची युवती ने बताया कि गांव का एक युवक शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा। इस दौराप वह जब गर्भवती हो गई तो उसने युवक से शादी करने को कहा, मगर उसने इन्कार कर दिया। इसके बाद पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। वह आपबीती बता रही थी कि इतने में ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यह देख थाने में तैनात महिला कांस्टेबल शीतल वाघमेरे ने उसे संभाला और डिलीवरी कराई। युवती और उसकी नवजात बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। फिर भी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देश के 6 राज्यों में बढ़ा कोरोना का खतरा, संक्रमण

नई दिल्ली। पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से लगातार कोविड-19 के ज्यादा मामले आने से फिर से खतरा बढ़ गया है और पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कुल मामलों में इन 6 राज्यों की हिस्सेदारी 85.91 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 22,854 मामले आए। वर्ष 2021 में एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले 25 दिसम्बर को एक दिन में 23,067 नए मामले सामने आए थे। नए मामलों में सबसे अधिक 13,659 मामले महाराष्ट्र से है। यह देश में कुल मामलों का करीब 60 प्रतिशत है। इसके बाद केरल में 2,475 और पंजाब में 1,393 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 54 लोगों की मौत हुई। इसके बाद पंजाब में 17 और केरल में 14 लोगों की मौत हुई। उधर, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नागपुर में पूर्ण लॉकडाऊन लगाया गया है। शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाऊन रहेगा। कोविड-19 के मामलों में बढ़ौतरी पर चिंता प्रकट करते हुए वीरवार को केंद्र ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने तथा लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी.के. पॉल ने खासकर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति को चिंताजनक बताया। दिल्ली और आसपास के इलाके के लिए आगाह करते हुए पॉल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़ रही है और यही हाल गुरुग्राम, फरीदाबाद और गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद का भी है। इसी बीच, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 120 और बढ़कर 2,000 के पार पहुंच गए।

यूपी: सीएम योगी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

हरिओम उपाध्याय  
गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं औऱ समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही साथ अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर संजीदा रहने की नसीहत भी दी। योगी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निपटारा करने में अधिकारी लापरवाही न बरतें।इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुबह गुरु गोरखनाथ औऱ ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आराधना की। मन्दिर परिसर का भ्रमण करने के बाद वह गोशाला गए और गायों के बीच आधा घण्टा गुजारा। करीब आठ बजे वह हिन्दू सेवाश्रम पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में फरियादी तड़के से उनका इंतजार कर रहे थे।

मुख्यमंत्री हर फरियादी के पास गए और उनकी समस्या सुनी। फरियादियों ने अपनी समस्या का जो पत्र उन्हें दिया मुख्यमंत्री उसे तत्काल अधिकारियों को यह कहकर देते गए कि समस्या समाधान में किसी तरह की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोदक डी राव, मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

केदारनाथ में मनाया गया 'महाशिवरात्रि' का पर्व

राहुल सिंह दरम्वाल

देहरादून। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के धाम से सुंदर तस्वीरें सामने आई है। क्या धाम में भी शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हालांकि, केदारनाथ धाम के कपाट बंद है लेकिन उसके बावजूद भी शिव की आराधना और बाबा पर भक्तों की अटूट श्रद्धा पर बाबा केदार के धाम पर भी शिवरात्रि का पर्व मनाया गया।केदानाथ धाम में रह रहे साधु-संतों ने मंदिर के आगे बर्फ से एक विशाल शिवलिंग की स्थापना की और अनेक प्रकार के तिलकों से लिंग को सजाया गया। जिसके बाद साधु-संतों और अन्य मजदूरों ने लिंग की आरती उतारक पूजा-अर्चना की। दरअसल, शीतकाल में इन दिनों केदारनाथ के कपाट बंद हैं। शिवरात्रि के दिन आज ही केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि निकाली गई। इधर, बाबा केदार के शीतकालीन गददीस्थल में केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि निकाली जा रही थी तो वहीं केदारनाथ में रहे साधु-संतों ने बर्फ से विशाल शिव लिंग की स्थापना की और शिवरात्रि पर बाबा केदार की पूजा की। पहली बार धाम में शिवरात्रि का पर्व इस तरह से मनाया गया है। कुछ दिन पहले ही धाम में तीन फीट तक बर्फ गिरी थी। बाबा के भक्तों ने भारी ठंड के बीच बर्फ से एक विशाल शिव लिंग बना दिया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-208 (साल-02)
2. शनिवार, मार्च 14, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अमावस्या, विक्रमी सवंत

4. सूर्योदय प्रातः 06:35, सूर्यास्त 06:33।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 11 मार्च 2021

हैकरों ने उड़ाया, 1.5 लाख अमेरिकी कैमरों का डाटा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में हैकरों के एक ग्रुप के सिल‍िकॉन वैली में स्थित स्‍टार्टअप वेरकाडा के विशाल सिक्‍यॉरिटी कैमरा डेटा को हैक करने का मामला सामने आया है। इस हैकिंग की वजह से अस्‍पतालों, कंपनियों, पुलिस विभाग, जेल और स्‍कूलों में लगाए गए डेढ़ लाख सिक्‍यॉरिटी कैमरा की लाइव फीड तक हैकरों की पहुंच हो गई। जिन कंपनियों के कैमरा डेटा लीक हुए हैं। उनमें कार बनाने वाली कंपनी टेस्‍ला और सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर क्‍लाउड फ्लेयर शामिल हैं। यही नहीं, हैकरों की महिलाओं के अस्‍पताल के अंदर तस्‍वीरों और खुद वेरकाडा के कार्यालयों के सीसीटीवी फुटेज तक हैकरों की पहुंच हो गई। कई कैमरे चेहरे को पहचानने की तकनीक का इस्‍तेमाल करते हैं। इनका भी डेटा हैकरों के हाथ लगा है। हैकरों ने कहा है, कि उनके पास वेरकाडा के सभी ग्राहकों के पूरे वीडियो आकॉइव तक उनकी पहुंच हो गई है। टेस्‍ला के वीडियो में नजर आ रहा है कि शंघाई में कर्मचारी एक असेंबली लाइन पर काम कर रहे हैं। हैकरों ने बताया कि उन्‍हें टेस्‍ला की फैक्ट्रियों और गोदामों के 222 कैमरों तक की पहुंच म‍िल गई है। एक हैकर ने कहा कि कैमरे के इस डेटा पर अंतरराष्‍ट्रीय हैकरों के दल ने मिलकर कब्‍जा किया है और इसका मकसद यह द‍िखाना है, कि कितने बड़े पैमाने पर वीडियो कैमरे के जरिए निगरानी हो रही है। इस सिस्‍टम को तोड़ना भी आसान है।

विधानसभा से एकाएक लगाव बढ़ा, चुनाव लड़ेंगे

राणा ओबराय  
चंडीगढ। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं महेंद्रगढ़ विधानसभा से पराजित नेता रामबिलास शर्मा का एका-एक कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रेम जागने का मतलब है, कि रामबिलास शर्मा कालका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इसीलिए, वह कई दिनों से कालका में डेरा डाले हुए हैं। यदि, कालका विधानसभा उपचुनाव के समीकरण की बात की जाए तो रामविलास शर्मा के लिए राह इतनी आसान नहीं होगी। यदि, कांग्रेस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई को कालका से उम्मीदवार बना दिया तो यह कहना बिल्कुल सही होगा। कहीं, फिर रामबिलास शर्मा को हार का मुंह न देखना पड़े। क्योंकि आज गुुुरुवार को वातावरण भाजपा के प्रतिकूल है। क्योंकि, हरियाणा का किसान आंदोलन, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें, प्रदेश में फैला भ्रष्टाचार आम आदमी को परेशान कर रहै है। इसीलिए शायद उपचुनाव में भाजपा पार्टी को गोहाना उपचुनाव की तरह हार का मुंह ना देखना पड़े। बाकी तो भविष्य पर निर्भर है। कौन उम्मीदवार बनेगा और किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी ? किंतु इतना सत्य है। पराजित रामबिलास शर्मा की डगर आसान नही होगी।

समय बदला, मेवात की बदनसीबी नहीं बदली: मामन

राणा ओबराय  

चंडीगढ। हरियाणा कांग्रेस के विधायक इंजीनियर मामन खान ने संपादक राणा ओबराय से एक विशेष मुलाकात में बताया, कि देश को आजाद हुए लगभग 74 साल हो गए हैं। इन 74 सालों के अंदर अनेकों सरकारे बदली, समय बदला, परंतु नहीं बदली तो मेवात की बदनसीबी नहीं बदली। इंजीनियर मामन खान ने कहा हमारे इलाके में न कोई यूनिवर्सिटी है और न ही अच्छे स्कूल है। मैंने अनेकों बार सरकार से मांग की है, कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मेवात क्षेत्र में एक यूनिवर्सिटी बनाई जाए। जिसमें बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करके और राज्यों की तरह शिक्षित हो सके। मामन खान ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा क्षेत्र में पीने के लिए पानी नहीं है। 34 हजार क्षेत्र की आबादी वाले क्षेत्र में कोई पीएचसी नहीं है। उन्होंने कहा जिस क्षेत्र में मूलभूत सुविधा नहीं है वह क्षेत्र कैसे विकास कर सकता है। उस क्षेत्र का बच्चा कैसे उच्च शिक्षित हो सकता है। उन्होंने खट्टर सरकार के ऊपर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा सरकार को सभी जिलों में को बराबर विकास करना चाहिए। मेमन खान ने कहा तीन कृषि कानूनो को तुरंत प्रभाव से सरकार को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा जो किसान अपनी खेती बाड़ी छोड़कर बॉर्डर पर धरने में बैठा है। वह मूर्ख नहीं है। क्योंकि, इन्हें किसानों ने एमएलए और एमपी बनाये हैं। खट्टर सरकार से अनुरोध करते हुए कहा हमारे युवाओं के विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के शीघ्र विश्विद्यालय खोला जाए।

झांसी: कृति का विमोचन, सम्मेलन का आयोजन

झांसी। राष्ट्र जागरण साहित्यकार मंच के तत्वावधान में खैर इंटर कॉलेज के पुस्तकालय भवन में वरिष्ठ साहित्यकार शिवचरण शर्मा अरुणेश के द्वारा रचित झलकारी बाई कृति का विमोचन तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया। दीप प्रज्वलन के बाद गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि साहित्यकार समाज का दर्पण है। वह राजनैतिक एवं सभी लोगों को दिशा देने का काम करते हैं। साहित्यकार को निडर होकर अपनी लेखनी चलाते रहना चाहिए। जिससे सभी को एक सही दिशा मिल सके। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष देवेश पालीवाल ने कहा कि समाज को दिशा देने में कलम कारों की अहम भूमिका रही है।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी पं कृष्ण चंद्र पालीवाल ने कहा कि साहित्य एक ऐसा विषय है कि जिसके द्वारा जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। उन्होंने साहित्यकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि साहित्यकार  देश सेवा में भूमिका निभाने के लिए हमेशा सम्माननीय रहेंगे।
 इसके बाद नगर के वरिष्ठ साहित्यकार शिवचरण शर्मा अरुणेश के द्वारा रचित काव्य कृति झलकारी बाई का विमोचन किया गया और अरुणेश को तुलसी साहित्य अकादमी टीकमगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी, प्रवक्ता शिवकुमार तिवारी,जगमोहन समेले, बृजेश शर्मा राहुल देव शर्मा आदि ने  माल्यार्पण एवं बैच लगाकर किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ सावित्री शर्मा की वाणी वंदना से हुआ ।इसके बाद बड़ा मलहरा से पधारे डॉ देवदत्त द्विवेदी ने कहा कि हंसी-खुशी वारो मन नैया  ऐसो दूध को धूलो जी में कोनउ अवगुन नैयाँ के द्वारा वाहवाही लूटी। इसके बाद टीकमगढ़ से पधारे डॉ लाल सहाय श्रीवास्तव लाल एवं प्रोफेसर आरपी तिवारी ने कविता पाठ किया। वही ग्वालियर से पधारे डॉ अरविंद बरुआ तथा पृथ्वीपुर से पधारे रामानंद पाठक ने वीर श्रृंगार हास्य एवं व्यंग की रचनाओं से वाहवाही लूटी। इसके अलावा डॉ शिवाजी चौहान, के के तिवारी, शिशुपाल सिंह सरस, रघुवीर सिंह यादव ,योगेंद्र मिश्रा, भगवानदास बक्शी, लाल खां, उदयभान शर्मा, चंद्रभान सिंह चंदर, जय प्रकाश शर्मा,श्रीमती प्रेम शर्मा आदि कवियों ने अपनी कविताओं से भरपूर वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त कार्यक्रम के आयोजक डॉ सुकदेव कुमार व्यास ने किया।
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, हरिशचंद्र भदौरिया, आशुतोष गोस्वामी,मुन्नालाल दोन्दे रिया, श्री प्रकाश गोस्वामी, गुलाब राय शर्मा,ठाकुदास तिवारी, श्रीधर पस्तोर, विष्णु नारायण, प्रमोद पस्तोर, मनीष तिवारी,फूल सिंह परिहार,सरजू शरण पाठक, ज्योतिराज महाराज ,डॉक्टर सुरेश घोष, शिवराम विदुआ, मुन्ना चौधरी, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, धर्मेश साहू, सुनील व्यास, रवि सेन, संजय पस्तोर,  जगजीवन राम विदुआ, अश्वनी पस्तोर, सार्थक नायक, शेष नारायण तिवारी, रामेश्वर दयाल अग्रवाल, शिवम तिवारी, एनडी शर्मा ,अभय सिंह छोटू अस्ता, पूर्व चेयरमैन गोपीनाथ बक्शी, मानिक लाल सेन, उमाशंकर मिश्रा, रामप्रकाश अर्जरिया मंडल अध्यक्ष अरुण नायक, मानिक लाल सेन, जनक सिंह कुशवाहा ,आशीष खरे आदि उपस्थित रहे।
 नीरज जैन 

'महाशिवरात्रि' पर भ्रमण कर एसपी ने लिया जायजा

कौशाम्बी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया है। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक कोखराज क्षेत्र के संदीपन घाट स्थित शिव मंदिर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक संदीपन घाट पर अचानक पहुंच गए। संदीपन घाट पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घाट व मेले का निरीक्षण किया। साथ मे एसओ कोखराज प्रदीप कुमार रॉय भी अपने हमराहियों के साथ मेला में शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। गंगा नदी के पवित्र जल में स्नान कर रहे शिव भक्तों को गहरे जल की तरफ न जाने के लिए पुलिस ने सलाह दी है। जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटे। पुलिस अधीक्षक पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के काजीपुर स्थित शिव मंदिर पहुंचे और वहां भी शिवरात्रि के पर्व की अमन चैन का जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, कि लोग प्रसन्नता के साथ शिवरात्रि के पर्व को मनाए। इस मौके पर पुलिस भी साथ में मौजूद रही।
अजीत कुशवाहा

अवैध साईकिल के पार्ट्स से भरी गाड़ी को पकड़ा

अतुल त्यागी 
हापुड़। कप्तान नीरज कुमार जादौन के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान थाना बहादुरगढ़ पुलिस व जनपदीय टीम-सी ने चेकिंग के दौरान शक होने पर साईकिल के पार्ट्स से भरी एक गाड़ी को पकड़ा। जिसमें छुपा कर अवैध हरियाणा मार का शराब ले जा रही थी। साईकिलों के पार्ट्स के नीचे 290 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का मिली जिसकी कीमत लगभग ₹21 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक सहित एक सेंट्रो कार को पकड़ा है।साइकिल के पार्ट्स और शराब की 290 पेटी से भरी गाड़ी पंजाब से चली थी और कोलकाता ले जाई जा रही थी। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है और पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों की क्राइम कुंडली खंगाल रही है।

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...